- Home
- मुख्य समाचार
-
पटना/नई दिल्ली
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) द्वारा लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किए जाने पर पार्टी अब एक सुर में नहीं सुनाई दे रहे हैं। बिहार में एनडीए की सहयोगी जेडीयू में बिल के समर्थन को लेकर विरोध के सुर तेज हो गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बाद अब जेडीयू प्रवक्ता पवन वर्मा ने भी बिल पर विरोध दर्ज किया है। पवन वर्मा ने ट्वीटर पर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से अपील की है कि वह इस पर समर्थन करने के फैसले पर एक बार फिर से विचार करें।
जेडीयू प्रवक्ता पवन वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं नीतीश कुमार से अपील करता हूं कि राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के समर्थन पर पुनर्विचार करें। यह बिल असंवैधानिक, भेदभावपूर्ण और देश की अखंडता और सौहार्द के खिलाफ है। इसके अलावा इस बिल का समर्थन जेडीयू के सेक्युलर सिद्धांतों के खिलाफ जाना भी है। गांधी जी इस बिल का पूरी तरह विरोध करते।’
बता दें कि, इसके पहले नीतीश कुमार के कभी सबसे नजदीक रहे जेडीयू नेता और राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी इस बिल को पार्टी को मिले समर्थन पर निराशा जताई है। प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘जदयू के नागरिकता संशोधन विधेयक को समर्थन देने से निराश हुआ। यह विधेयक नागरिकता के अधिकार से धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। यह पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता जिसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द पहले पन्ने पर तीन बार आता है। पार्टी का नेतृत्व गांधी के सिद्धांतों को मानने वाला है।’
-
मुंबईशिवसेना ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर प्याज की कीमतों और भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर निशाना साधा है। अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने कहा है कि वर्तमान में अर्थव्यवस्था धीमी हो रही है। लेकिन सरकार मानने के लिए तैयार नहीं है। प्याज की कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। वित्त मंत्री ने इस मामले में बहुत ही बचकाना जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं प्याज-लहसुन नहीं खाती हूं, इसलिए मुझसे प्याज के बारे में मत पूछो। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे को हल करने की कोई इच्छा नहीं है।
जब मोदी प्रधानमंत्री नहीं थे तब उन्होंने प्याज की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त की थी। जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने कहा था कि प्याज एक महत्वपूर्ण सब्जी है और सब्जी को लॉकर में रखना चाहिए। आज उनकी नीति बदल गई है। मोदी अब प्रधानमंत्री हैं और अर्थव्यवस्था ढह रही है। पहले एक बेहोश व्यक्ति प्याज की गंध से ठीक हो जाता था लेकिन यह अब भी संभव नहीं है क्योंकि वह अब बाजार से गायब हो गया है।
सामना में लिखा है कि पंडित नेहरू (जवाहरलाल नेहरू) और इंदिरा गांधी को देश की अर्थव्यवस्था के सर्वनाश के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। वर्तमान सरकार विशेषज्ञों को सुनने के मूड में नहीं है। उनके लिए अर्थव्यवस्था एक शेयर बाजार की तरह है सट्टा। शिवसेना ने सामना के जरिए ने नोटबंदी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बहुत कम लोग प्रधानमंत्री कार्यालय में निर्णय लेते हैं। ये निर्णय सत्तारूढ़ पार्टी के अपने राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए मान्य हैं। लेकिन उनके फैसलों ने आर्थिक सुधारों को हाशिए पर डाल दिया है। नोटबंदी जैसे फैसले लेते हुए, देश के वित्त मंत्री को अंधेरे में रखा गया और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने भी विरोध किया तो उन्हें बाद में हटा दिया गया।
शिवसेना ने गरीबी को कम करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने पर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स में इस बार 107 देशों की लिस्ट में भारत 102वे पायदान पर है। 2014 में भारत 55 वें स्थान पर था और पिछले पांच वर्षों में देश में गरीबी बढ़ी है, जबकि पड़ोसी देशों जैसे नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान यह कम हुई है। लोगों के हाथ में कोई काम नहीं है और न ही उनके पेट में खाना। यह हमारे देश के आम लोगों की स्थिति है लेकिन शासक इसे विकास कह रहे हैं। हमारी अर्थव्यवस्था बीमार है, लेकिन सरकार यह मानने को तैयार नहीं है। -
मेरठः देश में एक तरफ जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग जोरों पर है। वहीं दूसरी तरफ, याेगी सरकार में श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने जनसंख्या नियंत्रण को ठेंगा दिखाने वाला बयान दिया है। भराला ने कहा कि हिंदुओं को 'हम दो-हमारे एक' की सोच छोड़कर 'हम दो हमारे पांच' की नीति अपनानी होगी।
बागपत के इदरीशपुर में शादी समारोह में पहुंचे बीजेपी नेता ने कहा कि देशभर में समाज केवल दो बच्चों वाले कानून की मांग कर रहा है। मगर कानून के बिना भी अब हिंदू परिवारों में से अधिकांश परिवारों में बच्चों की संख्या कम हो गई है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हिंदुओं को 'हम 5' के समीकरण को अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 'प्रत्येक परिवार में कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए, जिनमें से एक अनिवार्य रूप से एक बालिका है। -
बेंगलुरु
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से भी एक चौकाने वाली खबर सामने आया है। यहां एक ट्रक ड्राइवर ने अपने कर्मचारियों के साथ 9 लाख रुपये का प्याज चोरी किया है। इन लोगों ने बचने के लिए ट्रक को खाई में फेंक दिया और हादसे की झूठी कहानी तक रच डाली। हालांकि बाद में पुलिस ने इनकी चोरी पकड़ ली और इन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। ये ट्रक शनिवार को सड़क किनारे खाई में मिला था। चालक दल ने बताया कि उनके प्याज का आधे से ज्यादा हिस्सा चोरी हो गया है।
तवारेकेर पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर ने ड्राइवर और उसके कर्मचारियों की ये चोरी पकड़ी थी। दरअसल महिला पुलिसकर्मी रात के वक्त गश्त पर थीं। ट्रक को जब उन्होंने खाई में देखा तो वह चौंक गईं, क्योंकि आधे घंटे पहले जब वो यहां से गुजरी थीं, तब कोई ट्रक मौजूद नहीं था।
महिला सब-इंस्पेक्टर ने अपने साथी पुलिसकर्मियों के सहयोग से ड्राइवर और उसके सहकर्मियों से पूछताछ की। जिसके बाद इन लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इन लोगों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि इन्होंने ट्रक से प्याज के 81 बोरे उतार लिए थे और इन्हें एक बाजार तक ले जाने के लिए अन्य वाहन का इस्तेमाल किया था।
जानकारी के मुताबिक इस घटना में ड्राइवर और एक अन्य शख्स को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके बाद प्याज कारोबारी शेख अली और उसके दो बेटों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि ट्रक का मालिक जो मुख्य आरोपी है, वो अब भी फरार है। पुलिस को इस बात की आशंका है कि उसने अपने ट्रक के बकाया ऋण को चुकाने के लिए ये प्याज चोरी किया था और बाद में ट्रक को खाई में गिराकर इसे हादसे का रूप दे दिया। -
भाषा की रिपोर्टनई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं से बलात्कार की बढ़ रही घटनाओं के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि वह सोमवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी क्योंकि वह इन घटनाओं से दुखी हैं. बता दें, सोमवार को गांधी 73 साल की हो जाएंगी. सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में बलात्कार की विभिन्न घटनाओं से कांग्रेस अध्यक्ष दुखी हैं और इसी वजह से वह सोमवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी.सोनिया गांधी का यह निर्णय उन्नाव बलात्कार पीड़िता को आग लगा देने और दिल्ली की अस्पताल में उसकी मौत हो जाने के बाद आया है. इससे पहले हाल में हैदराबाद में पशु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद आग लगाकर हत्या कर दी गई थी.देश के विभिन्न हिस्सों से भी महिलाओं के खिलाफ अपराध के कई मामले सामने आए हैं और इन घटनाओं को लेकर देश में गुस्से की लहर है.
-
चेन्नई : मद्रास उच्च न्यायालय ने कहा कि दो बालिग व्यक्तियों के ‘लिवइन रिलेशन' में रहने को अपराध नहीं माना जाता है और ऐसे अविवाहित जोड़ों का होटल के किसी कमरे में एकसाथ रहने पर कोई आपराधिक मामला नहीं बनता. न्यायमूर्ति एम एस रमेश ने हाल के एक आदेश में कहा, ‘‘प्रत्यक्ष तौर पर कोई कानून या नियम नहीं है जो विपरीत लिंग के अविवाहित जोड़े को होटल के कमरे में मेहमान के तौर पर रहने से रोकता है.'' उन्होंने यह टिप्पणी प्राधिकारियों को कोयबंटूर स्थित किराए पर दिए जाने वाले अपार्टमेंट पर लगे सील को खोलने का निर्देश देते हुए की. उक्त अपार्टमेंट को पुलिस और राजस्व विभाग ने इस साल जून में इस शिकायत के बाद मारे गए छापे के बाद सील कर दिया था कि वहां अनैतिक गतिविधि होती हैं. वहां छापा मारने वाली टीम को वहां एक अविवाहित जोड़ा मिला था और कमरे में शराब की कुछ बोतलें मिली थीं. न्यायाधीश ने कहा, अविवाहित जोड़े के रहने के आधार पर परिसर को सील करने जैसा कठोर कदम उठाना इसे रोकने वाले किसी कानून के अभाव में पूरी तरह से गैरकानूनी है.
-
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने रविवार सुबह रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 43 लोगों की मौत के मामले में जांच के आदेश दे दिया है। घटना स्थल पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच होगी। सात दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। इसके अलावा केजरीवाल ने घटना में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया।बता दें कि अनाज मंडी के मकान में आग लगने की सूचना दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग को सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर मिली। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।आग इतनी भीषण थी कि मौके पर दमकल की 30 गाड़ियों को तैनात करना पड़ा। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने 50 से ज्यादा लोगों को बचाया है। आग में झुलसे अन्य लोगों को दिल्ली के एलएनजेपी, सफदरजंग, आरएमएल और हिंदू राव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।जब आग लगी उस वक्त फैक्ट्री के अंदर करीब 50 लोग मौजूद थे। यह फैक्ट्री आवासीय क्षेत्र में चलाई जा रही थी। घटना को लेकर लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक किशोर सिंह ने कहा की घायलों की स्थिति गंभीर नहीं है, उन्हें निगरानी में रखा गया है।
-
पटना :
महिलाओं और बच्चियों के सुरक्षा के तमाम दावों के बाद भी देश में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बिहार के दरभंगा की है जहां एक ऑटो ड्राइवर ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म की जघन्य वारदात का अंजाम दिया। बिहार में एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए पॉर्न साइट्स को जिम्मेदार बताया है लेकिन राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं हैं। उनसे शनिवार सुबह जब इस बारे में सवाल किए गए तो वह मीडिया के सवालों का बिना जवाब दिए ही निकल गए।
बता दें कि, हैदराबाद की तरह ही बिहार में पहले बक्सर और फिर समस्तीपुर से रेप के बाद पीड़ता को जलाने की खबरें सामने आई थीं। वहीं, शुक्रवार को दरभंगा में एक टेंपो ड्राइवर को पांच साल की बच्ची के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस उप अधीक्षक अनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ऑटो ड्राइवर बच्ची को एक बगीचे में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि मामला सामने आने के बाद देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेप और फिर हत्या की घटनाओं के लिए पॉर्न साइट्स को जिम्मेदार ठहराया था। इस बारे में जब सुशील कुमार मोदी से सवाल किया गया तो वह बिना जवाब दिए ही चले गए। मोदी से पत्रकार ने सवाल किया था, ‘रेप की इतनी घटनाएं लगातार हो रही हैं। दरभंगा में भी एक मामला सामने आया है, क्या आपको लगता है कि इसके पॉर्न साइट्स का रोल है?’ इससे पहले कि सवाल पूरा होता मोदी पलटकर चले गए। इस पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
उधर, सुशील मोदी के पत्रकारों के सवालों से बचकर भागने पर विपक्ष हमलावर हो गया है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा, ‘ये रेपिस्ट बचाओ, रेप बढ़ाओ’ वाली नीतीश सरकार है। बेशर्म, नाकारा और धिक्कार।’ सुशील मोदी को डरपोक बताते हुए राबड़ी देवी ने कहा, ‘हर मोर्चे पर मैदान छोड़ कर भागने वाला कमजोर असहाय डरपोक उप(चुप)मुख्यमंत्री…हर वक्त बात-बेबात बड़बड़ाने वाले के मुंह में शर्म घुस गया।’ -
मीडिया रिपोर्ट
गांव किरतोवाल के नजदीक वीरवार की रात सड़क पर जला हुआ शव मिलने के बाद जिला पुलिस ने जांच के दौरान गहरी साजिश का पर्दाफाश किया है, जिसमें यह बात सामने आ रही है कि वह शव कोल्ड ड्रिंक के होलसेलर अनूप सिंह का नहीं था, जबकि अनूप सिंह ने ही अपने करोड़ों के बीमा का क्लेम हासिल करने के लिए साजिश रचते हुए अमृतसर से एक भिखारी को अगवा किया था और इसके बाद उसने छोटे भाई करनदीप के साथ उसे शराब पिलाई, फिर तेजधार हथियारों से उसका कत्ल कर दूसरी कार से उसे घटनास्थल पर लाया गया।
इसके बाद भिखारी को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया। फिर अपनी कार वहां खड़ी कर फरार हो गया। अनूप ने परिवार वालों के साथ यह वारदात करोड़ों रुपए का बीमा क्लेम हासिल करने के लिए की थी। वहीं 24 घंटे में केस को हल करते हुए मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने अनूप सिंह के पिता और छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।शुरूआती जांच में पता चला है कि अनूप सिंह पुत्र तरलोक सिंह निवासी झब्बाल रोड अमृतसर ने अपने नाम पर करोड़ों रुपए का बीमा हाल ही में करवाया था। पुलिस ने इस इंश्योरैंस कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ की तो पता चला कि अनूप सिंह और उसके परिवार ने करोड़ों रुपए की बीमा राशि हासिल करने के लिए साजिश रची थी। एस.एस.पी. ध्रुव दहिया के आदेश पर बनाई टीम की अगुवाई एस.पी. जगजीत सिंह वालिया ने की और टीम में शामिल डी.एस.पी. पट्टी कंवलप्रीत सिंह, थाना हरीके पत्तन प्रभारी जनरैल सिंह द्वारा की गई कार्रवाई से पूरा भेद खुल गया। -
नई दिल्ली: बलात्कार और यौन शोषण का आरोपी और खुद को भगवान बताने वाला नित्यानंद इन दिनों फरार चल रहा है. पुलिस और जांच ऐजेंसियां उसे ढूंढने में लगी हैं. इसी बीच उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहा है कि उसे कोई भी नहीं छू सकता है और न कोई अदालत उस पर मुकदमा चला सकती है. वीडियो में वो खुद को परमेश्वर और शिव बता रहा है. मालूम हो नित्यानंद बच्चों के अपहरण और अहमदाबाद के अपने आश्रम में उन्हें बंधक बनाने के मामले में गुजरात पुलिस का वांछित है.
वीडियो में नित्यानंद कहता है, "पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है. मैं कहता हूं नित्यानंद से मत उलझो. लेकिन अगर तुम यहां होकर मुझे अपनी निष्ठा दिखाते हो तो मैं तुम्हें वास्तविकता और सच्चाई का खुलासा करके अपनी निष्ठा दिखाऊंगा. अब मुझे कोई भी छू नहीं सकता.- मैं परम शिव हूं. समझे. सच का खुलासा करने के लिए कोई बेवकूफ अदालत मुझ पर मुकदमा नहीं कर सकती. मैं परम शिव हूं. ”
खबरें ऐसी हैं कि नित्यानंद देश छोड़कर भाग गया है और उसने लैटिन अमेरिका के इक्वेडोर में एक द्वीप खरीदकर उसे एक संप्रभु हिंदु राष्ट्र घोषित कर दिया है. इसका नाम उसने 'कैलासा' रखा है. इसकी वेबसाइट भी है और बाकायदा पासपोर्ट भी जारी किया गया है. इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने नित्यानंद का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया है और अपने सभी विदेशी दूतावासों को उसके आवाजाही पर नजर रखने के लिए 'अवगत' करा दिया है. इक्वाडोर सरकार ने भी इस बात की पुष्टि की है नित्यानंद उसके देश में नहीं है और न ही दक्षिण अमेरिकी देश में जमीन खरीदने में उसे किसी भी तरह की मदद की गई है. -
कोलकाता: नाबालिग से बलात्कार का एक अन्य मामला अब पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आया है. यहां गार्डन रीच इलाके में एक 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रह रहे एक 19 साल के लड़के ने ही बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बाथरूम में लॉक कर रेप किया. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की मां की शिकायत के बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, ''आरोपी पर POSCO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.'' पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और फिलहाल आगे की कार्रवाई के लिए मेडिकल जांच की रिपोर्ट का इतजार किया जा रहा है.
वहीं कोलकाता के ही अन्य रेप के मामले में शुक्रवार को यहां की एक जिला अदालत ने साल 2014 में सात साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के दोषी अधेड़ को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई. उलटाडंगा मुख्यमार्ग इलाके का रहने वाला शंभू हालदार ने पड़ोस में रहने वाली बच्ची को लूडो खेलने के लिए अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ जघन्य अपराध किया.
पीड़िता की मां ने पहली जनवरी, 2014 को पुलिस को इस वारदात की सूचना दी थी, जिस आधार पर शंभू हालदार के खिलाफ उलटाडंगा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (1) (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया था. अलीपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश आरोपपत्र में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट भी लगाया गया था. -
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रहे प्रहलाद लोधी के मामले में मध्यप्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है सुप्रीम कोर्ट ने जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश को सही ठहराया है.हाई कोर्ट ने विधायक प्रह्लाद लोधी की सज़ा पर 7 जनवरी तक लगायी थी. हाईकोर्ट के इस फैसले को मध्य प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
बता दें कि बीजेपी के पवई से जीते प्रह्लाद लोधी को भोपाल की विशेष अदालत ने 2014 में एक तहसीलदार से मारपीट के मामले में 2 साल की सज़ा सुनायी थी. जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत ऐसे जनप्रतिनिधि का निर्वाचन शून्य माना जाता है. विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता शून्य घोषित कर दी थी.हालांकि लोधी को इस मामले में जमानत मिल गई और फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 12 दिसम्बर तक का समय दिया गया था.लोधी विशेष कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट गए थे. हाईकोर्ट ने प्रह्लाद लोधी की सज़ा पर 7 जनवरी 2020 तक स्टे दिया. सज़ा पर स्टे मिलने के बाद लोधी की विधायकी को लेकर कांग्रेस-बीजेपी दोनों में लगातार टकराहट चल रही है. कांग्रेस ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. इसमें प्रह्लाद लोधी की सज़ा पर हाईकोर्ट का स्टे हटाने का आग्रह किया गया था.
-
मुंबई :
महाराष्ट्र के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एनसीपी नेता अजित पवार को सिंचाई घोटाले में आरोपों से मुक्त कर दिया है। 27 नवंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में जमा किए गए शपथपत्र के मुताबिक विदर्भ सिंचाई विकास निगम (वीआईडीसी) के चेयरमैन अजित पवार को कार्यकारी एजेंसियों के कार्यों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है, क्योंकि पवार के पास कोई वैधानिक दायित्व नहीं है। -
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने के आरोपी सचिन सिंह उर्फ सोनू की जमानत मंजूर कर ली है।
यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने दिया है। सचिन सिंह पर रेप पीड़िता छात्रा के साथ मिलकर स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। जमानत अर्जी पर अधिवक्ता आरबी मिश्र व सचिन मिश्र ने बहस की। उन्होंने बताया कि मामले के एक अन्य आरोपी विक्रम उर्फ दुर्गेश की ओर से भी जमानत अर्जी दाखिल कर दी गई है, जिसकी सोमवार को सुनवाई होने की संभावना है।
इससे पहले मंगलवार को इस केस में आरोपी रेप पीड़िता छात्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने छात्रा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रवि करण जैन, राज्य सरकार के शासकीय अधिवक्ता एसके पाल व चिन्मयानंद की तरफ़ से वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार को सुनकर दिया था।
-
हैदराबाद में हाल ही में हुए पशु चिकित्सक के साथ रेप और जिंदा जलाने के मामले में चारों आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को सीन रिक्रिएट करने के लिए वारदात वाले स्थान पर ले जाया गया था जहां से उन्होंने भागने की कोशिश की तो एनकाउंटर में चारों की मौत हो गई। ऐसे में अब इस मामले पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी है।
-जयपुर से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि मैं हैदराबाद पुलिस को बधाई देता हूं और उस नेतृत्व को जिसने ये करने की इजाजत दी। सबको मालूम होना चाहिए कि इस देश में बुराई पर अच्छाई की जीत होती ही है।
-हैदराबाद रेप कांड के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद बोले कवि कुमार विश्वास- शुक्रिया हैदराबाद पुलिस
-हैदराबाद गैंगरेप कांड के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि- भारत की हर बेटी की तरफ से और बेटी के हर पिता की तरफ से, मैं हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद देता हूं। अगर आप चाहते हैं कि बलात्कार के मामलों में 5 दिनों के भीतर न्याय दिया जाए तो इसे रिट्वीट करें।
-भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी इस एनकाउंटर पर खुशी जताई और हैदराबाद पुलिस से कहा- शानदार काम। -
कोझिकोड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि देश संकट में है क्योंकि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अपनी काल्पनिक दुनिया में जी रहे हैं और उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रह गया है। उत्तरी केरल में अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद संकट में हैं क्योंकि उन्होंने जो काल्पनिक दुनिया बनाई थी वह बिखर रही है।
देश में कोई आर्थिक संकट नहीं होने के केंद्र के दावे पर गांधी प्रतिक्रिया दे रहे थे। गांधी ने संवाददाताओं को कहा, शाह और नरेंद्र मोदी अपनी ही कल्पनाओं में जीते हैं। उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं और कल्पनाएं करते रहते हैं। इसलिए देश इस तरह के संकट में है।
उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी देश के लोगों की सुनते तो कोई परेशानी होती ही नहीं। कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों का ध्यान सचाई से भटकाना मोदी के शासन का तरीका है। उन्होंने कहा कि चूंकि मोदी खुद काल्पनिक दुनिया में जीते हैं इसलिए चाहते हैं कि भारत भी एक काल्पनिक दुनिया में रहे। -
नई दिल्ली
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि मौजूदा समय में कंक्रीट के राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है जिन पर आने वाले 100 साल में भी गड्ढे नहीं बनेंगे। सदन में रमा देवी, अरविन्द सावंत, के. सुरेश, राजीव रंजन सिंह और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में गडकरी ने यह भी कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राजमार्गों की रैंकिंग की जा रही है। यह रैंकिंग सड़क सुरक्षा से जुड़े मानकों के आधार पर तैयार होगी। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब कंक्रीट की सड़कें बनाई जा रही हैं जिन पर आने वाले 100 साल तक गड्ढे नहीं बनेंगे।
मंत्री ने कहा कि वित्तीय ऑडिट की तरह सड़कों के निर्माण का भी ऑडिट कराया जा रहा है ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा ‘‘यह बहुत दुख की बात है कि सबसे ज्यादा हादसे और सबसे ज्यादा मौतों के मामलों में भारत का स्थान प्रथम है।’’गडकरी ने यह कहा कि पहले विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करते समय जो गलतियां होती थीं, उनकी वजह से दुर्घटनाएं होती थीं, लेकिन अब डीपीआर को लेकर सख्ती की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि राजमार्गों के निर्माण की गुणवत्ता में किसी तरह की कमी और भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुराना नाम लेने पर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने वाराणसी के शिवपुर थाने में दर्ज करवाई है। उनपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि आईपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर योगी आदित्यनाथ का पुराना नाम 'अजय सिंह बिष्ट' लिखा था।
अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने अपनी तहरीर में कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत परंपरा के अनुसार जीवन जीते हैं। गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर होने के बावजूद आईपी सिंह सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की जगह अजय सिंह बिष्ट लिखते हैं। इस तरह वह संतों और उनकी परंपराओं के साथ सनातन धर्म में आस्था रखने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। आई पी सिंह पर आईटी एक्ट की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक तरीके से घृणित वस्तु को प्रचारित करना) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह एफआईआर बीते सोमवार को शिवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। कैनटॉनमेन्ट के सर्किल ऑफिसर मोहम्मद मुश्ताक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ‘थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि आई पी सिंह ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है जिसके आधार पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री का पुराना नाम लिया था...हमलोग इस मामले की तफ्तीश कर रहे हैं और जांच के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी।'
सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने मुकदमा कायम होने की सूचना पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किए ट्वीट में लिखा कि असली नाम लेना अगर गुनाह है तो भेजिए पुलिस और गिरफ्तार करवा लीजिए मुझे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीरिया को भी कहीं पीछे छोड़ दिया है।
इधर इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता आई पी सिंह का दावा है कि उन्हें इस एफआईआर के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है। समाजवादी पार्टी के नेता के मुताबिक ‘पुलिस ने उन्हें इस मामले में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। उनका आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में बिना उनका पक्ष जाने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया मैंने यूपी के सीएम आदित्यनाथ का पुराना नाम लेकर कुछ गलत नहीं किया है।' एसपी नेता ने बीते बुधवार को ट्वीट कर कहा कि वो हाईकोर्ट जाएंगे और इस एफआईआर को चुनौती देंगे।