- Home
- मुख्य समाचार
-
-लगभग चौवालीस किमी सड़कों पर चौवालीस हजार पौधे लगाने के मातृछाया पथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्राम सिकोला में लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा प्रकृति को सहेज कर विकास की ओर सतत बढ़ा रहे कदम


दुर्ग 20 जुलाई 2020/ हम ऐसी योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं जिनके माध्यम से प्रकृति के संरक्षण के साथ ही लोगों के आर्थिक बेहतरी का रास्ता भी खुलता है। मातृछाया पथ वृक्षारोपण के लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा। इस मौके पर उन्होंने बेल और कृष्ण वट पौधे को रोपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्ग जिले में वन होम, वन ट्री अभियान चलाया गया था। इसमें भी लोगों ने बहुत उत्साह से हिस्सा लेकर अपने घरों में पौधे लगाए। प्रकृति को सहेजने लोग इतने उत्साह से आगे आते हैं तो इस दिशा में अच्छा कार्य करने का हमारा उत्साह दोगुना हो जाता है। उल्लेखनीय है कि इस योजना अंतर्गत 44 किमी रास्तों में चौवालीस हजार पौधे प्रमुख सड़कों पर रोपे गए हैं। इसमें खूबसूरत बात यह है कि इनमें केवल एक तरह के पौधे नहीं है जो आम तौर पर सड़क किनारे वृक्षारोपण में किये जाते हैं और पूरे माहौल में एकरसता सी आ जाती है। इसमें सत्रह प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे हैं। इनमें बरगद और पीपल जैसे विशाल पेड़ों के पौधे रोपे गए हैं जो दीर्घजीवी होते हैं और ढेर सारा आक्सीजन भी देते हैं और भारतीय परंपरा में जिनका विशेष महत्व है। इसके साथ ही आम, जामुन और इमली जैसे पेड़ों के पौधे लगाए गए हैं। यह फलदार पौधे छायादार और पथिकों के लिए भी उपयोगी होंगे। अर्जुन जैसा मेडिसिनल प्लांट भी लगाया गया है और हर्रा, बहेड़ा तथा आंवला जैसे मेडिसिनल प्लांट भी लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले में बड़े पैमाने पर पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। मातृछाया पथ वृक्षारोपण के लिए व्यापक स्तर पर पौधरोपण किए गए हैं। पौधरोपण के साथ ही इन्हें सहेजने की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर मातृछाया पथ लोकार्पण स्थल पर भी अतिथियों ने पौधे रोपे। इस मौके पर मुख्य सचिव श्री आरपी मंडल, पीसीसीएफ श्री राकेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू , कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती एम गीता, प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगुवा,मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री वी श्रीनिवास राव, वन संरक्षक श्रीमती शालिनी रैना, संचालक कृषि श्री नीलेश क्षीरसागर, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी श्री प्रशांत ठाकुर, डीएफओ श्री केआर बढ़ाई, जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर विधायक भिलाई श्री देवेंद्र यादव, खनिज विकास निगम के चेयरमैन श्री गिरीश देवांगन, पूर्व विधायक श्री प्रदीप चौबे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।पिछले साल खारून के किनारे लगाए गए थे पौधे- पिछले साल वन विभाग द्वारा खारून नदी के किनारे पौधे लगाए गए थे। नदी के कटाव को रोकने, तटबंध को मजबूत करने के लिए ऐसे पौधों का प्लांटेशन किया गया था जो मिट्टी की पकड़ को मजबूत करते हैं। नदी तट में प्लांटेशन से नदियों में पानी का स्तर भी बढ़ता है क्योंकि मिट्टी अधिक जल संरक्षण कर रखती है। यह ऐसा काम है जिसके दीर्घकालीन अच्छे नतीजे निकलते हैं।ऐसा निवेश जो भविष्य के लिए बेहद उपयोगी- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा ऐसी योजनाओं पर काम हो रहा है जो इस पीढ़ी को ही नहीं, अगली कई पीढ़ियों के लिए उपयोगी साबित होंगे। मिट्टी की ऊर्वरता को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने गोधन न्याय योजना आरंभ की जिससे गोबर खरीद कर कंपोस्ट खाद के माध्यम से जैविक खेती की दिशा में बड़ा काम होगा। व्यापक पौधरोपण के माध्यम से मिट्टी का संरक्षण तो होगा ही। भूमिगत जल का स्तर भी बढ़ेगा।इन रास्तों में हुआ पौधरोपण- मड़ियापार से हिर्री, अमलेश्वर से झीट, पाटन सिकोला तुलसी मार्ग, भिलाई 3 से तर्रा, खुड़मुड़ी-झीट-मोतीपुर, पाटन-रानीतराई-जामगांव आर, सेलूद जामगांव आर, गाड़ाडीह से फुण्डा, बोरसी से उतई, मोतीपुर-जामगांव-लोहरसी, खर्रा से बरबसपुर, पाटन-मोतीपुर मुख्य मार्ग से सिपकोन्हा, बीजाभाठ से सुरपा, पाटन-मोतीपुर मुख्य मार्ग से ठकुराइनटोला, फुण्डा नहर से अरसनारा, सिकोला से सोनपुर, गुढ़ियारी से कानाकोट, दुर्ग-राजनांदगांव महमरा मुख्य मार्ग, रवेली से राखी और मानिकचैरी से गोड़पेण्ड्री। -


देश की अपनी तरह की पहली गोधन न्याय योजना की शुरुआत आज से छत्तीसगढ़ में हुई। लोक महापर्व हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सांकेतिक रूप से गोबर खरीद कर इसे शुरु किया। इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों से 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेगी और फिर उससे जैविक खाद तैयार किया जाएगा। योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि लागत में कमी और भूमि की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी है। इस योजना से पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी बड़े बदलाव की उम्मीद है। गोधन न्याय योजना से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा।
पारंपरिक रूप से हरेली पर्व कृषि और पर्यावरण से जुड़ी हुआ है। इसीलिए गोधन न्याय योजना की शुरुआत के लिए इसी अवसर को चुना गया। उन्होंने रायपुर स्थित अपने निवास में आयोजित एक सांस्कृतिक समारोह में योजना की शुरुआत की। प्रदेश के गांवों में सुराजी गांव योजना पहले ही लागू की जा चुकी है, जिसके तहत पांच हजार से ज्यादा गोठानों की स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें से 2785 गोठान बनकर तैयार हो चुके हैं, शेष का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना इन्हीं गोठानों के माध्यम से संचालित होगी। गौठानों को पशुओं के डे केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। महिला स्व सहायता समूह द्वारा यहां वर्मी कंपोस्ट के निर्माण के साथ अन्य आय मूलक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं । राज्य सरकार चरणबद्ध रूप से गौठानों का विस्तार करते हुए प्रदेश की सभी 11630 ग्राम पंचायतों और सभी 20 हजार गांवों में गौठान निर्माण का लक्ष्य रखा है। निर्माण पूरा होने के बाद वहां भी गोबर की खरीदी की जाएगी।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास पर गोधन तथा कृषि यंत्रों की पूजा-अर्चना कर योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश वासियों को नये साल के पहले त्योहार की बधाई देते हुए कहा कि यह योजना संकट के समय किसानों और पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था के संजीवनी बनेगी। उन्होंने कहा कि यह एक बहुआयामी योजना है, जिससे हमें बहुत सारे लक्ष्य एक साथ हासिल करेंगे। श्री बघेल ने कहा कि गोधन न्याय योजना से पशुपालकों की आय में वृद्धि तो होगी ही, पशुधन की खुली चराई पर भी रोक लगेगी। जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा मिलने से रासायनिक खाद के उपयोग में कमी आएगी। खरीफ तथा रबी फसल की सुरक्षा सुनिश्चित होने से द्विफसलीय क्षेत्र में होगा। भूमि की उर्वरता में सुधार होगा तथा विष रहित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता बढ़ेगी, इससे पोषण का स्तर और सुधरेगा।किसानों और पशुपालकों से गोठान समितियों द्वारा दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जाएगी, जिससे महिला स्व सहायता समूहों द्वारा वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जाएगा। तैयार वर्मी कंपोस्ट को 8 रुपए प्रति किलो की दर से सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। खरीदे गए गोबर से अन्य सामग्री भी तैयार की जाएंगी।राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए पहले ही लागू की जा चुकी सुराजी गांव योजना के तहत नरवा-गरवा-घुरवा और बाड़ी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। गोधन न्याय योजना इनमें से गरवा, घुरवा और बाड़ी घटकों से जुड़ी हुई है। किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए हाल ही में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत भी की गई है, जिसके तहत किसानों के खातों मे 5750 करोड़ रुपए आदान सहायता के रूप में सीधे अंतरित किए जा रहे हैं। इनमें से पहली किस्त के 1500 करोड़ रुपए योजना की शुरुआत के ही दिन अंतरित किए जा चुके हैं। दूसरी किस्त की राशि अगस्त माह में जारी की जाएगी।मुख्यमंत्री निवास पर गोधन न्याय योजना के शुभारंभ के अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, रायपुर नगर निगम से सभापति श्री प्रमोद दुबे, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय श्री विनोद वर्मा और श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव श्री आर.पी.मण्डल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ, कृषि उत्पादन आयुक्त डा. एम. गीता, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल के साथ हरेली पूजन किया।राज्य सरकार के मंत्री, संसदीय सचिव, प्राधिकरणों के अध्यक्ष, पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि गोधन न्याय योजना के शुभारंभ के लिए विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।छत्तीसगढ़ के पारंपरिक हरेली का त्यौहार को मनाने के लिए आज मुख्यमंत्री निवास के एक हिस्से को ग्रामीण परिवेश का स्वरूप दिया गया। मुख्यमंत्री निवास में गांव के घरों में जिस प्रकार पूजा की जाती है, उसकी झांकी तैयार की गई। गांव के घरों और बाड़े की झांकी को गोबर और मिट्टी से लीप कर तैयार किया गया। गांव के अनुरूप ही गौठान भी बनाया गया है। सजावट के लिए यहां गाड़ा बइला रखा गया । इसके अलावा किसानों के उपयोग की वस्तुएं, औजारों नांगर, गैती, रापा, कुदाली, बंसुला सहित कई औजार रखे गए।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने औजारों की पूजा की और गाय को लोंदी खिलायी। उन्होंने हरेली मुख्यमंत्री निवास में बनाए गए गौठान में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री निवास में गौठान की प्रतिकृति भी बनायी गई है। गोबर तौलने के लिए तराजू और चरिहा की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री निवास के कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढ़ंग से नांगर, कोपर, सूपा, पर्रा, कंडिल, खुमरी, डोरी, माची, पिढ़वा, जाता, धान बोरी, गेड़ी, बहरी, राचर, हंड़ी, मरकी, बाना, हुमाही, गाड़ चक्का, छेना, दुहना, लउठी, चटई से सजाया गया है। पूजा स्थल पर ग्राम देवता और तुलसी चौरा रखा गया है।रहचुल और गेड़ी का लिया आनंदमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हरेली के अवसर पर अपने निवास में आयोजित सांस्कृतिक समारोह के दौरान सपरिवार रहचुल (रहचुली) का आनंद लिया। वे गेड़ी भी चढ़े और पर्व से जुड़ी विभिन्न तरह की परंपराओं का निर्वहन किया।बांस गीत की स्वरलहरियां गूंजीछत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों, लोक नर्तकों, लोक गायकों ने पारंपरिक वेशभूषा में वाद्य यंत्रों एवं साज सज्जा के साथ प्रस्तुति दी। हरेली के दिन मुख्यमंत्री निवास में बांस गीत भी गूंजा। गरियाबंद जिले से बांस गीत कलाकारों को विशेष तौर पर बुलाया गया है। बांस गीत की प्रस्तुति लत्ती यादव और साथी कलाकार ने दी। छत्तीसगढ़ की परम्परा के अनुरूप हरेली पर्व पर घर के पशुओं गाय, बैल को निरोगी रखने के लिए जड़ी-बूटी के साथ लोंदी खिलाई जाती है। हरेली के दिन घरों में गुलगुला भजिया और गुरहा चील विशेष रूप से तैयार किया जाता है। यादव समाज के लोग इस दिन गांव में घूम कर घरों में लोगों को बीमारियों से रक्षा के लिए घरों के दरवाजे पर नीम की डाली लगाते हैं। लोहार समाज के लोग अनेक प्रकार के कृषि यंत्र बनाते हैं। गांव की जरूरत के मुताबिक कृषि में उपयोग में आने वाले यंत्र इनके द्वारा ही बनाए जाते हैं। लोक और सामाजिक परम्परा के अनुरूप लोहार समाज के लोग अनिष्ट से रक्षा के लिए घरों में कील ठोंकते हैं। -
बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल रहा है। बेंगलुरु में कोरोना से इतनी मौतें हुई हैं कि इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए लंबी लाइन लग गई। इतना ही नहीं शहर के अलग-अलग इलाकों से आ रहीं एंबुलेंस को भी लाइन में लग कर इलेक्ट्रिक शव दाह गृह के बाहर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है ताकि वो अंदर जा सकें और डेड बॉडी को उतार सकें।
इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में काम करने वाले लोगों का कहना है कि कोरोना से हुई मौत की बॉडी का अंतिम संस्कार करने के बाद दूसरे शव को लाने के बीच कुछ वक्त लगता है इसलिए इतना समय लग रहा है। बृहत बैंगलोर महानगर पालिका के आंकड़ों के मुताबिक क्षेत्र में 1 मई 2020 से लेकर 17 जुलाई 2020 तक करीब 4278 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों की संख्या में कोरोना के अलावा दूसरी मौतें भी शामिल हैं। बता दें कि कर्नाटक में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 59652 तक पहुंच गई है और कुल 1240 लोगों की मौत हुई है। वहीं अबतक 21775 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। -
नई दिल्ली : एशिया की सबसे बड़ी और हाई सिक्योरिटी तिहाड़ के जेल नम्बर 4 में एक कैदी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस कैदी की पहचान रवि(38) के रूप में हुई है।जेल प्रशासन ने बताया कि कैदी रवि तीन दिन पहले ही दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में अपनी सास की हत्या कर दी थी, जिसके आरोप में वह जेल में बंद था। उसके फांसी लगाने की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है।
-
जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में अभी तक चार आतंकी मारे गए हैं। इस ऑपरेशन को सेना की 62-आरआर, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। इससे पहले कल हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल मुठभेड़ चल रही है।डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि कुलगाम पुलिस द्वारा गांव चिम्मेर में इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसमें पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।
सिंह ने बताया कि सेना के तीन जवान भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। इनमें एक शीर्ष कमांडर भी शामिल है, जोकि आईईडी एक्सपर्ट था। वह पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से सीधे निर्देश लेता था।
वहीं, कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस मुठभेड़ में जैश का शीर्ष कमांडर और आईईडी एक्सपर्ट वालिद समेत तीन आतंकी मारे गए हैं। एक एम-4 राइफल, एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है। साथ ही अन्य सामग्री भी बरामद हुई है।
घाटी में नेताओं की सुरक्षा को लेकर आईजी ने कहा कि हम सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को पूरी सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि एसओपी का पालन करें और अपनी यात्राओं के बारे में पुलिस को सूचित करें। -
एजेंसीपटना: बिहार में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा (Accident) हुआ है। पटना के पुनपुन के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Expess) व कार के टकरा जाने से चार लोगों की घटना-स्थल पर ही मौत (On Spot Death) हो गई। मृतकों में तीन की पहचान कर ली गई है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एक कार एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त पटरी पर ही फंस गई। इसी बीच पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन दुर्घटना हो ही गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद जोर धमाके की आवाज दूर गांव तक गई। गाड़ी का पिछला हिस्सा उड़कर पास की झाड़ियों में जा गिरा।
मृतकाें में तीन की पहचान, कई घायल
ट्रेन के कार से टकराने पर भयानक आवाज हुई। इस दौरान ट्रेन भी पूरी तरह हिल गई। आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े। उन्होंने बोलेरो सवार लोगों को तत्काल मदद दी, लेकिन चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बोलेरो में कितने लोग सवार थे, फिलहाल स्पष्ट नही हो सका है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पास के ही धरहरा के सुरेन्द्र सिंह की बेटी, दामाद और नाती की मौके पर मौत हुई है।
दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे दंपती
हादसे की शिकार गाड़ी दिल्ली में निबंधित है। गाड़ी पर सवार सुरेन्द्र बिहारी सिंह (42 वर्ष) व निलिका बिहारी सिंह (35 वर्ष) के साथ उनकी बेटी ब्रेभो कुमारी (3 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह परिवार धरहरा गांव से अपने घर पटना के बोरिंग रोड लौट रहा था कि रास्ते में हादसा हो गया। धरहरा में सुरेंद्र बिहारी सिंह का ससुराल था। स्वजनों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे।
घटना स्थल पर लोगों ने बनाया था अवैध रास्ता
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि नदवा स्टेशन के पास हादसा हुआ है। रेलवे ट्रैक पर अचानक आई कार से ट्रेन की टक्कर हुई है। उनके अनुसार जहां दुर्घटना हुई है, वहां कोई रेलवे फाटक नहीं है। वहां ग्रामीणों ने अपने स्तर से रास्ता बना दिया है। -
नई दिल्ली : देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर ने कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया है। उनकी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा अब उनकी जगह लेंगी। हालांकि एचसीएल के टेक डिविजन के वह मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। इसके अलावा चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर के तौर पर भी वह कामकाज देख रहे हैं। देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी में नाडर ने बेटी रोशनी की 2013 में ही एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर एंट्री कराई थी। अमेरिका से एमबीए की डिग्री हासिल करने वालीं रोशनी नाडर मल्होत्रा इससे पहले भी शिव नाडर फाउंडेशन की ट्रस्टी रही हैं। अब तक कंपनी के सामाजिक कामों को देखने वाली रोशनी अब पूरी तरह से मुखिया के रोल में होंगी। 2019 में रोशनी को फोर्ब्स की 100 सबसे ज्यादातर ताकतवर महिलाओं की सूची में 54वें स्थान पर रखा गया था।
-
नई दिल्ली : राजस्थान में गहलोत सरकार गिराने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. इस बीच राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर शिकायत दर्ज कर ली है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि ऑडियो फेक है. मैं मारवाड़ की भाषा बोलता हूं जबकि ऑडियो टेप में झुंझुनू टच है. जिस गजेंद्र का जिक्र किया गया है, उसका कोई पद का जिक्र नहीं है. कोई जगह तक का जिक्र नहीं है. ऑडियो जोड़-तोड़ कर भी तैयार किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं कई संजय जैन को जानता हूं, इसलिए मुझे बताया जाए कि कौन सा संजय जैन है और उन्होंने मेरे किस मोबाइल नंबर पर बात कराई है. इस बीच एसओजी की तरफ से कहा गया है कि महेश जोशी ने शिकायत दर्ज कराई है.
एसओजी ने कहा कि इसमें कांग्रेस के निलंबित विधायक भंवरलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दलाल संजय जैन आपस में विधायक खरीद-फरोख्त की बात कर रहे हैं. इस ऑडियो की जांच कर कार्रवाई की जाए. संजय जैन को कल दिनभर पूछताछ के लिए बुलाया था. आज फिर 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
-
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आईईडी एक्सर्प समेत तीन जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) के आतंकवादी को ढेर कर दिया है। जम्मू और कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) यूनिट, सेना और कुलगाम पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में चिम्मेर गांव में तीन आतंकियों को ढेर किया है। सुरक्षाबलों को तीनों आतंकियों के छुपे होने के इनपुट मिले थे। डीजीपी ने कहा कि आतंकवादियों को उनके पाकिस्तानी हैंडलर्स ने निर्देश दिए थे और बड़ी संख्या में हमलों के लिए जिम्मेदार थे।
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के हैं, जिसमें एक टॉप टेररिस्ट कमांडर भी शामिल है जो IED बनाने का एक्सपर्ट माना जाता था। वो अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स से सीधे निर्देश लेता था और हाल के दिनों में सुरक्षा बलों के खिलाफ कई IED प्रयासों सहित बड़ी संख्या में हमलों के लिए जिम्मेदार था। उन्होंने बताया कि वह कथित तौर पर 3 या 4 मुठभेड़ों में बचकर निकल चुका था और एक मामले में एक एमओ 4 अमेरिकी राइफल भी छोड़ गया था।
इस एनकानकाउंट में सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं और उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया है कि हथियार और गोला-बारूद सहित कई चीजें बरामद की है। -
झारखंड सरकार कोविड-19 महामारी से लड़ाई में खर्च होनेवाली राशि कोयला से जुटाएगी। राज्य सरकार ने प्रति टन कोयला डिस्पैच पर 10 कोविड सेस लगाने का निर्णय 6 जुलाई 2020 से लिया है। हालांकि अभी जारी आदेश पर सरकार की ओर से विस्तृत जानकारी जारी नहीं की गई है। गुरुवार को आईसीएआई धनबाद की ओर से जीएसटी इन कोल सेक्टर विषय पर आयोजित वेबिनार में कोविड सेस पर भी वक्ताओं जानकारी दी।
जानकारों की मानें तो कोविड सेस के रूप में राज्य सरकार को साल भर में अच्छी खासी रकम मिलेगी। झारखंड में बीसीसीएल एवं सीसीएल के अलावा ईसीएल का भी बड़ा हिस्सा है। बीसीसीएल एवं सीसीएल का पूरा खनन क्षेत्र झारखंड में ही है। वहीं ईसीएल का मुगमा एवं राजमहल क्षेत्र झारखंड में है। तीनों कोयला कंपनियों का झारखंड में उत्पादन सालाना 100 मिलियन टन से ज्यादा है। सिर्फ बीसीसीएल से ही 30 मिलियन टन कोयला उत्पादन होता है। -
वाराणसी : विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने और नेपाल के कथित नागरिक का सिर मुड़ाकर फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करना महंगा पड़ गया। उनके खिलाफ वाराणसी के भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विश्व हिंदू सेना ने नेपाल के पीएम ओली के बयान की निंदा वाले पोस्टर गंगा किनारे घाटों और मंदिरों पर लगाए हैं। इनके माध्यम से ओली को चीन के इशारों पर चलना बंद करने की चेतावनी भी दी गई है। विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने कहा कि इस पोस्टर का उद्देश्य यह है कि काशी में रहने वाले नेपाली मूल के लोग भी सच के साथ खड़े हों। नेपाल के पीएम ओली के बयाना का अंजाम एक नेपाली युवक को भुगतना पड़ा। हिंदूवादी संगठन के कुछ लोगों ने उसका मुंडन करके सिर पर जय श्रीराम लिख दिया। इस दौरान एक युवक ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर दिया। अरुण पाठक यह वीडियो फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा- 'जय जय श्रीराम।।#विहिसे।'
देर शाम भेलूपुर इंस्पेक्टर ने नेपाली समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने, नेपाल के कथित नागरिक का सिर मुड़ाकर फेसबुक पर पोस्ट करने और विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य की भावना पैदा के आरोप में धारा 505 (2), 295 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। उधर, भेलूपुर थाने पर आचार्य जितेन्द्रानन्द सरस्वती भी पहुंचे थे। वह भी तहरीर दे रहे थे लेकिन पुलिस ने अपनी तरफ से संज्ञान लेकर मुकदमा पंजीकृत किया।
-
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम(टीटीडी) के 14 पुजारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में पुजारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने गुरुवार को मंदिर के पुजारियों, स्वास्थ्य और सतर्कता अधिकारियों के साथ बैठक की है। रविवार को सिंघल ने कहा था कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में अब तक कुल 91 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि, 10 जुलाई तक तिरुमाला में 1865 टीटीडी कर्मचारियों, अलीरी में 1704 टीटीडी कर्मचारियों और 631 भक्तों को कोरोना टेस्ट कराए जा चुके हैं। जिसमें से तिरुमाला में 91 टीटीडी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि, कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए कैंटीन में एक विशेष मेनू के तहत उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि, किसी भी भक्त में स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या देखने को नहीं मिली है। हम उनके घर लौटने के बाद भक्तों से फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। हमने 18 से 24 जून के बीच 700 की फोन के जरिए जानकारी ली। और 1 से 7 जुलाई के बीच 1,943 भक्तों को फोन कर उनका हालचाल जाना। उन सभी श्रद्धालुओं ने हमे बताया कि, वे अपने अपने घरों में पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं। -
नई दिल्ली: चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक अलीबाबा (Alibaba) ने भारत से यूसी ब्राउज़र (UC Browser) और UC News को बंद कर दिया है. अलीबाबा ने भारत से अपना कारोबार समेत लिया है. अलीबाबा ने गुरुग्राम और मुंबई का ऑफिस बंद दिया है. अलीबाबा जैसी कंपनी के कारोबार समेटने की वजह भारत सरकार का वह फैसला है जिसमें 59 चीनी एप बंद कर दिया गया था. इनमें यूसी ब्राउज़र भी शामिल था.
इन दफ्तरों में काम करने वाले UC Browser के कर्मियों को नौकरी के ख़त्म होने की बात बता दिया गया है. अलीबाबा ने इन कर्मियों को बताया है कि कंपनी भारत में अपने कारोबार को ख़त्म कर रही है. जी न्यूज़ की खबर के अनुसार UC browser के कर्मचारियों को यह भी कहा गया है कि उन्हें कंपनी, ऑपरेशंस बंद करने का फैसला लेने के लिए Compensate करेगी. यानी तनख्वाह की रकम का हिस्सा या कुछ महीने की तनख्वाह दी जाएगी. -
नई दिल्ली: बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ. दिल्ली के पालमपुर इलाके से एक महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली. महिला पुलिसकर्मी की घर से लाश की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस को महिला कांस्टेबल की हत्या के मामले में किसी करीबी का हाथ होने की आशंका है. पुलिस जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल का नाम प्रीति बेनीवाल बताया जा रहा है. -
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के सिक्योरिटी गार्ड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फरहान अख्तर के गार्ड भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। दरअसल, फरहान अख्तर, रेखा के बंगले के बराबर में ही रहते हैं। रेखा का बंगला पहले से ही सील कर दिया गया है। बीएमसी ने उनके घर के बाहर कंटेनमेंट का बोर्ड लगाया हुआ है। अब खबर आ रही है कि फरहान अख्तर के घर पर भी कंटेनमेंट का बोर्ड लगा दिया गया है। एक्टर अपनी मां हनी ईरानी संग बांद्रा में रहते हैं।
इससे पहले खबर आ रही थी कि रेखा ने बीएमसी से अपना कोरोना टेस्ट कराने से मना कर दिया था। यहां तक कि उन्होंने सैनिटाइजेशन के लिए उन्हें घर के अंदर तक आने की इजाजत नहीं दी। बीएमसी की टीम ने जब रेखा का कोरोना टेस्ट करने के लिए पूछा तो एक्ट्रेस की मैनेजर फरजाना ने उन्हें अपना नंबर देकर बाद में बात करने के लिए कह दिया। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक रेखा ने बीएमसी की टीम को अपने घर में सैनिटाइजर छिड़कने की भी इजाजत नहीं दी। इसके बाद टीम ने रेखा के घर के बाहर ही छिड़काव करके अपना काम पूरा करने की कोशिश की है। -
मुंबई। एक बार फिर से मायानगरी मुंबई में बारिश आफत बन गई है, बुधवार से हो रही लगातार बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है, तो वहीं मौसम विभाग ने बताया कि मुंबई में जो बारिश हो रही है वह अगले 6 घंटे तक जारी रह सकती है, इसी बीच खबर है कि मुंबई में बारिश के बीच मरीन लाइन की एक इमारत का हिस्सा गिर गयाहै, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, मालूम हो कि शहर की स्थिति देखते हुए बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वो घर से बाहर ना निकलें और उन इलाकों में जाने से बचें जहां सड़कों पर बारिश का पानी जमा है।
मौसम विभाग ने कहा है कि आज मुंबई, ठाणे, रायगढ और रत्नागिरी जिले में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद 'रेड अलर्ट' जारी किया है। -
मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को लातूर में कृषि विभाग के सह-निदेशक के कार्यालय में तोड़फोड़ की। दरअसल एमएनएस कार्यकर्ता किसानों को दिए कुछ बीज अंकुरित नहीं होने के बाद शिकायती आवेदन देने गए थे। एएनआई द्वारा जारी वीडियो में पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्यालय में कांच की खिड़कियां, फर्नीचर और वहां रखे डेस्कटॉप को तोड़ते हुए देखा जा सकता है। कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए नारेबाजी भी की गई।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ एमएनएस कायकर्ता कार्यालय में दाखिल हुए। नारेबाजी करते हुए उन्होंने कुर्सियां उठाईं और कांच के सभी शीशे तोड़ दिए। मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस इंस्पेक्टर संजय पवार ने बताया कि कुछ बीज अंकुरित नहीं हुए। इसलिए कुछ मनसे कार्यकर्ता कृषि विभाग के कार्यालय में इस संबंध में अनुरोध देने आए। उन्होंने नारे लगाए और वहां तोड़फोड़ की। शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -
गुवाहाटी: असम में मगलवार को बाढ़ की वजह से पांच जिलों में कम से कम नौ और लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां बांढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है. राज्य के 33 में से 28 जिले बाढ़ ग्रस्त हैं और 33 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(एसडीएमए) के अधिकारियों ने कहा कि बीते चार हफ्तों में बिश्वनाथ, तिनसुकिया, लखीमपुर, बनगाइगांव, कामरूप, गोलाघाट, शिवसागर, मोरीगांव, धुबरु, नगांव, नलबारी, बारपेटा, धेमाजी, उदलगुड़ी, गोलपारा और डिब्रूगढ़ जिलों में बाढ़ की वजह से 59 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 22 मई से अबतक विभिन्न भूस्खलनों में 26 लोग मारे गए हैं.
अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को धुबरी और मोरीगांव में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, लेकिन इन मौतों का बाढ़ से कोई संबंध नहीं है. राज्य के 12 जिलों में ब्रह्मपुत्र समेत आठ नदियों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. एएसडीएमए के अधिकारियों ने रपटों का हवाला देते हुए कहा कि इन जिलों के 3,371 गावों के 33 लाख लोग प्रभावित हैं और 28 जिलों की 128,495 हेक्टेयर कृषिभूमि भी इसकी चपेट में है.






















.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)