अमरिंदर पर राहुल गांधी का बड़ा खुलासा... बताया पार्टी से क्यों निकला ...
एजेंसी
पटियाला : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में लगातार रैलियां कर रहे हैं। बुधवार को पटियाल में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि, मैं झूठे वादे नहीं करूंगा। अगर आप (जनता) झूठे वादे सुनना चाहते हैं, तो मोदी जी, बादल जी और केजरीवाल जी को सुनें। मुझे केवल सच बोलना सिखाया गया है।
पटियाला के राजपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैप्टन अमरिंद सिंह पर जबरदस्त हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि, जिस दिन कांग्रेस ने बीजेपी और अमरिंदर सिंह के रिश्ते को समझा, हमने उन्हें तत्काल हटा दिया। अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, क्या आपने कभी अमरिंदर सिंह को किसी गरीब को गले लगाते देखा है?
राजपुरा में राहुल गांधी ने कहा, 'मेरे बारे में दो बातें समझ लीजिए मैं जब भी मुंह खोलता हूं सोच समझकर बोलता हूं। मुझे सिखाया गया है कि जब भी बोलो तो सच बोलो झूठ नहीं बोलो। मैं इस स्टेज से झूठे वादे नहीं करूंगा। झूठे वादे सुनने हैं तो बहुत सारे लोग बोल देंगे। मोदी है, बादल है, केजरीवाल हैं। ये सभी झूठे वादे करते हैं। आज नेता आते हैं तो कहते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो हम ड्रग्स के खिलाफ इंस्टीट्यूट खोलेंगे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, 2013 में मैं जब पंजाब आया था तब मैंने कहा था कि पंजाब के युवाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा ड्रग्स है। भाजपा और अकाली दल ने कहा कि राहुल गांधी बकवास कर रहा है।' जब कोरोना आया तो मैंने कहा था कि नुकसान होने जा रहा है। लाखों लोग मरने वाले हैं। दिल्ली की सरकार से कई बार कहा कि नुकसान होने जा रहा है तैयारी करो, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, इन चीजों को तैयार करें। उन्होंने मजाक उड़ाया। मैं नुकसान की बात कर रहा था, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं थाली बजाओ। थाली बजाने के बाद कहते हैं अब मोबाईल फोन की लाइट चमकाओ।
उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी झूठ बोलती है। वो कहती है कि हमने मोहल्ला क्लीनिक खोला। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोलने का काम शीला दीक्षित ने किया था। दूसरा झूठ जब कोरोना आया, ऑक्सीजन की कमी हुई तो ये मोहल्ला क्लीनिक गायब हो गए।'


.jpg)



.jpg)
.jpg)










Leave A Comment