ब्रेकिंग न्यूज़

 केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस, ...............सिर्फ क्रिटिकल केस में ही होगा टेस्ट
नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने को लेकर नई नीति तैयार की है। इसके मुताबिक, अब कोरोना के हल्के या मध्यम लक्षण वाले मरीजों को ठीक होने के बाद बिना टेस्टिंग के भी डिस्चार्ज किया जा सकता है, इसके लिए शर्त यह है कि मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए और उनमें लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं होना चाहिए। हालांकि, डिस्चार्ज के बाद भी उन्हें 7 दिन के लिए घर पर ही आइसोलेशन में रहना अनिवार्य होगा।

नई गाइडलाइंस-----------

1. कोरोना के हल्के, बेहद हल्के और शुरुआती लक्षण वाले मरीजों के लिए

स्वास्थ्य मंत्रालय के नए मानकों के मुताबिक, अब कोविड केयर फैसिलिटी में भर्ती हल्के, बेहद हल्के या शुरुआती लक्षण वाले मरीजों की नियमित टेम्प्रेचर (तापमान) और पल्स ऑक्सीमेट्री मॉनिटरिंग होगी। मरीजों को लक्षण दिखने के 10 दिन के बाद तभी डिस्चार्ज किया जा सकेगा, जब उसे 3 दिन तक बुखार न हो। डिस्चार्ज से ठीक पहले टेस्टिंग की जरूरत नहीं होगी और मरीजों को उनके घर पर ही 7 दिन और आइसोलेशन में ही रहने की सलाह दी जाएगी।

कोविड केयर फैसिलिटी से डिस्चार्ज से पहले अगर किसी भी समय मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन 95 फीसदी से नीचे आता है, तो उसे डेडिकेटेड कोविड केयर फैसिलिटी में भर्ती कराया जाएगा।

डिस्चार्ज के बाद अगर ठीक हुए व्यक्ति में एक बार फिर कोरोना के लक्षण जैसे- बुखार, कफ या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या आती है, तो वह तुरंत कोविड केयर फैसिलिटी में या राज्य के हेल्पलाइन नंबर या 1075 पर संपर्क करेगा। उसके स्वास्थ्य को टेली-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 14वें दिन में जाना जाएगा।

2. डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए

a) ऐसे मरीज जिनके लक्षण 3 दिन में ही खत्म हो जाते हैं और ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल अगले 4 दिन 95 फीसदी बना रहता है

वे केसेज जो मॉडरेट (सामान्य) हैं, उनका हर दिन बॉडी टेम्प्रेचर और ऑक्सीजन सेचुरेशन देखा जाएगा। अगर उनका बुखार 3 दिन में ही कत्म होता है और उनका ऑक्सीजन लेवल अगले 4 दिन तक 95 फीसदी के ऊपर रहता है (बिना अलग से ऑक्सीजन दिए) तो उन्हें लक्षण दिखने के ठीक 10 दिन बाद डिस्चार्ज किया जाएगा, अगर…
– उन्हें बिना दवा दिए ही बुखार उतर जाए
– सांस लेने की समस्या खत्म हो जाए
– अलग से ऑक्सीजन देने की जरूरत न पड़े

ऐसे मरीजों को भी घर पर 7 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना जरूरी होगा।

b) वे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन दिया गया है और जिनका बुखार 3 दिन बाद भी ठीक नहीं हुआ और ऑक्सीजन की जरूरत बनी है

ऐसे मरीजों को सिर्फ तभी डिस्चार्ज किया जाएगा, जब
– सभी लक्षण ठीक हो जाएं।
– लगातार तीन दिन तक ऑक्सीजन सेचुरेशन बना रह सके।

3. गंभीर रूप से बीमार मरीज (कमजोर इम्यून सिस्टम वाले केस)
ऐसे मरीजों को तभी डिस्चार्ज किया जा सकेग, जब वे पूरी तरह संक्रमण के लक्षण से आजाद हो चुके होंगे और उनका RT-PCR टेस्ट निगेटिव एक बार निगेटिव आ जाएगा।
 
जनसत्ता से साभार 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook