वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर PC
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए एक विजन रखा है। वह बता रहीें हैं कि 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में किन-किन क्षेत्रों में और किसे कितनी राशि दी जाएगी।
MSME के लिए उठाए बड़े कदम
एमएसएमई को फंड्स ऑफ फंड्स का प्रावधान किया गया है जिससे 50 हजार करोड़ की इक्विटी इंफ्यूजन होगी।
एमएसएमई को 3 लाख करोड़ का बिना गांरटी का लोन दिया जाएगा। इससे 45 लाख एमएसएमई को फायदा होगा।
छोटे उद्योग को मिलेगा 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी लोन।
41 करोड़ जनधन अकाउंट होल्डर्स के खाते में डीबीटी ट्रांसफर किया गया।
कुटीर-लघु उद्योगों के लिए कोलैटरल फ्री लोन।
एमएसएमई को फंड्स ऑफ फंड्स का प्रावधान किया गया है जिससे 50 हजार करोड़ की इक्विटी इंफ्यूजन होगी।
EPF कर्मचारियों को बढ़ी राहत
EPF सहयोग 3 और महीने के लिए बढ़ा।
15 हजार तक सैलरी वाले कर्मचारियों के लिए सरकार EPF में 24% करेगी योगदान।
जून, जुलाई, अगस्त तक ईपीएफ का भुगतान करेगी सरकार।
कंपनियां अब 12 फीसदी के बजाय 10 फीसदी EPF जमा करेंगी।
72.22 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा।
आत्मनिर्भर भारत के 5 पिलर हैं
समाज के कई वर्गों से बातचीत कर पैकेज तैयार किया गया।
कई विभागों, मंत्रालयों के अलावा पीएम मोदी खुद इस पैकेज पर चर्चा में शामिल रहे।
पीएम मोदी ने समाज के विभिन्न समूहो, नेताओं और मंत्रालयों के साथ चर्चा करने के बाद इस पैकेज की घोषणा की है।
पैकेज के जरिए देश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश है।
आत्मनिर्भर भारत के 5 पिलर हैंः इकॉनमी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांड।
लोगों के खाते में पहुंच रहे पैसे
डीबीटी के जरिए लोगों के खाते में सीधे पैसे पहुंच रहे हैं, किसी को बैंक तक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ रही है।
पिछले कार्यकाल में कई योजनाएं आर्थिक सुधार से जुड़ी हुई थी।
पीएम फसल बीमा योजना, फिशरी डिपार्टमेंट बनाना, पीएम किसान योजना जैसे सुधार कृषि क्षेत्रों के लिए किए गए हैं।
Leave A Comment