- Home
- मुख्य समाचार
-
नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर पिछले सप्ताह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले नाबालिग को कथित रूप से पिस्तौल बेचने वाले एक पहलवान को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान अजीत (25) के रुप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के सहजपुरा गांव का निवासी है। उसने राज्य के एक विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई पूरी की है और वह परास्नातक में प्रवेश लेने वाला था। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने कहा, “नाबालिग ने जिस व्यक्ति से पिस्तौल खरीदी थी उसे हमने गिरफ्तार कर लिया है, वह एक पहलवान है।” अधिकारी ने कहा कि आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि, नाबलिग ने 30 जनवरी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर गोली चला दी थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था। बाद में उसे पुलिस ने उसे दबोच लिया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने खुलासा किया था कि वह सहजपुरा निवासी एक व्यक्ति की मदद से हथियार और गोलियां खरीदने में सफल रहा। बाद में उस व्यक्ति की पहचान अजीत के रूप में की गई। अजीत से नाबालिग की मुलाकात उसके एक परिजन ने कराई थी। नाबालिग ने अजीत दस हजार रुपए में देसी पिस्तौल खरीदी थी। अधिकारी के अनुसार नाबालिग ने बताया कि उसने पिता से रिश्तेदार की शादी में जाने के लिए कपड़े खरीदने का बहाना कर पैसा लिए थे।
पुलिस ने कहा कि इसका भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अजीत को पिस्तौल कहां से मिली। अधिकारी ने बताया कि न्यू फ्रैंड्स कालोनी थाने में हत्या के प्रयास से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसे अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया।
-
असम में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोधी प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली के निवास पर कथित रूप से हमला करने को लेकर दो भाजपा कार्यकर्ताओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ऊपरी असम के दुलियाजान में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री तेली के घर पर 11 दिसंबर, 2019 को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन के दौरान हमला किया गया था।
डिब्रुगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्रीजीत टी ने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) से कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देबाजीत हजारिका, विकी सोनार और अरूप कहार को गिरफ्तार किया गया है। हमने रविवार को उन्हें पकड़ा था।’ उन्होंने बताया कि तेली के घर पर कथित रूप से हमला करने को लेकर अब तक कुल 18 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘ये तीनों दुलियाजान में प्रदर्शन के दौरान पुलिस दल पर पथराव करने में भी शामिल थे।’
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक भाजपा सूत्र ने इस बात की पुष्टि की कि देबाजीत हजारिका और विकी सोनार पार्टी कार्यकर्ता हैं। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के परिवारों के सदस्यों ने पुलिस को गिरफ्तार व्यक्तियों की हिंसा एवं तेली के घर पर हमले में कथित भूमिका पर बयान दिया है। इस संबंध में संपर्क किए जाने पर तेली ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि किस वजह से उन्हें पकड़ा गया है। लेकिन यदि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है तो कुछ सच्चाई होगी ही। तीनों मेरे घर के पास ही रहते हैं, वे हमेशा अपने परिवार के साथ मेरे कार्यक्रमों में पहुंचे हैं।’
डिब्रुगढ़ में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा में कथित भूमिका को लेकर अब तक कुल 88 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। गौरतलब है कि, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे है। इस प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में हिंसात्मक घटनाएं भी हुईं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।
-
एजेंसीयूपी : पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को जमानत दे दी। चिन्मयानंद छात्रा से दुराचार के मामले में यूपी की शाहजहांपुर जिला जेल में बंद हैं। जमानत पर करीब 2 माह पूर्व सुनवाई हुई थी, तब से कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।
इससे पहले बीते माह स्वामी चिन्मयानंद के पैरोल के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी। अर्जी में चिन्मयानंद के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा गया था कि इलाज कराने को उन्हें कुछ समय के लिए जेल से रिहा किया जाए।
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी संजय सिंह की गुरुवार शाम जेल से रिहाई हुई थी। संजय की जमानत हाईकोर्ट से मंजूर हुई। इसके बाद हाईकोर्ट का ऑर्डर बुधवार शाम कोर्ट पहुंचा था।
चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में अब तक सभी आरोपी जेल से रिहा हो चुके हैं। सबसे पहले छात्रा और सचिन की जमानत मंजूर हुई थी। पहले छात्रा की रिहाई हुई, उसके बाद विक्रम ठाकुर और फिर सचिन जेल से रिहा हुआ। सबसे अंत में आरोपी संजय सिंह गुरुवार को जेल से बाहर आया। संजय 25 सिंतबर को गिरफ्तार किया गया था। -
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अपने चरम पर है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बीजेपी के लिए प्रचार किया. आदित्यनाथ ने करावल नगर की अपनी सभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेता ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी को पाकिस्तान से समर्थन मिल रही है. केजरीवाल धारा 370 हटाए जाने का विरोध करते हैं और पाकिस्तान उनका समर्थन करता है मतलब दाल में कुछ काला है." योगी आदित्यनाथ ने कहा "नागरिकता कानून के विरोध में ये लोग धरना करवा रहे हैं. केजरीवाल और कांग्रेस सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचा रहे हैं हमने तो यूपी में जिसने नुकसान किया उनसे वसूली शुरू कर दी है, आम लोगों को सुरक्षा सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है."
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पांच साल पहले कहा था कि लोकपाल बनाएंगे लेकिन जिन बातों को लेकर आए वहीं उन्होंने पूरा नहीं किया. आम आदमी पार्टी के मंत्री भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं. आम आदमी पार्टी को ब्लैकमेलर बताते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग नक्सलियों के साथ मिले हुए हैं. योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विकास विरोधी बताया और कहा कि इन्हें स्वच्छ पानी और मेट्रों की जरुरत नहीं है.
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि इनके पूर्वजों ने देश के टुकड़े-टुकड़े किए और ये नारे लगाते थे महिला सशक्तिकरण का दुनिया जानती है इन्हें, इसी दिल्ली में तंदूर कांड भी हुआ था. महिलाओं के हीत में हमने तीन तलाक को हटाया है. बीजेपी नेता ने धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस 370 के बहाने आतंकवाद को बढ़ावा देती थी. हमारे नेता डॉ श्यामाप्रसाद ने कहा था कि एक देश दो विधान नहीं चलेगा. -
एजेंसी
नई दिल्ली : कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस को कानूनी नोटिस भेजा है। कामरा ने मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये की मांग की है और इंडिगो को तत्काल प्रभाव से निलंबन रद्द करने और बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। साथ ही हर समाचार पत्र में माफीनामे को प्रकाशित करने के लिए कहा। इंडिगो ने कुणाल कामरा को 6 महीने के लिए उड़ान भरने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
बता दें कि उड़ान के दौरान टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी से अभद्रता करने आरोप में कॉमेडियन कुणाल कामरा पर इंडिगो ने छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद उस विमान को उड़ाने वाले पायलट ने इंडिगो से सवाल किया था कि बिना उसकी परामर्श के एयरलाइन ने कॉमेडियन पर प्रतिबंध क्यों लगाया?
पायलट ने इंडिगो को पत्र लिखकर पूछा है कि कंपनी ने बिना उसके परामर्श से कॉमेडियन कुणाल कामरा पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया? उसने पत्र में लिखा कि यह जानकर बेहद दुख हो रहा है कि मेरी एयरलाइन कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर पूरी तरह से निर्णय लिया है। पत्र में आगे लिखा गया कि कामरा का व्यवहार तय किए गए मानक लेवल-1 के अनुरूप नहीं था। पायलट इस मामले को अन्य मामलों से तुलना कर सकता था, जिन्हें पहले उतनी तरजीह नहीं दी गई थी।
पायलट द्वारा लिखे गए पत्र पर इंडिगो की तरफ से भी बयान सामने आया। इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा कि हमने कुणाल कामरा और अर्णब गोस्वामी की फ्लाइट के पायलट के पत्र का संज्ञान लिया है। हमें संबंधित बयान मिले हैं और आंतरिक समिति ने इस घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि बुधवार को इंडिगो मुंबई से लखनऊ जा रही एक फ्लाइट में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी से अभद्रता की थी, जिसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने कॉमेडियन पर छह माह का प्रतिबंध लगा दिया था। इसके तुरंत बाद ही एयर इंडिया ने भी कामरा पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, स्पाइसजेट और गो एयर ने भी कुणाल कामरा पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है।
इंडिगो एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा था, ‘मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान 6ई 5317 में हुई ताजा घटना को लेकर हम यह सूचित करना चाहते हैं हम कुणाल कामरा के इंडिगो से सफर करने पर छह महीने के लिए रोक लगाते हैं क्योंकि विमान में उनका अस्वीकार्य व्यवहार था।’
इंडिगो ने कहा, ‘इस तरह, हम अपने यात्रियों को सलाह देना चाहते हैं कि वे विमान में व्यक्तिगत छींटाकशी करने से बचें क्योंकि यह साथ में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को संभवत: जोखिम में डाल सकता है।’
बता दें कि जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मंगलवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अर्णब गोस्वामी से सवाल कर रहे हैं। हालांकि अर्णब गोस्वामी, कुणाल को बिलकुल अनसुना करते हुए लैपटॉप पर कुछ देखने में व्यस्त दिखते हैं। इस दौरान कुणाल अर्णब गोस्वामी के लिए कुछ अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। -
लखनऊ : एजेंसी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में महिला ने अपनी चार पुत्रियों के साथ जहर खा लिया। जिससे पांचों की मौत हो गई। शुक्रवार की रात हुई घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई। दो दिन पूर्व पति से हुए मामूली विवाद को कारण बताया जा रहा है। घटना के पीछे परिवार की अत्यधिक गरीबी भी सामने आ रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
फतेहपुर के शांति नगर मोहल्ला निवासी राम भरोसे ढाबे में काम करके परिवार का पेट पाल रहा था। दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर पत्नी श्यामा देवी विवाद हुआ और पति घर से चला गया। शुक्रवार की रात श्यामा देवी ने अपने छोटे से कमरे में अपनी पुत्री पिंकी (20), प्रियंका (16), वर्षा (12) व ननकी (10) के साथ आटे में सल्फास मिलाकर पहले सभी पुत्रियों को खिला दिया उसके बाद खुद भी खा लिया। जिससे पांचों की मौत हो गई। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को शंका हुई। आवाज लगाने के बाद भी कोई हरकत नहीं हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो एक ही कमरे में पांचों के शव पड़े मिले। भाई दिनेश की तहरीर पर पुलिस ने पति को अपने हिरासत में ले लिया है -
नई दिल्ली : वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 में बैंक जमा गांरटी को एक लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है। अब तक यह एक लाख थी। यानी अब बैंकों के डूबने पर खाते में चाहे कितनी भी रकम हो पर कम से कम लोगों को 5 लाख रुपये मिलेंगे। दरअसल डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (डीआईसीजीसी) बैंकों में जमा राशि की एक सीमा तक सुरक्षा की गारंटी लेता है। यह रिजर्व बैंक की एक सहायक इकाई है। हालांकि, बैंक में जमा कुल राशि की सुरक्षा की गारंटी नहीं होती है।
पीएमसी घोटाला के बाद उठी थी मांग
पीएमसी घोटाला सामने आने के बाद बैंकों में जमा राशि की गारंटी सीमा बढ़ाने की मांग होने लगी है। पिछले दिनों एसबीआई रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि हमें लगता है कि जमाकर्ता की रकम का अभी एक लाख रुपये का जो बीमा है, उसे अब बढ़ाने की जरूरत है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि डीआईसीजीसी के बीमा की रकम में बदलाव किया जाना चाहिए। इसे दो हिस्सों में बांट देना चाहिए। बचत खाता का कम से कम एक लाख रुपये का बीमा होना चाहिए। वहीं सावधि जमा के लिए कम से कम दो लाख रुपये का बीमा होना चाहिए। साथ ही एसबीआई रिसर्च में यह भी कहा गया है कि बुजुर्गों के लिए अलग प्रावधान होने चाहिए। उल्लेखनीय है कि बैंकों में जमा राशि पर बुजुर्गों को 0.25 से 0.50 फीसदी तक अधिक ब्याज मिलता है।
अभी यह है नियम
रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक बैंक में उपभोक्ताओं की अधिकतम एक लाख रुपये तक जमा की गारंटी होती है जिसकी जिम्मेदारी डीआईसीजीसी लेता है। बचत खाता, सावधि जमा (एफडी) या चालू खाता किसी में भी जमा इतनी ही राशि तक की गारंटी होती है। इसमें मूलधन के साथ ब्याज भी शामिल है। डीआईसीजीसी इस राशि की गारंटी लेने के लिए बैंकों से बदले में प्रीमियम वसूलता है। -
पटना : दलसिंह सराय से विधायक और सूबे के पूर्व मंत्री रामलखन महतो का पटना एयरपोर्ट परिसर में शुक्रवार की देर रात दिल्ली से आने के दौरान निधन हो गया. बताया जाता है कि करीब 74 वर्षीय जेडीयू के वरिष्ठ नेता महतो पिछले एक साल से कैंसर से पीड़ित थे.
पूर्व मंत्री रामलखन महतो का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह बिहार विधानसभा परिसर में लाया गया, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने दिवंगत राम लखन महतो के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. राम लखन महतो के पार्थिव शरीर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री रामलखन महतो के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वे एक कुशल राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी थे. वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके निधन से राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. स्वर्गीय राम लखन महतो का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. -
नयी दिल्ली : सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी शरजील इमाम के बिहार के जहानाबाद स्थित घर और दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में उसके फ्लैट से मोबाइल फोन, लैपटॉप तथा सीएए विरोधी पोस्टर जब्त किये गये हैं. यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है. शरजील को राजद्रोह के एक मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जहानाबाद से गिरफ्तार किया था. पुलिस उससे अलीगढ़ और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में उसके कथित भड़काऊ भाषणों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने बताया कि जांच के दौरान वसंत कुंज के उसके किराये के फ्लैट से एक लैपटॉप और एक कंप्यूटर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि जहानाबाद के उसके घर से उसका मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस ने यह भी कहा कि शरजील ने सीएए और एनआरसी विरोधी पर्चे बनाये थे, जिसमें गुमराह करने और भयभीत करनेवाले तथ्य थे. उसने ये पर्चे कई मस्जिदों में बंटवाये थे. इसकी प्रति भी प्राप्त कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि जिस दुकान से इनकी फोटोकॉपी करायी गयी थी, उसकी भी पहचान कर ली गयी है.
-
मुंबई : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों के विरोध करने के बाद अब ऐक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी इस कानून की आलोचना की है। उर्मिला ने नागरिकता संशोधन कानून की तुलना अंग्रेजों के रॉलेट ऐक्ट से की है। रॉलेट ऐक्ट को ब्रिटिश शासकों ने 1919 में दूसरे विश्व युद्ध के बाद पास कराया था और इस कानून को इतिहास में काले कानून की संज्ञा दी जाती है।
गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा,'1919 में दूसरे विश्व युद्ध के खत्म होने बाद अंग्रेज यह समझ गए थे कि हिंदुस्तान में उनके खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है। इसलिए उन्होंने रॉलेट ऐक्ट जैसे एक कानून को भारत में लागू कराया। 1919 के इस रॉलेट ऐक्ट और 2019 के सिटिजनशिप अमेंडमेट ऐक्ट को अब इतिहास के काले कानून के रूप में जाना जाएगा।'
बता दें कि उर्मिला से पहले बॉलीवुड से जुड़े तमाम अन्य लोगो ने भी नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना की थी। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, फिल्म निर्माता मीरा नायर, गायक टीएम कृष्णा, लेखक अमिताव घोष, इतिहासकार रोमिला थापर समेत 300 से ज्यादा हस्तियों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) का विरोध करने वाले छात्रों और अन्य के साथ एकजुटता प्रकट की है। 'इंडियन कल्चरल फोरम' में 13 जनवरी को प्रकाशित हुए बयान में इन हस्तियों ने कहा कि सीएए और एनआरसी भारत के लिए 'खतरा' हैं। बता दें कि उर्मिला मातोंडकर 2019 के चुनाव से पहले मुंबई में कांग्रेस पार्टी की सदस्य बनी थीं। उर्मिला पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि 2019 के चुनावी मैदान में उर्मिला मातोंडकर को हार का सामना करना पड़ा था। -
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के एक बयान को लेकर विवाद छिड़ गया है. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एक महिला प्रदर्शनकारी से बदसलूकी किए जाने पर घोष ने कहा, ‘उन्हें अपनी किस्मत का शुक्रगुजार होना चाहिए कि कुछ और नहीं हुआ.' उनकी इस टिप्पणी की विपक्षी पार्टियों ने आलोचना की है. भाजपा ने दक्षिण कोलकाता के पतुली से बाग जतीन इलाके तक सीएए के समर्थन में रैली आयोजित की थी जिसका नेतृत्व स्वयं घोष कर रहे थे.रैली के दौरान एक अकेली महिला सीएए और गुरुवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में चली गोली के खिलाफ तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रही थी. भाजपा समर्थकों ने तख्ती छीन ली और गाली गालौज किया. उन्होंने महिला के साथ धक्का मुक्की की जिसके बाद पुलिस ने उसे बचाया.
बाद में पत्रकारों से बातचीत में घोष ने महिला के साथ धक्का मुक्की को न्यायोचित करार दिया. उन्होंने कहा, ‘हमारे आदमियों ने सही किया. उस महिला को अपनी किस्मत का शुक्रगुजार होना चाहिए कि केवल धक्का मुक्की हुई और कुछ नहीं.' घोष ने कहा, ‘क्यों प्रदर्शनकारी (सीएए) हमेशा हमारी रैली में प्रदर्शन करने चले आते हैं? क्या वे अन्य कार्यक्रमों में नहीं जा सकते? हमने बहुत सहन किया लेकिन अब ऐसी हरकतों को सहन नहीं करेंगे.'
इस बीच बदसलूकी की शिकार महिला ने कहा कि वह ‘फासीवादी भाजपा' के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेगी. माकपा के वरिष्ठ नेता शमिक लाहिरी ने घोष के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज चक्रवर्ती ने कहा कि घोष को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. -
लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पिछले महीने सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान ने गुरुवार को यहां एक अदालत में आशंका जताई कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 'मुठभेड़' में उन्हें मारा जा सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ट्रांजिट हिरासत के लिये जब कफील खान को उपनगरीय बांद्रा की अदालत में पेश किया गया तो उन्होंने यह आशंका व्यक्त की।
बाल रोग विशेषज्ञ को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल और मुंबई पुलिस ने बुधवार को संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार किया था। डॉ. कफील मुंबई में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ आयोजित होने वाले एक प्रदर्शन में शामिल होने आए थे। खान के वकील ने कहा कि उन्हें अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया। उनके वकील के मुताबिक, खान ने अदालत में दावा किया कि उप्र पुलिस ने उन्हें मामले में गलत तरीके से फंसाया है। वकील के मुताबिक, खान ने अदालत को बताया, ''इस बात की आशंका है कि उन्हें अगर ट्रांजिट (रिमांड) पर भेजा जाता है तो मुठभेड़ में उनकी हत्या कर दी जाएगी और जोर दिया कि उन्हें मुंबई में रखा जाए।
अदालत के बाहर खान के वकील ने संवाददाताओं को बताया कि खान को मुठभेड़ का डर है क्योंकि उनके पास पूरी जानकारी है कि बच्चों की मौत (उत्तर प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज में) का जिम्मेदार कौन है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अदालत को भरोसा दिलाया कि खान को सुरक्षित तरीके से ले जाया जाएगा और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।
उप्र पुलिस को तीन दिन के अंदर खान को अलीगढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करना होगा। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''उप्र एसटीएफ के अधिकारियों ने सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत दर्ज मामले में डॉ. कफील खान को गिरफ्तार किया है। हमारे पुलिस दल ने उप्र पुलिस के अनुरोध पर उनकी मदद की।
अधिकारियों ने आरोप लगाया कि गोरखपुर के रहने वाले डॉक्टर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। डॉक्टर कफील इससे पहले 2017 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक हफ्ते से भी कम समय में 60 बच्चों की मौत के बाद हुए विवाद के सिलसिले में गिरफ्तार किये गए थे। -
नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया इलाके में हुई गोलीबारी में एक छात्र घायल हो गया। जबकि गोली चलाने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस बीच अब जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के एल्युमनी एसोसिएशन ने एसएचओ को पत्र लिखते हुए तीन भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इन्होंने कहा है कि गुरुवार को जामिया में हुई गोलीबारी के मामले में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा और गोली चलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
