ब्रेकिंग न्यूज़

  राजस्थान के चुरू में सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्टो से 

सुजानगढ़: राजस्थान के चुरू जिले में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं एवं एक बच्ची शामिल है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. सुजानगढ़ थाने के उपनिरीक्षक राकेश सांखला ने बताया कि फतेहपुर राजमार्ग पर लोडसर गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब सुजानगढ़ आ रही एक कार की सामने से जा रहे ट्रोले में टक्कर हो गयी.

कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कार में सवार लोग खेतड़ी के पास एक गांव से सुजानगढ़ की ओर आ रहे थे. पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है और प्रभावित परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook