- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- प्रातः 10 से 11 बजे तक और शाम 4 से 5 बजे तक
दुर्ग : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत दुर्ग जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैै। प्रेक्षकगणों का जिले में आगमन हो गया है। भिलाई निवास में प्रेक्षकगणों का जनसामान्य से मिलने का समय निर्धारित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन के लिए प्रेक्षक श्री नितिन सिंह भदौरिया (आईएएस) को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्ति किया गया है, इनका मो. 7587016628 है। विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए प्रेक्षक श्री आर. लालवेना (आईएएस) होंगे, इनका मो. 7587016629 है।इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर के लिए प्रेक्षक श्री दीपक कुमार मीणा (आईएएस) होंगे, इनका मो. 7587016630, विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर के लिए प्रेक्षक डॉ. राज कृष्ण प्रुथी (आईएएस), इनका मो. 7587016631 तथा विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा के लिए प्रेक्षक श्री सुवेन्दु कानुनगो (आईएएस) को नियुक्त किया गया है, इनका मो. 7587016632 है। इन प्रेक्षकगणों से जनसामान्य प्रतिदिन भिलाई निवास मिनी हॉल रिसेप्शन के बाजू में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक मिल सकते हैं।
इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए श्री सुकुमार सरकार (आईआरएस) मोबाईल नंबर 7587016635 और विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर, 67 अहिवारा के लिए श्री तारिक मबूद (आईआरएस) व्यय प्रेक्षक होंगे, इनका मोबाईल नं. 7587016636 है। इन प्रेक्षकों से जनसामान्य भिलाई निवास मिनी हॉल रिसेप्शन के बाजू में प्रतिदिन शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। जिले में निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता को बनाये रखने के लिए मदिरा दुकानों में किसी भी प्रकार की अनियमितता, अवैध भंडारण, अवैध बिक्री की जांच किये जाने हेतु राजस्व एवं आबकारी विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा चिन्हांकित मदिरा दुकानों में जांच की जाएगी। इस हेतु राजस्व एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। संयुक्त टीम द्वारा चिन्हित मदिरा दुकानों की जांच प्रतिवेदन 03 दिवस के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत की जाएगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान अहिवारा की जांच हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री कुंदन लाल शर्मा एवं प्रभारी अधिकारी श्रीमती सुप्रिया तिवारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान सुपेला भिलाई के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री ढ़ाल सिंह बिसेन एवं प्रभारी अधिकारी श्री भुनेश्वर सिंह सेंगर आबकारी उप निरीक्षक, कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान जुनवानी भिलाई के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री ढ़ाल सिंह बिसेन एवं प्रभारी अधिकारी श्री अशोक अग्रवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान ए.सी.सी. जामुल के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री भूपेंद्र कुमार सिंह एवं प्रभारी अधिकारी श्री पंकज कुजुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी,कम्पोजिट (देशी) मदिरा दुकान पुरैना भिलाई एवं प्रिमियम मदिरा दुकान भिलाई-3 चरोदा के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री कुमार वर्मा एवं प्रभारी अधिकारी श्री हरिश कुमार पटेल आबकारी उप निरीक्षक, देशी मदिरा दुकान नयापारा दुर्ग एवं विदेशी मदिरा दुकान गंजपारा दुर्ग के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं प्रभारी अधिकारी श्रीमती निर्मला ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी, कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान पोटिया रोड दुर्ग के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री अविनाश चौहान एवं प्रभारी अधिकारी श्री धीरज कनौजिया सहायक जिला आबकारी अधिकारी, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान उतई के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं प्रभारी अधिकारी श्री धीरज कनौलिया सहायक जिला आबकारी अधिकारी, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान जेवरासिरसा के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री अविनाश चौहान एवं प्रभारी अधिकारी श्री एस.एन. साहू सहायक जिला आबकारी अधिकारी को बनाया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु पूर्व में गठित उड़नदस्ता दल को विस्तारित किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रं. 62 पाटन के लिए प्रभारी अधिकारी प्रफुल्ल कुमार करोडे कनिष्ठ सर्तकता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी शीतल चंद्र शर्मा शिक्षक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र की समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी सचिन भवरे निरीक्षक केंद्रीय मॉल एवं सेवा कर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर प्रभाग 2 भिलाई एवं सहयोगी आलोक कुमार मिश्रा मास्टर ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन, भिलाई इस्पात संयंत्र ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन की समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्युटी लगाई गई है।प्रभारी अधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई एवं सहयोगी वैभव त्यागी उप अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा की ड्युटी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 63 दुर्ग ग्रामीण के लिए प्रभारी अधिकारी राजेश सिंह ठाकुर व्याख्याता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सुराथा कुमार प्रुस्टी आपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी शंकर लाल हरजपाल व्याख्याता शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी नूतनशरण सिंह तंवर शिक्षक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है।प्रभारी अधिकारी अरविंद शर्मा सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई एवं सहयोगी विनोद मांझी उप अभियंता नगर पालिक निगम दुर्ग की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 64 दुर्ग शहर के लिए प्रभारी अधिकारी ए एस विश्वनाथ सरमा प्रबंधक कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी गोर्वधन साहू शिक्षक शिक्षा, भिलाई इस्पात संयंत्र समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारी मनीष कुमार मैनेजर कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी श्रवण सिंह पुरोहित ऑपरेटर सह तकनीशियन एचआरडीसी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है।प्रभारी अधिकारी सचिन्द्र प्रताप सिंह मास्टर प्रशिक्षक शिक्षक एचआरडीसी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी त्रिभुवन दयाल मिश्रा स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 65 भिलाई नगर के लिए प्रभारी अधिकारी स्वतंत्र कुमार मास्टर प्रशिक्षक उचआरडीसी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी आशीष कुमार गुप्ता शिक्षक शिक्षा भिलाई की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी मनीष तिवारी जूनियर अफसर एजुकेशन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सतीश कुमार मिश्रा शिक्षक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई एवं सहयोगी विजेंद्र गुप्ता उप अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।विधानसभा क्षेत्र क्रं. 66 वैशाली नगर के लिए प्रभारी अधिकारी प्रवीण यादव उप प्रबंधक फिन एन अकाउंट्स भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी आशुतोष दास संचालक ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी नागेन्द्र कुमार निरीक्षक केंद्रीयय मॉल एवं सेवा कर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क सेवाकर प्रभाग-2 एवं सहयोगी अर्पित बंजारे उप अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अंकित अग्रवाल मैनेजर सीएन आईटी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी जय प्रकाश सोनी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।विधानसभा क्षेत्र क्रं. 67 अहिवारा के लिए प्रभारी अधिकारी अनुराग मित्तल प्रबंधक सतर्कता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी राजेश कुमार आर डाटाबेस सहायक सीएन आईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी सुनील कुमार निरीक्षक केंद्रीय मॉल एवं सेवा कर प्रभाग-1 भिलाई एवं सहयोगी मोहम्मद वसीम खान उप अभियंता नगर पालिक भिलाई की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी चंद्र प्रकाश शर्मा व्याख्याता शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी प्रसन्ना कुमार साहू कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 68 साजा (आंशिक) के लिए प्रभारी अधिकारी आर ववी गोपाल राव सतर्कता निरीक्षक सर्तकता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सुदीप ऑपरेटर सह तकनीशियन भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है।प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता व्याख्याता शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी शंकर कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी तारकेश्वर त्रिपाठी व्यख्याता शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी जितेन्द्र कुमार ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र वरिष्ठ की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 69 बेमेतरा (आंशिक) के लिए प्रभारी अधिकारी अजय कुमार सिंह वरिष्ठ पर्यवेक्षक सर्तकता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी संतोष कुमार कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है।प्रभारी अधिकारी संत राम मंडावी अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अंजनी कुमार द्विवेदी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अशोक सिंह यादव अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी डॉ परितोष पाणिग्रही शिक्षक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।रिजर्व स्थैतिक दल - प्रभारी अधिकारी सुनील कुमार शर्मा सेक्शन अधिकारी फिन एन अकांउट्स भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी दीनबंधु स्टाफ अटेंडेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अफजल खान अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सुंगधा प्रसाद स्टाफ अटंेडेट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी देव नारायण धु्रव खंड अधिकारी जनरल स्थाापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी रामही राम कतलग अटेंडेंट सह जूनियर स्टार्टअप अस्टिेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अजय कुमार हरमा अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी एस नारायण कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री भूपेश कुमार धोते, जूनियर राज्य निरीक्षक कार्यालय स्टेट भिलाई स्टील प्लांट, श्री योगेश कुमार चंद्राकर फिल्ड सहायक कार्यालय होर्टीकल्चर भिलाई स्टील प्लांट, श्री सुधाकर प्रसाद यादव वरिष्ठ प्रशिक्षक कार्यालय एचडीआरसी भिलाई स्टील प्लांट, श्री प्रदीप कुमार बेहरा वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन कार्यालय कन्सट्रक्शन भिलाई स्टील प्लांट, श्री प्रवीण एस लाल कनिष्ठ स्टाफ सहायक कार्यालय फाइनेनशियल अकाउंट्स, भिलाई स्टील प्लांट एवं श्री राजेश बाबू कांबले, वरिष्ठ निजी सचिव कार्यालय जनरल स्टैबलिसमेंट भिलाई स्टील प्लांट को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।अनुभाग अधिकारी डामेश्वरी बेलसर, पी.आर. सैजुमॉन, वरिष्ठ स्टाफ सहायक श्री तिलक राम सिंहा, श्री सतीश कुमार जैन, श्री सुनील कुमार सोनी, लक्ष्मी चंद्र गुप्ता, कपिल देव व महारा राम मंडावी साथ ही कनिष्ठ स्टाफ सहायक श्री राजेश कुमार साहू, श्री आनंद राम, श्री गोपाल सिंह, आरती राम साहू व तारसेम सिंह कार्यालय जनरल स्टैबलिसमेंट भिलाई स्टील प्लांट को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।
इसी प्रकार लक्ष्मी नारायण अग्रवाल वरिष्ठ प्रशिक्षक कार्यालय एचआरडीसी भिलाई स्टील प्लांट, अजीत कुमार प्रयोगशाला तकनीशियन कार्यालय एजुकेशन भिलाई स्टील प्लांट, श्री वसंत लाल वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन एवं श्री दिनेश कुमार सोनी व शादब आलम खान वरिष्ठ प्रबंधक कार्यालय कन्सट्रक्शन बीएसपी, श्री जितेन्द्र कुमार बंछोर मास्टर प्रशिक्षक कार्यालय एचआरडीसी बीएसपी, श्री विजय कुमार चौबे एवं एलेक्स जॉर्ज जूनियर अफसर कार्यालय एजुकेशन बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।श्री रविन्द्र कुमार ठाकुर अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय इन्डसट्रियल बीएसपी, प्रमोद कुमार गानोरकर अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता, श्री मुकुन्द दास मानिकपुरी जूनियर अफसर, वंदना रवि सोनवाने व्याख्याता, श्री अशीम कुमार चक्रवर्ती अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता, श्री अशोक कुमार निषाद जूनियर अफसर, श्री अविनाश चंद्रा शील क्रीडा शिक्षक, श्री तरूण कुमार साहू एवं अशोक सिंग वरिष्ठ व्याख्याता, श्री केदार नाथ सोनबर व्याख्याता कार्यालय एजुकेशन बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। सहायक प्रबंधक जोशे जोजेन को कार्यालय सीएनआईटी बीएसपी, वरिष्ठ तकनीशियन श्री शंकरला अग्रवाल एवं प्रोतिम घोष को कार्यालय एम.एस.जी., वरिष्ठ निजी सचिव श्री संजय तिवारी, वरिष्ठ स्टाफ सहायक श्री श्रीनिवास जंध्याला, नीरज कुमार गुप्ता एवं अर्चना दास को कार्यालय जनरल स्टैबलिस बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री के देवराजू, संजय सिंह व विवेक सिंह चौहान को कार्यालय एचआरडीसी बीएसपी, वरिष्ठ निजी सचिव श्री संतोष कुमार कटखरे को कार्यालय जनरल स्टैबलिस बीएसपी, शिक्षक किरण मुनी, संगीता मिश्रा, सत्यवती साहू, अल्वा बैद्या, काजल मुखर्जी, डॉ. उपमा शुल्का, खामेश्वरी गंजीर, प्रियमवदा नायक, वर्चला शर्मा, एकता स्कॉट, महुआ चटर्जी, अल्का चंद्राकर, श्रीदेवी दुर्गे, पदमा बी, व्याख्याता सारिका खोटले, नवनीता चौहान, जया कृष्ण कुमार, पी एलिजाबेथ सागर, एलियम्मा शैमुएल, एम.सी. थॉमस, भावना जॉन, नीना सेघल, संध्या आर्या, सोमा रॉय, गोपा रॉय, एलिस फिलिप, वंदना सिंग, सीमा फिलिप, विविकन सरिता पिल्लई, नीता श्रीवास्तव, सुनिता अनिल वासुदेव, मिताली मित्रा, सीबा थॉमस, शरबानी डे एवं वरिष्ठ व्याख्याता विभा रानी कतियार, के संगीता, सरिता कुमारी शाक्या, अनीता अशोक, शिक्षक सुमिता पाटिल, सपना अवस्थी, रश्मि मिश्रा व दुसी भारती शेखर को,जूनियर अफसर नमिता सुनील देशपाण्डे व अजीता दिनेश को, अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता सविता धपवाल, हेलीना कुजुर, अल्पना तिवारी, रीता डेनिएल, सिल्विया वर्गिस, अनम्मा सुनील मैथ्यू, अर्चना गुलाटी, शीजा के सैम को, जूनियर अफसर जया घोष, वरिष्ठ निजी सचिव रेखा दिनेश पाण्डे को, प्रयोगशाला तकनिशियन कोमल अल्फोन्से व ऑपरेटर सह तकनीशियन मंजूलता वर्मा व सविता चौधरी को एजुकेशन कार्यालय बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन लक्ष्मी चौधरी व उपप्रबंधक सौम्या खाटी को कार्यालय कन्सट्रक्शन बीएसपी, उपप्रबंधक श्री बी उषावल्ली को कार्यालय फाइनेंस अकाउंट बीएसपी, कनिष्ठ अधिकारी श्री सुजाता पाटिल कार्यालय सीएनआईटी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।
इसी क्रम में अटेंडेंट सह जूनियर स्टॉफ सहायक नंदिनी यादव, निजी सचिव कन्नडुकुरी सबिता व शीबा गिरिश, वरिष्ठ स्टाफ सहायक कश्मिरो हंसपाल, जॉली सेन, मुक्ति बाबर, मोनिका ताम्रकार, शोभा रानी ग्राहम, उर्मिला जावेद खान, मोनिका जंध्याल, आसमा परवीन, एल वरलक्ष्मी अनुभाग अधिकारी केवी विजया लक्ष्मी, सुखवीर कौर, सोनू चौरसिया, मोनिका ताम्रकार, बलविंदर कौर, चंद्रकली, लक्ष्मी देवी साहू, ज्योत्सना साहू, कुंती सिंग गुरंग, सर्वीर बेगम शेख, लीला सोनवानी, लेखा देवराजन, शीलाजा सूर्यासेन, जेसी कुरियन, कनिष्ठ स्टाफ सहायक चंद्रलता चंद्राकर, किरण गुप्ता, एल लक्ष्मी रानी, ममता सरकार, सरोजा देवी, सारिका सोनी, दीपा टेम्भुरकर, नीतू सिंग, अनुराधा धु्रव, द्रौपती, स्मृति सिंग, सुनिता देवी, सरिता शर्मा, नीलम शर्मा, ए सुजाता, अर्चना यादव को, स्टाफ अटेंडेंट अनुसुइया बाई, अटेंडेंट सह जूनियर स्टाफ सहायक प्रिया लाटे, प्रेरणा मेश्राम, डिगेश्वरी चंद्रवंशी, गीता पार्कर, राजू सिंह कार्यालय जनरल स्टैब्लिस बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। ऑपरेटर सह तकनीशियन सुसन अब्राहम व इंदु दुबे कार्यालय स्टेट बीएसपी एवं डाटा प्रोसेसिंग सहायक ओमकेश्वरी देवांगन कार्यालय सीएनआईटी बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित स्थैतिक निगरानी दल का गठन का विस्तार करते हुए और भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रं. 62 पाटन के लिए प्रभारी अधिकारी अनुभाग अधिकारी श्रीधर जोशी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी श्री धनंजय कुमार मेश्राम स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी सुगंध चौधरी स्टेशन अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी श्री विश्वजीत मजूमदार ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र की समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्युटी लगाई गई है।प्रभारी अधिकारी रोमन कुमार सिन्हा जनरल स्थापना भिलाई इस्पात अनुभाग अधिकारी एवं सहयोगी किंजल कुमार पांडे वरिष्ठ स्टाफ सहायक स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 63 दुर्ग ग्रामीण के लिए प्रभारी अधिकारी राजेश्वर डी भिलाई जनरल स्थापना सेक्शन अधिकारी इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी आईईडी विल्सन मैमेन इंजीनियर सहायक भिलाई इस्पात संयंत्र औद्योगिक की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी विजय कुमार सिंह अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी नंद किशोर सरनाकर वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है।प्रभारी अधिकारी रियाज अख्तर अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र, सहयोगी अधिकारी राजेश राजेश भिलाई इस्पात संयंत्र वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 64 दुर्ग शहर के लिए प्रभारी अधिकारी शकील अहमद खान अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी दीपक उपलांचीवार वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारी अजय बनर्जी संयंत्र निरीक्षक स्टेट भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी गैन्दु राम ध्रुव कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक नियुक्त किया गया है।प्रभारी अधिकारी चन्द्र शेखर नामदेव वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी नरेन्द्र कुमार चन्द्रकेर वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 65 भिलाई नगर के लिए प्रभारी अधिकारी संजय कुमार वर्मा वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी अतुल कुमार जैन वरिष्ठ स्टाफ सहायक स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी विवेक मिश्रा अतिरिक्त सहायक प्रबंधक सीएसआर भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अक्षय लाल शर्मा कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है।प्रभारी अधिकारी सुखचंद अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना गफ्फार खान भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 66 वैशाली नगर के लिए प्रभारी अधिकारी कालिदास बघेल वरिष्ठ अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सुरेश कुमार देशलहरे कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी रूहेल सिंह अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी आकाश वर्मा सहायक सीएनआईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार मौर्य अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी नारा सिंह कुमार सोनी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।विधानसभा क्षेत्र क्रं. 67 अहिवारा के लिए प्रभारी अधिकारी हेमंत कुमार भुआर्य अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी राजीव कुमार सिंघई डाटाबेस सीएनआईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी केवीएसआर नागाराजू स्थापना अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी कमलेश कुमार यादव कनिष्ठ स्टाफ सहायक सर्तकता भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी मोहम्मद अनीस नजीर अनुभाग अधिकारी जनरल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी मोहन लाल कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 68 साजा (आंशिक) के लिए प्रभारी अधिकारी जसबीर सिंह अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी चारूल प्रधान एस डाटाबेस सहायक सीएनआईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है।प्रभारी सेक्शन अधिकारी अमरजीत सिंह छाबड़ा जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोगी अधिकारी विभय कुमार रेड्डी मास्टर ऑपरेटर सह प्राधिकार कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी श्यामल बनर्जी सेक्शन अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी विमलेश कुमार यादव वरिष्ठ स्टाफ सहायक स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 69 बेमेतरा (आंशिक) के लिए प्रभारी अधिकारी एवीएचआरके मूर्ति अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी भुवन लाल साहू अधिकारी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है।प्रभारी अधिकारी राकेश कुमार जैन वरिष्ठ स्टॉक सत्यापनकर्ता फिनएन अकांउट्स भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अंसार अली कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी संजीव सक्सेना वरिष्ठ तकनीशियन जीएडी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सोहन लाल मीना अधिकारी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।
रिजर्व स्थैतिक दल - प्रभारी अधिकारी संजय कुमार नायक वरिष्ठ तकनीशियन जीएडी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी गोपाल साहू अटेंडेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी ज्ञान चंद जैन वरिष्ठ तकनीशियन एमएसजी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी चलपति राव अटेंडेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी नारायण प्रसाद लोवांशी निरीक्षक एस्टेट भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोगी अधिकारी सईद खान स्टाफ अटेंडेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी आर राम नायडू श्रम निरीक्षक औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोगी रमेश कुमार सहायक सीएनआईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त करने आब्जर्वर नियुक्त
दुर्ग : छत्तीसगढ़ व्यावयायिक परीक्षा मण्डल द्वारा ब्ठ।ै23 के पदों पर भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 29 अक्टूबर को दो पालियों में प्रथम पाली सुबह 10 से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 से 4.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए अधिकारियों को आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। नियुक्त आब्जर्वर व्याख्याता श्री शम्भू राम साहू शासकीय उ.मा.वि.सेक्टर 09 भिलाई को परीक्षा केन्द्र शासकीय वी.वाय.टी.पी.जी. ऑटोनामस कॉलेज एवं शासकीय डॉ. डब्ल्यूडब्ल्यू पतनकार गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में नियुक्त किया गया है। व्याख्याता श्री केवल सिंह जायसवाल शासकीय उ.मा.वि.हथखोज को परीक्षा केन्द्र बीआईटी इलेक्ट्रॉनिक्स साईंस (ब्लॉक 1) कालेज, प्राचार्य श्री नौशाद खान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल फरीद नगर को परीक्षा केन्द्र मनशा कॉलेज आफ एजुकेशन कुरूद रोड कोहका, व्याख्याता श्री जगदीश दिल्लीवार शासकीय उ.मा.वि.सुरडुंग को परीक्षा केन्द्र लक्ष्मी नारायण विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी स्कूल में नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार व्याख्याता श्री ओपी राजपूत शासकीय आदर्श क.उ.मा.वि. को खालसा हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल दीपक नगर, उप प्राचार्य श्री राजू गुप्ता शासकीय उ.मा.वि. केम्प-1 को विश्वदीप सेकेण्डरी स्कूल पदमनाभपुर एवं सेठ बद्रीलाल खण्डेवाल शिक्षा महाविद्यालय उतई, व्याख्याता श्रीमती जयंती विनोद शासकीय उ.मा.वि.खोपली को शासकीय जेआरडी हायर सेकेण्डरी स्कूल, व्याख्याता श्रीमती माधुरी बिजोरिया शासकीय उ.मा.वि. खोपली को शासकीय आदर्श गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, व्याख्याता श्री प्रदीप कुमार भाष्करवार को सेठ रतनचंद सुराना आर्ट एंड कामर्स कॉलेज उतई एवं सेठ आरसीएस लॉ कालेज को नियुक्त किया गया है।
व्याख्याता श्रीमती भोज लता गंजीर को सन शाइन हायर सेकेण्डरी स्कूल, व्याख्याता श्री आर.के.साहू को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ताकिया पारा एवं मरवाडी स्कूल मोतीपारा, व्याख्याता श्री बीआर देवांगन को श्री महावीर जैन हायर सेकेण्डरी विद्यालय एवं शासकीय तिलक गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल को नियुक्त किया गया है। उप अभियंता श्री करण यादव को घनश्याम सिंग आर्य गर्ल्स कॉलेज एवं डीएवी माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, जिला विपणन श्री भौमिक बघेल को महर्षि दयानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल मठपारा एवं महर्षि दयानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल गयानगर, श्रम पदाधिकारी श्रीमती श्रद्धा केशरवानी को दुर्ग पब्लिक स्कूल कर्मचारी नगर, जिला उद्योग प्रबंधक श्रीमती गुणेश्वरी साहू को भारती कॉलेज पुलगांव, सहायक संचालक कृषि श्री एस.के.कोर्राम को क्षत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी कोलिहापुरी बालोद रोड, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री डी.एस.वर्मा को संस्कार माडल स्कूल इनफं्रट वेटनरी कॉलेज अंजोरा एवं अपोलो कॉलेज अंजोरा को नियुक्त किया गया है।
जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री सुरेन्द्र पाण्डेय को स्वामी श्री स्वारूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको एवं आमदी नगर विद्या निकेतन स्कूल, प्राचार्य श्री राजेश कुमार हरमुख को भिलाई महिला कॉलेज सेक्टर 9 एवं डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको, प्राचार्य श्री सोमेश्वर लिखारे को श्री शंकराचार्य ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट एंड टेक्नालाजी एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार गृह निर्माण मंडल श्रीराम ठाकुर को देव संस्कृति कालेज खपरी, उद्यान विकास अधिकारी श्री मुकेश वासनिक एम.जे. कालेज जुनवानी कोहका रोड, प्राचार्य श्री जगजीत सिंह धीर को बीएसपी हायर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 7 एवं बीएसपी सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 10, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री एस.के.निवसकर को भारती कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी पुलगांव, लोक निर्माण विभाग श्री मनीष तिवारी को मा शारदा पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, सहायक अभियंता श्री सागर मारचट्टीवार को कल्याण पीजी कॉलेज सेक्टर 7, सहायक अभियंता श्रीमती रीना दुबे को कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ साईंस एंड कार्मस कॉलेज, सहायक परियोजना समग्र शिक्षा श्री जे मनोहरण को भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 एवं सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल, सहायक आबकारी अधिकारी श्री धीरज कनौजिया को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रूआबांधा,व्याख्याता श्री नरेन्द्र भारद्वाज को तुलाराम आर्या गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, सहायक अभियंता श्री केके गुप्ता नगर पालिक निगम को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नेहरू भवन रोड, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंकज कुजुर को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मरोदा टंक, वैज्ञानिक श्री रमेश अहिरवार पर्यावरण प्रदूषण को केडी पब्लिक स्कूल दुर्ग को केडी पब्लिक स्कूल दुर्ग मिनाक्षी नगर को नियुक्त किया गया है।आब्जर्वर 29 अक्टूबर को प्रथम पाली 7.30 बजे एवं द्वितीय पाली 12.30 बजे गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु जिला कोषालय में उपस्थित होकर परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों तक पहुचाएंगे तथा परीक्षा उपरांत परीक्षा की गोपनीय सामग्री परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त कर कोआर्डिनेटर सेंटर शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर ऑटोनामस पी.जी.कॉलेज दुर्ग में जमा करेंगे। नियुक्त आब्जर्वर अपने विभागीय वाहन के साथ उपस्थित होंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर शातिर गुण्डा बदमाश अनित कुंजाम (गोड़) पिता नंदू गोंड के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 उपधारा (2) सहपठित उपधारा 3 के अंतर्गत 3 माह की कालावधि के लिए केन्द्रीय जेल, दुर्ग में निरुद्ध किये जाने हेतु अक्टूबर 2023 को आदेश पारित किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार अनित कुंजाम (गोड़) पिता नंदू गोंड उम्र 28 वर्ष निवासी बांधा तालाब गंजपारा, दुर्ग थाना-दुर्ग तहसील व जिला दुर्ग सिटी कोतवाली दुर्ग थाना क्षेत्र का शातिर गुण्डा बदमाश है जो वर्ष 2013 से लगातार अपराध घटित कर रहा है।पुलिस थाना में 21 अपराध दर्ज है। अनित कुंजाम (गोड़) के आपराधिक गतिविधियों से जन साधारण को आतंकित, भयभीत एवं अशांति पूर्ण जीवन निर्वहन करने तथा लोगों में इतना भय एवं आतंक फैला दिया है, जिसके कारण लोग उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने एवं साक्ष्य देने से डरने लगे। आदतन गुण्डागर्दी, मारपीट, चाकूबाजी, दादागिरी एवं चोरी जैसे अपराध घटित करने के कारण अनित कुंजाम (गोड़) पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही भी की गई है। इसके बाद भी इसके आदतों में कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ है। गंभीर वारदात करने के बाद भी कुछ दिन जेल में रहकर छूट जाता है। जेल से बाहर आते ही पुनः अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाता है।इनके कृत्यों से सार्वजनिक जीवन तथा लोक व्यवस्था प्रभावित हुई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नें लोगों को भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण जीवन यापन करने के लिए अन्य कोई विकल्प न पाते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर अनित कुंजाम (गोड़) के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की वैधानिक प्रवाधानों के तहत् 03 माह की कालावधि के लिए केन्द्रीय जेल, दुर्ग में निरुद्ध किये जानेे आदेश पारित किया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डेंगू के 03 नये प्रकरण मिले
दुर्ग : दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 26 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 3 नये प्रकरण मिले है। वर्तमान में 03 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लायों नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 159239 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-191204 जिनमें से 79243 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 113033 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 158888 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना उगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुतर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उत्तको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार ना मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार साथ मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ सूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु स्वा. केन्द्र व प्राथ. स्वा. के. शहरी प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉप निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत दुर्ग जिला में आज 26 अक्टूबर को 15 अभ्यर्थी क्रमशः विधानसभा 64 दुर्ग शहर से अरूण वोरा, अनूप कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार जोशी निर्दलीय, लंगूर ध्रुव कुमार सोनी छत्तीसगढ़ महातारी पार्टी, विनोद सेन कौशिक निर्दलीय, विधानसभा 66 वैशालीनगर से मुकेश चन्द्राकर कांग्रेस, विधानसभा 67 अहिवारा से निर्मल कोसरे कांग्रेस, विधानसभा 63 दुर्ग ग्रामीण से संजीत कुमार विश्वकर्मा आप, ईश्वर निषाद बसपा, विधानसभा 65 भिलाई नगर से हरिचंद ठाकुर, महेन्द्र बंजारे निर्दलीय, विधानसभा भूषण नादिया बसपा, विधानसभा 62 पाटन से हैदर भाटी, संतोष मार्कण्डेय, सच्चिदानंद कौशिक निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर शातिर गुण्डा बदमाश बबलू ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन पिता मुकद्दर अली उम्र 46 वर्ष के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 3 उपधारा (2) के अंतर्गत 03 माह की कालावधि के लिए केन्द्रीय जेल, दुर्ग में निरुद्ध किये जाने हेतु 26 अक्टूबर 2023 को आदेश पारित किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बबलू ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन पिता मुकद्दर अली उम्र 46 वर्ष लगभग निवासी ईरानी डेरा केलाबाड़ी दुर्ग थाना-दुर्ग तहसील व जिला दुर्ग सिटी कोतवाली दुर्ग थाना क्षेत्र का शातिर गुण्डा बदमाश है, जो वर्ष 1991 से लगातार अपराध घटित कर रहा है।उसके विरुद्ध कुल 47 अपराधों की जानकारी प्रस्तुत की गई। बबलू ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन के आपराधिक गतिविधियों से जन साधारण को आतंकित, भयभीत एवं अशांति पूर्ण जीवन निर्वहन करने तथा लोगों में इतना भय एवं आतंक फैला दिया था जिसके कारण लोग उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने एवं साक्ष्य देने से डरने लगे । अनावेदक के अपराधिक कृत्यों से त्रस्त होकर जन सामान्य हेतु संचालित बस सेवा को बस संचालकों द्वारा बंद करने का फैसला लिया गया, जो लोक व्यवस्था एवं सुगम यातायात को प्रभावी तौर पर नुकसान पहुँचाने एवं उसके आपराधिक कृत्य से जन-साधारण में आकोश उत्पन्न होने के कारण लोक व्यवस्था बनाये रखना सम्भव नहीं हो पा रहा है।इनके कृत्यों से सार्वजनिक जीवन तथा लोक व्यवस्था प्रभावित हुई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने लोगों को भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण जीवन यापन करने के लिए अन्य कोई विकल्प न पाते हुये पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर अनावेदक बबलू ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन पिता मुकद्दर अली के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 3 उपधारा (2) के अंतर्गत 03 माह की कालावधि के लिए केन्द्रीय जेल, दुर्ग में निरुद्ध किये जाने हेतु दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को आदेश पारित किया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने सामग्री प्रबंधन, कम्प्यूटराइजेशन, स्वीप कानून व्यवस्था, व्यय निगरानी, प्राप्त नामांकन फार्म, चिकित्सा सुविधा, निर्वाचन व्यय, एमसीएमसी, कम्युनिकेशन प्लान, आबकारी, एसजीएसटी, ईईएम में लगे सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में पूरा करने को कहा। निर्वाचन के कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में परिसर में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के तहत टीम से विभिन्न टीवी चैनलों सहित स्थानीय केबल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों एवं राजनीतिक विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रिंट मीडिया के तहत स्थानीय अखबारों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन सहित अन्य पेड न्यूज सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए यह जरूरी है कि सभी टीम अभ्यर्थी के खर्च की निगरानी करें। आयकर विभाग एवं आबकारी विभाग से इसके संबंध में डेली रिपोर्ट मिलते रहने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का एवं अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न नोडल अधिकारी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिला स्तर पर अवैध मदिरा धारण, विक्रय एवं परिवहन तथा मदिरा के चौर्यनयन पर रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही किये जा रहें है। इस अभियान में जिले में स्थित होटलों, ढाबों, रेस्तरॉ, बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन के साथ - साथ पारम्परिक व संदिग्ध मार्गों का लगातार गश्त कर अवैध मदिरा के विक्रय/धारण/ परिवहन पर रोकथाम लगाया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी दी कि जिले में विभिन्न होटल, ढाबों, बस स्टैण्ड एवं संवेदनशील मार्गों की जांच -पड़ताल आबकारी विभाग द्वारा 22 अक्टूबर 2023 को भिलाई से रायपुर मार्ग में आने वाली ढाबों का कड़ाई से निरीक्षण किया।
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67-अहिवारा के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए नायब तहसीलदार भिलाई-03 श्री रवि विश्वकर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 01 से 60 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक बोरी श्री देवेन्द्र पाठक 9893279266 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 01से 15 के लिए पटवारी अहिवारा श्री पवन कुमार साहू, मतदान केन्द्र क्रमांक 16 से 30 के लिए पटवारी श्री प्रवीण श्रीवास्तव 9424121818, मतदान केन्द्र क्रमांक 31 से 45 के लिए पटवारी धमधा श्री कृष्णा पटेल 7987555916, मतदान केन्द्र क्रमांक 46 से 60 के लिए पटवारी श्री जयसिंह राजपूत 9755604169 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 61 से 120 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक धमधा श्री मनीष कुमार डेहरे 7587480556 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 61 से 75 के लिए पटवारी धमधा श्री दीपनिरंजन सिंह 9111772154, मतदान केन्द्र क्रमांक 76 से 90 के लिए पटवारी श्री भूषणलाल गजपाल 9300699505, मतदान केन्द्र क्रमांक 91 से 105 के लिए पटवारी अहिवारा श्री अभिषेक सिन्हा 7898202213, मतदान केन्द्र क्रमांक 106 से 120 के लिए पटवारी धमधा श्री हेमंत कुमार 9691610108 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 121 से 182 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक चरोदा श्रीमती सुनीती निषाद 9407948667 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 121 से 135 के लिए पटवारी भिलाई-3 श्री भारवी मिश्रा 9827491581, मतदान केन्द्र क्रमांक 136 से 150 के लिए पटवारी धमधा श्री स्वदेश गुप्ता 9300190470, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 से 166 के लिए पटवारी धमधा श्री गगन कुमार 9755764379, मतदान केन्द्र क्रमांक 167 से 182 के लिए पटवारी धमधा श्री चंद्रिकाप्रसाद खरे 8770377953 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 183 से 247 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक परिवर्तित शाखा सूश्री मीनू राठौर 9098769555 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 183 से 198 के लिए पटवारी धमधा श्री प्रभाकर बघेल 8871313735, मतदान केन्द्र क्रमांक 199 से 214 के लिए पटवारी धमधा श्री मधुकांत सिन्हा 8109731153, मतदान केन्द्र क्रमांक 215 से 230 के लिए पटवारी धमधा श्री साधुराम ठाकुर 7999297082, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 से 247 के लिए पटवारी धमधा श्री दानी ठाकुर 9907923914 को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु रिजर्व में सहयोगी अधिकारी पटवारी बोरी श्रीमती आस्था तिवारी 9907773781 एवं श्रीमती भावना मजूमदार 6265620687 को नियुक्त किया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- डेंगू के प्रकरण निरंक
दुर्ग : दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 25 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के प्रकरण निरंक है। वर्तमान में 03 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लायों नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 156515 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-189095 जिनमें से 78384 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 312199 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 155083 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना उगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुतर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उत्तको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार ना मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार साथ मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ सूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु स्वा. केन्द्र / प्राथ. स्वा. के. शहरी प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉप निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत दुर्ग जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता को बनाये रखने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान गोडाउन या वेयरहाउस में अवैध भंडारण, अनियमितता की जांच किये जाने हेतु राजस्व एवं जिला राज्य कर के अधिकारियों के साथ संयुक्त दल का गठन किया है।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार गोडाउन एवं वेयरहाउस अजंता मार्बल (खंडेलवाल) धमधा रोड इंडस्ट्रियल इस्टेट दुर्ग हेतु इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री ढाल सिंग बिसेन, जीएसटी आफिसर एसटीओ अभिषेक गुप्ता, माहेश्वरी स्टील गंजपारा चौक दुर्ग इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री ढाल सिंग बिसेन, जीएसटी आफिसर एसटीआई आशिष साहू, बाम्बे गूडस चिखली धमधा रोड दुर्ग के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री कुंदन लाल शर्मा, जीएसटी आफिसर एसटीओ नेहा अग्रवाल, गोल्डन फूट चिखली धमधा रोड दुर्ग के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री कुंदन लाल शर्मा, एसटीआई समिक्षा साहू, वीआरएल ट्रांसपोर्ट महामरा रोड बिहाईंड आईसीआईसीआई एटीएम के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री किशोर कुमार वर्मा एसटीओ सुरेन्द्र देशमुख,न्यू विजय रोडलाइन महामरा रोड दुर्ग के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री किशोर कुमार वर्मा जीएसटी आफिसर एसटीआई रितु त्रिपाठी, एसोसिएट ट्रांसपोर्ट महामरा रोड दुर्ग के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री अविनाश चौहान जीएसटी आफिसर एसटीओ पूनम सुरेखा गोपाल, श्री गोल्डन ट्रांसपोर्ट तकियापारा दुर्ग के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री अविनाश चौहान जीएसटी आफिसर एसटीओ पूरब ठाकुर, नागपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट महामरा रोड के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेटश्री चन्द्रशेखर चन्द्राकर जीएसटी आफिसर एसटीओ सुनिति पैकरा, विजय रोडलाइन बेसिड सोधी इंजीनियरिंग हाउसिंगबोर्ड कालोनी इंडस्ट्रियल भिलाई के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री चन्द्रशेखर चन्द्राकर जीएसटी आफिसर एसटीआई खोमेन्द्र, नेताजी ट्रांसपोर्ट बीहाईंड बस स्टेंड पावर हाउस नियय अशिष इंटरनेशनल भिलाई के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट कुमारी ज्योत्सना कलिहारी जीएसटी आफिसर एसटीओ गणेश राम माहेश्वरी को नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार रोकडे़ गर्ग बीहाईंड बस स्टेंड पावर हाउस नियय अशिष इंटरनेशनल भिलाई के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट कुमारी ज्योत्सना कलिहारी जीएसटी आफिसर एसटीआई सुजाता शुक्ला, सुनील रोडलाइन (जस मोटर्स केम्पस) बेसिड गति ट्रांसपोर्ट गोडाउन लाईट इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री भूपेन्द्र कुमार सिंग जीएसटी आफिसर एसटीओ सजल शुक्ला एवं इनलेण्ड ट्रांसपोर्ट (जस मोटर्स केम्पस) बेसिड गति ट्रांसपोर्ट गोडाउन लाईट इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री भूपेन्द्र कुमार सिंग जीएसटी आफिसर एसटीआई ज्योति नेताम की नियुक्त कीया गया है।इसके अलावा रिजर्व में जीएसटी आफिसर एसटीओ चित्रलेखा भूआर्य, एटीआई नीलम बघेल, सटीओ वत्सल भेड़िया, एसटीआई पावित्रा की नियुक्ति की गई है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा मतदान केन्द्रों का सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) उपलब्ध कराने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गये हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्घ कराने अधिकारियों को दायित्व सौपे गए है। उप संचालक, समाज कल्याण विभाग को वृद्धजन एवं निःशक्त मतदाताओं हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अच्छी हालत की पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मतदान केन्द्रों पर दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा हेतु ब्रेल लिपि में डमी मतपत्र मुद्रित कराकर रखने एवं मांगे जाने पर संबंधित मतदाता को उपलब्ध कराने, दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा हेतु ईवीएम मशीन पर ब्रेल लिपि में मुद्रित प्रत्याशियों का नाम मुद्रित कराने एवं कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु जिले में एक जिला विकलांग कार्डिनेटर की नियुक्ति कर उन्हें इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी। दुर्ग/भिलाई/रिसाली/ चरोदा-भिलाई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत दुर्ग/धमधा/पाटन, आयुक्त, नगर पालिक निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जामुल/अहिवारा/कुम्हारी तथा मुख्य नगर पंचायत अधिकारी उतई/धमधा/ पाटन को दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत प्रत्येक मतदान केन्द्र भूतल पर और मतदान केन्द्र भवन तक पहुंचने के लिए सड़क की सुविधा उपलब्ध कराये।
आयुक्त, नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई/रिसाली/चरोदा मिलाई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग/धमधा/पाटन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जामुल/अहिवारा/कुम्हारी मुख्य नगर पंचायत अधिकारी, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी उतई/धमधा/पाटन, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दुर्ग, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दुर्ग, कार्य कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी दुर्ग, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग को न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) जैसे पीने का पानी, प्रतिक्षा शेड, पानी की सुविधा के साथ दिव्यांग मतदाताओं के अनुकुल शौचालय, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए उचित ढाल का स्थाई रैम्प और निर्धारित मानकों के अनुसार मतदान कक्ष निर्मित कराने। प्राचार्य, शासकीय महा. (सर्व), जिला शिक्षा अधिकारी को मतदान दिवस को दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के सहयोग हेतु एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की नियुक्ति।
सर्व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचंायत, आयुक्त नगर पालिक निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु पधारने वाले दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को कतार से मुक्ति देते हुए मतदान हेतु वरियता प्रदान किया जाए। सर्व मास्टर टेªनर्स, विधानसभा निर्वाचन-2023 को मतदान कक्ष में दिव्यांग मतदाताओं की विशेष जरूरतों के संबंध में मतदान कर्मियों को संवेदनशील बनाने हेतु उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। इसी तरह उप संचालक जनसपंर्क विभाग को भारत निर्वाचन आयोग के दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु प्रसारित सक्षम एप का प्रचार-प्रसार करने। आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई/रिसाली/चरोदा-भिलाई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग/धमधा/पाटन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जामुल/अहिवारा, कुम्हारी, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी उतई/धमधा/पाटन को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान तिथि को मांगे जाने पर दिव्यांग एंव 80 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को उनके घर से लाने एवं मतदान पश्चात् उन्हें वापिस उनके घर तक छोड़ने हेतु निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा निर्वाचन-2023 से संबंधित निर्वाचन संचालन नियम, 1961 के नियम 49एन के प्रावधान के परिपालन में मतदान केन्द्र पर दृष्टिबाधित व्यक्ति अपने साथ सहयोगी के रूप में एक साथी को ले जाने हेतु अनुमति देंगे एवं दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा हेतु ईवीएम मशीन पर ब्रेल लिपि में मुद्रित प्रत्याशियों का नाम मुद्रित कराने। नोडल अधिकारी विधानसभा निर्वाचन 2023 से संबंधित पोस्टल बैलेट के लिए दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं में से इच्छुक अनुपस्थित मतदाताओं के द्वारा फार्म-12डी के माध्यम से विकल्प देने की स्थिति में उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से ही मतदान की सुविधा प्रदान करने का दायित्व सौपा गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 से नामांकन प्रक्रिया के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट मेन गेट पर संयुक्त कलेक्टर एवं आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली श्री आशीष देवांगन और तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बोरी सुश्री ममता टावरी की ड्यूटी लगाई गई है।इसी प्रकार कलेक्ट्रेट बिल्डिंग गेट (फोर्च के नीचे) संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई नगर/छावनी श्री दीपक निकुंज और अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई नगर श्री गुरूदत्त पंचभाये की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर के आदेशानुसार उक्त अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री विनोद मिंज के साथ समन्वय में काम करेंगे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण के लिए मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट, ई.डी.सी.) तैयार करने हेतु अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए नायब तहसीलदार दुर्ग श्री अविनाश चौहान 7648011841 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 60 तक के लिए चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु राजस्व निरीक्षक नगपुरा श्रीमती पी. नागरत्नम 7693904343 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके के लिए दुर्ग तहसील के पटवारी श्री डामन सिंह वर्मा 9406009422 को मतदान क्रमांक 1 से 15 तक, श्री रविन्द्र कुमार स्वर्णकार 8770971490 को मतदान क्रमांक 16 से 30 तक, श्री हरप्रसाद साहू 7000139844 को 31 से 45 तक, श्री देवराम साहू 9425550438 को 46 से 60 तक मतदान केन्द्र का चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु ड्यूटी लगाई गई है।मतदान केन्द्र 61 से 120 तक के लिए मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करने हेतु राजस्व निरीक्षक नजूल शाखा सुश्री सोमा चौधरी 7747998991 को प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किया गया है। इसके लिए दुर्ग तहसील के पटवारी श्री चन्द्रमोहन साव 9826189238 को 61 से 75 तक, श्री सूर्यकांत निषाद 7999548117 को 76 से 90 तक, श्रीमती यामिनी साव 8889964416 को 91 से 105 तक एवं सुश्री शिल्पा यादव 7974173486 को 106 से 120 तक मतदान केन्द्र में ड्यूटी लगाई गई है।मतदान केन्द्र 121 से 180 तक के लिए मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करने हेतु राजस्व निरीक्षक अण्डा श्री पुरेन्द्र कोर्सेवाड़ा 9039474969 को प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किया गया है। इसके लिए दुर्ग तहसील के पटवारी श्री अरूण कुमार राजपूत 9589038584 को 121 से 135 तक, श्रीमती श्वेता गेन्ड्रे 7987464543 को 136 से 150 तक, श्रीमती सुमन सिन्हा 9131741612 को 151 से 165 तक एवं श्रीमती प्रियंका ठाकुर 8817548855 को 166 से 180 तक मतदान केन्द्र में ड्यूटी लगाई गई है।मतदान केन्द्र 181 से 227 तक के लिए मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करने हेतु राजस्व निरीक्षक परिविर्तत शाखा श्री राहुल साहू 9165600940 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके लिए तहसील दुर्ग के पटवारी सुश्री रोहणी देशमुख 8821880478 को 181 से 195 तक, श्री प्रहलाद पाण्डे 9827927820 को 196 से 210 एवं श्रीमती कमलेश साहू 6261440868 को 211 से 227 तक मतदान केन्द्र में ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा राजस्व निरीक्षक दुर्ग श्री द्वारिका प्रसाद परगनिहा 7389929218 एवं राजस्व निरीक्षक अंजोरा (ख) श्री अभिषेक दुबे 9993626690 को अतिरिक्त प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके लिए तहसील दुर्ग के पटवारी श्री जयंत ठाकुर 7000170841 एवं श्री राजेश मरकाम 9893742229 को अतिरिक्त ड्यूटी के लिए रिजर्व में रखा गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रं. 64 दुर्ग शहर के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 0788-2322009 के संचालन हेतु स्टेनोटायपिस्ट जिला कार्यालय दुर्ग श्री मनोहर गोस्वामी की ड्युटी लगाई गई है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया के लिए सामग्री वितरण एवं वापसी तथा स्ट्रांग रूम हेतु स्थलों का चयन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 67 अहिवारा के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग से मतदान सामग्री वितरण किया जाएगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन, 64 दुर्ग शहर, 68 साजा (आंशिक) एवं 69 बेमेतरा (आंशिक) के लिए मानस भवन दुर्ग से मतदान सामग्री का वितरण तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर के लिए शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साईंस कालेज दुर्ग) से मतदान सामग्री वितरण किया जाएगा। सभी विधानसभा का मतदान सामग्री वापसी हेतु श्री शंकराचार्य कॉलेज जुनवानी भिलाई में किया जाएगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार चयनित स्थलों में सामग्री वितरण एवं वापसी के दौरान अग्निशमन हेतु सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला सेनानी, नगर सेना एवं अग्निशमन सेवा सुरक्षा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे उक्त स्थलों में कार्य के दौरान वाहन आवश्यक सुरक्षा गार्ड सहित समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-प्रथम दिन नामांकन रहा निरंक
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत आज 21 अक्टूबर 2023 को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के कुल 28 व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु जिला कार्यालय में पहुंचकर नामांकन फार्म लिया गया। किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नही भरा। प्रथम दिन नामांकन निरंक रहा। सभी क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने अधिसूचना जारी करने के उपरांत नामांकन का कार्य प्रारंभ किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) द्वारा चित्रकारी के दो दिवसीय कार्यशाला का समापन डॉ. आरती दीवान, विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान, इंदिरा गाँधी शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर भिलाई, के मुख्य आतिथ्य में समपन्न हुआ। कार्यशाला में बस्तर आर्ट एवं भित्ति चित्र के प्रशिक्षण के लिए बस्तर के प्रसिद्ध चित्रकार अरुण कुमार हलदार उपस्थित हुए। दुर्ग-भिलाई अध्याय की संयोजिका डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा की दो दिवसीय चित्रकारी कार्यशाला में आठ विद्यालयों के कक्षा सातवीं से दसवी के छियालीस विद्यार्थियों ने उतसाह पूर्वक भाग लिया। श्री हलधर ने कार्यशाला के प्रथम दिवस विद्यार्थियों को बस्तर आर्ट का प्रशिक्षण दिया दुसरे दिन उन्होंने प्रतिभागियों को भित्ति चित्र बनाने का प्रशिक्षण दिया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा (आंशिक) के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए नायब तहससीलदार धमधा सुश्री कविता पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 197 से 218 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक बोरी श्री देवेन्द्र कुमार पाठक 9893279266 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान केन्द्र क्रमांक 197 से 218 तक के लिए पटवारी बोरी श्री गीतानंद पांडे 8770203893, पटवारी तहसील बोरी श्री इमरान आलम 8630734873, पटवारी तहसील बोरी श्री राजूलाल देशमुख 7987398967 को नियुक्त किया गया है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68-साजा के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए नायब तहसीलदार धमधा सुश्री कविता पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 201 से 260 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक धमधा श्री मनीष डहरे 7587480556 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 201 से 220 के लिए पटवारी तह. धमधा श्रीमती सीमा मेश्राम 7222990770, मतदान केन्द्र क्रमांक 221 से 240 के लिए पटवारी श्रीमती नेहा देवांगन 7049954004 एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 241 से 260 के लिए पटवारी श्रीमती चंद्रकला लावत्रे 9685209070 को नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 261 से 302 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक बोरी श्री देवेन्द्र कुमार पाठक को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 261 से 280 के लिए पटवारी धमधा श्रीमती भावना मजूमदार 6265620687, पटवारी धमधा श्रीमती संजना कंवर 9907238441, मतदान केन्द्र क्रमांक 281 से 302 के लिए पटवारी धमधा सुश्री मंजू तिवारी 9630839995 को नियुक्त किया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय को नियंत्रित किये जाने हेतु आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी दी कि 20 अक्टूबर 2023 को प्रातः गस्त दौरान भिलाई 3 में अवैध शराब के परिवहन/ विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 256 नग देशी मदिरा मसाला एवं प्लेन पाव, कुल मात्रा 46.08 लीटर जप्त किया गया। उक्त प्रकरण मेंरूपेश कुमार ढीमर पिता स्व नरेश कुमार ढीमर सा भिलाई 3 थाना पुरानी भिलाई के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक हरीश कुमार पटेल के द्वारा विवेचना में लिया गया है। ग्राम घोरारी में अवैध शराब धारण, विक्रय एवं चौर्यनयन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर अज्ञात आरोपियों से कुल 110 लीटर महुआ शराब एवं 4500 किलोग्राम महुआ लाहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च 34(2)के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।जप्त मदिरा, लाहन, शराब बनाने के उपकरण का कुल बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 42 हजार रूपये है। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज कन्नौजिया, पंकज कुजूर तथा आबकारी उप निरीक्षक भुनेश्वर सिंह सेंगर, भूपेन्द्र नेताम एवं मुख्य आरक्षक फागुराम टंडन, आबकारी आरक्षक देव प्रसाद पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त नम्बर कोई भी आम नागरिक 24 घंटे शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायताकर्ता के नाम को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाकर, प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-31 अक्टूबर को संवीक्षा, 02 नवंबर तक होगी नाम वापसीदुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत दुर्ग जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना आज जारी कर दी गई तथा अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे तथा 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी वहीं 02 नवंबर को अभ्यर्थी नाम वापस ले पाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत दुर्ग जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी कार्यवाहियां की जा रही है।.Facebook