ब्रेकिंग न्यूज़

 मिजोरम में फिर आया भूकंप, चौथी बार हिली धरती
एजेंसी 
मिजोरम : मिजोरम में बुधवार सुबह एक बार फिर से भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस बार रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 रही है। बीते चार दिनों में यह चौथी बार है, जब मिजोरम में भूकंप आया है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मिजोरम में चम्फाई से  31 किलोमीटर दक्षिण में बुधवार सुबह 8.02 मिनट पर भूकंप आया। मिजोरम में रविवार, सोमवार, मंगलवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इस दौरान कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

सबसे पहले रविवार शाम को राजधानी आइजोल के 25 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में करीब 16 बजकर 16 मिनट पर भूकंप आया था। इसके बाद 12 घंटे के भीतर चम्फाई में 5.5 रिक्टर पैमाने का भूकंप आया। वहीं, मंगलवार को एक बार फिर से 3.7 तीव्रता का झटका महसूस किया गया था।

पीएम मोदी ने की थी मुख्यमंत्री से बात
12 घंटे के भीतर लगातार दो भूकंप के झटकों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा से बात की थी और हरसंभव मदद का भरोसा दिया था। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया था, 'मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा जी से भूकंप के मद्देनजर बात की। केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।'

कुछ महीनों के भीतर कई भूकंप
पिछले कुछ महीनों में देश के विभिन्न हिस्सों में कई भूकंप आ चुके हैं। दिल्ली-एनसीआर, झारखंड, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, गुजरात समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हरियाणा के रोहतक में से 15 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में शुक्रवार (19 जून) सुबह 5:37 बजे रिक्टर स्केल पर 2.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे एक दिन पहले गुरुवार को भी हरियाणा के रोहतक से 15 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई थी।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook