- Home
- बिजनेस
-
धनतेरस के मौके पर अगर आप गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों को समझ लीजिए जिनसे आप सही और पूरी प्योरिटी वाला सोना-चांदी खरीद सकें.
Dhanteras Gold Buying : दिवाली के 5 दिनों के पर्व में आज सबसे पहले आने वाला धनतेरस का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदू परंपरा में धनतेरस में सोना-चांदी, बर्तन और इलेक्ट्रोनिक आइटम्स, गाड़ी जैसे सामान लेने का चलन है और इस दिन देश में हजारों करोड़ रुपये का सामान खरीदा और बेचा जाता है. आज अगर आप भी सोने-चांदी का सामान खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिनके जरिए आप नकली या तय मानक से कम गहने या दूसरी वस्तुएं ना खरीद लें.
BIS हॉलमार्क होना जरूरी सोना खरीदते समय उस पर हॉलमार्क है या नहीं, इसका ख्याल हमेशा रखना चाहिए क्योंकि अप्रैल 2023 से सिर्फ 6 डिजिट वाला हॉलमार्क ही वैध और मान्य है. हॉलमार्क भी भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) वाला हॉलमार्क होना चाहिए.
शुद्धता या प्योरिटी सोने की शुद्धता सबसे ज्यादा महत्व रखने वाले तथ्य में से एक होती है. सोने की शुद्धता को कैरेट में मापी जाती है. सोने की शुद्धता का सबसे ऊंचा मानक 24 कैरेट का है और 99.99 ग्राम का ये सोना होता है. हालांकि इसकी कठोरता के चलते इसकी ज्वैलरी बनाना मुश्किल होता है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है और इसमें बाकी मेटल्स की कोई मिलावट नहीं होती है. ज्वैलरी बनाने में 22 कैरेट सोना इस्तेमाल होता है और इसमें कुछ मात्रा में अलॉय शामिल होता है.
मेकिंग चार्ज भी जानें अगर आप सोने का सिक्का, बिस्किट या बार खरीद रहे हैं तो आपको मेकिंग चार्ज नहीं देना होता है. अगर आप सोने की ज्वैलरी खरीद रहे हैं तो इसके लिए आपको मेकिंग चार्ज देना पड़ेगा. ये अलग-अलग ज्वैलर्स के यहां अलग-अलग होता है तो आपको इसकी जानकारी पहले से होनी चाहिए.
सोने की जांच खुद कर सकते हैं सोने की जांच कर सकते हैं और इसके लिए आधिकारिक बीआईएस-केयर BIS-Care ऐप पर हॉलमार्क यूनिट आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) को डालकर जांच कर सकते हैं. (एजेंसी) -
मुंबई : वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर रुख के बीच गुरुवार के कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 122 अंक चढ़कर 82,474 पर खुला जबकि निफ्टी 50 भी तेजी के साथ 51 अंक ऊपर 25,250 पर खुला। इसके अलावा 13 प्रमुख सेक्टर में से ग्यारह हरे निशान में चल रहे थे जबकि घरेलू स्तर पर केंद्रित स्माल और मिड कैप में लगभग 0.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्रा सीमेंट का शेयर सबसे ज्यादा 1.68 प्रतिशत बढ़कर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा टाइटन, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में थे।
दूसरी तरफ, एचसीएल टेक के शेयर में सबसे ज्यादा 0.55 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। साथ ही भारी एयरटेल, नेस्ले इंडिया के शेयर भी प्रमुख रूप से गिरावट में थे। वहीं लगातार 14 दिनों की तेजी दर्ज करने के बाद एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 बुधवार को 81.15 अंकों की गिरावट के साथ 25,198.70 के लेवल पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 202.80 अंक गिरकर 82,352.64 पर बंद हुआ। बेंचमार्क निफ्टी 50 ने बुधवार को अपनी सबसे लंबी सकारात्मक रैली का सिलसिला तोड़ दिया। हालांकि, सप्ताह की शुरुआत में इंडेक्स अपने सार्वजनिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।दूसरी तरफ अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने मंदी की चिंताओं को एक बार फिर जन्म दे दिया है और इसका पिछले सत्र में वैश्विक बाजारों पर असर पड़ा। वहीं कमजोर अमेरिकी श्रम बाजार डेटा और एक प्रमुख फेडरल रिजर्व अधिकारी की टिप्पणियों ने आक्रामक ब्याज दर में कटौती के मामले को बल दिया है। इस बीच बुधवार को लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के बाद एमएससीआई एशिया पूर्व-जापान इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ एशियाई बाजारों में गुरुवार को तेजी आई। (एजेंसी) -
अनिल बेदागमुंबई : टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड (“टीटीएल” या “कंपनी”) सोमवार, 09 सितंबर, 2024 को इक्विटी शेयरों की अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के संबंध में अपनी बोली/प्रस्ताव खोलेगी। इक्विटी शेयरों (प्रत्येक का अंकित मूल्य ₹5) का कुल प्रस्ताव आकार 230 करोड़ रुपये तक है, जिसमें 200 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम और 30 करोड़ रुपये तक का बिक्री प्रस्ताव शामिल है।
एंकर निवेशक बोली की तिथि शुक्रवार, 06 सितंबर, 2024 होगी और बोली प्रस्ताव बुधवार, 11 सितंबर, 2024 को बंद हो जाएगाप्रस्ताव का मूल्य बैंड 215 से 226 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।
न्यूनतम 66 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 66 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं। टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड, विविध उत्पाद रेंज के साथ पूरे भारत में मौजूद उद्योग में अग्रणी खिलाड़ियों में से एक है और यह उन कंपनियों में से एक है जो दोनों क्षेत्रों में मौजूद है - नए टायर और ट्रेड रबर का निर्माण (स्रोत: कंपनी कमीशन क्रिसिल रिपोर्ट)।यह मुख्य रूप से वाहनों की व्यापक श्रेणी (हल्के वाणिज्यिक, कृषि और दो/तीन पहिया वाहनों सहित) के लिए बायस टायर और प्रीक्योर्ड ट्रेड रबर के निर्माण में लगी हुई है और बॉन्डिंग गम, वल्केनाइजिंग सॉल्यूशन, टायर फ्लैप और ट्यूब जैसे सहायक उत्पादों के निर्माण में भी शामिल है। यह तीन विनिर्माण सुविधाओं से संचालित होता है, जिनमें से दो केरल के कलाडी में मट्टूर में स्थित हैं और तीसरी यूएई के रस अल खैमाह में अल हमरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। -
अनिल बेदाग
मुंबई : उभरते बाजार की एक प्रमुख कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने भारत में बॉडीवॉश श्रेणी में जबरदस्त बदलाव लाने के लिए एक बार फिर से इनोवेशन का सहारा लिया है। इस इनोवेशन की लागत लगभग 900 करोड़ रुपये आई है। कंपनी ने अपने सिंथॉल ब्रांड के तहत फोम आधारित बॉडीवॉश फॉर्मेट पेश किया है। सिंथॉल फोम बॉडीवॉश नाम का यह प्रॉडक्ट एक इंस्टेंट ऑटोमैटिक फोमर के साथ आता है, जिससे लूफा की जरूरत नहीं पड़ती। अन्य बॉडी वॉश उत्पादों के विपरीत, जिन्हें धोना मुश्किल होता है और जिन्हें अधिक पानी की आवश्यकता होती है, सिंथॉल फोम बॉडीवॉश को धोना आसान है।
मिनटल रिसर्च के अनुसार, भारत में 90 प्रतिशत उपभोक्ता नहाने के लिए मुख्य रूप से साबुन का उपयोग करते हैं, जबकि केवल 9 फीसदी लोग ही बॉडी वॉश, शॉवर जेल या शॉवर क्रीम का उपयोग करते हैं। बॉडीवॉश श्रेणी को अपनाने में कई बाधाएँ हैं, जिनमें कीमत, बॉडीवॉश का उपयोग करने के लिए अतिरिक्त खर्च जैसे लूफा पर खर्च और नहाने के लिए आवश्यक समय शामिल हैं। लूफा कीटाणुओं के छिपने की भी एक बेहतरीन जगह है।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का नवीनतम इनोवेशन, सिंथॉल फोम बॉडीवॉश इसी ज़रूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है और यह उपभोक्ताओं की सभी चिंताओं को दूर करता है - ताकि एक आलीशान और बेहतर स्नान को रोज़ाना का काम बनाया जा सके। सिंथॉल फोम बॉडीवॉश का अभिनव फ़ॉर्मूला तुरंत झाग देता है, जो प्रभावी रूप से त्वचा को साफ़ करता है और त्वचा को एकदम तरोताज़ा महसूस कराता है।
सिंथॉल फोम बॉडीवॉश के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के हैड-मार्केटिंग (पर्सनल केयर) नीरज सेनगुट्टुवन ने कहा, ‘‘भारतीय बॉडीवॉश का बाज़ार तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि उपभोक्ता अपनी दैनिक दिनचर्या को ज्यादा बेहतर और शानदार शॉवर अनुभव के साथ और भी अच्छा बनाना चाहते हैं। हमारा नवीनतम इनोवेशन, सिंथॉल फोम बॉडीवॉश, इस मांग को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है, जो आलीशान स्नान को रोज़ाना का काम बनाता है। यह अभिनव फ़ॉर्मूला तुरंत झाग देता है, जो प्रभावी रूप से त्वचा को साफ़ करता है और त्वचा को पूरी तरह से ताजगी से भर देता है।’’
सिंथॉल फोम बॉडी वॉश दो स्फूर्तिदायक सुगंधों, ओरिजिनल और लाइम में उपलब्ध है, जो एक शानदार और आकर्षक शॉवर अनुभव प्रदान करता है। इसका अभिनव फॉर्मूला तुरंत झाग के रूप में फैलता है, जो लूफा की आवश्यकता को भी समाप्त करता है, जिससे एक सहज सफाई सुनिश्चित होती है। आपकी त्वचा को नरम, बेदाग साफ और स्मूथ महसूस कराने के लिए डिज़ाइन किया गया, यह बॉडी वॉश तीव्र शीतलता प्रदान करता है। लंबे समय तक चलने वाली डियो खुशबू आपको पूरे दिन तरोताजा और आत्मविश्वास से भरपूर बनाए रखती है। यह सभी प्रकार की त्वचा और आयु समूहों के लिए उपयुक्त है, और पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए आदर्श है।
नए प्रोडक्ट को सपोर्ट करने के लिए, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने एक टीवीसी कैम्पेन भी शुरू किया है, जो दर्शकों के सामने ताजगी से भरपूर रोमांच और मस्ती का सार दर्शाता है। टीवीसी कैम्पेन की अवधारणा गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के इन-हाउस क्रिएटिव स्टूडियो लाइटबॉक्स द्वारा की गई है। इसकी शुरुआत कमसिन उम्र की एक लड़की से होती है जो सिंथॉल फोम बॉडी वॉश का उपयोग करके झरने के नीचे स्नान का आनंद ले रही है।अचानक कहीं से तीन चंचल बंदर वहां आते हैं और वे सिंथॉल फोम बॉडी वॉश की बोतल को चुरा लेते हैं। जैसे ही वे फोम के साथ मस्ती करते हैं, लड़की उनके पास आती है और फोम को उनके साथ साझा करने का फैसला करती है, जिससे चारों ओर मुस्कान छा जाती है। लड़की और बंदरों द्वारा फोम का आनंद लेने के साथ विज्ञापन फिल्म का समापन होता है। कुल मिलाकर यह विज्ञापन फिल्म सिंथॉल इंस्टेंट फोम बॉडी वॉश के पीछे छिपी खुशी और चंचल भावना को उजागर करती है।
गौरव कुमार, लीड क्रिएटिव स्ट्रैटेजिस्ट - लाइटबॉक्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने टिप्पणी की, ‘‘इस विज्ञापन फिल्म में झरने के नीचे नहाती एक लड़की और बंदरों का एक मजेदार वीडियो दिखाया गया है, जिसमें उन्हें फोम बॉडी वॉश का आनंद लेते हुए दर्शाया गया है। कुल मिलाकर जोर इस बात पर है कि फोम बॉडी वॉश कितनी आसानी से धुल जाता है। यह ‘बोतल में साबुन’ फॉर्मेट पर जोर देता है, जो इसे लूफा की आवश्यकता के बिना कहीं भी उपयोग करने के लिए सुविधाजनक बनाता है। यह अभियान आकर्षक कहानी कहने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके जरिये हम दर्शकों को मज़ेदार और भरोसेमंद तरीके से अपने साथ जोड़ते हैं।’’
उपभोक्ताओं के नजरिये से देखें तो वे पारंपरिक साबुन से बॉडी वॉश में अपग्रेड करने के लिए हमेशा तैयार नजर आते हैं, लेकिन बॉडी वॉश की ऊँची कीमतें अक्सर एक महत्वपूर्ण बाधा बन जाती हैं। 200 मिलीलीटर की बोतल के लिए सिर्फ़ 120 रुपये की एमआरपी पर उपलब्ध, सिंथॉल फोम बॉडी वॉश अपने स्फूर्तिदायक ओरिजिनल और लाइम दोनों ही तरह की खुशबू में किफायती विलासिता प्रदान करता है। सिर्फ़ एक उत्पाद से ज्यादा, सिंथॉल फोम बॉडी वॉश आपके तन-मन को स्फूर्ति देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसके जरिये आप हमेशा तरोताज़ा और आत्मविश्वासी महसूस करते हैं। -
अनिल बेदागमुंबई : भारत के तेजी से बढ़ते बुनियादी ढांचे के विकास और हरित ऊर्जा समाधानों की बढ़ती जरूरत के बीच, गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह के हिस्से गोदरेज एंड बॉयस ने एक बार फिर अपने नवीनतम नवाचार के साथ बढ़त हासिल की है। समूह के मटेरियल हैंडलिंग व्यवसाय ने स्वदेशी रूप से विकसित बैटरी प्रबंधन प्रणाली (बीएमएस) की सुविधा वाले लिथियम-आयन बैटरी चालित फोर्कलिफ्ट के लॉन्च की घोषणा की। यह किसी भारतीय निर्माता द्वारा इस तरह की पहली पेशकश होगी। यह समाधान एक आत्मनिर्भर और सुरक्षित ली-लोन बैटरी प्रणाली प्रदान करके भारतीय मटेरियल हैंडलिंग क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करता है।Li-Ion तकनीक के लाभ व्यापक और परिवर्तनकारी हैं, जो पारंपरिक लेड-एसिड बैटरियों की तुलना में 4 गुना से भी ज़्यादा बैटरी लाइफ़ प्रदान करते हैं। ली-लोन बैटरियां 5,000 चार्ज साइकिल प्रदान करती हैं जबकि लेड-एसिड बैटरियां 1,200 चार्ज साइकिल प्रदान करती हैं, जिससे दीर्घकालिक निवेश कम होता है। वे अवसर चार्जिंग, चार्जिंग के दौरान शून्य उत्सर्जन और कम रखरखाव की ज़रूरतों को सक्षम करते हैं। 20% से 80% तक चार्ज करने में ली-लोन के लिए सिर्फ़ 2.5 घंटे लगते हैं जबकि लेड-एसिड के लिए 6 घंटे लगते हैं, जिससे 30% कम ऊर्जा खपत होती है। Li-Ion बैटरियां 2 और 3 टन के फोर्कलिफ्ट को 15% तक ज़्यादा रन टाइम देती हैं। मॉड्यूलर डिज़ाइन स्केलेबिलिटी की भी अनुमति देता है। गोदरेज एंड बॉयस इस तकनीक को अन्य मटेरियल हैंडलिंग उपकरणों तक विस्तारित करने की योजना बना रहा है। लाभ उठाने वाले उद्योगों में ऑटोमोटिव, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ई-कॉमर्स सहित खुदरा, फार्मास्यूटिकल्स और अन्य प्रमुख विनिर्माण क्षेत्र शामिल हैं।
गोदरेज एंड बॉयस के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल वर्मा, जो गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह का हिस्सा है, ने कहा, “भारत का लॉजिस्टिक्स क्षेत्र एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, जो ऑटोमोटिव, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ई-कॉमर्स सहित खुदरा, फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की उन्नति द्वारा संचालित मजबूत विकास का अनुभव कर रहा है, जो बढ़ती उपभोक्ता मांग से प्रेरित है।गोदरेज एंड बॉयस में, हम इस विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए ‘मेक इन इंडिया’ रणनीतियों के लिए प्रतिबद्ध हैं। आधुनिक आपूर्ति श्रृंखलाओं की जटिल चुनौतियों का समाधान करते हुए अत्याधुनिक, प्रौद्योगिकी-सक्षम समाधानों को एकीकृत करने पर हमारा ध्यान एक प्रमुख प्राथमिकता बनी हुई है। परिचालन दक्षता बढ़ाने और क्षेत्र के निरंतर विकास को सुनिश्चित करने के लिए ये नवाचार महत्वपूर्ण हैं। भारत के लॉजिस्टिक्स का भविष्य राष्ट्र निर्माण और नवाचार के प्रति इस प्रतिबद्धता से आकार लेगा, जिससे एक अधिक लचीला और अनुकूल उद्योग सुरक्षित होगा।”
गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह के गोदरेज एंड बॉयस के मटेरियल हैंडलिंग बिजनेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड अनिल लिंगायत ने कहा, “हमें स्वदेशी रूप से विकसित बैटरी प्रबंधन प्रणाली की विशेषता वाले अपने ली-आयन संचालित फोर्कलिफ्ट ट्रकों को पेश करते हुए खुशी हो रही है। यह लॉन्च ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और मटेरियल हैंडलिंग उद्योग के लिए महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भर क्षमताओं का निर्माण करने को रेखांकित करता है। अपनी इंजीनियरिंग विशेषज्ञता का लाभ उठाकर, हमने एक ऐसा समाधान बनाया है जो सुरक्षा को बढ़ाता है और प्रदर्शन को अनुकूलित करता है। हमारा मानना है कि यह एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत है जो मटेरियल हैंडलिंग में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी और देश भर के उद्योगों को यह सोचने के लिए प्रेरित करेगी कि जब हम आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध होते हैं तो क्या संभव है।” -
नई दिल्ली : हर रोज सरकारी तेल कंपनियों पेट्रोल और डीजल का नए भाव जारी करती है। दरअसल भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती हैं। भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।जिसके बाद हर सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियों पेट्रोल और डीजल का नए भाव अपडेट करती है। ऐसे ही तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी कर दी है। जिसके मुताबिक शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है।चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है। (एजेंसी)
-
अनिल बेदागमुंबई : भारत को एक वैश्विक ईवी और नई ऊर्जा केंद्र बनाने के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, ओला इलेक्ट्रिक ने आज पहली तिमाही से रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो के लॉन्च के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश की घोषणा की। FY2026 के बाद सेल्स को अपने वाहनों में एकीकृत करने की भी घोषणा की।आयोजित लॉन्च प्रोग्राम में बोलते हुए, ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीएमडी भाविश अग्रवाल ने कहा, “आज, भारत के बाजार में मोटरसाइकिलें शामिल हैं और इस सेगमेंट में ओला के प्रवेश से भारतीय 2W में ईवी की पहुंच में और तेजी आएगी। हम पहले से ही स्कूटर सेगमेंट में ईवी को अपनाने में तेजी लाने में सफल रहे हैं और अपने भविष्य के उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ, अब हम अपनी मोटरसाइकिलों के माध्यम से ईवी सेगमेंट में पैठ बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अगले साल की शुरुआत में हमारे वाहनों में हमारे सेल के एकीकरण के साथ, हम पूरे भारत में बड़े पैमाने पर ईवी को अपनाने के लिए एक नई रणनीति बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो सेगमेंट में ईवी को सुपरचार्ज किया जाएगा
ओला इलेक्ट्रिक ने मोटरसाइकिलों की अपनी बिल्कुल नई रोडस्टर श्रृंखला - रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो के लॉन्च की घोषणा की। स्केलेबल, मॉड्यूलर, एकीकृत ओला मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म पर निर्मित, मोटरसाइकिल एक न्यूनतम, भविष्यवादी और अखंड डिजाइन भाषा का उपयोग करती है। इसके अतिरिक्त, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो आगामी मॉडल, स्पोर्टस्टर और एरोहेड का पूर्वावलोकन किया है। -
नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले की प्याज मंडी में इस समय प्याज के दाम 2500 रुपये से लेकर 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं, जो कि पिछले साल के मुकाबले एक बड़ी वृद्धि है। आंध्र प्रदेश में खुले बाजार में प्याज 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि सरकारी रायतू बाजार में प्याज की कीमत 42 से 45 रुपये प्रति किलो के बीच है। इस साल प्याज की कीमतों में वृद्धि पहले ही शुरू हो चुकी है। इस स्थिति का एक बड़ा कारण महाराष्ट्र में प्याज की फसल की खराबी है।बेमौसम बारिश ने महाराष्ट्र की प्याज फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है। त्योहारों जैसे रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के पहले प्याज की कीमतें इन दिनों तेजी से बढ़ रही हैं। कुर्नूल के किसानों के चेहरे पर इन दिनों खुशी की चमक है क्योंकि पिछले साल इसी मंडी में प्याज का भाव मुश्किल से 500 रुपये से 1000 रुपये प्रति क्विंटल था।तब किसानों को अपनी उपज की लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा था और उन्होंने विरोध स्वरूप अपनी प्याज फेंक दी थी। इस बार प्याज के दाम में वृद्धि से किसानों को अच्छी आमदनी हो रही है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि त्योहारी सीजन में मांग और बढ़ेगी जिससे प्याज के दाम और चढ़ सकते हैं। (एजेंसी)
-
मुंबई : बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पहले बाजार में बड़ी गिरावट आई, उसके बाद शानदार रिकवरी देखने को मिली थी। बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को उछाल के साथ बंद हुआ था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के वृद्धि दर के अनुमान को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है, जिसके चलते बाजार में यह तेजी देखने को मिली थी। बीते सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों पर नजर डालें तो लोकसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले और एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद सोमवार को शेयर बाजार जमकर झूमा। सेंसेक्स 1859.88 अंकों की बढ़त के साथ 75,821.19 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला और 2,507.47 अंक उछलकर 76,468.78 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 603.85 अंकों की उछाल के साथ 23,134.55 पर खुला और 733.21 अंक मजबूत होकर 23,263.90 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 1,700 अंक बढ़कर 76,794.06 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला और 1,618.85 अंक की तेजी के साथ 76,693.36 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी भी 483 अंकों तक बढ़कर खुला और 468.75 अंक बढ़कर 23,290.15 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को लोकसभा चुनाव के सभी सीटों के रिजल्ट आने के बाद शेयर मार्केट में बहार लौट आई है। बीएसई सेंसेक्स एक बार फिर 73000 के पार खुला और 2,303 अंक की तेजी के साथ 74,382 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 22128 से के दिन के कारोबार की शुरुआत की और 735 अंक बढ़कर 22,620.35 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 400.42 अंकों की बढ़त के साथ 74,744.30 के स्तर पर खुला और 692.27 अंक मजबूत होकर 75,074.51 पर बंद हुआ। निफ्टी 122.31 अंक मजबूत होकर 22,742.65 के स्तर पर खुला और 201.06 अंक चढ़कर 22,821.40 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार ने आरबीआई की ओर से रेपो रेट के ऐलान से पहले 7 जून 2024 शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ अपने कामकाज की शुरुआत की। सेंसेक्स 254.53 अंक चढ़कर 75,329.04 अंक पर खुला और 1,618.85 अंक की तेजी के साथ 76,693.36 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 99.4 अंक की बढ़त के साथ 22,920.80 अंक पर खुला और 468 अंक चढ़कर 23,290.15 अंक पर बंद हुआ। (एजेंसी) -
नई दिल्ली : दुनिया भर में एयरबैग को सबसे बेहतर सेफ्टी उपकरण के तौर पर माना जाता है। एयरबैग आमतौर पर पॉलिएस्टर की तरह की मजबूत टेक्सटाइल या कपड़े से बना एक गुब्बारे जैसा कवर होता है। दुनिया में सबसे पहले एयरबैग को 1950 के दशक में खोजा गया था। यह एक सुरक्षा उपकरण है। कंपनियां इसे कार के स्टीयरिंग व्हील, दरवाजे और डैशबोर्ड पर लगाती हैं। जब भी एक्सीडेंट की स्थिति निर्मित होती है तो खतरे का अहसास करके एयरबैग पलभर में खुल जाता है और चोट या मौत की आशंका को कम करता है।एयरबैग, कार के सेंसर से कनेक्ट रहता है। ये सेंसर कार की टक्कर होने पर एक्टिव हो जाते हैं और एयरबैग तक मैसेज भेजते हैं। इसके बाद एयरबैग झट से खुल जाते हैं। ये प्रक्रिया बेहद तेजी से होती है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा भारतीय कारों में साल 2019 से अनिवार्य कर दिया गया है। मार्च 2022 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में कहा था कि अगर कारों में फंक्शनल एयरबैग का इस्तेमाल किया गया होता तो साल 2020 में देश भर में 13,022 लोगों की जान बचाई जा सकती थी। (एजेंसी)
-
कच्चे तेल हल्की तेजी और मंदी का दौर जारीनई दिल्ली : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल हल्की तेजी और मंदी का दौर जारी है। हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। इस बीच देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को फ्यूल के नए भाव अपडेट कर दिए हैं। शनिवार को देश भर के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि कुछ शहरों व राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में घटे और बढ़े जरूर हैं।छत्तीसगढ़, बिहार, असम, केरल और झारखंड समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। वहीं हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक समेत में कुछ प्रदेशों में ईंधन के दाम कम हुए हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर, गुरुग्राम में पेट्रोल 94.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है।( एजेंसी) -
नई दिल्ली : देश में महंगे मकानों की मांग में जोरदार तेजी देखी जा रही है। पिछले पांच साल में लग्जरी घरों की बिक्री सात फीसदी से तीन गुना बढ़कर 21 फीसदी पर पहुंच गई है। सस्ते मकानों की बिक्री 37 फीसदी से 17 फीसदी घटकर 20 फीसदी पर आ गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल जनवरी-मार्च में शीर्ष सात शहरों में कुल 1.30 लाख घर बिके हैं। इनमें 27,070 मकान यानी 21 फीसदी लग्जरी रहे हैं। सबसे ज्यादा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 15,645 मकानों की बिक्री हुई है, जो कुल बिक्री का 39 फीसदी है।इनकी कीमत 1.5 करोड़ से पांच करोड़ रुपये के बीच रही है। 2024 की पहली तिमाही में शीर्ष-7 शहरों में लगभग 1,10,860 घर लॉन्च हुए। 28,020 मकान (25 फीसदी) लग्जरी थे। सिर्फ 19,980 यानी 18 फीसदी सस्ते वाले मकान थे। पांच साल पहले 2019 की समान अवधि में इन शहरों में 70,480 घर बने। तब सस्ते मकानों की हिस्सेदारी 44 फीसदी थी। लग्जरी का सिर्फ 9 फीसदी हिस्सा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना के बाद सस्ते मकानों की मांग कम हो गई। अब लोग बड़े घर तलाश रहे हैं। यही कारण है कि ऐसे मकानों की कीमतें भी बढ़ी हैं। (एजेंसी) -
(अनिल बेदाग)
मुंबई : जैसे-जैसे सूरज तेज हो रहा है और तापमान बढ़ रहा है, वॉटर किंगडम, सबसे बड़ा थीम वॉटर पार्क अपनी नई साहसिक सवारी - बॉबबल बोगी स्लाइड के उद्घाटन की घोषणा करते हुए रोमांचित है। अपने आप को एक एड्रेनालाईन रश के लिए तैयार करें जो पहले कभी नहीं हुआ था जब आप एक ऐसी यात्रा पर निकलते हैं जो गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देती है, जो 30 किमी प्रति घंटे तक की चरम गति तक पहुंचती है क्योंकि आप जी-फोर्स के साथ मोड़ और मोड़ के रोमांच का अनुभव करते हैं जो आपको सांस रोक देगा और मंत्रमुग्ध कर देगा। जीवंत रंग जो आपके चारों ओर नृत्य करते हैं। बॉबबल बोगी सिर्फ एक सवारी नहीं है; यह एक दृश्य दृश्य है जो आपके जलीय परिदृश्य में जादू की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है।
सीनियर वीपी ऑपरेशंस एंड प्रोजेक्ट्स आनंद लांभडे कहते हैं, "हम गर्मियों की मौज-मस्ती के एक और सीजन के लिए वॉटर किंगडम में मेहमानों का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं।" "चाहे आप एड्रेनालाईन रश या पूल के किनारे एक आरामदायक दिन की तलाश में हों, यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। हम अपने मेहमानों के साथ स्थायी यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते!"जोमैटो ने प्लेटफार्म फीस 25 फीसदी बढ़ाई
नई दिल्ली : ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो से अब खाना मंगाना महंगा हो जाएगा। जोमैटो ने अपने प्लेटफॉर्म फीस 25 फीसदी बढ़ा दी है। ईटी के मुताबिक अब इस प्लेटफार्म से आर्डर देने पर आपको हर बार पांच रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। इससे पहले यह चार रुपये प्रति ऑर्डर था।
ज़ोमैटो ने पिछले साल अगस्त में ही प्लेटफार्म शुल्क लेना शुरू किया था। उस समय प्लेटफार्म फी के रूप में दो रुपये प्रति आर्डर लेना शुरू हुआ था। इसके बाद इसे बढ़ाकर तीन रुपये कर दिया था। नए साल की पूर्व संध्या पर रिकॉर्ड खाद्य ऑर्डरों से उत्साहित होकर उसने जनवरी में प्रमुख बाजारों में अपने अनिवार्य प्लेटफ़ॉर्म शुल्क को तीन रुपये प्रति ऑर्डर से बढ़ाकर चार रुपये कर दिया था।
जोमैटो ने जो प्लेटफार्म फीस लगाया है, वह डिलीवरी चार्जेस के अतिरिक्त होता है। हालांकि, जोमैटो गोल्ड के मेम्बर्स को डिलीवरी शुल्क नहीं होना पड़ता है। लेकिन उन्हें प्लेटफार्म फीस तो देना ही पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि जोमैटो का ही क्विक-कॉमर्स प्लेटफार्म ब्लिंकिट भी हर आर्डर पर कम से कम 2 रुपये हैंडलिंग चार्ज के रूप में वसूलता है।
उल्लेखनीय है कि जोमैटो को पिछले हफ्ते ही 11.81 करोड़ रुपये की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) मांग और जुर्माने का आदेश मिला। इसमें जुलाई 2017-मार्च 2021 की अवधि के लिए 5.9 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग और 5.9 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल है। ( एजेंसी )
Gold and Silver Prices : इस सप्ताह सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। सोने व चांदी के वायदा पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शुक्रवार को नए शिखर पर पहुंच गए। सोने के वायदा भाव 72 हजार और चांदी के वायदा भाव 84 हजार रुपये के स्तर को पार कर चुके हैं। वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
सोने के वायदा भाव 2,400 डॉलर पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए। सोने के वायदा भाव की शुरुआत शुक्रवार को तेज रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रेक्ट 345 रुपये की तेजी के साथ 71,999 रुपये के भाव पर खुलकर 795 रुपये की तेजी के साथ 72,439 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज तेजी के साथ हुई।
एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रेक्ट 392 रुपये की तेजी के साथ 83,239 रुपये के भाव पर खुलकर 1,034 रुपये की तेजी के साथ 83,881 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। सोने के वायदा भाव सार्वजनिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। कॉमेक्स पर सोना 2,389.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।
पिछला बंद भाव 2,372.70 डॉलर था। फिलहाल यह 33.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,405.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 28.53 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 28.25 डॉलर था। फिलहाल यह 0.69 डॉलर की तेजी के साथ 28.94 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।(एजेंसी)
(अनिल बेदाग)
मुंबई : भारत के अग्रणी प्रीमियम फ्रैगरेंस ब्रांड एन्वी ने बॉलीवुड सेलेब्रिटी वरुण धवन की दमदार और आकर्षक व्यक्तित्व को देखते हुए उन्हें अपना ब्रांड ऐम्बेसडर बनाया है, क्योंकि उनके व्यक्तित्व में ब्रांड के ‘लेट देम एन्वी’ नजरिये की झलक मिलती है।
एन्वी अपने डिओडरेंट्स और विशिष्ट फ्रेंच फ्रैगरेंस वाले परफ्यूम्स के लिए मशहूर है। अब इसने ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाने और फ्रेगरेंस ब्रांड के रोप में युवाओं की पहली पसंद बनने की योजना बनाई है। वरुण धवन को अपना ब्रांड ऐम्बेसडर बनाना इसकी इसी दूरगामी योजना का हिस्सा है। एन्वी अपने इस रणनीतिक कदम के माध्यम से ब्रांड के प्रमोशन में और तेजी लाना चाहता है। इस संधि के तहत, वरुण धवन ब्रांड के आगामी मल्टी-चैनल विज्ञापनों और मार्केटिंग संबंधी पहलों में दिखाई देंगे। इन विज्ञापनों को टेलीविज़न और सोशल मीडिया पर भी दिखाया जाएगा।
वरुण धवन यूथ आइकन हैं और उनका लीग से हटकर खास दिखने’ का रवैया एन्वी के डीएनए से बखूबी मेल खाता है। उस कारण से ब्रांड ऐम्बेसडर के रूप में वे सबसे उपयुक्त हैं। एन्वी अपने फ्रैगरेंस के द्वारा ग्राहकों को भीड़ से अलग विशिष्ट आकर्षण प्रदान करना चाहता है और ब्रांड के इस मिशन के साथ वरुण धवन की स्टाइल बखूबी मेल खाती है।
हैमिल्टन साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी, श्री सौरभ गुप्ता ने कहा कि, “एन्वी की टीम का मानना है कि फ्रैगरेंस से व्यक्ति के आत्मविश्वास में एक विशेष तरह की सकारात्मकता पैदा होती है और दूसरे लोग उनका अनुसरण करने से खुद को रोक नहीं पायेंगे। वरुण धवन पूरी तरह हमारे ब्रांड के अनुकूल हैं क्योंकि हमारे उत्पाद युवाओं को आकर्षित करते हैं; और आज के युवाओं और उनकी प्रवृत्ति के प्रतिनिधि के रूप में वरुण धवन से बढ़िया और कोई नहीं हो सकता। उनकी ऊर्जा, महत्वाकांक्षा एवं अडिग आत्मविश्वास और हमारे ब्रांड के मूल्यों के बीच अद्भुत समानता है। हमारे विज्ञापन की स्क्रिप्ट के अनुसार एक ऐसी शख्सियत की ज़रूरत थी जिसके पास जबर्दस्त सेंस ऑफ ह्यूमर और गजब का उत्साह हो, और वरुण बड़ी सजहता से ब्रांड में गतिशीलता और ऊर्जा भरते हैं। हमें पक्का यकीन है कि यह सहयोग एक गेम-चेंजर साबित होगा और एन्वी कामयाबी के नए मानदंड स्थापित करेगा।”
