- Home
- मुख्य समाचार
-
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से लालू यादव की पार्टी राजद को एक बड़ा झटका लग सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा है कि वह जल्द ही जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल होंगे। चंद्रिका राय लालू प्रसाद यादव के समधी भी हैं। चंद्रिका की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ बड़े धूम-धाम से हुई थी। लेकिन कुछ ही महीनों बाद तेज प्रताप ने ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए मुकदमा कर दिया। फिलहाल यह मामला विचाराधीन है और इसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही है।
राय ने दावा किया है कि राजद के अन्य नेता भी मौजूदा नेतृत्व से नाराज हैं और बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार से हाथ मिला सकते हैं। महागठबंधन की सरकार में बिहार के परिवहन मंत्री रह चुके चंद्रिका राय ने 2019 में राजद के टिकट पर सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे। हालांकि इस चुनाव में वे हार गए थे।
तेज प्रताप यादव द्वारा तलाक का मुकदमा दायर करने के बाद भी ऐश्वर्या लंबे समय तक राबड़ी देवी के आवास पर ही रह रही थी। लेकिन दो महीने पहले अपने ससुराल वालों पर घर से जबरन निकालने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। फिलहाल ऐश्वर्या अपने मायके में रह रहीं हैं। राय ने कहा, “मैं जल्द ही एक घोषणा कर सकता हूं … मुझे नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।”
-
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक राज्य संस्कृति पुरस्कार देने का फैसला किया है। योगी सरकार ने अखिलेश सरकार की महत्वाकांक्षी यश भारती पुरस्कार को बंद कर दिया है। इसी के साथ यश भारती से सम्मानित लोगों को दी जाने वाली मासिक पेंशन भी बंद कर दी गई है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक यश भारती को खत्म कर इसकी जगह नया पुरस्कार शुरू करने का निर्णय गुरुवार को लिया गया। ये निर्णय पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। नए पुरस्कार में कुछ नए क्षेत्रों को शामिल करने का निर्देश सरकार की ओर से दिया गया है। इसके अलावा यश भारती में शामिल कुछ क्षेत्र बाहर कर दिये गए हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर दिये जाने वाले इस पुरस्कार की इनामी राशि 6 लाख रुपये होगी। इसके अलावा 23 अन्य पुरस्कार भी दिये जाएंगे। जिन्हें कई बड़ी शख्सियतों के नाम पर रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन पुरस्कारों की इनामी राशि 2-2 लाख रुपये होगी।
अखिलेश सरकार द्वारा दिये जाने वाले यश भारती पुरस्कार के दायरे में फिल्म, आकाशवाणी, निर्देशन, साहित्य विज्ञान और खेल आदि विधाएं आती थीं। इन छेत्रों को योगी सरकार द्वारा दिये जाने वाले नए पुरस्कार से बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह योगी सरकार ने लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत, आधुनिक और परंपरागत कला, रामलीला, नौटंकी, मूर्तिकला, लोक बोलियां, लोक गायन, लोक नृत्य आदि को शामिल किया है। -
भाषा की खबरलखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कचहरी परिसर में देसी बम वकील संजीव लोधी के चैम्बर पर फेंका गया. संजीव लोधी ने इस वारदात के पीछे अन्य वकील जीतू यादव का हाथ होने की बात कही है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कचहरी में गुरुवार को दिनदहाड़े एक वकील पर बम से हमला किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कचहरी परिसर में कुछ लोगों ने वकील संजीव लोधी पर बमों से हमला किया. उनमें से एक बम फटा जबकि बाकी दो में धमाका नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. मामले की जांच कर रही है.
इस बीच, वकील संजीव लोधी ने बताया कि उन्होंने कुछ न्यायिक अधिकारियों की उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी. इसे लेकर लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जीतू यादव, सुधीर यादव और अन्नू यादव उन्हें शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे थे.
लोधी का आरोप है कि गुरुवार को एजाज और आजम तथा करीब 10 अन्य लोग आये और उन पर बम से हमला कर दिया. उनमें से एक बम फटा. बाकी दो नहीं फटे. वारदात के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग गये. उन्होंने बताया कि उनके साथ—साथ वकील श्यामसुंदर और प्रमोद लोधी को भी मामूली चोटें आयी हैं. लोधी ने मांग की कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. -
गुवाहाटी : असम सरकार ने अगले एक दो महीने में 614 सरकार द्वारा वित्तपोषित मदरसा और 101 संस्कृत संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है। साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने इन संस्थानों को उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में बदला जाएगा। असम के वित्तमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने आम लोगों के पैसे को धार्मिक शिक्षा पर खर्च नहीं करने का फैसला लिया है।
हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'अरबी और धार्मिक पाठ पढ़ाना सरकार का काम नहीं है। एक धर्मनिरपेक्ष देश में धार्मिक शिक्षा को सरकार द्वारा वित्तपोषित नहीं किया जा सकता है। अगर सरकार द्वारा संचालित मदरसों में धार्मिक बातें पढ़ाने की अनुमति दी जाती है तो फिर गीता या बाइबिल को भी सरकारी फंड से पढ़ाया जाना चाहिए।' बता दें कि सरकार हर साल मदरसों में 3 से 4 करोड़ और संस्कृत संस्थानों में एक करोड़ रुपये खर्च करती है। हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'इन मदरसों में कार्यरत अध्यापक कहीं और रोजगार की चिंता किए बिना घर पर रह सकते हैं। सरकार उनके रिटायरमेंट तक सैलरी देती रहेगी।'
इसी तरह संस्कृत संस्थानों की फंडिंग रोकने पर हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोग यह न कहें कि धार्मिक आधार पर मदरसे को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निजी संस्थानों द्वारा संचालित मदरसे और संस्कृत पहले की तरह काम जारी रख सकते हैं। असम में प्राइवेट मरदसे की संख्या 900 है जिन्हें जमियत उलेमा द्वारा संचालित किया जाता है। -
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का शेड गिरने से नौ लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा प्लेफॉर्म नंबर तीन पर हुआ है। फुटओवर ब्रिज दूसरे प्लेटफॉर्म से जोड़ता है। सभी घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें कुछ को गंभीर चोट आयी है। घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति उतपन्न हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत की भी बात कही जा रही है। हालांकि मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रेलवे पीआरओ आईए सिद्दकी ने कहा, “फुटओवर ब्रिज के स्लैब का एक छोटा हिस्सा ढहा है। 7-8 लोग घायल हुए हैं। कोई भी हताहत नहीं हुआ है। हम मामले की जांच करेंगे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभाला। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिज के जर्जर स्थिति को लेकर कई लोगों ने अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन इसकी मरम्मत के लिए कोई काम नहीं किया गया। वहीं जिस प्लेटफॉर्म पर ब्रिज शेड गिरा है, वहां ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। -
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ठ की फिर से तबियत खराब हो गई है। उन्हें लीवर में परेशानी होने के चलते इलाज के लिए ऋषिकेश के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में भर्ती कराया गया है। एम्स के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश त्रिपाठी की देखरेख में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है, इसलिए भर्ती वार्ड में किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही है। आनंद सिंह बिष्ट की सेहत पर अपडेट देते हुए डॉ मुकेश त्रिपाठी का कहना है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
-
दिल्ली : सीबीआई ने घूसखोरी मामले में दुबई के कारोबारी और कथित बिचौलिये मनोज प्रसाद के खिलाफ दिल्ली की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर की। इस मामले में सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना का भी नाम शामिल था, लेकिन एजेंसी ने अस्थाना को क्लीन चिट दी है।
विशेष सीबीआई जज संजीव अग्रवाल के समक्ष दायर चार्जशीट में सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार और रॉ के चीफ एस के गोयल को भी क्लीन चिट दी है। देवेंद्र कुमार को 2018 में गिरफ्तार किया गया था, बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी। अस्थाना को क्लीन चिट मिलने के बाद सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ दुर्भावना और साजिश के तहत अपने ही अधिकारियों के खिलाफ झूठी एफआईआर कराने की जांच हो सकती है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अब अस्थाना का सीबीआई निदेशक बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है।
कोर्ट बुधवार को अंतिम रिपोर्ट पर विचार करेगी। सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट में कहा गया है कि मामले की जांच अभी चल रही है और एजेंसी पूरक रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। प्रसाद को 17 अक्तूबर, 2018 में गिरफ्तार किया गया था और दिसंबर में उसे जमानत मिल गई थी। सीबीआई 60 दिन में रिपोर्ट दाखिल करने में असफल रही थी, जिसके बाद कोर्ट ने प्रसाद को सशर्त जमानत दी थी। सीबीआई ने हैदराबाद के कारोबारी सतीश सना की शिकायत में अस्थाना के खिलाफ केस दर्ज किया था। सना मीट निर्यातक मोइन कुरैशी मामले में जांच का सामना कर रहा था। -
गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) के दाम में भारी वृद्धि की गई है। इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाला सिलिंडर अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। यहां सिलिंडर अब 829.50 रुपये में मिलेगा। एएनआई के मुताबिक इस साल एक जनवरी के बाद गैस के दाम नहीं बढ़े थे।
आज से नई दरें लागू होने के बाद अब दिल्ली में 14 किलो का गैस सिलिंडर 858.50 रुपये में मिलेगा। यहां 144.50 रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं, कोलकाता के ग्राहकों इसी सिलेंडर को 149 रुपये ज्यादा देकर 896.00 रुपये के दाम पर मिलेगा। मुंबई के लोगों को अब 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। आज से अब नया रेट 829.50 रुपये हो गया है। जहां तक चेन्नई की बात करें तो यहां 147 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 881 रुपये में 14 किलो का गैर सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलिंडर मिलेगा।
बता दें आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किया गया था। कारोबारियों को कामर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं, घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत मिली थी। मसिक रेट रिवीजन में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया । यानी लोगों को (14.2 किलो) वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिल रहा था। -
दिल्ली : दक्षिण पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ गांव में महरौली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश यादव के काफिले पर मंगलवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी। इस हमले में आप के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। नरेश पर गोलियों से हमला उस वक्त हुआ जब वह चुनावी नतीजे आने के बाद मंदिर से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायक और उनके समर्थक विधायक के निर्वाचन क्षेत्र महरौली में एक मंदिर में पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे। सूत्रों के अनुसार महरौली के विधायक के काफिले पर सात गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए एक व्यक्ति को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने दावा किया कि पार्टी स्वयंसेवक अशोक मान की हमले में मौत हो गई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ महरौली से विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला अशोक मान की सरेआम हत्या… मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे नरेश यादव।’’ आप के सोशल मीडिया प्रभारी अंकित लाल ने ट्वीट किया, ‘‘आप विधायक नरेश यादव और उनके समर्थकों के काफिले पर गोलियां चलाई गईं… दूसरी कार में सवार बदमाशों ने फोर्टिस के पास उनपर गोलियां चलाई। एक व्यक्ति की मौत और एक घायल।’’ थोड़ी देर बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘काफिले पर पीछे से हमला हुआ था। दो साथियों को गोली लगी। इस हमले में अशोक मान जी की मौत हो गई, हरेंद्र जी घायल हैं। हरेंद्र जी के पैर में गोली लगी है और वह फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। वह खतरे से बाहर हैं।’’
दक्षिण पूर्व के एडिशनल डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक, “जांच में खुलासा हुआ है कि हमले में एक ही शख्स शामिल था और उसके निशाने पर AAP विधायक नरेश यादव नहीं थे। हमलावर विशेष रूप से उस व्यक्ति को निशाना बनाने के लिए आया था, जिसकी मौत हो गई।”
बता दें कि, मंगलवार को हुई मतगणना में दक्षिणी दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी नरेश यादव ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की कुसुम खत्री को 18161 वोट से हराकर जीत हासिल की थी। नरेश यादव को इस बार जहां 62417 वोट प्राप्त हुए हैं, वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार कुसुम खत्री 44256 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। इनके मुकाबले कांग्रेस उम्मीदवार एए महेंदर चौधरी को महज 6952 वोट से ही संतोष करना पड़ा। बता दें कि 2015 विधानसभा चुनाव में भी महरौली सीट पर नरेश यादव ने जीत हासिल की थी। -
नई दिल्ली। कभी आम आदमी पार्टी के साथ रहे कपिल मिश्रा को दिल्ली के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। कपिल मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के टिकट से दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे। लेकिन उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी के सामने हार का मुंह देखना पड़ा है। अपनी जीत के बाद उत्साहित अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि यह जीत विकास और दिल्ली के लोगों की जीत है। यह जीत उन लोगों को जवाब है जो लोगों को बांटना चाहते थे, देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते थे। यह जीत अरविंद केजरीवाल के खूबसूरत दिल्ली के सपने की जीत है।
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार अपने विवादित बयानबाजी की वजह से चर्चा में रहे। जिस तरह से उन्होंने दिल्ली के चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान कहा था, उसके बाद चुनाव आयोग ने उनपर पाबंदी भी लगा दी थी। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपनी तीखी बयानबाजी जार रखी। इन सब के बावजूद दिल्ली के रण में कपिल मिश्रा को हार का मुंह देखना पड़ा है। -
पटना। बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने इस मामले में दोषी करार दिए गए ब्रजेश ठाकुर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सजा मुकर्रर होने के बाद ब्रजेश ठाकुर को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बता दें कि 4 फरवरी को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इस मामले में बहस पूरी कर ली थी।
गौरतलब है कि अदालत ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में 20 जनवरी को ब्रजेश ठाकुर और 18 अन्य को कई लड़कियों के यौन शोषण एवं शारीरिक उत्पीड़न का दोषी करार दिया था। उसके बाद 28 जनवरी को सुनवाई टल गई थी। चार फरवरी को सजा के बिन्दु पर सभी दोषियों के वकीलों का पक्ष बारी-बारी से सुना गया था। सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर समेत सभी दोषियों को कोर्ट से कड़ी सजा देने की मांग की थी। बता दें कि मुंबई की टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस की विंग 'कोशिश' की रिपेार्ट में बालिका गृह कांड का खुलासा हुआ था।
ब्रजेश ठाकुर की संस्था सेवा संकल्प एवं विकास समिति द्वारा संचालित बालिका गृह में नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार सहित अन्य वीभत्स घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद 31 मई 2018 को मुजफ्फरपुर महिला थाने में केस दर्ज किया गया था। बाद में बालिका गृह कांड को लेकर राजनीतिक गलियारों में तूफान खड़ा हो गया था। विधानसभा से लेकर लोकसभा तक में विपक्षी दलों के नेताओं ने बवाल काटा था। बाद में इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 20 मार्च, 2018 को मामले में आरोप तय किए थे। आरोपियों में आठ महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं। कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर समेत 21 आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो, रेप, आपराधिक साजिश और अन्य धाराओं के तहत आरोप तय किए थे।
-
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार रात करीब 8 बजे रेप पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो अपनी नाबालिग बेटी से रेप के मामले की पैरवी कर रहा था। घरवालों ने भी रेप के आरोपी पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र निवासी 47 वर्षीय अधेड़ रात को बाजार से घर लौट रहे थे। गली में पहुंचते ही उन पर बाइक सवार दो लोगों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए और हमलावर भाग निकले। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े और मौके पर पड़े अधेड़ के घरवालों को सूचना दी। घरवालों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवारीजनों ने आरोप लगाया कि मृतक की बेटी के साथ अगस्त 2019 में शिकोहाबाद निवासी आचमन उपाध्याय ने बंधक बनाकर रेप किया था। उसका मुकदमा चल रहा है। अधेड़ पिता इस मामले की पैरवी कर रहा था। इस पर कई बार उन्हें धमकी भी मिली थी। वहीं पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी पर इनाम घोषित है। उसके घर की कुर्की हो चुकी है। उसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
