- Home
- बिजनेस
-
Gold Silver Price : सोमवार की सोने की कीमतें 4,334 (22 कैरेट) और 4,734 (24 कैरेट) रुपए प्रति ग्राम चल रही हैं. कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 47,400 लेवल के करीब ट्रेड कर रहा है.
नई दिल्ली : Gold Prices Today : देश में सोने की कीमतें लगातार गिर रही हैं. पिछले साल के अगस्त के अपने अब तक के रिकॉर्ड हाई के बाद से सोने के भाव में अब तक 9000 रुपए से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. अगस्त, 2020 में सोना अब तक के हाई लेवल पर था. उस वक्त प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपए थी, तबसे अबतक सोने के दामों में लगभग 9,000 रुपए की गिरावट आई है.
सोमवार को भी सोने के भावों में फ्लैट ट्रेडिंग देखी जा रही है. पिछले कारोबारी हफ्ते में वैश्विक बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 661 रुपए की गिरावट के साथ 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था.
सोमवार की सोने की कीमतें 4,334 (22 कैरेट) और 4,734 (24 कैरेट) रुपए प्रति ग्राम चल रही हैं. कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 47,400 लेवल के करीब ट्रेड कर रहा है.
दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत- 46,400 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,620 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,340 और 24 कैरेट सोना 47,340 पर चल रही है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,140 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,830 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,700 और 24 कैरेट 48,760 रुपए चल रही है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
पिछले सेशन में चांदी भी 347 रुपए की गिरावट के साथ 67,894 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ जिसका पिछला बंद भाव 68,241 रुपये प्रति किलो था. -
नई दिल्ली : भारत में आज लगातार लोग एसयूवी गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं, लेकिन आज भी एक बड़ा वर्ग सेडान गाड़ियों को अपनी पहली पसंद के रूप में चुनता है।कहने को देश में भारी संख्या में सेडान कारें मौजूद हैं, जिन्हें लोग खरीदकर सालों साल इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी सेडान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आती हैं, और आप भी इनमें से अपनी पसंदीदा कार को चुन सकते हैं आइए एक नजर डालते हैं, इस सूची पर:
1.Honda City: हमारी सूची की पहली कार होंडा सिटी है, होंडा की यह कार लंबे समय से मार्केट में मौजूद है। कह सकते हैं कि जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा सिटी के बूते ही भारतीय बाजार में अपने पकड़ बना पाई है। इस कार की वर्तमान में कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 14.84 लाख रुपय एक्स शोरूम तय की गई है। जो तीन वैरिएंट V, VX और ZX में उपलब्ध है।होंडा सिटी में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का एक सेट दिया गया है। इसके पेट्रोल इंजन में 121bhp की पावर और 145nm का टाॅर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 100bhp की पावर और 200nm का टाॅर्क जेनरेट करता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड MT और 7-स्टेप सीवीटी का विकल्प मिलता है। जबकि डीजल वर्जन 6-स्पीड एमटी के साथ आता है।
2.Hyundai Verna: इस सूची की दूसरी कार हुंडई की कॉम्पैक्ट सेडान वरना है। जिसकी कीमत 9.10 लाख रुपये से लेकर 15.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। हुंडई वरना पांच वेरिएंट ई, एस, एस , एसएक्स और एसएक्स ओ में उपलब्ध है।हुंडई वरना 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। इसका पेट्रोल इंजन 115bhp की पावर और 144nm का टाॅर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 115bhp की पावर 250nm का टाॅर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 120bhp की पावर और 172nm का टाॅर्क जेनरेट करता है।
3.Maruti Dzire: देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी डिजायर भारत में लोगों को खूब लोकप्रिय है। इस कार की कीमत भारतीय मार्केट में 5.94 लाख रुपये से लेकर 8.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। मारुति डिजायर भारत में चार वेरिएंट एल, वी, जेड और जेड+ में उपलब्ध है।डिजायर में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है, जो 90bhp की पावर और 113nm का टाॅर्क जेनरेट करती है। इसे 5-स्पीड मैनुअल के साथ पेश किया गया है साथ ही 5-स्पीड एएमटी(AMT) का विकल्प दिया गया है। यह इंजन सेगमेंट में आईडल स्टार्ट-स्टॉप फ़ंक्शन प्रदान करने वाला पहला है। जिसके चलते यह करीब 23.26kmpl तक का माइलेज देती है।
नोट: इसके अलावा भी आप अन्य गाड़ियों के बारे में विचार कर सकते हैं, जिनमें Volkswagen Vento और Skoda Superb आदि शामिल हैं। -
सुजुकी हायाबुसा जीएसएक्स1300आर भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली सुपर बाइक्स में से एक थी। यहां तक कि इस बाइक का इस्तेमाल बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'धूम' में भी किया गया था। इसने लगभग डेढ़ दशक पहले 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के माइलस्टोन को सेट किया था।
हायाबुसा अपने समय की सबसे एयरोडायनामिक रूप से डिजाइन की गई बाइक्स में से एक थी। इसका ताकतवर इंजन 200 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है, जिसकी मदद से यह बाइक आसानी से हवा को चीरते हुए आगे बढ़ती है।
हालांकि सख्त उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने के चलते कंपनी ने बाजार में इसकी बिक्री को बंद कर दिया था। लेकिन अब इस बाइक को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार सुजुकी अपनी नई हायाबुसा को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है।
इस बाइक की पहले ही पेटेंट तस्वीरें और रेंडर तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। अब कंपनी ने इस बाइक का टीजर जारी कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि सुजुकी इंडिया नई हायाबुसा को जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकती है।
कंपनी द्वारा जारी टीजर की माने तो नई हायाबुसा को आने वाली 5 फरवरी 2021 को पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक का ग्लोबल डेब्यू करने वाली है और माना जा रहा है कि 2021 हायाबुसा को भारतीय बाजार में जुलाई 2021 तक उतार दिया जाएगा।
वीडियो से पता चलता है कि आगामी 2021 हायाबुसा एक ऑल-न्यू बाइक होने के बजाय अपडेटेड वर्जन ज्यादा लग रहा है। इसकी कीमत की बात करें तो सुजुकी 2021 हायाबुसा को भारतीय बाजार में 20 लाख से 22 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा जा सकता है।
माना जा रहा है कि कंपनी नई 2021 हायाबुसा को भारत में सीबीयू रूट के माध्यम से ला सकती है। हालांकि कि कंपनी ने इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। नई 2021 हायाबुसा में एक शार्प हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट लगाई गई है।
कंपनी द्वारा जारी टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बाइक 300 किमी प्रति घंटे के आंकड़े को छू रही है, ऐसे में यह माना सकता है कि कंपनी ने इंजन के पॉवर को कम नहीं किया है। बता दें कि इसमें 1,340 सीसी, इनलाइन-4 सिलेंडर डीओएचसी लिक्विड कूल्ड इंजन मिल सकता है।
हालांकि कंपनी इस इंजन को यूरो 5/बीएस6 उत्सर्जन मानकों के स्टैंडर्ड पर पेश करेगी। यह इंजन 192 बीएचपी की पॉवर और 155 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। भारत में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी निंजा एच2, डुकाटी पालिगाले वी4 और होंडा सीबीआर1000आरआर-आर से होगा। -
नई दिल्ली : सोने एवं चांदी की वायदा कीमत में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:16 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 135 रुपये यानी 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 49,086 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का भाव 49,221 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने के भाव 130 रुपये यानी 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 49,099 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी। गुरुवार को अप्रैल 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 49,229 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 929 रुपये यानी 1.39 फीसद की गिरावट के साथ 65,754 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 66,683 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 566 रुपये यानी 0.84 फीसद लुढ़ककर 66,705 प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 67,271 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम (Gold Price in International Market)
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर फरवरी, 2021 में अनुबंध वाले सोने का मूल्य 2.60 डॉलर यानी 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 1,848.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, हाजिर बाजार में सोने का मूल्य 2.52 डॉलर यानी 0.14 फीसद की बढ़त के साथ 1,849.05 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price in Global Market)
दूसरी ओर, कॉमेक्स पर मार्च डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.30 डॉलर यानी 1.15 फीसद की गिरावट के साथ 25.51 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.16 डॉलर यानी 0.62 फीसद की टूट के साथ 25.36 प्रति औंस पर चल रही थी। -
नई दिल्ली : भारत में पिछले कुछ सालों से दिग्गज कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रही हैं। जैसे-जैसे नई इलेक्ट्रिक कारें भारत में लॉन्च हो रही हैं उनकी कीमत भी कम हो रही है।
ऑटो कंपनियां अपने ग्राहकों को कम से कम कीमत में इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध करवाने के लिए जोर लगा रही हैं। साल 2020 ऑटो सेक्टर के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा है लेकिन 2021 से काफी उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल अगले साल भारत में कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की जाने वाली हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
Mahindra eKUV100: महिंद्रा ईकेयूवी 100 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार होगी। महिंद्रा इस कार को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है जिससे ये ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर सके। आपको बता दें कि महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार को 8.25 लाख रुपये में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इस कार में लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक दिया गया है।ग्राहकों को इस कार में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा जिससे ये महज 55 मिनट में 80 फीसद चार्ज हो जाएगी। इसमें 15.9 किलोवाट का लिक्विड कूल मोटर दिया गया है जो 54Ps की पावर 120NM टॉर्क के साथ जेनरेट करता है।इसमें फुल टच स्क्रीन इंफोंटमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही साथ इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। इसमें मैनुअल एयर कंडीशनिंग और रिमोट तथा सेंट्रल लॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Maruti WagonR electric: जानकारी के अनुसार Maruti WagonR electric में भारतीय Lithium-Ion Battery का इस्तेमाल किया जाएगा। ये बैटरी भारतीय कंपनी द्वारा तैयार की जाएगी ऐसे में कार की कीमत काफी कम होगी।दरअसल विदेश से बैटरी मंगवाने पर इसकी कीमत काफी बढ़ जाती है। जानकारी के जानकारी के अनुसार मारुति वैगनआर इलेक्ट्रिक एक बार चार्ज होकर 150 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी बैटरी महज 1 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाएगी।इसी साल टेस्टिंग के दौरान WagonR electric को स्पॉट भी किया जा चुका है ऐसे में उम्मीद है कि साल 2021 में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि WagonR electric की कीमत भी 8 लाख की आस पास हो सकती है। भारत में Maruti WagonR का फ्यूल वर्जन बेहद पॉपुलर है और अब ये कार इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्चिंग को तैयार है। -
नई दिल्ली : घरेलू वायदा बाजार में बुधवार सुबह सोने-चांदी की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा के सोने का भाव बुधवार सुबह 0.72 फीसद या 372 रुपये की गिरावट के साथ 51,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
इसके अलावा फरवरी, 2021 का सोना वायदा इस समय 0.53 फीसद या 273 रुपये की गिरावट के साथ 51,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। उधर वैश्विक बाजार में भी बुधवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखी गई।
घरेलू वायदा बाजार में बुधवार सुबह चांदी की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। बुधवार सुबह दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 2.10 फीसद या 1317 रुपये की गिरावट के साथ 61,368 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी।वहीं, मार्च, 2021 वायदा की चांदी इस समय 2.04 फीसद या 1311 रुपये की भारी गिरावट के साथ 63,096 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। उधर वैश्विक बाजार में भी बुधवार सुबह चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना
वैश्विक बाजार में बुधवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखी गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.72 फीसद या 13.70 डॉलर की भारी गिरावट के साथ 1,896.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.57 फीसद या 10.87 डॉलर की गिरावट के साथ 1,898.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी
वैश्विक बाजार में बुधवार सुबह चांदी की भी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का दिसंबर वायदा भाव 2.63 फीसद या 0.64 डॉलर की गिरावट के साथ 23.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.92 फीसद या 0.47 डॉलर की गिरावट के साथ 23.76 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। -
नई दिल्ली : अगर आपका बजट बेहद कम है और आप ऑटोमैटिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो Renault Kwid RXL Easy-R आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगी। Kwid RXL Easy-R एंट्री लेवल सेगमेंट में होने के बावजूद ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर करती है। आपको बता दें कि प्रीमियम कारों में ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है। ये पहली कार है जिसमें AMT ऑप्शन दिया जा रहा है।
इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात करें तो Renault Kwid में 1.0-लीटर, 999 cc का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ Easy-R AMT 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन अवेलेबल है। कंपनी के दावे के अनुसार ये कार 22.5 km/l का माइलेज देती है।
फीचर्स: बात करें अगर फीचर्स की तो Renault Kwid RXL AMT में पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशनर, यूएसबी के साथ सिंगल-DIN म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ और Aux कनेक्टिविटी, सेन्ट्रल लॉकिंग के साथ रिमोट की-लेस एंट्री, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ड्राइवर साइड एयरबैग, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और 279-लीटर बूट स्पेस दिया गया है।
कीमत: कीमत की बात करें तो Renault Kwid RXL Easy-R को भारत में 4.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है। -
नई दिल्ली : Kia Motors ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet को लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस कॉम्पैक्ट के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं।
कीमत: कीमत की बात की जाए तो Kia Sonet की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये है।
पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Kia Sonet में रिफाइंड 1.5 CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (100 PS की पावर जेनरेट करता है) और दूसरा (115 PS की पावर जेनरेट करता है) 6 स्पीड एडवांस एटी के साथ है। दूसरा G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 120 PS की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन 6iMT और 7DCT स्मार्टस्ट्रीम के साथ है। तीसरा एंडवास स्मार्टस्ट्रीम G1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (83PS की पावर जेनरेट करता है।
सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Kia Sonet में ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो में 26.03cm टचस्क्रीन और 10.67cm कलर कलस्टर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन, मल्टी ड्राइव मोड्स और टैक्शन मोड्स और एमटी रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर दिया गया है।
कलर ऑप्शन: कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Kia Sonet Clear White, Steel Silver, Intense Red, Gravity Gray और Black one tone में उपलब्ध है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Sonet की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1610 mm है।
एक्सटीरियर फीचर्स: एक्सटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो Kia Sonet में क्राउन ज्वेल एलईडी हैडलैंप, हर्टबीट एलईडी डीआरएल के साथ इंटीग्रेटेड इंडीकेटर, हर्टबीट एलईडी टेललैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, R16 क्रस्टल कट एलॉय के साथ स्पोर्टी रेड सेंटर व्हील कैप, रेड ब्रेक कैलिपर, किया सिग्नेचर टाइगर नॉज ग्रिल, फ्रंट बंपर के साथ स्पोर्टी रेड एक्सेंट, रियर बंपर के साथ ड्यूल मफ्लर डिजाइन और रेड एक्सेंट, टर्बो शेप्ड मस्कुलिन फ्रंट स्किड प्लेट्स, डिफ्यूजर फिन रियर स्किड प्लेट, बेल्ट लाइन क्रॉम, फ्लोटिंग टाइप रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, आउटसाइड मिरर एलईडी टर्न सिग्नल, रेडिएटर ग्रिल क्रॉम के साथ डायमंड क्नरलिंग पैटर्न, क्रॉम आउटसाइड डोर हैंडल, रेड डोर गार्निश और रियर सेंटर गार्निश रिफलेक्टर कनेक्टिड टाइप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। -
Kia Sonet अगले महीने भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है. लॉन्चिंग से पहले ही इस कार का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस कार की बुकिंग 20 अगस्त से शुरू कर दी गई है. सिर्फ एक दिन में इस कार की 6,500 बुकिंग हुई हैं. वहीं अब इस कार की माइलेज से जुड़ी जानकारी सामने आई है. किया सॉनेट के इंजन स्पेसिफिकेशंस डीटेल्स पहले ही सामने आ चुके हैं.1.2 लीटर वाला वेरिएंटएक रिपोर्ट की मानें तो किया सॉनेट का पेट्रोल 1.2 लीटर वेरिएंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI क्लेम्ड फ्यूल इफीशिएंशी (माइलेज) देगा. यह वेरिएंट सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा. इस वेरिएंट का 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे का एक्सलेरेशन टाइम 13.3 सेकंड्स होगा. किया में दिया गया यह इंजन 83PS का पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसी इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ Hyundai Venue का माइलेज 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Hyundai Venue से बेहतर होगा माइलेजइसके अलावा Kia Sonet का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट iMT के साथ-साथ 7DCT के साथ आएगा. यह इंजन 120PS का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. iMT के साथ किआ सॉनेट का माइलेज 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर होगा और यह 12.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीट प्रति घंटे की स्पीड पकड़ेगा. वहीं 7DCT के साथ किया सॉनेट का माइलेज 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर रहने का दावा है और यह 11.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ेगा. Hyundai Venue DCT का माइलेज 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर है. -
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी मौद्रिक समीक्षा बैठक से बाद रेपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट में बदलाव न होने से सस्ते लोन की उम्मीद खत्म हो गई। जहां आरबीआई ने नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव न करते हुए उसे स्थिर रखा है तो वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने अपने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में कटौती की है।
केनरा बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी केनरा बैंक ने एमसीएलआर दरों में कटौती कर अपने ग्राहकों को राहत दी है। बैंक ने MCLR दर में 30 बेसिक प्वाइंट की कटौती की है। केनरा बैंक ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि हर टेन्योर के लिए MCLR की दरों में 0.3 फीसदी की कटौती की गई है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 दिन और एक महीने के लोन पर ब्याद दर में कटौती कर अब 7 पीसदी कर दिया है। वहीं 3 महीने के लिए एमसीएलआर को 7.45 फीसदी से घटाकर 7.15 फीसदी कर दिया गया है। वहीं केनरा बैंक ने 6 महीने के एमसीएलआर को 7.50 प्रतिशत से घटाकर 7.40 फीसदी कर दिया गया है। जबकि 1 साल के लिए एमसीएलआर को 7.55 फीसदी से घटाकर 7.45 फीसदी कर दिया गया है।
कब से लागू होंगी नई दरें बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नई दरें 7 अगस्त से लागू हो जाएंगी। आपको बता दें कि केनरा बैंक द्वारा MCLR दरों में बदलाव किए जाने के बाद कर्जदारों का बोझ कम होगा। आपकी EMI कम हो जाएगी। गौरतलब है कि RBI ने मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा। केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया, हालांकि आरबीआई ने कहा कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो वह दरों में कटौती की जा सकती है। आरबीआई ने इस बार रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है।
अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद कम आरबीआई गवर्नर ने जहां रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा तो वहीं ये भी कहा कि आने वाले वक्त में अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद अभी भी कम ही है और ये बुरी खबर इसलिए है क्योंकि कोविड-19 काे मामलों में कमी की बजाए बढ़ोतरी हो रही है। -
एजेंसीनई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. इस हालात की वजह से देश के एविएशन सेक्टर को बड़ा नुकसान हुआ है. इसका असर देश की दिग्गज एयरलाइन कंपनी इंडिगो पर भी पड़ा है. बीते दिनों कंपनी ने अपने 10 फीसदी कर्मचारियों के छंटनी का ऐलान किया था. वहीं, अब इंडिगो के सीनियर कर्मचारियों की सैलरी में 35 फीसदी तक की कटौती होगी.
अभी 25 फीसदी की हो रही कटौती
दरअसल, मई के बाद से इंडिगो अपने वरिष्ठ कर्मियों के वेतन में 25 प्रतिशत तक की कटौती कर रही है. कंपनी ने अब घोषणा की है कि वह इस कटौती को थोड़ा और बढ़ाने जा रही है. महामारी की वजह से कंपनी के सामने खड़े हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए वह अपने कर्मचारियों के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती और करेगी.
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉन्जॉय दत्ता ने एक ई-मेल में कर्मचारियों से कहा, ‘‘मैं अपनी खुद की वेतन कटौती को बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर रहा हूं. मैं हमारे सभी वरिष्ठ उपाध्यक्षों और उससे ऊपर के अधिकारियों से 30 प्रतिशत वेतन कटौती करने के लिए कह रहा हूं. सभी पायलटों की वेतन कटौती बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दी गयी है. जबकि सभी उपाध्यक्षों के वेतन में 25 प्रतिशत कटौती और एसोसिएट उपाध्यक्षों के वेतन में 15 प्रतिशत की कटौती होगी. ’’
वेतन कटौती एक सितंबर से लागू
उन्होंने कहा कि यह वेतन कटौती एक सितंबर से लागू होगी. इस घोषणा से पहले दत्ता 25 प्रतिशत, सभी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उससे ऊपर के अधिकारी 20 प्रतिशत, सभी उपाध्यक्ष 15 प्रतिशत और सभी एसोसिएट उपाध्यक्ष 10 प्रतिशत की वेतन कटौती ले रहे थे.
