- Home
- छत्तीसगढ़
- महासमुंद : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार 22 फरवरी 2020 को आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक श्री धीरज नायक एवं मधुकर श्याम हरित की संयुक्त टीम द्वारा विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम मेमरा निवासी ईश्वरलाल साव के रिहायशी मकान में 20.0 लीटर महुआ मदिरा तथा एक हजार किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (च), 34(2), 59(क) के तहत गिरफ्तार 23 फरवरी 2020 को न्यायलय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया। वहीं ग्राम मेमरा निवासी शंकर अग्रवाल के कब्जे से चार लीटर तथा ग्राम गोपालपुर निवासी मालिकराम बरिहा के कब्जे से चार लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी विभाग के आरक्षक श्री रोहित सिंहसार, श्री इरफान अली एवं नगर सैनिक श्री राजेश चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- महासमुंद : जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रथम सम्मिलन आज जिला पंचायत महासमुन्द के प्रांगण में प्रदेश के वाणिज्य कर (उत्पाद शुल्क), वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, श्री द्वारिकाधीश यादव, किस्मत लाल नन्द, श्री चन्दन कश्यप एवं श्री विक्रम मण्डावी विशेष रूप से उपस्थित थे।प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत राज चुनाव सम्पन्न हुआ है। ग्राम पंचायत स्तर पर शासन द्वारा पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाया गया, जिसके जरिए ग्राम पंचायतों के माध्यम से सड़क निर्माण, उद्योग एवं स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं एवं आकाक्षाओं के अनुरूप कार्य करने का व्यापक अधिकार दिया गया है। आज ग्राम पंचायतों के माध्यम से लोगों को वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के जरिए लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़़े लोगों के हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है, जिसने किसानों का ऋण मांफी किया, वहीं धान खरीदी के साथ-साथ तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि भी दी जा रही है। सरकार हर मोर्चे पर आमजन की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर विकास के कार्य सम्पादित करें।सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने नव-निवार्चित जिला पंचायत के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक पंहुचाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ताल-मेल बनाकर कार्य करें। उन्होंने पद की गरिमा को बनाए रखकर आमजन की समस्याओं के निदान का आग्रह किया है। महासमुन्द विधायक श्री विनोद चन्द्राकर ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम स्तर पर विकास करने की महती जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी का जनप्रतिनिधि पूरी प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन करने का प्रयास करें। विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव ने सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने तथा विकास का मार्ग प्रशस्त करने के लिए जिला पंचायत के प्रतिनिधियों का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले लोगों की आवश्यकता पंचायत राज के तहत चुने गए प्रतिनिधियों के माध्यम से पूरी होगी। विधायक सरायपाली श्री किस्मत लाल नन्द ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान जिला पंचायत नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इससे पहले प्रभारी मंत्री सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सम्मिलन कार्यक्रम में जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए ‘‘सुपोषण शपथ’’ दिलाई गई, वहीं जिले को फाइलेरिया से मुक्त करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलबेण्डाजोल की दवाई भी खिलाई गई। इस दौरान कलेकटर श्री सुनील कुमार जैन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत महासमुन्द के अध्यक्ष श्री भागीरथी चन्द्राकर, श्री आलोक चन्द्राकर, श्री दाऊलाल चन्द्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, एसडीम महासमुन्द श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
- 28 फरवरी को मनाया जाएगा मॉप-अप दिवसबलरामपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) अभियान का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में किया गया। कक्षा 6 से 12 वीं तक के बच्चों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी एनडीडी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला समन्वयक एनडीडी, प्राचार्य व शिक्षकों के समक्ष सामूहिक रूप से कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल की टेबलेट का सेवन कराया गया। इस अभियान के अंतर्गत जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा संस्थान के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक दवा ऐल्बेंडाजॉल की गोली का सेवन कराया कराया गया एवं छुटे हुये बच्चों को 28 फरवरी 2020 मॉप-अप दिवस को दवा सेवन कराया जायेगा।एल्बेंडाजॉल की खुराक 1 से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा 2 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली दी गयी। मॉप-अप दिवस 28 फरवरी को कृमि नाशक दवा का सेवन कराने संबंधी जानकारी के लिये मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सा अधिकारी, स्कूल, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं।
- बलरामपुर : आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास/आश्रम अधीक्षकों एवं मण्डल संयोजकों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षकों को एन.आर.एल.एम. के स्व सहायता के समूहों द्वारा वितरित किये जा रहे उत्पादों के समय पर आपूर्ति एवं भुगतान संबंधी निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास, आश्रमों एवं एकलव्य आवासीय विद्यालयों के छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ तत्काल निराकरण करने संबंधी निर्देश दिये।कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षकों एवं मण्डल संयोजकों को उत्कर्ष, एकलव्य एवं प्रयास विद्यालय के प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक से अधिक आवेदन कराने को कहा। शिष्यावृत्ति पोर्टल में छात्रों के व्यक्तिगत विवरण की एण्ट्री स्वीकृति एवं उपस्थिति व व्यय राशि की एण्ट्री समय-सीमा में करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने खाद्यान् उठाव वर्ष 2018-19 की जानकारी मण्डल संयोंजकों को हार्डकाॅपी एवं साफ्ट काॅपी कार्यालय में जमा करने करने को कहा। कलेक्टर ने छात्रावास/आश्रमों के द्वारा उनकों प्रदाय अग्रिम राशि का 28 फरवरी 2020 तक समायोजन करने के निर्देश दिये। लम्बे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी प्रतिमाह एवं सामग्री का मांग प्रस्ताव कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., सहायक आयुक्त आदिवासी श्री आर.के. शर्मा, सर्व मंण्डल संयोजक सहित छात्रावास-आश्रम के अधीक्षक/अधीक्षिकाएं उपस्थित थे।
- बलरामपुर : नवनिर्वाचित जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन और शपथ ग्रहण समारोह आडिटोरियम भवन बाजारपारा में सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम और उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सिंहदेव को क्रमशः सत्य निष्ठा और पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्य करने की शपथ दिलायी। इसी क्रम में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा, श्रीमती विजेता तिर्की, श्रीमती अनिता मिंज, श्रीमती प्रभात बेला मरकाम, श्रीमती हीरामनी निकुंज, श्री अंकुश सिंह, श्रीमती गीता देवी सोन्हा, श्री विनोद कुमार जायसवाल, श्रीमती पूर्णिमा पैंकरा, श्री रामचरितर सोनवानी, श्री राजेश यादव ने भी सत्य निष्ठा और पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्य करने की शपथ ली।शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए जिले के विकास एवं प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की बात कही। उन्होने सभी नवनिर्वाचितों को क्षेत्र का नियमित भ्रमण करने और आम जनता के कल्याण के लिए कार्य करने का आग्रह किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जिला पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को बधाई व शुभकानाएं दी। उन्होने कहा कि जिले के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को सहयोग के साथ कार्य करना है। जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित अन्य महिला भी सदस्य के रूप में चुनकर आयीं हैं जो महिला सशक्तिकरण का परिचायक है और निश्चित रूप से महिलाओं के नेतृत्व में जिला प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढे़गा।इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप संचालक श्री चन्द्रमा यादव, प्राचार्य विमल दुबे, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित आमजन उपस्थित थे।
- बेमेतरा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभांरभ कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, के मार्गदशन मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एस.के. शर्मा द्वारा आज सोमवार को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल छिरहा में किया गया, उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ.शरद कोहाडे, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, आर.एम.एन.सी.एच. सलाहकार, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, छिरहा, सेक्टर सुपरवाईजर, स्वस्थ्य भारत प्रेरक, महिला एवं बाल विकास विभाग, सुपरवाईजर, स्कूल प्राचार्य, एवं समस्त स्कूल स्टाॅफ एवं छात्रगण उपस्थित हुए, उक्त कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में जानकारी दी गई, एल्बेन्डाजाॅल की दवा के फायदे एवं कृमि से होने वाले दु-ुनवजयप्रभाव के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं को ंजानकारी दी गई।शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, छिरहा के छात्र-छात्राओं द्वारा कृमि मुक्ति दिवस पर पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुरस्कृत किया गया। उक्त राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन जिले के समस्त शासकीय/निजी स्कूलों, तकनिकी महाविद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों, मदरसा, में जिले के सभी 1 से 19 वर्ष के बच्चों को उम्र के अनुसार कृमि नाशक दवा का सेवन कराया जायेगा, 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चूरा करके, पालक या आंगनबाडी कार्यकर्ता की निगरानी में सेवान कराया जायेगा तथा 2 से 19 वर्ष के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर सेवन कराया जायेगा। आज किसी कारणवश कोई बच्चा गोली खाने से वंचित हो जाते है, तो उन्हे 28 फरवरी 2020 को पुनः माॅप अप दिवस पर गोली का सेवन कराया जायेगा।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शतत् निगरानी के लिये राज्य स्तर से श्री राकेश कुमार वर्मा, राज्य सलाहकार को नियुक्त किया गया था, तथा जिला स्तर पर कार्यक्रम की निगरानी व सफल संचालन करने हेतु जिले के 04 विकासखण्डों में माॅनिटर नियुक्त किया गया, जिनके द्वारा सभी स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कार्य किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने एवं छुटे हुए बच्चों को माॅप अप दिवस 28 फरवरी 2020 को अनिवार्य कृमि नाशक दवा का सेवन करने के लिए श्री शिव अनंत तायल, कलेक्टर जिला बेमेतरा ने समस्त जिले वासियों से अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाने की अपील की गई है।
- बेमेतरा - बेमेतरा मे जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बुधवार 26 फरवरी 2020 को बेमेतरा के मोहभट्ठा गार्डन के पास आयोजित होगी, उक्त प्रतियोगिता मे चारो विकासखण्ड के चयनित प्रतिभागी प्रति-विकासखण्ड 15 बालक तथा 15 बालिका धावक भाग लेंगे।इसके अतिरिक्त यदि काई भी धावक भाग लेना चाहे तो सीधे जिला खेल अधिकारी कार्यालय मे पंजीयन करा सकते हैं। पुरुषों के लिए 20 कि.मी. तथा महिलाओं के लिए 10 कि.मी. निर्धारित है। प्रथम दस स्थान पाने वाले को नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। जिसमे- प्रथम 5000, द्वितीय 2500, तृतीय 1500, चतुर्थ को 1000, पांचवे स्थान के लिए 500 तथा शेष चारो को 250/- से बालक तथा बालिका दोनो वर्ग के लिए अलग-अलग होगा।
- कोरिया : युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आगामी 27 फरवरी को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प में मेसर्स सीपीएमएस साल्यूषन्स एलएलपी, रायपुर द्वारा ब्लाक हेड कोआर्डिनेटर (पुरूश) के लिए 10 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। ब्लाक हेड कोआर्डिनेटर के लिए निर्धारित योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक दो पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड, पद के अनुसार शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की मूल एवं एक-एक स्वप्रमाणित प्रति के साथ 27 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं।
- कोरिया : जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आज यहां बताया कि जिला पंचायत कोरिया में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत सहायक प्रोग्रामर के रिक्त 01 पद पर भर्ती की जायेगी। इस हेतु प्राप्त दावा आपत्ति उपरांत अंतिम चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची का अवलोकन जिला पंचायत के सूचना पटल अथवा जिले की वेबसाईट ूूूणवतमंण्हवअण्पद पर किया जा सकता है।
- कोरिया : जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत नौगई के पंचायत भवन प्रांगण में 26 फरवरी को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया है। इस हेतु कलेक्टर ने संबंधितों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के निर्देष दिये हैं।
- बेमेतरा - माननीय सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली, द्वारा भारत स्तर-4(BS-IV) वाहनों के संबंध मे पारित आदेशानुसार 01 अप्रैल 2020 से बीएस-04 वाहनों का पंजीयन नही किया जाना है। राज्य मे प्रचलित डीलर प्वाईंट वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में वाहन विक्रेता डीलर के द्वारा विक्रय की गई वाहनो का पंजीयन चिन्ह तत्काल आबंटित किया जाता है, तत्पश्चात् वाहन विक्रेता डीलर के द्वारा पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज परिवहन कार्यालय मे जमा किया जाता है। डीलर द्वारा जमा किये गये समस्त आवश्यक वैध दस्तावेजों की जांच करने के पश्चात् पंजीयन प्राधिकारी द्वारा वाहन-4.0 पोर्टल में वाहन का पंजीयन अप्रूवल किया जाता हैं तत्पश्चात् ही पूर्ण रूप से पंजीकृत माना जाता है।
जिला परिवहन अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि चूँकि 01 अप्रैल 2020 से बीएस -04 वाहनों का पंजीयन नही किया जाना है। अतः यह संभव हो सकता है कि जिन वाहनों का अवैध दस्तावेज परिवहन कार्यालय मे जमा किया गया है और वाहन-04 में अप्रूवल शेष है, उन वाहनों का पंजीयन अप्रूवल किया जाना संभव ना हो पाए। अतः समस्त वाहन डीलर्स को अवगत कराया जाता है कि बीएस-04 वाहनों के पंजीयन अप्रूवल हेतु समस्त पेंडिंग फाईल 29 फरवरी 2020 तक आवश्यक रुप से जमा करें ताकि वाहन विक्रेता के द्वारा विक्रय किये गये समस्त बीएस-04 वाहनों का पंजीयन किया जा सके।वाहन विक्रेता द्वारा यदि क्रेता को बीएस-04 वाहन बिक्री किया गया है, तो संपूर्ण वैध दस्तावेज प्राप्त कर, निर्धारित समयावधि में पंजीयन कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें। अतः जिले मे पंजीकृत समस्त वाहन डीलर्स वाहनो के भारत स्तर-4(BS-IV) के स्टाॅक से संबंधित विवरण लिखित रुप में 25 फरवरी 2020 तक वाहन भारत स्तर-4(BS-IV) की गाड़ियों को पंजीकृत करने हेतु आवश्यक रुप से जामा करें। - श्रोता दूरभाष पर अपनी बात रिकार्ड करा सकेंगेबेमेतरा - मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 8वीं कड़ी का प्रसारण आगामी रविवार 8 मार्च को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ”महिलाओं को बराबरी के अवसर“ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 26, 27 एवं 28 फरवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।
- श्रीमती राजकुमारी मराबी अध्यक्ष, श्री नरेष राजवाडे़ उपाध्यक्ष पद की ली शपथसूरजपुर : सूरजपुर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का प्रथम सम्मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में गरिमामय आयोजन के साथ संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन ने पदीय दायित्वों के प्रति सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सबसे पहले जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी, उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाडे़ का स्वागत जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के द्वारा किया गया। इसके पष्चात जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी, उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाडे़ एवं सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी सम्मानीय सदस्यों ने पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के पालन की शपथ ली।सभी सम्मानीय सदस्यों का जिला पंचायत परिवार में स्वागत करते हुए अपने उदबोधन में सीईओ जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ग्राम विकास में महती भूमिका के बारे में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। उन्होने राज्य शासन और केंद्र शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा और सम्मानीय पदाधिकारियों का ग्रामीण विकास हेतु कितना महत्वपूर्ण स्थान है।उद्बोधन कार्यक्रम के बाद जिला पंचायत की अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष के साथ सभी सदस्यों ने सभाकक्ष में आकर जिला पंचायत सीईओ के उपस्थिति में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीइओ ने सभी सदस्यों को विभागीय कार्य के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विधायक प्रेमनगर क्षेत्र श्री खेलसाय सिंह, विधायक भटगांव क्षेत्र श्री पारसनाथ राजवाडे़, नगर पालिका अध्यक्ष श्री के0के0 अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अषोक जगते सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी व पूर्व जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।
- सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में मक्के की फसल को बढ़ाने जिले में विभिन्न प्रयास जारी हैं इसी क्रम में आज प्रदेष कांग्रेष सचिव श्री अखिलेष प्रताप सिंह एवं जनपद पंचायत भैयाथान के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार एक्का की उपस्थिति में भैयाथान विकास खण्ड के 10 ग्राम पंचायतों के 153 कृषकों को हाईब्रिड मक्का बीज का वितरण किया गया।गौरतलब हो कि सूरजपुर कलेक्टर के निर्देशन में ग्रीष्म कालीन मक्का का क्षेत्र विस्तार राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन एवं डीएमएफ योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जिन कृषकों के पास सिंचाई का साधन उपलब्ध है उन किसानों को प्रत्येक ग्राम पंचायतों से चिन्हांकित कृषको को आज वरिष्ठ कृषि विभाग के कार्यालय में 153 किसानों को मक्का बीज वितरण किया गया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने किसानों से कहा कि ग्रीष्म कालीन मक्का बीज वितरण किया जा रहा है उस बीज को बेहतर पद्धति ढंग से खेती कर उगाना है जिसकी मॉनिटरिंग समय समय पर किया जायेगी।आज के कार्यक्रम में अखिलेश प्रताप सिंह, संतोष सारथी, नरेंद्र कुमार रक्शेल, कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का, तकनिकी सहायक रविकांत सोनी सहित समाधान सूरजपुर अंतर्गत ड्यूटी लगाये गये नोडल अधिकारी की उपस्थिति में वितरण कार्य संपन्न किया गया।
- हर्राटिकरा समूह जल प्रदाय योजना का किया निरीक्षणसूरजपुर : सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, छ0ग0 शासन श्री अविनाष चंपावत के एक दिवसीय अम्बिकापुर प्रवास के दौरान 22 फरवरी 2020 को मुख्य अभियंता, कार्यालय जल संसाधन विभाग अम्बिकापुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ संभाग स्तरीय बैठक लिया गया।बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री भीम सिंह अम्बिकापुर, कार्यपालन अभियंता अम्बिकापुर, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर व जषपुर एवं जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री रवी, श्री वर्मा एवं परस्ते, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता एवं उप-अभियंता उपस्थित थें। सर्वप्रथम सचिव श्री चंपावत द्वारा जल जीवन मिषन के अंतर्गत 2024 तक सभी घरों में ‘‘नल से जल‘‘ प्रदान करने के लिए जिलों मंें जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये गऐ संरचानाओं में उपलब्ध जल को कैसे पेयजल हेतु उपयोग किया जा सकता है, इसके लिए जिलेवार उपलब्ध जल से अधिक से अधिक सतहीय स्त्रोत आधारित समूह जल प्रदाय योजना तैयार करने के निर्देष दिए। इसके लिए दोनो विभाग से आपसी सामंजस्य से काम करते हुवे जिलेवार एक्षन प्लान तैयार करने के निर्देष दिए है। जिस पर जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा भी सहमति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त सचिव के द्वारा दूसरे जिलों में उपलब्ध अतिरिक्त पानी को भी दूसरे जिलो को प्रदाय करने के निर्देष दिए। सचिव के द्वारा घुनघुट्टा बांध से सूरजपुर जिले के महोरा एनिकट तक लगभग 4 एमसीएम (मिलीयन क्यूबिक मीटर) पानी रूनियाडीह समूह जल प्रदाय योजना हेतु देने के निर्देष दिए गये।बैठक पश्चात् सचिव के द्वारा सूरजपुर जिले के हर्राटिकरा समूह जल प्रदाय योजना का निरिक्षण किया गया, योजना अंतर्गत ग्राम कुरूवां के समीप रेड नदी पर जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित रेहर बैराज के समीप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित इंटेकवेल स्थल का निरिक्षण किया गया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता श्री एस.बी. सिंह द्वारा योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई, इस दौरान सचिव के द्वारा बैराज के अतिरिक्त पानी को बेहतर तरीके से उपयोग करने हेतु कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देष दिये गए।सचिव श्री चंपावत द्वारा जल सोधन संयंत्र का भी निरिक्षण किया गया एवं निर्देष दिए गए कि, योजना से दिये जाने वाले घरेलू कनेक्षन लगभग रू. 10000/- की राषि योजना के स्वीकृत लागत रू. 3026.42/- लाख के बजट राषि से आवष्यक स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देष दिए गए।निरिक्षण के दौरान प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग एवं श्री भीम सिंह, अधीक्षण अभियंता, श्री एस.बी. सिंह, कार्यपालन अभियंता एवं उप अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में एवं अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजनांतर्गत विभिन्न प्रकार की सेवाएं आॅनलाईन के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है। आॅनलाईन के माध्यम से प्रदाय किए गए आवेदनों में बहुत अधिक संख्या में आवेदन वापस एवं निरस्त हो रहे है। इस हेतु 29 फरवरी 2020 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में प्रषिक्षण एवं समीक्षा बैठक आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के समस्त लोक सेवा केन्द्र आॅपरेटर (तहसील कार्यालय), समस्त ई-डिस्ट्रिक्ट उपयोगकर्ता (ग्रामीण लो0से0के0 संचालक) कार्यषाला में उपस्थित हांेगेें। -
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में 25 फरवरी 2020 को समय प्रातः 11.00 बजे से जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में समस्त स्टेक होल्डर (गुड़खा, तम्बाकू, सिगरेट व्यापारी) की राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण हेतु जागरूकता कार्यषाला का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के समस्त स्टेक होल्डर (गुड़खा, तम्बाकू, सिगरेट व्यापारी) कार्यषाला में उपस्थित होवें।इसी तरह 26 फरवरी 2020 को समय प्रातः 11.00 बजे से जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण हेतु जागरूकता कार्यषाला का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, समस्त जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका पार्षद एवं एल्डरमेन कार्यषाला में उपस्थित होंगे। -
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में 25 फरवरी 2020 को दोपहर 02 बजे से आत्महत्या रोकथाम हेतु मीडिया एडवोकेषी कार्यषाला का आयोजन किया गया है। कार्यषाला में सेंटर फाॅर एडवांस रिसर्च (सीफाॅर) संस्था नई दिल्ली के प्रतिनिधि आरती धर एंव अतीक जैदी द्वारा प्रषिक्षण दिया जावेगा। जिसमें जिले के समस्त जिला प्रतिनिधि (प्रिंट एंव इलेक्ट्रानिक मिडिया) की उपस्थित होंगे। - संगोष्ठी के साथ साफ-सफाई कर स्वयं सेवक दे रहे व्यक्तित्व विकास का संदेषसूरजपुर : संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय योजना इकाई शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर का विशेष 7 दिवसीय ग्रामीण षिविर ग्राम पंचायत पीढ़ा में 18 फरवरी 2020 से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के निरिक्षण के लिए सरगुजा विश्व विद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ.अनिल कुमार सिन्हा व इंदिरा गांधी पुरुस्कार से सम्मानीत राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयं सेवक श्री अजय कुमार गुप्ता का आज षिविर में आगमन हुआ।इस दौरान उन्होंनेे उदबोधन करते हुए बताया कि हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ विशेष गुण छुपे रहते हैं उसे आप पहचानकर उन उर्जा को बाहर निकालकर अपने भविष्य व देश के निर्माण में लगायें। उन्होंने एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों को समाज के कमजोर वर्गो के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत समाज सेवा व व्यक्त्तिव विकास के साथ-साथ टीम में रहकर अनुशासित ढंग से जीवन जीने की कला सिखाती है। दुरस्थ अंचल बिहारपुर जैसे क्षेत्र का रहने वाले स्वयं सेवक श्री अजय कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में अपनी मेहनत व लगन से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार तक का सफर से छात्रो को अवगत कराया।इस षिविर में अभी तक किये गये कार्यो के अन्तर्गत ग्राम के देवालय सभी पारा-मोहल्ला के मुख्य मार्ग, शिवमंदिर हैण्डपम्पों के आस-पास सोखता गड्ढा बनाना, नालीयों की सफाई, आंगनबाड़ी केन्द्रों के आस-पास की सफाई, ग्राम संपर्क अभियान, रैली का आयोजन आदि प्रमुख रुप से शामिल है। शिविर दिनचर्यानुसार प्रतिदिवस प्रातः पी.टी., परेड, योग अभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोेजित कि जाती है। बौधिक परिचर्चा सत्र में डाॅ.संध्या जायसवाल ने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी छात्रों व ग्रामवासीयों को दी उन्होने रोगो से बचने के उपाय व्यापम के फायदे, नशा से नुकसान आदि के बारे में विस्तार से बताया। जिला गायत्री परिवार सूरजपुर के द्वारा शिविर में नशा मुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, बड़ो का आदर संबंधित टेली फिल्म का प्रदर्शन व महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गांव के अमन-चैन हेतु दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक आदि की भी प्रस्तुति कि जाती है। शिविर में किये जाने वाले कार्याें से ग्रामवासी व स्वयं सेवक उत्साहित है। शिविर का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री ओमप्रकाश राजवाड़े व संस्था के प्राचार्य श्री लेफ सिंह व जिला संगठक प्रो.एम.सी. हिमधर के निर्देशन में किया जा रहा है।
- कोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने डीएमएफ से सभी स्वीकृत कार्यों की पूर्ण एवं प्रगतिरत व अप्रारंभ कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, रेडक्रास सोसायटी, पीसीपीएनडीटी, एनजीटी एवं बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेण्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण विशयों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को मार्गदर्षन प्रदान करते हुए निर्देषित किया। उन्होंने इंडियन रेडक्रास सोसायटी षाखा कोरिया जिले की उपलब्धियां, खाता की अद्यतन जानकारी, सदस्यता बढ़ाने, आय बढ़ाने के स्त्रोत बढ़ाने तथा किन किन मदों में खर्च किया जा सकता है की जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर ने जिला निःषक्त पुनर्वास केंद्र के संचालन पर चर्चा की। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांगों का सर्वे, राज्य एवं राश्ट्रीय योजनाओं का लाभ दिलाने तथा सभी विकासखण्डों में 4 मार्च को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिव्यांगों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने निर्देषित किये। उन्होंने मार्च के प्रथम सप्ताह में बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ एवं जनकपुर में रक्तदान षिविर आयोजित करने, जिला चिकित्सालय में आईसीयू, एसएनसीयू एवं वेंटीलेटर की स्थापना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लैब, आवष्यक उपकरण, दवाई की उपलब्धता, लैब टेक्निषियन, बैकुण्ठपुर एवं जनकपुर में एनेस्थेसिया, स्त्री रोग विषेशज्ञ की नियुक्ति पर चर्चा करते हुए सभी विकासखण्डों में मरच्यूरी बनाने डीएमएफ से राषि स्वीकृत की गई थी, किन्तु पूर्ण नहीं होने पर निर्माण एजेंसी के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने संबंधित अधिकारी को निर्देषित किया। इसी तरह उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों पर चर्चा की तथा सभी विकासखंड के बीएमओ को मजिस्ट्रेट के साथ अस्पतालों के जांच के निर्देष दिये।
बैठक में सोनोग्राफी लाइसेंस का रिनेवल किया गया। फ्लोर क्लिनिंग मषीन खरीदने कहा गया। कलेक्टर ने कहा जीवन दीप समिति की नियमित बैठक होते रहना चाहिए। जिला अस्पताल में डीएमएफ की राषि से डायलिसिस मषीन लगाने तथा नवीन जिला चिकित्सालय भवन के लिए जगह चिंहांकित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि डीएमएफ की राषि से नवीन जिला चिकित्सालय भवन बनाने पर चर्चा चल रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर की टीम से जिले में कैंसर हास्टिल बनाने तथा मेडिकल काॅलेज स्थापना के संबंध में चर्चा की जा चुकी है।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय का जिले में महत्वपूर्ण भूमिका होता है। जरूरतमंद लोग उत्तम उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुचते है। उपचार कराने हेतु आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेषानी नही होनी चाहिए। उन्हें चिकित्सालय में उपलब्ध सभी प्रकार की सुविधाएं असानी से मिलनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। बैठक में कलेक्टर ने डाॅक्टरों को जिला चिकित्सालय मे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर मरीजों का ईलाज और देख-रेख तथा साफ-सफाई पर विषेश ध्यान देने के निर्देष दिये। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रामेष्वर षर्मा, सिविल सर्जन डाॅ.एस.के.गुप्ता, बीएमओ, आरएमओ, आरएमए, एमओ, बीपीएम, नगर पालिका के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, सीएसईबी एवं ई एण्ड एम के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। - महासमुंद : एकीकृत कृषि प्रणाली के माध्यम से कृषको की आय दुगुनी करने एवं जैविक खेती के गतिविधियों को बढावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कृषि मेला का आयोजन 23 फरवरी से 25 फरवरी 2020 तक फल-सब्जी उपमंडी प्रांगण तुलसी बाराडेरा रायपुर में किया जा रहा है।इस परिपेक्ष्य का पालन करते हुए कृषकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कृषक भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दाऊलाल चंद्राकर, श्री सेवन लाल चन्द्राकर, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री आर.एस. डोंगरे, कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री आर.के. शर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी.आर. ध्रुव, कृषि विकास अधिकारी श्री बी.एल. चन्द्राकर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री जितेन्द्र पटेल, श्री शंकरदास मानिकपुरी, श्री उमेश चन्द्राकर, श्री सुनील वर्मा बी.टी.एम., राजेश मिर्धा ए.टी.एम. एवं ग्राम ओंकारबंद, मोहंदी, खम्हरिया, आमाकोनी के कृषकगण उपस्थित थे।
- कोरिया जिले में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 7426 मिट्रिक टन अधिक धान खरीदा गयाकोरिया : जिले में अब तक 17800 किसानों से 22 धान उपार्जन केन्द्रों में 89812 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गयी है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 7426 मिट्रिक टन अधिक है। जबकि वर्ष 2018-19 में 14059 किसानों से 20 धान उपार्जन केन्द्रों में 82386 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गयी थी।जिले के धान उपार्जन केंद्र कंजिया में वर्श 2017-18 में 593.84 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 1519 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 1940.58 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 421.58 मिट्रिक टन अधिक है और यह 27.75 प्रतिषत अधिक है। इसी तरह धान उपार्जन केंद्र केल्हारी में वर्श 2017-18 में 3787.7 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 4814.24 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 5420.26 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 606.02 मिट्रिक टन अधिक है और यह 12.59 प्रतिषत अधिक है।धान उपार्जन केंद्र कोटाडोल में वर्श 2017-18 में 296 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 992.12 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 1233.56 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 241.44 मिट्रिक टन अधिक है और यह 24.34 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र कोडा में वर्श 2017-18 में 2056 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 2209.2 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 2812.8 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 603.6 मिट्रिक टन अधिक है और यह 27.32 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र खड़गवां में वर्श 2017-18 में 3997.36 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 5091.12 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 5265.88 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 174.76 मिट्रिक टन अधिक है और यह 3.43 प्रतिषत अधिक है।धान उपार्जन केंद्र गिरजापुर में वर्श 2017-18 में 4195.04 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 4826.12 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 4972.36 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 146.24 मिट्रिक टन अधिक है और यह 3.03 प्रतिषत अधिक है।धान उपार्जन केंद्र घुटरा में वर्श 2017-18 में 947.84 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 1070 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 1901.04 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 831.04 मिट्रिक टन अधिक है और यह 77.67 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र चैनपुर में वर्श 2017-18 में 1252.24 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 1712.2 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 2526.6 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 814.4 मिट्रिक टन अधिक है और यह 47.56 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र छिन्दडांड में वर्श 2017-18 में 3607.56 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 4311.48 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 4893.52 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 582.04 मिट्रिक टन अधिक है और यह 13.5 प्रतिषत अधिक है।धान उपार्जन केंद्र जनकपुर में वर्श 2017-18 में 1315.2 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 2277.32 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 2964.84 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 687.52 मिट्रिक टन अधिक है और यह 30.19 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र जामपारा में वर्श 2017-18 में 0 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 0 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 3550.4 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 3550.4 मिट्रिक टन अधिक है और यह 100 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र जिल्दा में वर्श 2017-18 में 6177.92 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 7953.64 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 7967.28 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 13.64 मिट्रिक टन अधिक है और यह 0.17 प्रतिषत अधिक है।धान उपार्जन केंद्र धौराटिकरा में वर्श 2017-18 में 6357.52 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 8150 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 4940.4 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 3209.6 मिट्रिक टन कम है और यह 39.38 प्रतिषत कम है। धान उपार्जन केंद्र नागपुर में वर्श 2017-18 में 0 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 0 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 1297.72 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 1297.72 मिट्रिक टन अधिक है और यह 100 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र पटना में वर्श 2017-18 में 8487.02 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 9673.12 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 10142.2 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 469.08 मिट्रिक टन अधिक है और यह 4.85 प्रतिषत अधिक है।धान उपार्जन केंद्र पोंडी में वर्श 2017-18 में 4192.08 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 4897.36 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 4793.92 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 103.44 मिट्रिक टन कम है और यह 2.11 प्रतिषत कम है। धान उपार्जन केंद्र बंजारीडांड में वर्श 2017-18 में 1880.02 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 2134.84 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 2724.76 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 589.92 मिट्रिक टन अधिक है और यह 27.63 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र बरबसपुर में वर्श 2017-18 में 2440 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 3179.6 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 2078.04 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 1101.56 मिट्रिक टन कम है और यह 34.64 प्रतिषत कम है।धान उपार्जन केंद्र माड़ीसरई में वर्श 2017-18 में 2560 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 4400.36 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 4916.16 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 515.8 मिट्रिक टन अधिक है और यह 11.72 प्रतिषत अधिक है। धान उपार्जन केंद्र रजौली में वर्श 2017-18 में 2026 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 2580 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 2417.76 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 162.64 मिट्रिक टन कम है और यह 6.3 प्रतिषत कम है। धान उपार्जन केंद्र सरभोका में वर्श 2017-18 में 5390.58 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 6900.82 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 6691.96 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 208.86 मिट्रिक टन कम है और यह 3.03 प्रतिषत कम है। धान उपार्जन केंद्र सोनहत में वर्श 2017-18 में 3180.08 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 3693.76 मिट्रिक टन, वर्श 2019-20 में 4360.05 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जो वर्श 2018-19 की तुलना में 666.29 मिट्रिक टन अधिक है और यह 18.04 प्रतिषत अधिक है। इस प्रकार जिले में वर्श 2017-18 में 64740 मिट्रिक टन, वर्श 2018-19 में 82386.7 मिट्रिक टन एवं वर्श 2019-20 में 89812.09 मिट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।राज्य सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष में जिले के किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदा गया है। धान खरीदने का सिलसिला 1 दिसम्बर 2019 से शुरू हुआ था। इसकी निर्धारित अवधि 15 फरवरी 2020 थी, जिसे बढ़ाकर 20 फरवरी 2020 कर दी गयी थी। किसानों को धान का सही मूल्य मिलने के कारण गतवर्ष की तुलना में आज तक 89812 मिट्रिक टन धान की अधिक खरीदी जिले में की गई है। खरीदे गये धान का भुगतान किसानों के बैंक खाते मेें ऑनलाईन किया जा चुका है। अधिकांश किसानों का धान खरीदा गया। इस कारण जिले के किसानों में किसी प्रकार का असंतोष नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस वर्श कुल निर्मित 198 प्रकरणों में से 10901 मिट्रिक टन धान और 18 वाहनों को जप्त कर लिया गया है।
- बलरामपुर : शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर द्वारा एक अभिनव पहल की शुरूआत करते हुए विद्यालय प्रांगण में नेकी कक्ष बनाया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस., जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानू प्रताप दीक्षित एवं महिला क्लब की अध्यक्ष डाॅ. रचना झा की उपस्थिति में फीता काटकर नेकी कक्ष का शुभारंभ किया गया। नेकी कक्ष में जरूरतमंद बच्चों के लिए आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता होगी।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने प्राचार्य एवं विद्यालय प्रशासन को इस पहल के लिए हृदय से साधूवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। कई बार बच्चों को संसाधनों के आभाव के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नेकी कक्ष हम सभी को इस अभिनव पहल के साथ जुड़ने का एक मौका दे रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि बच्चों के जरूरत की महत्वपूर्ण सामग्रियां जैसे किताबें, ड्रेस, जूते, गर्म कपड़े आदि नेकी कक्ष में रखें, ताकि जरूरतमंद बच्चों को इसका लाभ मिल सके।