-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भेलवाडीह में तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
बलरामपुर : केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में सुशासन और जनभागीदारी और विकास को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आदि कर्मयोगी अभियान की शुरूआत की गई है। जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की सोच पर विकसित भारत के लक्ष्य से जुड़ा हुआ है। इसके तहत विकासखंड बलरामपुर के लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह परिसर में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत 3 दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब का आयोजन किया गया है। जिसमें विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर को राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा है कि इस अभियान से अंतिम छोर के व्यक्ति तक भी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मिलकर काम करना होगा और कार्यक्रम को सफल बनाना होगा।
जनपद अध्यक्ष बलरामपुर सुश्री सुमित्रा चेरवा ने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना हम सबका संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है और इसी दिशा में यह अभियान एक मजबूत कड़ी साबित होगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के साथ काम करते हुए ही प्रधानमंत्री की संकल्पना को साकार करना है।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने कहा कि जनजातीय समुदाय के संपूर्ण विकास के लिए भारत सरकार द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान संचालित किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी अभियान में राज्य के लगभग 1 लाख से भी अधिक गांव शामिल किए गए हैं। बलरामपुर जिले में 421 जनजातीय बाहुल्य गांवों का चयन किया गया है, जहां इस योजना के माध्यम से विकासात्मक गतिविधियों को गति दी जाएगी। श्रीमती तोमर ने बताया कि चयनित गांवों में कार्ययोजना को सफलतापूर्वक करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में 84 ब्लॉक मास्टर ट्रेनर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित ब्लॉक मास्टर ट्रेनर आगे क्लस्टर स्तर पर चयनित आदि सहयोगी और आदि साथी को प्रशिक्षण देंगे। तत्पश्चात ये प्रशिक्षित जन अपने-अपने ग्राम पंचायत स्तर स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप ग्राम विकास योजनाएँ तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए ग्रामवासियों की सक्रिय जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि आज कर्मयोगी अभियान के तहत भेलवाडीह परिसर में 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। जो कि 6 सितंबर 2025 तक चलेगा। अभियान में बलरामपुर जिले के अंतर्गत आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 421 ग्राम चिन्हांकित किए गए है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष बलरामपुर श्रीमती बबली देवी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त अधिकारी सुश्री समीक्षा जायसवाल सहित अधिकारी-कर्मचारी, अन्य जन मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक और प्रख्यात शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस. पी. मिश्रा ने उपस्थित लोगो को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के युवा पीढ़ियों को उनके मूल्यों, शिक्षा के प्रति उनके समर्पण तथा को उनके आदर्शों से सीख लेकर बेहतर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विशेष वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से डॉ. राधाकृष्णन के जीवन, उनके विचारों एवं शिक्षकों की समाज में भूमिका को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया। साथ ही सभी छात्रों के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय एवं उनके द्वारा समाज के लिए किये गये कार्यों का संक्षिप्त परिचय कविता, भाषण एवं गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य जन उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
यूरिया के अधिक मूल्य बिक्री पर किसान कर सकते हैं एफआईआर
बलरामपुर : जिले में मानसून के प्रारंभ होने के साथ ही कृषि कार्य प्रारंभ हो गए हैं। अच्छे मानसून से खेतों में फसल लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिले के समस्त सहकारी खाद विक्रय केंद्रों में निर्धारित समय में खाद का भंडारण पूर्ण कर आवश्यकतानुसार कृषकों को वितरित किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर खाद उपलब्ध मात्रा की जांच कर मांग के आधार पर भंडारण की प्रक्रिया जारी है।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को खाद वितरण में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। नियमित उपलब्धता की जांच करें साथ ही यदि किसी केंद्र पर कमी की सूचना मिलती है तो तत्काल भंडारण कर उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही कलेक्टर श्री कटारा ने किसानों से कहा है कि यूरिया के निर्धारित मूल्य 266.50 प्रति बोरी से अधिक मूल्य पर बिक्री करने वालो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा सकते है।
यूरिया भंडारण के संबंध में जिला विपणन अधिकारी सुश्री प्रितिका केरकेट्टा ने जानकारी दी है कि जिले के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया मंगाया गया और अतिरिक्त भंडारण किया गया। इसके साथ ही समितियों में मांग अनुरूप वितरण करते हुए समितियों से किसानों की मांग के अनुसार वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में खाद भंडारण के लक्ष्य के विरूद्ध अतिरिक्त भण्डारण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समितियों में अब तक लगभग 8 हजार 300 मीट्रिक टन का भण्डारण किया गया। जिसमें से लगभग 7 हजार मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कुछ दिवस पूर्व 391 मिट्रिक टन यूरिया मांग अनुसार समितियों में भण्डारण किया गया और आज 425 मीट्रिक टन यूरिया मांग अनुरूप भण्डारण किया जा चुका है। इसके साथ ही 160 मीट्रिक टन यूरिया झिंगो गोदाम में भंडारित है।
गौरतलब है कि जिले के सभी 37 सहकारी समितियों में आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही प्रशासनिक टीम नियमित रूप से केंद्रों का निरीक्षण कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी की स्थिति उत्पन्न न हो। प्रशासन के द्वारा खाद आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर अतिरिक्त भंडारण भी कर लिया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गतजिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 4 से 6 सितम्बर 2025 तक प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के संचालन के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सुश्री समीक्षा जायसवाल को समन्वयक एवं प्रभारी क्षेत्र संयोजक श्री मुन्ना ध्रुवे, प्रभारी अधीक्षक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बलरामपुर श्री सुशील एक्का, पहाड़ी कोरवा अवासीय विद्यालय भेलवाडीह अधीक्षिका श्रीमती सुफला टोप्पो को सहायक समन्वयक बनाया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने प्रशासन की दूरदर्शी रणनीति
बलरामपुर : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत आवासों का निर्माण निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण और दूरदर्शी पहल की गई है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के दिशा-निर्देशन में जिले में ग्रामीण युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार एवं स्थानीय निर्माण कार्यों में दक्ष बनाने की योजना को मूर्त रूप दिया गया है।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर, रामचंद्रपुर, बलरामपुर, राजपुर एवं शंकरगढ़ जनपद पंचायतों में कुल 5 प्रशिक्षण बैच (प्रत्येक में 35 प्रशिक्षार्थी) प्रारंभ किए गए हैं। इस प्रकार कुल 175 ग्रामीण युवाओं को इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभान्वित किया जा रहा है। 30 दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण में ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षित /चयनित डोमेन स्किल ट्रेनर के द्वारा ,ले-आउट प्रक्रिया एवं नींव से छत तक के निर्माण की तकनीकी समझ, निर्माण सामग्री जैसे बालू, ईंट, सीमेंट की मात्रा, अनुपात एवं गुणवत्ता निर्धारण ,निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की जानकारी दिया जायेगा फील्ड प्रैक्टिकल के माध्यम से वास्तविक अनुभव प्रदान करके प्रशिक्षार्थियों के तकनीकी कौशल में वृद्धि ,निर्माण क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर दक्ष श्रमिकों की उपलब्धता,ग्रामीण युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसरों का सृजन के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन में सहयोग एवम स्थानीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
इसके साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जिले में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और गति को सुनिश्चित करेगा, बल्कि युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बनाएगा। जिला प्रशासन का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी आजीविका एवं कौशल विकास की दिशा में एक प्रशंसनीय पहल है।
इस पहल के तहत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) में महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं या उनके परिवार के सदस्य, महात्मा गांधी मनरेगा योजना अंतर्गत 100 दिवस पूर्ण किये मजदूर एवं अन्य इच्छुक ग्रामीण युवाओं को राजमिस्त्री के कार्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का दोहरा उद्देश्य है - पहला, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे घरों के निर्माण कार्य में तेजी लाना और दूसरा, स्थानीय युवाओं को कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना ताकि वे अपने ही क्षेत्र में सम्मानजनक रोजगार प्राप्त कर सकें।
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने बताया, ष्हमारा लक्ष्य है कि योजना के सभी आवास समय-सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूरे हों। राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे एक तरफ जहां आवासों का निर्माण तेज होगा, वहीं दूसरी तरफ हमारे ग्रामीण युवाओं को अपने ही गांव में रोजगार मिलेगा, जिससे उनका आर्थिक सशक्तिकरण भी होगा।
जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक युवाओं से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है ताकि वे न केवल एक नया कौशल सीखें, बल्कि जिले के विकास में भी अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत अथवा सीधे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पशुहानि व फसल क्षति के लिए 02 लाख 57 हजार रुपये की सहायता राशि की प्रदान
बलरामपुर : जिले में लुत्ती डैम टूटने से हुए हादसे के बाद कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम स्वयं घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का बारिकी से जायजा लिया। मंत्री श्री नेताम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुःख साझा किया और ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में शासन-प्रशासन उनके साथ खड़ा है। मौके पर ही उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर पशुहानि व फसल क्षति की जानकारी ली और तत्काल मुआवजा राशि प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
मंत्री श्री नेताम ने प्रभावित परिवारों से संवाद कर घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस आपदा से हुए क्षति की भरपाई भले ही पूरी तरह संभव नहीं है, लेकिन राज्य सरकार हर संभव मदद सुनिश्चित करेगी। उन्होंने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि मकान क्षति, फसल हानि और पशु हानि का विस्तृत सर्वे कर नियमानुसार शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य में लगातार जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय टीम लगी हुई हैं। साथ ही घायलों के बेहतर ईलाज का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को अस्थायी आवास, भोजन, पानी, चिकित्सकीय सुविधा प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्वयं इस घटनाक्रम की जानकारी ली है और स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि पीड़ि़त परिवार को हर संभव सहयोग व सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार संकट की इस घड़ी में आपके साथ खड़ी है।
इस दौरान मंत्री श्री नेताम के द्वारा प्रभावित परिवार देवंती, संदीप, फुलमतिया को सहयोग राशि प्रदान किया गया। साथ ही उन्होंने पशुहानि के लिए श्री गांगरेल को 64 हजार रुपये, श्री कन्हाई को 37,500 हजार रुपये, खिलबानुस को 32 हजार एवं फसल क्षति के लिए श्री राजेश्वर सिंह को 8,500 रुपये, श्री सुखदेव को 7,520 रुपये, श्री सुरेश को 7,520 रुपये श्री संदीप को 01 लाख रुपये, कुल 02 लाख 57 हजार 40 रुपये का मुआवजा राशि प्रदान किया।
आवागमन बहाल करने शुरू हुआ कार्य
हादसे से न केवल ग्रामीणों की फसल और पशुधन को नुकसान पहुंचा, बल्कि आधारभूत संरचना भी प्रभावित हुई है। बांध का पानी बहने से बांध के नीचे डाउनस्ट्रीम साइड में वर्ष 2014 में निर्मित मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बने दो पुल एवं सड़क को भारी क्षति पहुंची है। दोनों पुल बह जाने से क्षेत्र के आवागमन को सुचारू बनाए रखने कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के आदेशानुसार दोनों पुलों के स्थान पर अस्थायी डायवर्सन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वर्तमान में यह कार्य तेजी से प्रगतिरत है और प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द आवागमन को सुचारू किया जा सके ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते विगत दिवस मंगलवार को देर रात लगभग 10 बजे विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम धनेशपुर स्थित लुत्ती बांध टूट गया। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासनिक टीम, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई। प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर लगाया गया है। प्रभावित परिवारों के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा संबंधित आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित की गई है।
अचानक हुए इस हादसे में बांध के नीचे ग्रामीण इलाकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में बतसिया (महिला), उम्र 61 वर्ष, चिंता सिंह (महिला), उम्र 30 वर्ष, रंजती सिंह (महिला), उम्र 28 वर्ष, प्रिया, उम्र 6 वर्ष की मृत्यु हुई है। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। सभी को बलरामपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका ईलाज जारी है। घायलों में रामवृक्ष सिंह, उम्र 65 वर्ष, अनूप सिंह, उम्र 19 वर्ष, कालीचरण टोप्पो, उम्र 65 वर्ष, फूलमनिया टोप्पो, उम्र 61 वर्ष शामिल हैं। साथ ही कार्तिक सिंह, उम्र 6 वर्ष, वंदना सिंह, उम्र 3 वर्ष, जीतन सिंह, उम्र 65 वर्ष जो लापता हैं, उनकी तलाश एनडीआरएफ एवं पुलिस बल द्वारा जारी है।
हादसे में तीन परिवार के 55 बकरी एवं 5 गाय, 4 बैल की क्षति हुई है। साथ ही लगभग 25 एकड़ में लगे धान की सफल एवं 1.5 एकड़ टमाटर व खीरा की फसल की क्षति हुई है तथा तीन घरों में जल भराव भी हो गया है। बांध टूटने से प्रभावित क्षेत्रों का संभागायुक्त श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा और पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने संयुक्त रूप से दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया।
सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गा ने प्रभावित गांव धनेशपुर पहुंचे। वहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया। संभागायुक्त ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन हर स्थिति में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को तत्काल मुआवजा राशि भी प्रदान किया जायेगा। इस दौरान संभागायुक्त ने प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों का निरीक्षण किया। वहां परिवारों से बात करते हुए उन्होंने भोजन, पानी, चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। संभागायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि राहत शिविर में महिला, बच्चों को विशेष देखभाल की जाए।
गौरतलब है कि प्रशासनिक टीम के द्वारा समय पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई है। कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंच घायल मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना। उन्होंने बताया कि राहत शिविर में 10 लोग ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार शिविरों में जाकर जांच कर रही हैं। हमारी पूरी टीम सक्रियता से काम कर रही है। साथ ही ग्रामीणों की फसल और संपत्ति का आकलन कर मुआवजे की प्रकरण तैयार कर शुरू की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
56 हजार से अधिक दीदियों को लखपति दीदी बनाने का रखा गया लक्ष्य
बलरामपुर : जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में लखपति दीदी पहल योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित लखपति अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्य योजना पर चर्चा की गई।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयन तारा सिंह तोमर ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर लखपति दीदी पहल को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि जिले के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम के द्वारा लखपति योजना के अंतर्गत किये गए कार्यों की जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार, विगत वर्ष में जिले की लगभग कुल 1,10,000 स्व-सहायता समूह सदस्य दीदियों में से लगभग 35,242 दीदियों को लखपति दीदी बनाया गया था। वर्ष 2025-26 के लिए 20,842 दीदियों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रकार कुल 56,084 समूह सदस्यों को इस योजना से जोड़ने की रूपरेखा तैयार की गई है।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनसे दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है। कृषि विभाग द्वारा बीज उत्पादन कार्यक्रम, कृषि उपकरणों में मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी गई। मछली पालन विभाग द्वारा ने निजी भूमि में तालाब निर्माण योजना के बारे में बताया गया। उद्यानिकी विभाग ने मसाला, प्याज क्षेत्र विस्तार योजना एवं बाँस रोपण पर अनुदान संबंधी जानकारी साझा की गई। श्रम विभाग द्वारा दीदी रिक्शा योजना से अवगत कराया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला कोष योजना की जानकारी दी गई। अंत्यावसायी विभाग ने अंत्योदय विकास योजना एवं आदिवासी विकास योजना की जानकारी साझा की। रेशम विभाग द्वारा दी जाने वाली अनुदान योजनाओं बताया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा जैविक कृषि के लिए मास्टर ट्रेनर उपलब्ध कराने की पहल की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अनुविभाग एवं तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता के साथ राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अनुविभाग एवं तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर करना सुनिश्चित करें। बैठक में अवैध अतिक्रमण, विवादित-अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, त्रुटी सुधार, सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने एग्रीस्टेक किसान पंजीयन की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए एग्रीस्टेक पोर्टल पर किसानों का समय से पंजीयन कराने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय, सहित सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बाढ़ परिदृश्य पर टेबल टॉप की बैठक आयोजित की गई। एनडीआरएफ उप कमांडेंट श्री पवन कुमार जोशी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आपदा की स्थिति में किस प्रकार त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए जन-धन की हानि से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मॉक अभ्यास से आपसी समन्वय को और मजबूत करने का अवसर मिलता है, जिससे विषम परिस्थितियों में बचाव एवं राहत कार्य कुशलता से किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा बाढ़, प्राकृतिक आपदाओं से निपटान के लिए मॉक अभ्यास किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले में भी कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में तातापानी में 3 सितंबर को प्रातः 11 बजे से मॉक अभ्यास आयोजित किया गया है। जिसमें प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के गुण सिखाए जाएंगे और अभ्यास कराया जाएगा। जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, छात्र छात्राएं, अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, नोडल अधिकारी श्री आर.एन. पाण्डेय, आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य/सचिव जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने बताया है कि कार्यालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा ‘‘सभी के लिए शिक्षा’’ पर केन्द्रित योजना उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप वर्ष 2022-27 के द्वारा क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत पांच घटक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल तथा सतत शिक्षा निर्धारित कर योजना का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश व्यापी कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित किये जाने 01 से 07 सितम्बर 2025 तक साक्षरता सप्ताह एवं 08 सितम्बर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में साक्षरता सप्ताह एवं रजत जयंती के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। जिसके अंतर्गत कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में 01 सितम्बर को साक्षरता सप्ताह के दौरान उल्लास के अंतर्गत मोबाइल एप पर शिक्षार्थियों और स्वयंसेवी शिक्षकों के पंजीयन हेतु विशेष अभियान तथा शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास शपथ व नारा लेखन, 02 सितम्बर को कार्यशाला/सम्मेलन/सेमिनार का आयोजन, 03 सितम्बर को पंचायती राज संस्थाएं एवं नगरीय निकाय स्तरीय सम्मेलन/सांस्कृतिक कार्यक्रम, 04 सितम्बर को उल्लास रैली, साइकिल रैली, प्रभात फेरी, नाटक, 05 सितम्बर को पोस्टर/पम्पलेट, दीवार पेंटिंग आदि के माध्यम से जन जागरूकता, 06 सितम्बर को शिक्षा विषय पर केन्द्रित चर्चा, वाद-विवाद, गीत, नृत्य, पेंटिंग, चित्रकला का आयोजन, 07 सितम्बर को रेडियो जिंगल्स एवं लघु फिल्म का प्रदर्शन, महिला साक्षरता पर केन्द्रित कार्यक्रम का आयोजन तथा 08 सितम्बर 2025 को देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का समापन, रजत महोत्सव 2025 एवं जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन व जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जिले के सभी विकासखंडों में मेगा हेल्थ शिविर, आयुष्मान मेला, रक्तदान महोत्सव, जनजागरुकता अभियान, आयुष्मान भारत, वय वंदन कार्ड वितरण व हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम 01 सितम्बर से 21 सितम्बर तक चलाये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह ने बताया की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, इन आयोजनों में किशोरियों, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ ही आयुष्मान भारत के तहत निशुल्क उपचार प्रदान किया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर में अगस्त 2025 सत्र में नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों के लिए दो दिवसीय नव कौशल पथ-नई राह, नया हुनर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को राज्य में संचालित संस्थाओं, आईटीआई से संबंधित व्यवसायों, संस्थागत नियमों, परीक्षा पद्धति, अप्रेंटिसशिप एक्ट एवं विभिन्न योजनाओं, करियर/प्लेसमेंट आदि के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर टांडिया, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, नवीन एग्रो एवं संस्था प्रमुख श्रीमती नीरा वर्मा सहित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर टांडिया ने प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार की संभावनाओं एवं आगामी रोजगार मेला 2025 हेतु रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। उपस्थित उद्योग प्रतिनिधि द्वारा निजी उद्योग क्षेत्रों में रोजगार अवसर पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित पूर्व प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपनी सफलता की कहानियाँ साझा की गई। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंतर्गत 03 सितम्बर 2025 बुधवार को ढोल ग्यारस (करमा) पर्व के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश कोषागारों/उप कोषागारों एवं बैंकों के लिये लागू नहीं होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देश में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक एवं हाई-हायर सेकेण्डरी स्तर पर 01 सितम्बर 2025 को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयन तारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डी.एन. मिश्र के नेतृत्व में जिला ग्रंथालय में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह क्विज प्रतियोगिता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए बच्चों में अपेक्षित कौशल विकास करने के साथ-साथ बच्चों में गणित विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से किया गया है। इस अवसर पर जिले के सभी 06 विकासखण्डों से प्रारंभिक एवं हाई-हायर सेकेण्डरी स्तर के 18-18 कुल 36 चयनित छात्र-छात्राओं का जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो व शेष छात्र/छात्राओं को सांत्वना के रूप में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री रामप्रकाश जायसवाल, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री मनोहर लाल जायसवाल, एपीसी श्री शिवकुमार उपाध्याय एवं श्री आनंद प्रकाश गुप्ता व जिला ग्रंथपाल श्री राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 एवं उसके नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले में जिला स्तरीय समन्वयक और एमआईएस सहायक के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक वन अधिकार अधिनियम) के लिए 01 पद और एमआईएस सहायक (सहायक वन अधिकार अधिनियम) के लिए 02 पद स्वीकृत किए गए हैं। समन्वयक पद के लिए 30,000 रुपये मानदेय और एमआईएस सहायक के लिए 20,000 रुपये मानदेय निर्धारित किया गया है। दोनों पदों की नियुक्ति 01 वर्ष की अवधि के लिए होगी, जिसे बजट प्राप्ति की स्थिति में आगे बढ़ाया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन कार्यालयीन समय में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, बलरामपुर, में प्रस्तुत कर सकते हैं। यह पद पूर्णतः अस्थायी एवं अशासकीय होंगे। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि होना अनिवार्य है। कंप्यूटर संचालन का ज्ञान (एमएस ऑफिस आदि) आवश्यक है। समन्वयक पद के लिए कम से कम 03 वर्ष और सहायक पद के लिए 02 वर्ष का वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित क्षेत्रीय कार्य का अनुभव आवश्यक है। अधिकतम आयु 40 वर्ष (01 जनवरी 2025 की स्थिति में) निर्धारित है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर करें सख्त कार्यवाही:कलेक्टर समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास, अवैध रेत उत्खनन, यूरिया का भण्डारण एवं वितरण सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की।कलेक्टर श्री कटारा ने बैठक में अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर सतत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व, पुलिस, एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर नियमित रूप से निगरानी रखें ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर समय रहते रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध रेत के खनन व परिवहन करते हुए पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें।
प्रधानमंत्री आवास की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग करते हुए आवास निर्माण में प्रगति लायें तथा लक्ष्य अनुरूप आवासों को पूर्ण करें।
कलेक्टर श्री कटारा ने यूरिया के भण्डारण एवं समितियों में वितरण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। कलेक्टर ने कहा कि समितियों के माध्यम से पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से खाद का वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य के लिए किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो इसके लिए नियमित निगरानी रखते हुए समितियों को आवश्यकतानुसार समय पर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
आदि कर्मयोगी अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर श्री कटारा ने विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आदिवासी क्षेत्रों में सेवाओं को अंतिम छोर तक प्रभावी ढ़ंग से पहुंचाने, सामुदायिक सहभागीता सुनिश्चित करने के साथ ही संभावनाओं और आवश्यकताओं को पूरा करना है। उन्होंने जन भागीदारी सुनिश्चित करने आदि सहयोगी एवं आदि साथी के चयन के संबंध में जानकारी ली, जो विजन डाक्यूमेंट तैयार करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने आदि कर्मयोगी अभियान के लक्ष्य एवं उद्देश्य पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन अंतर्गत स्वीकृत गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें ताकि हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके। बैठक में जनदर्शन, पीजीपोर्टल सहित सभी लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आमजनता के शिकायतों और आवेदनों का समयबद्ध निराकरण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने ई-ऑफिस क्रियान्वयन की विभागवार जानकारी लेते हुए कहा कि डिजिटल गवर्नेंस को सशक्त बनाने और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता व त्वरित गति लाने के उद्देश्य से ई-ऑफिस व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फाइलों और पत्राचार को ई-ऑफिस के माध्यम से करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के कृषकों के लिए खरीफ वर्ष 2025-26 में समितियों के माध्यम से कृषकों को सतत रूप से यूरिया का वितरण किया जा रहा है। साथ ही किसानों के बेहतर फसल के लिए कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में यूरिया का भंडारण किया जा रहा है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
यूरिया भंडारण के संबंध में जिला विपणन अधिकारी सुश्री प्रितिका पूजा केरकेट्टा ने जानकारी दी है कि जिले में 550 टन यूरिया का भंडारण किया गया है इसके साथ ही यूरिया की आगामी रेक लगभग 400 टन यूरिया भंडारण किए जाने की योजना है ताकि इस खरीफ सीजन में जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो सके। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में किसानों को खरीफ फसल के लिए समय पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही उर्वरक के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर सतत कार्यवाही भी की जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंजीयन के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक कराना अनिवार्य
बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में रोजगार पंजीयन ऑनलाईन वेबसाईट अथवा प्ले स्टोर पर उपलब्ध छत्तीसगढ़ रोजगार एप के माध्यम से अथवा जिला रोजगार कार्यालय, बलरामपुर में किसी भी कार्यालयीन दिवस में अपने समस्त दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर करवाया जा सकता है। रोजगार पंजीयन कराने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक करवाना अनिवार्य है। वर्ष 2024 के पूर्व इस कार्यालय में पंजीकृत आवेदक किसी भी कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर अपने रोजगार पंजीयन को आधार से लिंक करवाना सुनिश्चित करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारतीय थल सेना में अग्निवीर की भर्ती 2026 के लिए आयोजित ऑनलाईन परीक्षा (सीईई) का चयन परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर के द्वारा जिले के ऑनलाईन परीक्षा (सीईई) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाना है। बलरामपुर जिले के अभ्यर्थी जो अग्निवीर की भर्ती 2026 के लिए आयोजित ऑनलाईन परीक्षा (सीईई) में उत्तीर्ण हुए हैं, वे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में 15 सितम्बर 2025 तक अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज/पंजीयन करवा सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 व 10 अक्टूबर को किया जाना है। जिसके लिए नियोक्ता पंजीयन एवं अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया ई-रोजगार पोर्टल की साइट ई-रोजगार डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट ईन में की जा रही है। मेले के लिए उपलब्ध रिक्तियों 6,650 से अधिक है जो पोर्टल के मेन्यू के अंतर्गत लिंक पर देखी जा सकती है। उन्होंने इस संबंध में बताया है कि जिले के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने मेला के लिए आवेदन किया है, जिला लॉगइन के डैशबोर्ड पर उनकी सूची पूर्ण तथा अपूर्ण प्रोफाइल दो वर्ग में देखी जा सकती है। जिन अभ्यर्थियों का नाम सूची क्रमांक 2 में है वे अपनी जानकारी पूर्ण कर लेवें। जिनका नाम सूची क्रमांक 1 मे है वे रिक्तियों का चयन कर अपनी प्रोफाइल जल्द पूर्ण कर लें। इसके अलावा जिले के ऐसे सभी नियोजक जिनके प्रतिष्ठान में 50 से अधिक रिक्तयां है वे रोजगार मेला के माध्यम से रिक्तियों की पूर्ति करना चाहते हैं। उक्त लिंक पर जाकर ई-रोजगार पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने एवं संभावित बाढ़ जैसी परिस्थितियों से निपटने के उद्देश्य से सीएसएसआर बाढ़ बचाव परिदृश्य पर 02 सितंबर 2025 को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक पश्चात आयोजित किया गया है। साथ ही 03 सितम्बर 2025 को प्रातः11 बजे से तातापानी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा अपर कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय व जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री शिवकुमार कठुतिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निलंबित अधिकारी को नहीं बनाया गया था प्रभारी ईई बलरामपुर
बलरामपुर : विभिन्न समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों में प्रकाशित ‘‘पीएचई के निलंबित अभियंता को बना दिया प्रभारी ईई, आनन-फानन में सीई ने बदला आदेश’’ के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलरामपुर के कार्यपालन अभियंता ने स्पष्ट करते हुए जानकारी दी है कि मुख्य अभियंता द्वारा एक साल पूर्व निलंबित, अधीक्षण अभियंता जो कार्यालय में संलग्न है उनको प्रभारी ईई बलरामपुर बनाने को आदेश जारी नहीं किया गया। इस संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि श्री सीबी सिंह के द्वारा खंड कार्यालय का प्रभार नहीं लिया गया है और कार्यालयीन दायित्वों का भी निर्वहन नहीं किया गया है। टंकण त्रुटि के कारण हुए आदेश को तत्काल निरस्त कर दिया गया था एवं श्री एस.बी. सिंह कार्यपालन अभियंता जशपुर को बलरामपुर का अतिरिक्त प्रभार हेतु आदेशित किया गया। उन्होंने इस संबंध में भी जानकारी दी है कि उक्त आदेश के सम्बंध में कलेक्टर द्वारा समय-सीमा की बैठक चर्चा नहीं की गई है। साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बलरामपुर के पूर्व ईई श्री आदित्य प्रताप सिंह को निलंबित भी नही किया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता बलरामपुर ने बताया कि उपरोक्त प्रकाशित खबर में जानकारी का अभाव है, साथ ही उन्होंने कहा है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार का संपर्क भी नहीं किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला, जनपद सहित कलस्टरों में किया गया सामूहिक श्रवण
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार ने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। जिसके तहत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम “दीदी के गोठ” का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में प्रसारित किया गया।
इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में जिले में भी दीदी का गोठ कार्यक्रम प्रसारित किया गया। कार्यकम जिला पंचायत और समस्त जनपद पंचायतों सहित क्लस्टर वार सभी 24 संकुलों में प्रसारित किया गया, जहां समूह की महिलाओं ने एकत्र होकर इस प्रसारण को सुना और प्रेरणा ली।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में दीदी के गोठ कार्यक्रम का सामूहिक रूप से श्रवण किया गया। इसमें बिहान के कैडर के साथ ही जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम से समूह के दीदियों ने प्रेरणा लेकर छूटे हुए परिवारों को समूह में जोड़ने के साथ अपने एवं अन्य दीदी, महिलाओं की आजीविका के साधन को बढ़ाते हुए लखपति दीदी बनने का संकल्प लिया।
दीदी के गोठ का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ना, उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना तथा आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की ओर अग्रसर करना है। इस कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की सफल महिलाओं की कहानियाँ सुनाई गई। कैसे उन्होंने संघर्ष और कठिनाइयों को पार कर अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से न सिर्फ़ आर्थिक रूप से मज़बूती हासिल की बल्कि समाज में भी एक नई पहचान बनाई। आज छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाएँ लखपति दीदी बन चुकी हैं। उनका जीवन बिहान योजना से सकारात्मक रूप से बदला है। इनकी प्रेरणादायी कहानियाँ रेडियो की आवाज़ के माध्यम से हर गाँव और हर घर तक पहुंची, ताकि दूसरी महिलाएँ भी आत्मनिर्भरता की राह पकड़ सकें।दीदी के गोठ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की सुशासन की सरकार की दूरदर्शी सोच का प्रतिबिंब है। इसका उद्देश्य महिलाओं की आवाज़ को पूरे समाज तक पहुँचाना, उनके संघर्ष और उपलब्धियों को सामने लाना तथा उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़कर सकारात्मक परिवर्तन की राह दिखाना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर एवं फिट इंडिया के तहत मोर खेल मोर गौरव संडे ऑन साइकिल रैली आयोजित की गई। साइकिल रैली में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल सहित स्कूली बच्चों ने भाग लिया। फिटनेस और खेलों को बढ़ावा देने के संदेश के साथ फिट इंडिया साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली विश्राम गृह से शुरू होकर चौक-चौराहे से होते हुए सेजेस हिंदी माध्यम स्कूल खेल मैदान तक पहुंची। सांसद श्री महाराज ने साइकिल रैली का नेतृत्व करते हुए साइकिल चलाकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान सभी ने स्वस्थ रहने और आगे बढ़ने का संदेश दिया। रैली में अलग-अलग आयु वर्ग के लोग मौजूद रहे। तत्पश्चात शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांसद श्री महाराज ने सर्विस कर खेल का शुरुआत की।
इस अवसर पर सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के जयंती पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सासंद खेल महोत्सव मनाया गया और खेल महोत्सव के माध्यम से प्राचीन खेलों को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। खेल प्रतिभा केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम ही नहीं बल्कि मित्रतापूर्ण भावनाओं को प्रोत्साहित करने का जरिया भी है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। आज खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विजेता टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अभ्यास ही सफलता की कुंजी है, इसलिए खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने स्कूलों में वॉलीबॉल और फुटबॉल जैसे खेलों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया। साथ ही कहा कि खेल क्षेत्र में करियर के लिए बहुत से अवसर हैं, इसके लिए निरंतर मेहनत और समर्पण की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रस्साकसी बालक वर्ग में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर विजेता, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास बलरामपुर उपविजेता, हायर सेकेंडरी स्तर में सेजस अंग्रेजी माध्यम बलरामपुर विजेता, संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक दर्रीडीह उपविजेता, बालिका वर्ग में शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर विजेता, शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर उपविजेता रही। इसी प्रकार कबड्डी पुरुष वर्ग में ग्रामीण टीम भनौरा विजेता, पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बलरामपुर उपविजेता, कबड्डी महिला वर्ग में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर विजेता, शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर उपविजेता, हायर सेकेंडरी स्तर कबड्डी प्रतियोगिता बालक में सेजस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर विजेता, संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उपविजेता, हायर सेकेंडरी स्तर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीडीह विजेता, सेजस अंग्रेजी माध्यम बलरामपुर उपविजेता, पुरुष वर्ग बॉलीवाल प्रतियोगिता में टाउन टीम बलरामपुर विजेता, मरियमपारा बलरामपुर उपविजेता, वॉलीबॉल महिला वर्ग में शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर विजेता, महाविद्यालय बलरामपुर उपविजेता, वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेजस हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर प्रथम, सेजस जरहाडीह द्वितीय, वाग्देवी पब्लिक स्कूल बलरामपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को सांसद श्री चिन्तामणि महाराज ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित, जिला खेल अधिकारी श्री मारकूस कुजूर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।