ब्रेकिंग न्यूज़

 राजस्थान: CM आवास के सामने जहर खाने वाले युवक का लेटर हुआ वायरल, माफिया के खिलाफ कि थी शिकायत, उल्टा उसपर ही हुआ मुकदमा
नई दिल्ली। राजस्थान में एक व्यक्ति ने लगातार मिल रही धमकी के बाद मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्महत्या की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति ने मुख्यमंत्री आवास के सामने जहर खा लिया था। यह व्यक्ति नागौर के रिया बड़ी का रहने वाला है और इसका नाम चेनाराम है। चैनाराम जब जहर खाकर मुख्यमंत्री आवास के सामने बेहोश हो गया तो उसे आनन-फानन में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

एसीपी अशोक गुप्ता ने कहा कि व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की, फिलहाल वह खतरे से बाहर है। व्यक्ति ने एक पत्र लिखा है जिसमे उसने कहा है कि उसे लगातार धमकी मिल रही थी, हम मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। व्यक्ति का आरोप है कि उसने माफिया के खिलाफ शिकायत की थी लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे वह आहत था। यही नहीं प्रशासन उसकी बात को नहीं सुन रहा था, जिसके बाद चैनाराम ने आत्महत्या की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार बजरी माफिया के खिलाफ किसी भी तरह की जब कार्रवाई नहीं हुई तो माफिया ने चैनाराम के खिलाफ ही मुकदमा करा दिया। जिसके बाद चेनाराम अपने एक साथी की कार में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचा। वहां उसने कीटनाशक एल्ड्रिन खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन उसी वक्त पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जिसकी वजह से चेनाराम की जान बच गई।

वहीं चैनाराम का एक पत्र सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर लोग साझा कर रहे हैं। पत्र में लिखा गया है कि खनन माफिया ने 18 मई को उसपर जानलेवा हमला किया था और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी। जिसके बाद चैनाराम ने इसकी शिकायत पादुकलां थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन 20 मई को उसपर दबाव डाला गया कि वह इस मामले को वापस ले ले नहीं तो उसे जान से मार दिया जाएगा। यही नहीं थाने ने चैनाराम की शिकायत को दर्ज करने से इनकार कर दिया गया।

चैनाराम ने थाने के खिलाफ शिकायत उच्च अधिकारियों को भी भेजी है, जिसमे कहा गया है कि खनन माफिया लगातार उसे परेशान कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह आत्महत्या के लिए मजबूर है। पत्र में उसने लिखा है कि अगर उसकी जान को कुछ भी होता है तो इसके लिए ये लोग जिम्मेदार होंगे। आगे चैनाराम ने लिखा कि वह मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्महत्या करने जा रहा है। पत्र में चैनाराम ने दावा किया है कि वह ऑल राजस्थान महासंघ का तहसील अध्यक्ष है। पत्र को 26 मई को लिखा गया है।
 
साभार : HINDI.ONEINDIA

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook