ब्रेकिंग न्यूज़

  पूर्व सांसद पप्पू यादव का संबित पात्रा पर तंज, ‘संबित पात्रा में 2014 से ही वायरस के लक्षण थे, कोई पता करे किस मरकज में गए थे’
नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण नजर आने और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने के पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने तंज कसा है। यादव ने गुरुवार (28 मई, 2020) को ट्वीट कर लिखा, ‘संबित पात्रा जी में करोना के लक्षण का संदेह: वायरस का लक्षण तो 2014 से ही दिख रहा था। वह शीघ्र मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो जाएं! कोई पता करे कि वह किस मरकज में गए थे। प्लीज उनका कोई मजाक ना बनाए।’

पूर्व सांसद के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। भरत सिंह @BharatS1871 लिखते हैं, ‘एक का#$%#ल और गुंडे से इसी की उम्मीद की जा सकती है। वैसे रंजीता रंजन की कांग्रेस उद्धव ठाकरे को सरकार नहीं चलाने दे रही है। सोचा बीबी कांग्रेसी है तो बताया होगा।’ रजवाड़ा @wada_aj नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘सूत्रों से पता चला है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने 2 जून की पेशी से बचने के लिए पात्रा ने कोरोना का ढोंग किया है।’
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook