ब्रेकिंग न्यूज़

 पटनाः भोजपुरी सिंगर रंजन कुमार की हत्या
पटना। बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी पटना का है, जहां भोजपुरी सिंगर रंजन कुमार सिंह की हत्या कर दी गई। पटना के जानीपुर इलाके के सिमार गांव में हत्या करने के बाद सिंगर रंजन कुमार के शव को एनएच 98 के किनारे बाउंड्री के अंदर बालू के ढेर पर फेंक दिया गया। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। ये घटना पटना के जानीपुर इलाके के सिमरा गांव की है।

मृतक सिंगर रंजन कुमार सिंह के परिजनों के मुताबिक 10 दिन पहले ही रंजन को हत्या की धमकी मिली थी। हत्या का आरोप गांव के ही एक शख्स अरुण सिंह और कुख्यात अपराधी माणिक पर लगा है। भोजपुरी गायक की हत्या के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया और भड़की भीड़ ने मौके पर पहुंची जानीपुर थाने की पुलिस से भी धक्का-मुक्की की। मृतक के पिता सुनील कुमार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके बेटे ने 10 दिन पहले ही अपनी हत्या की आशंका जताते हुए थाने में लिखित शिकायत दी थी।

लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुस्साए गांववालों ने सिमरा के पास NH98 को भी जाम कर दिया।अपराधियों ने पहले उसके साथ मारपीट की फिर गला दबाकर मार डाला। मंगलवार सुबह उसका शव मिला। रंजन सुनील सिंह का इकलौता बेटा था। वह यूट्यूब और स्टेज शो में भोजपुरी गीत गाता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजन को कुछ लोग सोमवार की रात घर से बुलाकर ले गए थे। वह रात में नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो मंगलवार सुबह उसका शव मिला।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook