दिल्ली : तिहाड़ जेल में 3 कैदियों को किया गया क्वॉरंटाइन
नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बलात्कार के आरोपी और उसके साथ जेल में बंद दो कैदियों को क्वॉरंटाइन किया गया है. दरअसल 7 मई को बलात्कार के इस आरोपी को तिहाड़ जेल लाया गया था. जिसे दो अन्य कैदियों के साथ जेल नंबर दो में रखा गया था.
नौ मई को तिहाड़ जेल प्रशासन को यह पता चला कि बलात्कार के इस केस में शिकायतकर्ता लड़की कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसलिए जेल प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इन तीनों कैदियों को जेल स्टाफ और बाकी तमाम कैदियों से अलग रखते हुए क्वॉरंटाइन कर दिया है. तिहाड़ जेल के अधिकारियों का कहना है कि तीनों कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है लेकिन फिलहाल अभी तक इनकी रिपोर्ट नहीं आई है.
Leave A Comment