मनसे कार्यकर्ता ने किया कृषि विभाग के दफ्तर में तोड़फोड़, किसानों को दिया गया बीज नहीं अंकुरा तो भड़के
मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को लातूर में कृषि विभाग के सह-निदेशक के कार्यालय में तोड़फोड़ की। दरअसल एमएनएस कार्यकर्ता किसानों को दिए कुछ बीज अंकुरित नहीं होने के बाद शिकायती आवेदन देने गए थे। एएनआई द्वारा जारी वीडियो में पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्यालय में कांच की खिड़कियां, फर्नीचर और वहां रखे डेस्कटॉप को तोड़ते हुए देखा जा सकता है। कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए नारेबाजी भी की गई।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ एमएनएस कायकर्ता कार्यालय में दाखिल हुए। नारेबाजी करते हुए उन्होंने कुर्सियां उठाईं और कांच के सभी शीशे तोड़ दिए। मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस इंस्पेक्टर संजय पवार ने बताया कि कुछ बीज अंकुरित नहीं हुए। इसलिए कुछ मनसे कार्यकर्ता कृषि विभाग के कार्यालय में इस संबंध में अनुरोध देने आए। उन्होंने नारे लगाए और वहां तोड़फोड़ की। शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment