श्रीनगर : पुलवामा और शोपियां को छोड़कर कश्मीर घाटी में 2G इंटरनेट सेवा शुरू
श्रीनगर। कश्मीर में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है, छह दिन बाद सोमवार आधी रात यह सेवा शुरू हो गई है, बता दें कि हिज्बुल आतंकवादी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद इंटरनेट सेवा रोक दी गई थी, हालांकि पुलवामा और शोपियां इन दो जिलों में इंटरनेट सेवा अभी भी बंद रहेंगी, दरअसल जम्मू-कश्मीर सरकार ने कल ही अपने आदेश में कहा था कि पुलवामा और शोपियां जिलों को छोड़कर, कश्मीर घाटी में तुरंत मोबाइल डेटा सेवाओं को बहाल किया जाएगा, हालांकि, केंद्र शासित प्रदेश में इंटरनेट स्पीड केवल 2G तक ही सीमित रहेगी. यह आदेश 12 मई से लागू होगा।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने हिज्बुल के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया गया था, सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मुठभेड़ को अंजाम दिया गया था, इस दौरान अफवाह फैलने से रोकने और इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई थी, जिसे कि अब स्थिति सामान्य होने पर बहाल कर दिया गया है।
Leave A Comment