ब्रेकिंग न्यूज़

 गिरौदपुरी मेला में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल...
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 
गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा कर लिया आशीर्वाद
 
प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली और समृद्धि की कामना की
 
गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा कर लिया आशीर्वाद
रायपुर :  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बाबा गुरु घासीदास की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन मेला में शामिल हुए। उन्होंने गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा-अर्चना कर नमन किया और छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली और तरक्की के लिए कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गिरौदपुरी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष और गुरु गद्दीनशीन श्री विजय गुरु से भी गुरु निवास में मुलाकात की और उनका भी आशीर्वाद लिया। 
 
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के साथ खिंचावाई फोटो

मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने इस अवसर पर मंदिर में स्थापित जैतखाम में सफेद पालो चढ़ाया। तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेले का आज पहला दिन है। यह मेला 09 मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी दीपक झा सहित बड़ी संख्या में राजमहंत, संत और श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के साथ खिंचावाई फोटो-

बाबा गुरु घासीदास की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन मेला में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मेले में आए श्रद्धालुओं से आत्मीयता से मिले, उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ जमीन पर बैठकर फोटो भी खिंचवाई।


 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook