- Home
- मुख्य समाचार
-
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद हाल ही में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर तीखा हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दामों में गिरावट का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने की उनकी सलाह को नजरंदाज कर दिया गया.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'तीन दिन पहले ही मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय से निवेदन किया था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों में गिरावट का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जाए और पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की जाएं. लेकिन इस सलाह को मानने की बजाय, हमारे समझदार ने ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी.' अपने ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो भी अटैच किया है जिसमें देखा जा सकता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतों में भारी गिरावट से जुड़े एक रिपोर्टर के सवाल से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कथित तौर पर बचती दिख रही हैं.
सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर 3 रुपये पति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी कर दी थी जिससे उसे 39000 करोड़ रुपये का अतिरक्त राजस्व प्राप्त होगा. 2014-15 की तरह ही इस बार भी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतों में भारी गिरावट का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंचाने के अपने कदम को दोहराया. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त हैं. ऐसे में इस सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट की ओर उनका ध्यान नहीं गया है. गांधी ने ट्वीट किया था, ‘‘पीएमओइंडिया, जब आप एक चुनी हुई कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे थे उस समय आप वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई 35 प्रतिशत की गिरावट को नहीं देख पाए.''
-
भोपाल : मध्य प्रदेश की सियासत ने एक और बड़ी करवट ली है. राज्य में विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यानी सोमवार को कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट की परीक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को कोरोना वायरस के चलते स्थगित किया गया है. इसके पहले खबर आई थी कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरफ से राज्यपाल लालजी टंडन को चिट्ठी लिख कर अवगत कराया गया है कि मौजूदा स्थिति में फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जा सकता है. कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने कांग्रेस के कई विधायकों को कर्नाटक में बंदी बना लिया है.
-
नई दिल्ली: ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कॉनफेडरेशन (एआईबीओसी) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कथित रूप से फटकार लगाए जाने की ओलाचना की है. सीतारमण द्वारा कुमार को कथित रूप से फटकार लगाने की यह घटना पिछले महीने गुवाहाटी में हुई थी. एसोसिएशन का दावा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप से यह खुलासा होता है कि वित्त मंत्री ने फरवरी में आयोजित एक संपर्क कार्यक्रम के दौरान एसबीआई के चेयरमैन को फटकार लगाई. संगठन ने कहा, ‘उन्होंने (वित्त मंत्री ने) रजनीश कुमार (एसबीआई के चेयरमैन) की तीखी आलोचना की और उनपर आरोप लगाया कि वह ऋण देने में, विशेष रूप से असम के चाय बगान कामगारों को ऋण देने में, असफल रहे हैं. ’बताया जा रहा है कि चाय बगानों में काम करने वालों को केवाईसी कराने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए वित्त मंत्री ने एसबीआई चेयरमैन को फटकार लगाई थी.
संगठन ने 13 मार्च की तारीख वाले एक बयान में कहा कि ऑडियो क्लिप के माध्यम से सामने आयी गुवाहाटी की इस घटना की, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार को फटकार लगायी थी…की कड़ी निंदा की जाती है. अब खबर आ रही है कि ऑडियो के लीक होने के मामले में बैंक एफआईआर करने की तैयारी में है। बैंक का कहना है कि वह ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा, जिन्होंने अनाधिकारिक तौर पर बातचीत को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप को वायरल किया।
-
मुंबई: मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर नाना शंकर सेठ टर्मिनस करने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है. महाराष्ट्र विधानसभा ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को पास कर दिया. महाराष्ट्र की सत्ता में काबिज शिवसेना लंबे समय से मुंबई सेंट्रल का नाम बदलकर शंकरसेठ के नाम पर करने की मांग कर रही थी. शुक्रवार को प्रस्ताव विधानसभा में पारित हो गया. जगन्नाथ शंकरसेठ एक उद्योगपति और शिक्षाविद् थे. वह भारत की पहली रेलवे कंपनी के पहले निदेशकों में से एक थे.
बता दें कि शिवसेना लंबे समय से मुंबई समेत अन्य लोकल रेलवे स्टेशन के नामों का बदलने की मांग कर रही थी. उसका तर्क है कि ये नाम ब्रिटिश काल के हैं और इनको स्थानीय नाम देने की जरूरत है. इसको लेकर साल 2017 में शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की थी. -
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस बढ़ाने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल सस्ता होने की वजह से ये फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल के दाम 69.87 रुपये प्रति लीटर है। एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाने के बाद पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये तक का इजाफा हो जाएगा। सरकार ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट से होने वाले लाभ को बढ़ाने की कोशिश की है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल पर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी लगाने से 2 रुपये से 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो जाएगा। एक्साइज ड्यूटी में वृद्धि से सामान्य रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसका अधिकांश हिस्सा उन दरों में गिरावट के खिलाफ समायोजित किया जाएगा जो अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट के कारण जरूरी हो गए थे।
बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई थी। पेट्रोल का दाम दिल्ली और मुंबई में 14 पैसे जबकि कोलकाता में 13 पैसे और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर घट गया है। डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे घटे थे। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम शुक्रवार को घटकर क्रमश: 70 रुपये, 72.70 रुपये, 75.70 रुपये और 72.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 62.74 रुपये, 65.07 रुपये, 65.68 रुपये और 66.16 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। -
जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। खबरों के मुताबिक, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। हादसा जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना इलाके में मेगा हाई-वे पर सोईन्तरा गांव के निकट हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक और जीप के बीच जबरदस्त टक्कर हुआ। हादसे के दौरान ट्रक के उपर चढ़ गया। जिसमें 11 लोग की मौत हो गई। मरने वालों में 4 पुरुष 6 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। वहीं घायलों को स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया है।
हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची शेरगढ़ पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों में फंसे मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के शिकार हुए लोगों में एक नवविवाहित जोड़ा भी बताया जा रहा है।इससे पहले आठ मार्च को राजस्थान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हो गए। जोधपुर-जयपुर राजमार्ग पर बिनवास गांव के पास एक ट्रक और बस में हुई भिड़ंत के बाद बस में सवार दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। जोधपुर पुलिस ने यह जानकारी दी।
वहीं, अजमरे जिले में अजमेर-जयपुर हाईवे पर एक बस पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही 18 लोग घायल हो गए, घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल थीं। -
मुंबई : मुंबई में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां के वर्ली में एक बेकाबू और तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार चार लोगों को बाहर निकाला, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। कार एक महिला चला रही थी, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि मुंबई के वर्ली के मेला रेस्टोरेंट जंक्शन के पास एक हाईस्पीड बीएमडब्ल्यू कार डिवाइडर से टकरा गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि कार में चार लोग सवार थे और कार एक महिला चला रही थी। पुलिस ने जब सभी घायलों को कार से बाहर निकाला तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में महिला की छह महीने की बच्ची, महिला की 70 साल की मां और 62 साल की एक रिश्तेदार शामिल हैं। महिला की पहचान नमिता चांद के रूप में हुई है और उसकी हालत भी काफी नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अब महिला के बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। महिला की हालत बेहद खराब है। जानकारी के मुताबिक महिला अंधेरी की रहने वाली है। चश्मदीदों के मुताबिक कार जिस समय डिवाइडर से टकराई उस वक्त उसकी रफ्तार काफी ज्यादा थी। बताया जा रहा है कि स्पीड ब्रेकर पर आते ही कार ने अपना संतुलन खो दिया, जिसके बाद वह डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे के दौरान वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना तेज था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। -
इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अपने देश में कोरोना का कोई असर नहीं होगा क्योंकि यहां 33 करोड़ देवी-देवता रहते हैं. उन्होंने कहा, कोरोना वायरस हमारा कुछ नहीं कर सकता है क्योंकि हमारे यहां जो हनुमान हैं उनका नाम मैंने कोरोना पछाड़ हनुमान रख दिया है, लेकिन सरकार के आदेश का पालन करना है इसलिए बजरबट्टू सम्मेलन निरस्त किया जा रहा है. कोरोना वायरस के मद्देनजर इंदौर शहर और जिले में रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली झांकी इस साल आयोजित नहीं की जाएगी. यहां होने वाले बजरबट्टू सम्मेलन को भी निरस्त कर दिया गया है. इंदौर के एडीएम बीबीएस तोमर ने बताया कि सभी गैर-आयोजकों से चर्चा करने के बाद लोकहित और जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
इस दौरान अपने बयान में विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे देश में 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं, इसलिए यहां कोरोना वायरस का कोई असर नहीं होने वाला है. इस अवसर पर बजरबट्टू सम्मेलन के लिए हनुमान की वेशभूषा धारण करने वाले पूर्व विधायक जीतू जिराती से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, बजरबट्टू सम्मेलन में जिराती को कोरोना हनुमान नाम दिया गया है, जिनके आशीर्वाद से किसी को भी संक्रमण नहीं होगा. -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय सेना ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय सेना ने सभी आगामी भर्तियों को स्थगित कर दिया है। सेना की ओर से अगले एक महीने के लिए भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि भारत में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75 पहुंच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। जिसके बाद दिल्ली, पंजाब में भी कोरोना वायरस को माहामारी घोषित कर दिया गया है।
-
दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को रिहा किया जाएगा. खबरों के मुताबिक उन पर लगा जन सुरक्षा कानून (कानून) हटा दिया गया है. 83 साल के फारुक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर की एक और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पिछले साल पांच अगस्त से हिरासत में हैं. इसी महीने सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था. इन सभी नेताओं पर बाद में पीएसए लगा दिया गया था.
पीएसए उन लोगों पर लगाया जा सकता है जिन्हें सुरक्षा और शांति के लिए खतरा माना जाता हो. यह पहली बार था जब कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों पर लगने वाला पीएसए मुख्यधारा के नेताओं पर लगा. 1978 में जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला ने इस कानून को लागू किया था. 2010 में इसमें संशोधन किया गया था जिसके तहत बगैर ट्रायल के ही कम से कम छह महीने तक किसी को भी हिरासत में रखा जा सकता है. राज्य सरकार चाहे तो इस अवधि को बढ़ाकर दो साल तक भी किया जा सकता है. -
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएए (CAA) हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगवाने के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता और प्रवक्ता आईपी सिंह ने राजधानी लखनऊ की सड़कों पर होर्डिंग्स लगा दी है. इसमें आईपी सिंह ने उन BJP नेताओं की तस्वीरें लगा दी हैं, जो रेप के आरोपी हैं.
सपा नेता ने ट्वीट करके होर्डिंग लगाने की जानकारी दी. आईपी सिंह ने लिखा, 'जब प्रदर्शनकारियों की कोई निजता नहीं है और हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी योगी सरकार होर्डिंग नहीं हटा रही है तो ये लीजिए फिर.' उन्होंने कहा कि लोहिया चौराहे पर मैंने भी कुछ कोर्ट द्वारा नामित अपराधियों का पोस्टर जनहित में जारी कर दिया है, इनसे बेटियां सावधान रहें. -
भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के 24 घंटे बाद ही मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने उनके खिलाफ एक पुराने मामले की फिर से जांच करने का फैसला किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ इस कथित जमीन घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दोबारा जांच शुरू कर दी है। इसमें एक ही जमीन को बार-बार बेचने का आरोप है। साथ ही सरकारी जमीन को भी बेचने का आरोप है।
इस मामले की पहले जांच हो चुकी है, लेकिन अब आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शिकायत के तथ्यों का फिर से सत्यापन करने का फैसला लिया है। ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सुरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा दायर शिकायत में तथ्यों के पुन: सत्यापन का आदेश दिया गया है। ईओडब्ल्यू की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सुरेंद्र श्रीवास्तव ने सिंधिया और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने एक रजिस्ट्री दस्तावेज में हेरफेर कर साल 2009 में ग्वालियर के महलगांव में 6000 फुट जमीन उसे बेची थी।
इस मामले में अधिकारी ने बताया कि पहली बार ये शिकायत 26 मार्च 2014 में की गई थी जिसकी जांच के बाद हमने इसे 2018 में बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने 12, मार्च 2020 को फिर से इस मामले में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर शिकायत के तथ्यों को फिर से सत्यापित करेंगे। वहीं, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और सिंधिया के करीबी माने जाने वाले पंकज चतुर्वेदी ने इस मामले पर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बदले की भावना से ये सब किया जा रहा है।
पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि ये मामला सबूतों के अभाव में खत्म हो चुका है लेकिन फिर भी बदले की भावना से ये सब किया जा रहा है। हमें कानून पर पूरा भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा और बदला लेने वाली कमलनाथ सरकार को करारा जवाब मिलेगा। -
मुंबई : शिवसेना ने महाराष्ट्र से राज्यसभा सीट के लिए प्रियंका चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाया है। चतुर्वेदी कांग्रेस छोड़कर अप्रैल 2019 में शिवसेना में शामिल हुई थीं, वे उनके साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को बहाल करने के कांग्रेस के फैसले से खफा थीं। प्रियंका चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाये जाने से पार्टी के अंदर नाराजगी देखी जा रही है, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं औरंगाबाद से पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा है, खैरे ने तंज कसते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे की शिवसेना को शायद उनके जैसे पुराने नेताओं की जरूरत नहीं है और प्रियंका चतुर्वेदी हिंदी-अंग्रेजी अच्छा बोलती हैं, अच्छा हैं संसद में प्रभावी तरीके से मुद्दों को रख सकेंगी, हमारा क्या है, हम तो अपना काम करते ही रहेंगे। महाराष्ट्र में सात राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होगा।
-
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की इस महामारी से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, वह कोरोना वायरस से संक्रमित था। उन्होंने बताया कि मृतक पिछले महीने 29 फरवरी को सऊदी अरब की यात्रा से लौटा था, हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उसकी स्क्रीनिंग की गई थी लेकिन उस दौरान बुजुर्ग में कोरोना वायरस जैसे लक्षण की पहचान नहीं हो पाई थी, वह संदिग्ध मरीजों में शामिल थे।
कलबुर्गी में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले बुजुर्ग की पुष्टि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने भी की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि कलबुर्गी में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है वह कोरोना वायरस से संक्रमित था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब बुजुर्ग की मौत हुई तब उसके कोरोना से संक्रमित होने का संदेह था, बाद में जांच के दौरान उसमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई।
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बुधवार को महामारी घोषित होने के बाद और भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मालमों को देखते हुए केंद्र सरकार कई बड़े कदम उठा रहा है। कई राज्यों में कोरोना वायरस के चलते स्कूल और सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है -
नई दिल्ली : हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट में विशाल ददलानी ने हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ के संपादक सुधीर चौधरी पर निशाना साधा है। सुधीर चौधरी को लेकर विशाल ने कहा कि वह एक कीटाणु हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज किए जाने की भी मांग की है।
दरअसल, हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ ने हाल ही में अपने प्राइम शो ‘DNA’ में खुद से बनाए एक शब्द ‘ज़ीमन जेहाद’ पर चर्चा की। इस दौरान शो के एंकर सुधीर चौधरी ने दर्शकों को ये समझाने की कोशिश की कि दुनिया में कितने तरह के जेहाद हैं, जिससे सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने शो में दावा किया कि भारत में लव जेहाद की तरह ही जमीन जेहाद भी हो रहा है। सुधीर चौधरी शो के दौरान अपनी रिपोर्ट में जेहाद के टाइप बताते दिखे थे आथिक जेहाद, ऐतिहासिक जेहाद, मीडिया जेहाद, फिल्म और संगीत जेहाद आदि का जिक्र उन्होंने इस रिपोर्ट में किया था।
सुधीर चौधरी के इस शो की सोशल मीडिया यूजर्स जमकर आलोचना कर रहे है। इसी शो का एक स्क्रीन शॉर्ट एक यूजर ने जब ट्विटर पर पोस्ट किया तो विशाल ददलानी ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया और फिर सुधीर चौधरी पर अपनी भड़ास निकाली।सुधीर चौधरी पर अपनी भड़ास निकालते हुए विशाल ददलानी ने लिखा- “ये जो सुधीर है… इस तरह के कीटाणु को इन्सान कहलाने का कोई हक नहीं है। मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस क्या ये हेट स्पीच नहीं? इस नफ़रतखोर पर FIR दर्ज होना ही चाहिये। अगर आप कानून और संविधान के तरफ़ वफ़ादार हैं तो तुरंत कारवाई कीजिये।” विशाल ददलानी का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं।
-
बुलंदशहर। 10 अक्टूबर 2019 को बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम का गोली लगा शव मिला था। इस मामले की जांच कर रही सीबीसीआईडी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को सीबीसीआईडी ने बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस को गिरफ्तार कर लिया है। अनस पर हाजी अलीम की हत्या का आरोप है। पुलिस की मानें तो मामले की गहराई से जांच के बाद ही अनस अलीम की गिरफ़्तारी की गई है।
सीबीसीआईडी की एसपी मोहनी पाठक की अगुवाई में टीम ने अनस को गिरफ्तार किया है। बता दें कि जल्दी ही सीबीसीआईडी आरोपी अनस को बुलंदशहर कोर्ट में पेश करेंगी। जानकारी के मुताबिक, 9 अक्टूबर की रात को हाजी अलीम को पोता हुआ था। परिवार में खुशी का माहौल माहौल था। अचानक 10 अक्टूबर की सुबह हाजी अलीम बेडरूम में गोली लग शव मिला था। उधर, मामले में आगरा फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य इकट्ठा किए थे। बता दें कि घटनास्थल से पिस्टल व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए थे। -
दिल्ली दंगे के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अफसर अंकित शर्मा की हत्या कैसे और किन लोगों ने की, इसका जल्द राजफाश हो सकता है। जांच में जुटी एसआईटी को अहम सुराग हाथ लगे हैं। एसआईटी को वह वीडियो हाथ लग गया है, जिसमें अंकित शमार् की हत्या के राज छुपे हैं। यह वीडियो एक आम नागरिक ने भेजा है। खुद गृह मंत्री अमित शाह ने इसके संकेत दिए।
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली दंगों पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि दंगे में शामिल लोगों की पहचान के लिए विज्ञापनों आदि के जरिए जनता से वीडियो मंगवाए गए। हजारों की संख्या में वीडियो पुलिस के पास पहुंचे हैं। हमें आशा कि वीडियो से अंकित शमार् के खून का भी भेद खुल जाएगा, जो कि किसी नागरिक ने भेजा है। अमित शाह की इन बातों से संकेत मिल रहे हैं कि एसआईटी को अंकित शर्मा की हत्या के दौरान का वीडियो भी हाथ लगा है।
दिल्ली दंगों की जांच कर रही पुलिस ने चेहरों की पहचान के लिए आइडेंटिफिकेशन सॉफ्टवेयर का सहारा लिया है। इसमें दिल्ली के कुल 12 थाना क्षेत्रों के कुल 61 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के करीब 20 लाख लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि के चेहरों का डेटा डाला गया है और सीसीटीवी तथा जनता की ओर से भेजे गए वीडियो के चेहरों का मिलान किया जा रहा है।
अब तक 11 सौ से ज्यादा लोगों की पहचान हो चुकी है। इसमें तीन सौ से ज्यादा लोग यूपी से दंगा करने के लिए आए थे। इससे गहरी साजिश का खुलासा होता है। खुद गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि एक ही समुदाय के 1100 लोगों को पकड़ने की बात गलत है। पुलिस ने कुल 2647 लोगों को हिरासत में या फिर गिरफ्तार किया है। -
चंडीगढ़ : पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता व्यक्त की है। कोरोना वायरस का असर हिंदुस्तान में बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक भारत में इस वायरस के 60 केस सामने आ गए हैं। इसी खतरे को देखते हुए हरियाणा ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। हरियाणा भारत का पहला राज्य है जिसने इसे महामारी घोषित किया है।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को ट्विटर पर इसका ऐलान किया। ट्विटर पर अनिल विज ने लोगों से सार्वजनिक सभाओं में शामिल होने, एक जगह अधिक मात्रा में इकट्ठा होने से मना किया है। बता दें कि बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया था। बता दें कि हरियाणा में अबतक कोरोना वायरस के कुल 14 केस सामने आए हैं।