- Home
- मुख्य समाचार
-
खूंटी: झारखंड में खूंटी जिले के रांची-खूंटी मुख्य सड़क पर जियारप्पा के पास शुक्रवार को एक यात्री बस की ट्रक से टक्कर हो गई जिससे कम से कम बीस लोग घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को देखने के लिए खूंटी से सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री तथा हाल में भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे.
उन्होंने रिम्स निदेशक को सभी घायलों का बेहतर इलाज अपनी निगरानी में कराने का निर्देश दिया. इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी घटना की जानकारी मिलने के बाद रिम्स पहुँच घायलों से मुलाकात की. शुक्रवार की दोपहर हुई इस घटना में लगभग 20 यात्री घायल हो गए थे जिन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया था.
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार के अनुसार घायलों में से तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं मामूली रूप से घायल कई अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. -
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। डीटीसी बसों में मार्शलों की तैनाती के बाद अब दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोहल्ला मार्शल की तैनाती करेगी। ये मार्शल दिल्ली के हर मोहल्ले में तैनात किए जाएंगे। इसके तहत हर मोहल्ले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल तैनात किए जाएंगे। दिल्ली चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ने गांरटी कार्ड जारी किया है। जिसमें अरविंद केजरीवा ने मोहल्ला मार्शल की बात कही थी।
शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिला और बाल कल्याण विभाग के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से मुलाकात की। मालीवाल और गौतम के बीच हुई मुलाकात के दौरान मंत्री ने मोहल्ला मार्शल तैनात किए जाने पर अपनी सहमति दे दी। इस दौरान एससी और एसटी समाज की महिलाओं के लिए वेलफेयर सेल बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई। उधर, दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार सभी संबंधित निकायों की एक संयुक्त टीम (ज्वाइंट एक्शन टीम) बनाने पर विचार कर रही है।
केजरीवाल सरकार के इस फैसले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि, मंत्री राजेंद्र पाल जी के साथ आज कई अहम मुद्दों को लेकर बैठक हुई। पूरी दिल्ली में जल्द "मोहल्ला मार्शल" की तैनाती & दिल्ली महिला आयोग में एससी-एसटी महिला वेलफेयर सेल बनाने का फैसला लिया गया। दिल्ली सरकार के ये दोनो ही फ़ैसले महिला सुरक्षा के लिए बहुत कारगर साबित होंगे!
दिल्ली महिला आयोग ने बुराड़ी इलाके में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सिविल डिफेंस अधिकारियों के साथ मिलकर मोहल्ला मार्शल नियुक्त किए थे, जिसके नतीजे संतोषजनक रहे थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में भी आम आदमी पार्टी ने सभी इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोहल्ला मार्शल तैनात करने का वादा किया था। -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बिजबेहरा के संगम इलाके में एक्सचेंज फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयब्बा के दो आतंकवादियों को मार गिराया। उनके पास से तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। ऐसे में आशंकी जताई जा रही है कि ये आतंकी किसी खतरनाक साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे थे।
मारे गए दोनों शख्स स्थानीय आतंकवादी थे। उनकी पहचान नवीद भट्ट उर्फ फुरकान और अकीब यासीन भट के रूप में हुई है। दोनों कैमोह के निवासी थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि कि गुंड बाबा संगम में आतंकवादियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इस दौरान हुई फायरिंग में लश्कर के 2 आतंकी मारे गए। -
गोरखपुर। चाचा की हत्या के मामले में पिछले कई सालों से वांछित चल भोजपुरी फिल्मों के विलेन सनोज पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सनोज पांडेय भोजपुरी फिल्मों में विलेन का रोल निभाते है और पिछले काफी से गोरखपुर जिले में रह रह थे। बता दें कि गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही थी, इस दौरान फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे सनोज असली राइफल लेकर फिल्म के सेट पर पहुंचे गए। जिसकी सूचना फिल्म की यूनिट ने पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक, मामला गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र का है। सनोज पांडेय भोजपुरी फिल्म में जिस कैरेक्टर का प्ले कर रहा था उसके लिए सेट पर असली राइफल और चार जिंदा कारतूस के साथ पहुंच गया। ऐसे में फिल्म यूनिट द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उससे पूछताछ करनी शुरू की तो, खुद के बारे में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए युवक ने बताया है कि कई साल पहले उसने अपने सगे चाचा की हत्या बिहार में की थी और तभी से वह फरार होकर गोरखपुर में रह रहा था। यहां पर होने वाली भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में छोटे-मोटे रोल करके अपना पेट पाल रहा था।
सनोज पांडेय बिहार के सिवान जिले के दरौली थाने के नेपुरा का रहने वाला है। दो साल पहले सनोज पांडेय ने अपने चाचा मुरली मनोहर पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद से ही सनोज पांडेय फरार हो गया और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आकर रहने लगा। इस दौरान सनोज ने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी शुरू कर दिया। इस बीच उसे भोजपुरी फिल्म तुमसे अच्छा कौन है में विलेन का रोल मिला।
सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि दरअसल अवैध असलहा के साथ शूटिंग कर रहे शख्स को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। जहां उसके द्वारा बिहार में अपने सगे चाचा की हत्या के बाद से गोरखपुर में फरारी काटने की बात कबूली गयी है। इसके साथ ही सीओ ने बताया कि हत्यारोपी पिछले दो सालों से गोरखपुर मे रहकर भोजपुरी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किया करता था। हालांकि सीओ ने आरोपी द्वारा यूपी के किसी जिले में किसी तरह के अपराध नहीं करने की बात बतायी है।
साभार : हिंदी वन इण्डिया -
भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने नसबंदी को लेकर एक फरमान जारी किया था, जिसपर बवाल बढ़ गया था। सरकार के इस फरमान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया था और कहा था कि मध्यप्रदेश में अघोषित आपातकाल है। क्या ये कांग्रेस का इमर्जेंसी पार्ट-2 है? इस मामले पर बवाल बढ़ने के बाद सरकार ने आदेश वापस ले लिया है।
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य निदेशक छवि भारद्वाज को हटा दिया है। नसबंदी को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से स्वास्थ्य कर्मचारियों को आदेश जारी किया गया था कि कम से कम एक सदस्य की नसबंदी कराएं वरना उनको जबरन वीआरएस दे दिया जाएगा।
इसमें कहा गया था कि नसबंदी के टारगेट पूरा ना करने पर कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाएगा। इसमें कहा गया था कि स्वास्थ्य कर्मचारी कम से कम एक व्यक्ति की नसबंदी कराएं, नहीं तो उनको जबरन वीआरएस दे दिया जाएगा। इस आदेश पर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि क्या ये कांग्रेस का इमर्जेंसी पार्ट-2 है? एमपीएचडब्ल्यू के प्रयास में कमी हो, तो सरकार कार्रवाई करे, लेकिन लक्ष्य पूरे नहीं होने पर वेतन रोकना और सेवानिवृत्त करने का निर्णय, तानाशाही है। -
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार गौरी सरोवर में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों भिंड जिले के रहने वाले बताया जा रहे है। तीनों युवक श्रृंगीरामपुर से कांवर भरकर यहां के वन खंडेश्वर मंदिर लेकर आए थे। फिलहाल पुलिस ने सरोवर से तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार सुबह 2:40 बजे त्रयंवकेश्वर मंदिर के सामने हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार अनिंयत्रित होकर गौरी सरोवर में जा गिरी। हादसे की सूचना तत्काल लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कलेक्टर छोटे सिंह, एएसपी संजीव कंचन, एसडीएम इकबाल मोहम्मद टीम सहित मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। क्रेन और जेसीबी की मदद से सरोवर में से कार और तीन युवकों की लाश बाहर निकाली गई। युवक भिंड के ही एक गांव के रहने वाले हैं। इनकी शिनाख्त ब्रज मोहन सिंह, चंद्रभान सिंह एवं ब्रज किशोर शर्मा के तौर पर हुई है।
इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दी गई। उसके बाद गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। लगभग ढाई घंटे बाद सरोवर से तीन युवकों की लाशें निकलीं। तीनों गाड़ी में फंसे थे और कार के गेट खुले हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि कार में तीन से ज़्यादा लोग सवार थे। -
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह भीषण सड़क हादसा जिले के पल्लू थाना क्षेत्र के पुरबसर गांव के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह सत्संग से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी जीप की एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई, जिसमें जीप सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके अलावा तीन को गंभीर हालत में रावतसर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उपचार के दौरान दो और घायलों ने दम तोड़ दिया। जबकि एक बच्ची पूजा का रावतसर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि श्रद्धालुओं से भरी जीप के परखच्चे उड़ गए और अफरातफरी मच गई। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने सभी को रावतसर के हॉस्पिटल पहुंचाया।
पल्लू पुलिस के मुताबिक मृतक मुकेश, बुधराम, विजय, निर्मला, गोमती और विपना जिले के ढाणी मायला के रहने वाले हैं और सभी रात को सत्संग के बाद वापिस अपने गांव ढाणी मायला लौट रहे थे कि जीप की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रावतसर सीओ रणवीर मीणा, पल्लू एसएचओ महेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार ही दुर्घटना का कारण नजर आ रही है। -
भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा जारी किए गए अजीबोगरीब फरमान से राज्य की सियासत गरमा सकती है। दरअसल, ये फरमान राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा जारी किया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पुरुषों की नसबंदी को लेकर टारगेट दिया गया है। यही नहीं, नसबंदी के इस टारगेट पूरा ना करने पर कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार ने कहा है कि स्वास्थ्य कर्मचारी कम से कम एक व्यक्ति की नसबंदी कराएं, नहीं तो उनको जबरन वीआरएस दे दिया जाएगा।
कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों के लिए हर महीने 5 से 10 पुरुषों के नसबंदी के ऑपरेशन करवाने को अनिवार्य कर दिया है। ये टारगेट पूरा ना करने वाले कर्मचारियों को नो-वर्क, नो-पेमेंट के आधार पर वेतन से वंचित कर दिया जाएगा। सरकार के इस फरमान से स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि वे हर जिले में घर-घर जाकर परिवार नियोजन के बारे में लोगों को बता सकते हैं, समझा सकते हैं लेकिन लोगों की जबरन नसबंदी नहीं करा सकते हैं। -
नई दिल्ली : भारी वित्तीय संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाये को लेकर दूरसंचार विभाग को वीरवार को एक हजार करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है । एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
कंपनी के ऊपर 53 हजार करोड़ रुपये का एजीआर बकाया है। सोमवार को दूरसंचार विभाग को 2,500 करोड़ रुपये का भुगतान करते हुए कंपनी ने कहा था कि शुक्रवार तक वह 1,000 करोड़ रुपये और देगी। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, वोडाफोन पर एजीआर के मद में कुल बकाया 57,000 करोड़ रुपये है, जबकि कंपनी ने कहा कि उसके अपने आकलन के मुताबिक उसपर कुल 23,000 करोड़ रुपये का बकाया बन रहा है।
बता दें सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने दूरसंचार कंपनियों पर सकल समायोजित आय (एजीआर) के बकाए की वसूली को लेकर के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इस सख्ती के बीच भारती एयरटेल ने सोमवार को सांविधिक बकाया मदद में दूरसंचार विभाग को 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया। -
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लॉ की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से पूर्व गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद को मिली जमानत के खिलाफ पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पीड़िता की याचिका पर चीफ जस्टिस एसए बोबड़े सोमवार (24 फरवरी) को सुनवाई करेंगे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राहुल चतुर्वेदी ने चिन्मयानंद को जमानत देते हुए टिप्पणी की थी कि यह नहीं कहा जा सकता कि किसने किसका इस्तेमाल किया। तथ्य यह है कि दोनों ने ही एक-दूसरे का इस्तेमाल किया है। यह कुछ के बदले कुछ का मामला है। हाईकोर्ट ने कहा कि हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि यह पूरा मामला पीड़िता द्वारा प्रतिफल पाने का था, लेकिन समय के साथ ज्यादा हासिल करने का लालच बढ़ता गया। पीड़िता ने अपने साथियों के साथ साजिश रची और चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया, वह भी उन वीडियो के जरिये जो उसने खुद रिकार्ड किए थे।
गौरतलब है कि 24 अगस्त 2019 को शाहजहांपुर की एलएलएम छात्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो अपलोड कर चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था और इसके बाद छात्रा लापता हो गई थी। इसके बाद चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने अज्ञात के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी का केस दर्ज कराया था। अगले दिन 25 अगस्त 2019 को छात्रा के पिता की ओर से चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। 27 अगस्त 2019 को वकीलों के पैनल की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले को स्वत: संज्ञान लिया, जिसके बाद चिन्मयानंद पर अपहरण व धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था। -
नई दिल्ली: सूरत में तीन साल की बच्ची के बलात्कार और हत्या का मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोषी को होने वाली फांसी पर रोक लगा दी. सूरत कोर्ट द्वारा 29 फरवरी को फांसी देने का डेथ वारंट जारी किया गया था. अनिल सुरेंद्र यादव को फिलहाल फांसी नहीं होगी. यादव को अक्टूबर 2018 में मौत की सजा दी गई थी. यादव द्वारा कहा गया है कि सभी कानूनी उपचार समाप्त होने से पहले डेथ वारंट जारी नहीं किया जा सकता है. वरिष्ठ वकील अपराजिता सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने के लिए यादव के पास 60 दिन का समय है और इससे पहले डेथ वारंट जारी नहीं किया जा सकता.
चीफ जस्टिस ने इस बात से सहमति जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद डेथ वारंट जारी किए जा रहे हैं, जिसमें कहा गया था कि सभी कानूनी उपचार समाप्त होने से पहले डेथ वारंट जारी नहीं किया जाएगा. जज इस तरह के आदेश कैसे पारित कर सकते हैं? न्यायिक प्रक्रिया इस तरह नहीं हो सकती. CJI ने सॉलिसिटर जनरल को मामले पर ध्यान देने के लिए कहा क्योंकि SC पहले मौत की सजा के मामलों की समय सीमा निर्धारित करने के लिए केंद्र की दलील की जांच करने के लिए सहमत हो गया है. दरअसल सूरत की अदालत ने यादव को बिहार के निवासी, यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोस्को) अधिनियम के तहत मौत की सजा सुनाई थी, जिसे गुजरात उच्च न्यायालय ने 27 दिसंबर 2019 को बरकरार रखा था. -
नई दिल्ली : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन-2’ की शूटिंग के लिए तैयार किए जा रहे सेट पर एक क्रेन के गिर जाने से एक सहायक निर्देशक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब फिल्म के सेट पर निर्माणकार्य चल रहा था। पुलिस ने बताया कि यह घटना चेन्नई के पुनामाल्ले के समीप नाजरतपेट में बुधवार रात उस समय हुई जब निजी स्टूडियो ईवीपी फिल्म सिटी में कुछ कर्मचारी एक दृश्य की शूटिंग के लिए सेट तैयार कर रहे थे। इस दौरान क्रेन के गिरने से इस पर लगा हुए एक भारी लाईट स्टैंड इन कर्मचारियों पर गिर गया। घटना में अभिनेता कमल हासन और फिल्म के निर्देशक एस शंकर को कोई चोट नहीं आई है। मृतकों में फिल्म के सहायक निर्देशक कृष्णा (34), टीम के सदस्य मधु (29) और चंद्रन (60) शामिल हैं।
मौके पर मौजूद अभिनेता कमल हासन ने घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गर्वनमेंट जनरल हॉस्पिटल भेज दिया गया है। नाजरतपेट की पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारण की जांच शुरू कर दी है।
इस बीच, हासन ने फिल्म शूटिंग के दौरान दुर्घटना में हुई तीन लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे फिल्मी करियर में यह सबसे भयानक दुर्घटना है। मैंने तीन सहयोगियों को खो दिया है लेकिन मेरा दुख उन लोगों के दुख से कम है जिन्होंने अपने प्रियजन खो दिये हैं। उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’’ लाइका प्रोडक्शन्स ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त किरते हुए ट्वीट किया, ‘‘हम ‘इंडियन 2’ के सेट पर हुई इस दुर्घटना से बहुत दुखी हैं। हमने अपने तीन सबसे मेहनती सदस्यों को खो दिया है।’’ साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन अपनी आने वाली फिल्म इंडियन 2 में 90 साल के व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आयेंगे। कमल हासन इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म इंडियन के सीक्वल इंडियन 2 की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में वह कुछ दमदार एक्शन सीक्वेंस भी करेंगे। -
नई दिल्ली : अपनी टिप्पणियों को लेकर अक्सर सुखिर्यों में रहने वाले केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने महत्वपूर्ण कर सुधार माने जा रहे माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को बुधवार को 21वीं सदी का सबसे बड़ा पागलपन बताया। उन्होंने कहा कि देश को 2030 तक ‘महाशक्ति’ बनने के लिये सालाना 10 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ आगे बढ़ना होगा।
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को उनके कार्यकाल में किए गए सुधारों के लिए देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिये जाने की भी मांग की। सुब्रमण्यम स्वामी प्रज्ञा भारती द्वारा ‘‘भारत- वर्ष 2030 तक एक आर्थिक महाशक्ति’’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समय समय पर हालांकि, देश ने आठ प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर हासिल की है लेकिन कांग्रेस नेता द्वारा आगे बढ़ाये गये सुधारों में आगे कोई बेहतरी नहीं दिखाई दी।
स्वामी ने कहा, ‘‘ऐसे में हम उस 3.7 प्रतिशत (निवेश इस्तेमाल के लिये जरूरी दक्षता कारक) को कैसे हासिल करेंगे। इसके लिए एक तो (हमें जरूरत है) भ्रष्टाचार से लड़ने की और दूसरे निवेश करने वालों को पुरस्कृत करने की जरूरत है। आप उन्हें (निवेशकों को) आयकर और जीएसटी, जो कि 21वी सदी का सबसे बड़ा पागलपन है, इसके जरिये आतंकित मत किजिए।’’ राज्य सभा सांसद ने कहा कि जीएसटी इतना जटिल है कि कोई भी यह नहीं समझ पा रहा है कि कहां कौन सा फार्म भरना है। और वे चाहते हैं कि इसे कंप्यूटर पर अपलोड किया जाए।
स्वामी ने निवेश के मामले में दक्षता स्तर में सुधार के मुद्दे पर कहा, ‘‘कोई राजस्थान, बाड़मेर से आया … उसने कहा हमारे पास बिजली नहीं है, हम कैसे इसे अपलोड करें? इस पर मैंने उससे कहा कि इसे अपने माथे पर अपलोड कर लो और प्रधानमंत्री के पास जाकर उन्हें कहो।’’ उन्होंने कहा कि भारत को आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए अगले दस साल तक हर साल 10 प्रतिशत की दर से आर्थिक वृद्धि हासिल करनी होगी। उन्होंने कहा कि यह गति बनी रहती है तो 50 साल में चीन को पीछे छोड़ देंगे और अमेरिका को पहले स्थान के लिए चुनौती दी जा सकती है। स्वामी ने कहा भारत के समक्ष आज जो समस्या है वह मांग की कमी की समस्या है। लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं है जिसका आर्थिक चक्र पर प्रभाव पड़ रहा है। विवादास्पद बयान देने के लिए जाने जाने वाले भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी इससे पहले भी अपने तमाम बयानों के कारण चर्चा में रह चुके हैं। -
मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर लोकल क्राइम ब्रांच की वसई टीम ने एक नकली शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. लोगों को लाखों की नकली विदेशी शराब बेचने वाले इस गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से इस इलाके में यह गिरोह सक्रिय था. ये गिरोह जूनी बोतलों में नकली विदेशी शराब भरकर ग्राहकों को बेचता था. ग्राहकों को शक ना हो इसके लिए गिरोह के लोग बोतल पर मेड इन गोवा का नकली स्टीकर लगाकर उन्हें ठगते थे और तगड़ा मुनाफा कमाते थे. इस गिरोह की भनक लगते ही वालीव पुलिस स्टेशन के लोकल क्राइम ब्रांच टीम ने इनके अड्डे पर छापा मारा और तीन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं एक व्यक्ति फरार है. पुलिस ने मौके से नकली स्टीकर और लाखों की नकली शराब बरामद की है.
टीम ने अलग-अलग ब्रांड वाली खाली व्हिस्की की छोटी बड़ी साइज की सैकड़ों बोतलें सहित विविध विदेशी शराब कंपनियों के स्टीकर बरामद किए हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने इस गिरोह के अड्डे से एक मोटरसाइकिल सहित लाखों का माल बरामद किया है. कुल मिलाकर 1 लाख 26 हजार 739 रुपये का माल जप्त किया गया है. इस मामले में पुलिस ने राजू राममोहन निशाद, शिव बाबु निशाद और उदल अमरनाथ निशाद को गिरफ्तार किया है. मौके से फरार आरोपी द्वारका मुकुन चौरसिया की तलाश की जा रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
-
चेन्नई : नागरिकता पर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ चेन्नई में हजारों की संख्या में मुस्लिम सड़क पर उतर आएं. पुलिस के मंज़ूरी नहीं देने के बावजूद प्रदर्शकारियों ने मार्च किया. प्रदर्शन में कम से कम से 15,000 लोग शामिल होने की बात कही जा रही है. पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय और जिला कलेक्टर कार्यालय की ओर कूच किया.
मद्रास हाई कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से तमिलनाडु विधानसभा की ओर मार्च नहीं करने को कहा था. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं और विधानसभा की ओर नहीं जाएंगे. वहीं, प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कुछ मुस्लिम संगठनों ने कहा कि हाई कोर्ट का फैसला उन पर लागू नहीं होता है क्योंकि इस मामले में उन्हें प्रतिवादी (रिस्पॉन्डेंट्स) नहीं बनाया गया था.
तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK ने CAA या नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन किया है. पार्टी का कहना है कि CAA से भारतीय नागरिकों पर असर नहीं होगा. मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने प्रदर्शनकारियों से "सांप्रदायिक सद्भाव" बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने कहा, "तमिलनाडु सरकार मुस्लिमों के खिलाफ किसी भी तरह के कदम को मंज़ूरी नहीं देगी."
-
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी साझा की. स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद से तलाक ले लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी. नवीन जयहिंद अन्ना आंदोलन के वक्त से ही अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़े हैं और बाद में आम आदमी पार्टी में अहम पदों पर रहे. बुधवार को दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘सबसे दुख का समय तब होता है जब फेयरी टेल खत्म होती है. मेरी कहानी भी खत्म हुई. मैंने और नवीन ने तलाक ले लिया है.’
स्वाती मालीवाल ने लिखा, ‘कभी-कभी शानदार लोग एक साथ नहीं रह सकते हैं. मैं उन्हें हमेशा मिस करूंगी और उनके साथ को भी मिस करूंगी. हर रोज़ मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वो हमें और हम जैसे लोगों के इस तरह के दर्द सहने की शक्ति दे’.
आपको बता दें कि नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी के बड़े नेता हैं. वह हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा भी चुके हैं. नवीन जयहिंद अन्ना आंदोलन के वक्त से ही अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़े हैं. इंडिया अगेंस्ट करप्शन की कोर कमेटी का हिस्सा रह चुके नवीन जयहिंद ने जन लोकपाल बिल का ड्राफ्ट बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. -
कतरास : धनबाद जिला के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस का बुधवार सुबह चिटाही में जबर्दस्त विरोध हुआ. तड़के तीन बजे ढुल्लू को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को विधायक के समर्थकों के विरोध की वजह से बैरंग लौटना पड़ा. हालांकि, सुबह 6 बजे विधायक के करीबी धर्मेंद्र महतो को पुलिस ने पचगढ़ी के एक जिम से गिरफ्तार किया.
इससे पहले मंगलवार की रात को पुलिस ने अजय साव, बिट्टू सिंह, संतोष सिंह व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद विधायक की पत्नी सावित्री देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया.
ज्ञात हो कि एक पुराने मामले में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को गिरफ्तार करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल अहले सुबह चिटाही उनके आवास पहुंची. विधायक की महिला समर्थकों ने पुलिस की कार्रवाई का घोर विरोध किया, जिसकी वजह से पुलिस को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. -
दिल्ली : जामिया विश्वविद्यालय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) को 2.66 करोड़ का बिल सौंपा है। सौंपे गए बिल के अनुसार, जामिया मिलिया इस्लामिया में पिछले साल 15 दिसंबर को परिसर के अंदर दिल्ली पुलिस कार्रवाई के दौरान 2.66 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था। इसमें 25 सीसीटीवी कैमरा के नुकसान को भी शामिल किया गया है, जिसकी कीमत 4.75 लाख है।
पिछले कुछ दिनों में जामिया के सीसीटीवी फुटेज से कई वीडियो क्लिप जारी किए गए हैं। इसमें पुलिसकर्मी छात्रों पर लाठियों से प्रहार करते दिख रहे हैं। साथ ही वीडियो में विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान होता हुआ भी दिख रहा है। इन वीडियो में दिख रहा है कि लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी हाथ से मारा जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि कुछ वीडियो एडिट किए गए हैं और वे अभी भी अपनी प्रामाणिकता को सुनिश्चित कर रहे हैं।
जामिया द्वारा दिए गए बिल के अनुसार, हिंसा में 2,66,16,390 रुपये की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि क्षति “दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के कारण 15 दिसंबर, 2019 को हुई”। विश्वविद्यालय ने यह भी कहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने बिना अनुमति के प्रवेश किया। वहीं पुलिस ने कहा कि वे “दंगाइयों” की खोज में थे और इसके लिए परिसर में प्रवेश किया।