हत्या का पता चलते ही एसपी सिटी प्रबल प्रताप, सीओ सिटी डॉ. अरुण कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने परिवारीजनों से काफी देर तक पूछताछ की। एसपी सिटी ने बताया कि अधेड़ की नाबालिग बेटी के साथ रेप हुआ था। परिवारीजनों का रेप के आरोपी पर ही हत्या का भी आरोप है। एसएसपी ने शिकोहाबाद और उत्तर के इंस्पेक्टर और कोटला रोड चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने एक फरवरी को यह धमकी दी थी कि अगर उन्होंने रेप के केस में समझौता नहीं किया तो वो उनकी हत्या कर देगा. परिजनों ने पुलिस (Police) से इसकी शिकायत की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
-
नोएडा : करीब एक हजार करोड़ रुपये के टेंडर घोटाले में फंसे नोएडा के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह की मुश्किलें फिर बढ़ गई है। सोमवार को सीबीआई, दिल्ली की टीम ने विशेष अदालत में तारीख से लौटते समय परिसर से गिरफ्तार कर लिया। साथ में मौजूद पत्नी ने इसका विरोध किया तो सीबीआई के अधिकारी कई मामलों में पूछताछ की बात कहकर ले गए।
नोएडा टेंडर घोटाले के मुख्य अभियुक्त यादव सिंह कुछ माह पहले ही उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने पर डासना जेल से बाहर आए थे। सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत में उनके मामले में तारीख थी। यादव सिंह अपनी पत्नी कुसुमलता सिंह के साथ अदालत आए थे। वे पहली मंजिल पर अदालत में तारीख पर गए। अधिवक्ताओं की हड़ताल होने के कारण सुनवाई नहीं हुई। अदालत में हाजिरी लगाने के बाद वह पत्नी व कुछ अन्य लोगों के साथ नीचे उतरकर वापस जाने लगे। तभी परिसर में मौजूद सीबीआई के एएसपी राजेश चहल की टीम ने यादव सिंह को हिरासत में लेकर कार में बैठा लिया और लेकर जाने लगे। यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता ने पति के ले जाने के बारे में पूछा तो सीबीआई टीम ने कहा कि यादव सिंह के खिलाफ घोटाले के कई मामलों में विवेचना अभी चल रही है। उनसे पूछताछ की जानी है। पूछताछ के बाद विशेष अदालत में कोर्ट में पेश किया जाएगा। -
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाद दूसरे नंबर का चेहरा डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार से 1427 वोटों से पीछे चल रहे हैं. हालांकि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है .ये रुझान तीसरे राउंड की वोटिंग में सामने आया है.
-
जयपुरः राजस्थान में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना भीलवाड़ा जिले की है. जिले के बोगोड इलाके में एक बोलेरो और बस की टक्कर हो गई. घायलों को जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. बोलेरो सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ''मुझे भीषण सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली. इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताता हूं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान दुख की इस घड़ी में उन्हें सहनशक्ति दें. घायलों का सही से इलाज हो इसके लिए निर्देश दिया हूं.'' बोलेरो सवार लोग शादी समारोह में शरीक होने के बाद कोटा जिले की रामगंज मंडी के लिए रवाना हुए थे. जानकारी के मुताबिक ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने बोलेरो के पीच्छे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस भी अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई.
मृतकों में 5 पुरुष, 3 महिला और एक नाबालिक शामिल है. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट, पुलिस अधिक्षक हरेंद्र महावर समेत कई आला अधिकारी हॉस्पिटल पहुंच गए. घायलों बोलेरो सवार ने बताया कि वह सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे. -
अहमदाबाद : पाकिस्तान से हुई 1,500 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन तस्करी के मामले में गुजरात एटीएस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह तस्करी अगस्त 2018 में समुद्री मार्ग के रास्ते से बोट के जरिए हुई थी। गिरफ्तार रजाक आदम सुमरा, करीम सिराज और सुनील बरमासे ने खुलासा करते हुए बताया कि, वे पाकिस्तान से 300 किलोग्राम नहीं, बल्कि 500 किलो हेरोईन कच्छ के बंदरगाह पर लाए थे। हालांकि, पहले से सतर्क पुलिस 300 किलो हेरोइन ही जब्त कर पाई। तस्करों द्वारा 200 किलो हेरोइन को ऊंझा पहुंचा दिया गया था। इसके बाद इसे जीरे की आड़ में उसे पंजाब ले जाया गया था।
गुजरात एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में शोधित 188 किलोग्राम हेरोइन समुद्र के रास्ते तस्करों द्वारा जरात के मांडवी तट पर पहुंचाई गई थी। वहां से बाद में उसे पंजाब के अमृतसर ले जाया गया। जनवरी 2019 में पंजाब से जब्त की गई 188 किलोग्राम हेरोइन पाकिस्तान से आई 500 किलोग्राम हेरोइन की खेप का हिस्सा थी। उसकी कीमत करीब 1,500 करोड़ रुपये थी। अब गिरफ्त में आए रजाक आदम सुमरा, करीम सिराज और सुनील बरमासे को एटीएस ने कच्छ जिले के विभिन्न हिस्सों से सोमवार को पकड़ा।
-
जमुई: जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर सोमवार को एक बार फिर हमला हुआ है. जमुई से नवादा जाने के क्रम में उनके काफिले पर अंडा और मोबिल ऑयल फेंका गया. पुलिस के मुताबिक, "कन्हैया कुमार रविवार को अपनी 'जन गण मन यात्रा' पर जमुई पहुंचे थे और एक सभा को भी संबोधित किया था. इसके बाद जमुई परिसदन में रात्रि विश्राम के बाद कन्हैया कुमार का काफिला सोमवार को आगे बढ़ने के क्रम में महिसौरी बस स्टैंड के पास पहुंचा, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. यहां लोगों ने कन्हैया के खिलाफ नारे लगाए और काफिले पर अंडा और मोबिल ऑयल फेंका.'
इस दौरान कन्हैया कुमार के समर्थकों और स्थानीय लोगों में झड़प भी हुई. उनके समर्थकों और मीडियाकर्मियों के बीच भी इस दौरान बहस हुई. मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन ने मामला शांत कराया और कन्हैया कुमार के काफिले को आगे बढ़ाया. इस दौरान कन्हैया को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.
बता दें, एनआरसी और सीएए के खिलाफ कन्हैया अपनी 'जन-गण-मन यात्रा' पर हैं. एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान वह बिहार के लगभग सभी प्रमुख शहरों में पहुंचेंगे और करीब 50 सभाएं करेंगे. कन्हैया ने इस यात्रा की शुरुआत 30 जनवरी को बेतिया से की है. उनकी यह यात्रा 29 फरवरी को समाप्त होने वाली है. इससे पहले सात फरवरी को कटिहार में कन्हैया कुमार के काफिले पर जूते-चप्पल फेंके गए थे और सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में कुछ असमाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया था.
-
भाषा की खबरनई दिल्ली: फैक्ट्री बंद होने की वजह से परेशान 44 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बेटी और बेटे की कथित रूप से हत्या करके रविवार को हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन पुलिस का दावा है कि मृतक मधुर मलानी छह महीने पहले अपनी सैंड-पेपर उत्पादन फैक्ट्री बंद होने से वित्तीय संकट से गुजर रहा था और अवसादग्रस्त था. उन्होंने बताया कि मधुर के माता-पिता उसके परिवार की तब से आर्थिक मदद कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक मधुर अपनी पत्नी रूपाली, बेटी समीक्षा (14) और छह वर्षीय बेटे श्रेयांश के साथ दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में रहता था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रूपाली के घर पर नहीं रहने पर मधुर ने बच्चों की गला दबाकर या दम घोंटकर हत्या की. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘बच्चों की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.’ अधिकारी ने बताया कि दोनों बच्चों की हत्या के बाद वह हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन पहुंचा और मेट्रो के आगे कूद गया, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इस घटना की वजह से येलो लाइन पर ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘हैदरपुर बादली मोड़ पर इस घटना की वजह से समयपुर बादली से जीटीबी नगर के बीच मेट्रो रेल सेवा में देरी हुई.’करीब 15 मिनट बाद डीएमआरसी ने एक और ट्वीट कर बताया कि सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन दिल्ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है. अधिकारियों ने बताया कि शालीमार बाग पुलिस को खुदकुशी की सूचना शाम पांच बजकर 40 मिनट पर मिली जबकि छह बजकर 50 मिनट पर बच्चों की हत्या की जानकारी मिली. रूपाली ने पुलिस को बताया कि वह अपराह्न तीन बजे नजदीकी बाजार गई थी जब वह लौटी तो दोनों बच्चों की लाश देखी और पति वहां पर नहीं था. पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्य ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
























.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)