बाल संरक्षण को लेकर बेमेतरा में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बचपन की मुस्कान ही हमारे समाज की असली पूंजी : अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने बीते शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित दिशा सभा कक्ष में जिले में बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं एवं प्रयासों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों की भलाई के लिए क्रियान्वित योजनाएं केवल आंकड़ों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका वास्तविक प्रभाव ज़मीनी स्तर पर दिखना चाहिए। बैठक की शुरुआत में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिसोदिया ने विभागीय योजनाओं जैसे मिशन वात्सल्य, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मिशन शक्ति, सुकन्या समृद्धि योजना और नोनी सुरक्षा योजना पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जिले की प्रगति से अवगत कराया।
डॉ. श्रीमती शर्मा ने विभागीय प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों के करियर मार्गदर्शन (Career Counseling) पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने यह भी कहा कि बालश्रम और भिक्षावृत्ति जैसे सामाजिक अपराधों से जुड़े बच्चों को शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से मुख्यधारा में जोड़ने हेतु ठोस एवं व्यावहारिक कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने “एकल खिड़की प्रणाली” को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल देते हुए कहा कि सभी संबंधित सेवाएं एवं सहायता एक ही मंच पर सुलभ होनी चाहिए, जिससे बच्चों और उनके परिजनों को कोई कठिनाई न हो।डॉ. शर्मा ने ने कहा कि — “बचपन की मुस्कान ही हमारे समाज की असली पूंजी है। जब हर बच्चा सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त होगा, तभी राज्य का भविष्य उज्ज्वल होगा।” बैठक में श्री अजय साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा, सिविल सर्जन, चिकित्सा अधिकारीगण, डीपीएम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू से सौजन्न भेंट की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सी.पी. शर्मा, एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव साथ थे।
बेमेतरा आने पर उन्होंने जिले के ग्राम कठिया-रांका स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में पर्यावरण प्रेमी संस्था के सहयोग से ऑक्सीजन जोन में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण, पर्यावरण की महत्ता, और स्वच्छ जीवनशैली की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी और नागरिक से अपने आसपास अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया।
Leave A Comment