एन्वी व्यापक अनुसंधान और विकास (आरऐंडडी) के प्रयासों के दम पर अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए वचनबद्ध है। ब्रांड को इस साल अपना मार्केट शेयर दोगुना करने की उम्मीद है। इसकी पैरेंट कंपनी, हैमिल्टन साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड शानदार वृद्धि दर्ज कर रही है और भारतीय उपभोक्ताओं को श्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने के एन्वी के नजरिये को सपोर्ट कर रही है।
वरुण धवन के सहयोग से ब्रांड अपनी विजिबिलिटी और ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाना चाहता है। इसके अलावा यह बिक्री बढ़ाने, ग्राहकों के मन में अपने लिए दीवानगी पैदा करने और फ्रैगरेंस मार्केट में सबसे पसंदीदा ब्रांड बनने की दिशा में बढ़ रहा है।अनिल बेदागमुंबई : वर्ष 2024 की गर्मियों में नया तूफान लाते हुए स्लाइस ने आज एक बहुत बड़ी घोषणा की। ब्रैंड ने जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा को अपना नया ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया है। नयनतारा को साथ लेने का स्लाइस का उद्देश्य अपने ग्राहकों के साथ संबंधों को मज़बूती देना है जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि आम के शौकीनों के लिए यह प्रमुख बेवरेज ब्रैंड है। बीते वर्षों के दौरान स्लाइस® ने आम की तलब को शांत करने के सबसे उपयुक्त और करीबी विकल्प के तौर पर देश भर के घरों में अपनी स्थिति मज़बूत की है।
दूसरी ओर, नयनतारा ने भारतीय सिनेमा में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अभिनेत्रियों के बीच अपनी जगह बनाई है और उन्हें "लेडी सुपरस्टार" के तौर पर जाना जाता है। गर्मियों के सीज़न में आनंद और उत्साह बढ़ाने के वादे के साथ स्लाइस इस नई साझेदारी और आकर्षक कहानियों के दम पर अग्रिम पंक्ति में बना हुआ है क्योंकि इन गर्मियों में ब्रैंड नए अभियान की शुरुआत करने को लेकर पूरी तरह तैयार है।
स्लाइस के नए चेहरे के तौर पर उनके साथ जुड़ने के अपने उत्साह को साझा करते हुए अभिनेत्री नयनतारा ने कहा, "मैं स्लाइस परिवार का हिस्सा बनने और इस मशहूर ब्रैंड की विरासत में अपना योगदान देने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ब्रैंड को उनके यादगार अभियानों के लिए जाना जाता है, ऐसे में मैं ब्रैंड के आगामी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि नया अभियान मेरे प्रशंसकों को अनोखे और मज़ेदार तरीके से स्लाइस की खुशनुमा दुनिया में ले जाएगा।"इस साझेदारी के बारे में अनुज गोयल, एसोसिएट डायरेक्टर, स्लाइस एवं ट्रॉपिकाना, पेप्सिको इंडिया ने कहा, "हमें स्लाइस परिवार में नयनतारा का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि विभिन्न समुदायों तक फैली उनकी व्यापक अपील, ब्रैंड को हमारे मूल ग्राहकों से अच्छी तरह जुड़ने में मदद करेगी। नयनतारा और स्लाइस दोनों ने परिवारों का भरपूर मनोरंजन किया है और बहुत ही शानदार तरीके से लोगों को साथ लाए हैं। हमें उम्मीद है कि नए फिल्म के साथ यह जादू बरकरार रहेगा और इसे हर कोई पसंद करेगा।" स्लाइस के लिए इस सहयोग को फ्रेमवर्क एंटरटेनमेंट द्वारा सुगम बनाया गया है।अनिल बेदाग
मुंबई : भारत की अग्रणी एफएमसीजी कंपनियों में से एक, मैरिको ने अपने प्रमुख ब्रांड - सफोला के तहत अपनी फ्लेवर्ड ओट्स रेंज में चार आकर्षक गॉरमेट-स्टाइल फ्लेवर्स लॉन्च किये हैं। पहली बार सफोला ओट्स दो आकर्षक एवं मीठे फ्लेवर्स - नटी चॉकलेट और एप्पल 'एन' ऑमंड्स की पेशकश करेगा। साथ ही, दो नए फ्लेवर जैसे स्पाइसी मेक्सिकाना और चीज़ी इटालिया के लॉन्च के साथ सेवरी (मसाला) ओट्स के पोर्टफोलियो का भी विस्तार किया जा रहा है।
नए सफोला ओट्स फ्लेवर्स के बारे में इंडिया एंड फूड्स बिजनेस (मैरिको लिमिटेड) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने वैभव भंचावत ने कहा, “सफोला के नए स्वादिष्ट फ्लेवर्स की पेशकश के साथ, हम उन आधुनिक उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने की उम्मीद करते हैं जो फ्लेवर एवं स्वाद से समझौता किए बिना सेहतमंद विकल्प चाहते हैं। पौष्टिक और स्वादिष्ट विकल्पों की पेशकश करने की हमारी प्रतिबद्धता के मुताबिक हम यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी आयु वर्ग के उपभोक्ता सभी प्रकार के अवसरों पर ओट्स के व्यंजनों का आनंद उठा सकें।
सफोला मसाला ओट्स वर्तमान में स्नैकिंग के लिए 6 स्वादिष्ट सेवरी यानी नमकीन फ्लेवर्स में उपलब्ध है। ब्रांड ने स्पाइसी मेक्सिकाना और चीज़ी इटालिया नाम से दो फ्यूजन फ्लेवर्स भी लॉन्च किए हैं। ये फ्लेवर स्नैकिंग श्रेणी में पहले से ही ट्रेंड करने वाले फ्लेवर हैं। यह नया प्रयोग अलग-अलग तरह के और सुविधाजनक विकल्पों की पेशकश करने के समर्पण को दर्शाता है जो आज के उपभोक्ताओं की जागरूक जीवनशैली के साथ सहजता से मेल खाते हैं।