वहीं विश्वविद्यालय की वीसी नजमा अख्तर का कहना है, 'यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस दौरान पुलिस वहां खड़ी रही और सबकुछ होता रहा। मुझे गर्व है कि मेरे छात्रों ने शांति से स्थिति को संभाला।' हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये घटना कुछ सेकेंड में ही हो गई, पुलिस जब तक आरोपी तक पहुंच पाती तब तक वो गोली चला चुका था। प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली पुलिस के बयान पर जामिया के छात्रों और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताई है। इन्होंने पुलिस पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप लगाया है। वहीं विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीण रंजन ने कहा, 'जब तक पुलिस कुछ करती तब तक वो शख्स गोली चला चुका था। सबकुछ महज सेकेंड्स में हुआ। जांच जारी है। मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। हम इसकी भी जांच कर रहे हैं कि वह नाबालिग है या नहीं।'
-
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने एक टोल प्लाजा पर शुक्रवार तड़के तीन-चार आतंकवादियों के समूह ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक पुलिस ने तीन आतंकवादी को मार गिराया। इस दौरान एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारा गया और एक आतंकी पास के जंगल में भाग गया।
जम्मू के आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने नागरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को तड़के पांच बजे रोका, जिसके बाद गोलीबारी हुई। डीजीपी ने बताया कि तीन-चार आतंकवादियों का एक समूह श्रीनगर जा रहा था। पुलिस के एक दल से उसे टोल प्लाजा पर रोका। पुलिस ने बताया कि फरार आतंकवादी को पकड़ने के लिए क्षेत्र में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तलाश अभियान पर नजर रखने के लिए मौके पर मौजूद हैं।अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने नागरोटा में सभी स्कूलों को एहतियातन बंद रखने का आदेश दिया है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। फरार आतंकी की तलाश में कई जगह छापेमारी जारी है। -
लखनऊ : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे है। इस प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में हिंसात्मक घटनाएं भी हुईं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। 20 दिसंबर को यूपी के कई जिलों में CAA का प्रदर्शन हिंसक हो गया, बिजनौर के नगीना में भी हिंसा हुई थी। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। लेकिन यूपी की एक स्थानिय अदालत ने इस मामले में 48 लोगों को जमानत दे दी।
बिजनौर जिले की एक अदालत ने पिछले साल दिसंबर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच दंगा करने और हत्या का प्रयास करने के आरोपी 48 लोगों को जमानत दे दी। पुलिस ने संबंधित मामलों में मुकदमा दर्ज किया था। अदालत ने बुधवार को 83 आरोपियों में से 48 द्वारा दायर जमानत याचिका की सुनवाई की। इस दौरान न्यायाधीश ने पुलिस की अब तक की जांच पर कुछ तीखे बयान दिए।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, जमानत का आदेश देते हुए न्यायाधीश ने कहा कि, “पुलिस की प्राथमिकी में कहा गया है कि भीड़ ने पुलिस पर गोलीबारी की, लेकिन अदालत के सामने हथियार बरामदगी से संबंधित कोई भी सबूत नहीं पेश किया गया।” न्यायाधीश ने कहा, “सरकारी वकील अदालत में ऐसा कोई सबूत पेश करने में नाकाम रहे हैं, जिससे पता चले कि भीड़ में से किसी ने पुलिस पर गोली चलाई थी। न ही यह सबूत दिया गया है कि किसी भी निजी वाहन या दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी” उन्होंने कहा, “सरकारी वकील ने कहा कि घटना में 13 पुलिसकर्मियों के चोटें लगी हैं, लेकिन इन सभी लोगों की चिकित्सा रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ये बेहद मामूली चोटें हैं।”
पिछले साल 20 दिसंबर को हुए प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस ने माना है कि उनमें से एक की मौत पुलिस की गोली से हुई है। यह सूबे की पुलिस ने अपनी गोलीबारी में किसी की मौत होने का यही एक मामला कबूल किया है। झड़प के बाद कुल 83 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि, नागरिकता संशोधन कानून का कांग्रेस, टीएमसी समेत लगभग सभी विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम में इस ऐक्ट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हुए थे। देश की कई हिस्सों में लोग इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में भी हिंसक प्रदर्शन हुए थे। -
भाषा,नई दिल्ली : भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के खिलाफ बोर्ड के कोष का दुरुपयोग करने के आरोप में बुधवार (29 जनवरी) को मामला दर्ज किया। आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ओखला से 'आप प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एसीबी प्रमुख अरविंद दीप ने कहा कि विधायक ने कथित रूप से वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग किया और “अनियमित भर्ती” की। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “ हमने उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि कुल कितने धन का दुरुपयोग किया गया है और क्या अन्य अनियमितताएं की हैं।” -
दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने समर्थन दिया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करके कहा है कि आम आदमी पार्टी को वोट करें, राजेंद्र नगर सीट से उम्मीदवार राघव चड्ढा को वोट करें, अरविंद केजरीवाल और सभी आप उम्मीदवारों को वोट करें। आपको बता दें कि बुधवार को शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया था।
वहीं चुनाव के अंतिम चरण में आम आदमी पार्टी ने प्रचार का पूरा खाका तैयार कर लिया है। प्रचार के लिए कुल आठ दिन और बचे हैं। इस दौरान पार्टी डोर टू डोर प्रचार के अलावा छोटी-छोटी जनसभा, नुक्कड़ सभाएं करने का फैसला लिया है। पार्टी का कहना है कि आने वाले दिनों में हमारी तैयारी हर मतदाता तक दो बार पहुंचने की है। इसके लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी कर दिया गया है। -
नई दिल्ली। टीवी एंकर अर्णब गोस्वामी के साथ जिस तरह से विमान के भीतर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बहस की उसके बाद कई विमान कंपनियों ने उनपर विमान में सफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कुणाल कामरा पर लगे बैन के बाद अब उनके समर्थन में कई हस्तियां उतर आई हैं। यहां तक कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस बैन का विरोध किया है। कुणाल पर लगे बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एयरलाइंस कंपनियों पर तीखा हमला करते हुए उन्हें चुनौती दी है।
जस्टिस काटजू ने ट्वीट करके लिखा है कि कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने कुणाल कामरा को बैन कर दिया है क्योंकि उन्होंने भो-भो भगवान को कुछ कह दिया था। मैं कहना चाहता हू कि अगर मैं उनके साथ विमान में यात्रा करूं तो और भी अपमानजनक बात कहूंगा, क्योंकि मैं उन्हें पत्रकारिता के नाम पर धब्बा मानता हूं। तो देखते हैं कि जब मैं उनके साथ ऐसा करता हूं तो क्या विमान कंपनियां मुझपर भी बैन लगाने की हिम्मत करती हैं। काटजू के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा है कि अगर आपमे हिम्मत है तो इसे आप विमान के भीतर करिए सोशल मीडिया पर नहीं।
बता दें कि कुणाल कामरा और पत्रकार अर्नब गोस्वामी इंडिगो एयरलाइंस की 6E 5317 फ्लाइट में सफर कर रहे थे। इस बीच कुणाल ने अर्नब से कुछ सवाल किए जिसको उन्होंने नजरअंदाज कर दिया और वे अपने लैपटॉप पर कुछ देखने में व्यस्त रहे। कुणाल कामरा ने इस दौरान अर्नब गोस्वामी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इस घटना का वीडियो खुद कुणाल कामरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया था, जिसके बाद कामरा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठने लगी थी। इसके बाद एयरलाइंस ने उनके खिलाफ ये कार्रवाई की।
इस पूरे विवाद के बाद नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का भी बयान आया था। उन्होंने कहा था कि, किसी भी विमान के अंदर किसी तरह का डिस्टर्बेंस स्वीकार्य नहीं है। विमान के अंदर अशांति फैलाने, यात्रियों को परेशान करना और आक्रामक व्यवहार अस्वीकार्य है। यह यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। उन्होंने कहा था कि मेरा सुझाव है कि दूसरी विमानन कंपनियां भी कामरा पर समान प्रतिबंध लगाएं।