प्राचार्य श्री विमल दुबे ने बताया कि लम्बे समय से हम नेकी कक्ष की स्थापना के लिए प्रयासरत् थे तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों के सहयोग से यह पुनीत कार्य संभव हो पाया है। नेकी कक्ष के स्थापना का हमारा उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध कराना है। बच्चे विपरीत परिस्थितियों में भी निरंतर विद्यालय आते हैं तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सीमित संसाधनों के साथ जुटे रहते हैं। बच्चों की इसी आवश्यकता हो देखते हुए हमने नेकी कक्ष की स्थापना की है। नेकी कक्ष में आमजन अपनी स्वेच्छा से जो कुछ भी देना चाहते हैं, वे यहां आकर रख सकते हैं। नेकी कक्ष 24 घंटे खुला रहेगा, जरूरतमंद बच्चे भी अपनी आवश्यकतानुसार अपनी जरूरत की चीजें यहां से प्राप्त कर सकते हैं। - बलरामपुर : नरवा एवं स्वच्छता संवर्धन का संदेश देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विकाससखण्ड स्तर से चयनित महिला एवं पुरूष वर्ग के 10-10 प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ मैराथन में भाग लिया। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। मैराथन दौड़ में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जनप्रतिनिधि व महिला क्लब की सदस्यों के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल हुये। मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग के लिए 20 किलोमीटर एवं महिला वर्ग के लिए 10 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी। मैराथन दौड़ समापन के पश्चात् विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मैराथन में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों, धावक-धाविकाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सहयोग की भावना के साथ हम सभी ने आज मैराथन में भाग लिया है। सामाजिक सहयोग कि इसी भावना के साथ हमें सदैव सहयोगी बनना है। उन्होंने धावक-धाविकाओं से कहा कि आप लोग निरंतर दौड़ते हुए धीरे-धीरे अपनी क्षमता बढ़ायें तथा अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहें। स्वयं से भी प्रतिस्पर्धा लक्ष्य प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण कदम हो सकता है तथा परिस्थितियां प्रतिकूल होने पर भी मैदान छोड़कर भागना नहीं चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द कहते थे कि यदि आप जीत गये तो लीड करेंगे और हार गये तो गाईड करेंगे, इसलिए हमें हार-जीत की चिंता न करते हुये केवल परिश्रम करना चाहिए। सामाजिक गतिविधियों में हार-जीत का कोई स्थान नहीं है, बल्कि उद्देश्य महत्वपूर्ण हैं।हम सभी आगे भी ऐसे आयोजनों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने मैराथन के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए नरवा अर्थात् जल संसाधन का संवर्धन एवं स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन इसके लिए निरन्तर प्रयासरत् है। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री विनय पैकरा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रकार शारीरिक सक्षमता में वृद्धि हेतु योग तथा व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें। स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर से ही हम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं। नरवा संवर्धन और पर्यावरण की सुरक्षा हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। आप भी अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखें तथा पर्यावरण की रक्षा करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानू प्रताप दीक्षित ने भी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए वृक्षारोपण करने एवं पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में शंकरगढ़ की जयमानी प्रथम, गीता पैकरा द्वितीय एवं अरूणा तृतीय स्थान पर रही। पुरूष वर्ग में शंकरगढ़ के कर्ण कुमार प्रथम, बलरामपुर के मनोज सिंह द्वितीय तथा कुसमी के विक्रम टोप्पो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता उपरांत प्रथम स्थान प्राप्त महिला/पुरूष प्रतिभागी को 5000, द्वितीय को 2500, तृतीय को 1500, चतुर्थ को 1000, पंचम को 500 एवं छठवें से दसवें स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 250 रूपये नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। मैराथन दौड़ में प्रतिभागी के रूप में शामिल कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही महिला क्लब की अध्यक्ष डाॅ. रचना झा सहित सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविन्द राम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री एन.एल. धृतलहरे, गणमान्य नागरिक श्री विनोद तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, श्रीमती ज्योति बी. बैरागी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित प्रतिभागी उपस्थित थे। - जशपुर : नेहरू युवा केन्द्र जशपुर द्वारा शनिवार को शासकीय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में जिला युवा सम्मेलन आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उददेश्य सामाजिक और राष्ट्र महत्व के उन मुद्दों को सामने लाना था जिनको संयुक्त रूप से स्वयसेवक की भावना के साथ समयबद्ध ढंग से हल किये जाने की जरूरत हैं।कार्यक्रम में युवाओ को राष्ट्रनिर्माण एवं अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन.ई.एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ व्ही.के.रक्षित ने युवाओ को उक्त विषय पर संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रवीण सतपति, ए.के. श्रीवास्तव, विवेक पाठक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र जशपुर के जिला युवा समन्वयक सुमेधा पवार ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न ब्लॉक से आए युवा मंडलो को स्पोर्ट्स सामग्री का भी वितरण किया गया।


.jpg)






















.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)