इसके अलावा मई में इंडिगो बैंड-डी और चालक दल के सदस्यों के वेतन में 10 प्रतिशत और बैंड-सी के कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत की कटौती की थी. बैंड-ए और बैंड-बी के कर्मचारियों के वेतन से छेड़छाड़ नहीं की गयी थी. इनकी संख्या इंडिगो एयरलाइन में सबसे अधिक है. -
नई दिल्ली। अरबपति उद्योगपति वॉरेन बफेट ने अपने बर्कशायर हैथवे इंक के शेयरों की करीब 290 करोड़ रुपए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और चार फैमिली चैरिटी को दान में दिया है। बफेट ने अपने धन का हिस्सा चैरिटी और परोपकारी कार्यों में लगाने की शपथ ली थी और 2006 से अब तक बफेट अपने धन का करीब 48 फीसदी शेयर का दान कर चुके हैं, जिसकी कीमत 2.6 लाख करोड़ रुपए है।
बुधवार को एक बयान में बर्कशायर ने कहा कि बफेट के 15 वें वार्षिक दान में बर्कशायर के 159.7 लाख क्लास बी शेयर शामिल थे। इसने बफेट के दान को 3740 करोड़ रुपए बढ़ा दिया है। बफेट अभी 90 वर्ष के हो चुके हैं और उन्होंने वर्ष 2006 में अपने बर्कशायर शेयर देने शुरू किए थे।
बफेट के हालिया दान के एक-चौथाई या पांचवां हिस्सा गेट्स फाउंडेशन में जाते हैं, शेष सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन के लिए जाता है, जिसका नाम बफेट की दिवंगत पहली पत्नी के नाम पर रखा गया है। द हॉवर्ड जी बफेट फाउंडेशन चैरिटी को उनके बच्चे हावर्ड, सुसान और पीटर संचालित करते हैं। इसके अलावा दान का पैसा शेरवुड फाउंडेशन और नूवो फाउंडेशन को जाता हैं।
-
मुंबई : रिलायंस जियो को Intel Capital के तौर पर अब 12वां निवेशक मिल गया है। दिग्गज टेक कंपनी Intel की सहायक फर्म इंटेल कैपिटल ने कंपनी में 1,894.50 करोड़ रुपये का निवेश कर 0.39 फीसदी की हिस्सेदारी ली है। दोनों कंपनियों की ओर से शुक्रवार को इसकी पुष्टि की गई है। रिलायंस जियो की इक्विटी वैल्यू 4.91 ट्रिलियन रुपये आंकी गई है, जबकि इंटरप्राइज वैल्यू 5.16 ट्रिलियन रुपये है। बीते करीब तीन महीने से भी कम के दौर में रिलायंस जियो में यह 12वां निवेश है। इस तरह से रिलायंस जियो को अब तक 1,17,588.45 करोड़ रुपये का निवेश हासिल हो चुका है।
इंटेल कैपिटल से डील को लेकर मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए हम इंटेल कैपिटल के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं। इससे तकनीकी तौर पर हम सक्षम होंगे और अर्थव्यवस्था के सभी सेक्टर्स को मजबूती मिलेगी। यही नहीं इस सुधार से 1.3 अरब भारतीयों का जीवन स्तर भी सुधरेगा। इंटेल कैपिटल ने दुनिया भर में क्लाउड कम्प्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 5जी तकनीक के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों में निवेश किया है।
बता दें कि हाल ही में निवेश करने वाली वैश्विक कंपनियों में से सबसे पहले फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपये का निवेश कर 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके बाद सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबादला, सिल्वर, टीपीजी, पीआईएफ और इंटेल जैसी कंपनियों ने निवेश किया है।
गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने बीते तीन साल में ही इन्फोसिस, एचडीएफसी और एसबीआई जैसी कंपनियों को पछाड़ दिया है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में रिलायंस जियो दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी को भी पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि रिलायंस जियो में हासिल किए गए इस निवेश के जरिए मुकेश अंबानी को अपने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समूह के कर्ज को उतारने में मदद मिली है।
-
नई दिल्ली : कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर ने मंगलवार को ‘आवरली रेंटल्स’ (Hourly Rentals) सर्विस को लॉन्च किया है। इस नई सर्विस के जरिए अब ग्राहक घंटों के हिसाब से कैब बुक कर सकेंगे। यह ऑन-डिमांड सर्विस है। ‘आवरली रेंटल्स’ सर्विस हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटों के लिए उपलब्ध रहेगी। खास बात यह है कि ग्राहक कई घंटे एक ही कैब में सफर कर सकेंगे।
इसका फायदा ऐसे यात्रियों को होगा जो लंबे सफर के लिए आते-जाते रहते हैं। इस सर्विस को उबर ने मल्टी स्टॉप के साथ 17 शहरों में शुरू किया है। इस सर्विस को भारत में लॉन्च करने से पहले कंपनी ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी इसे लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक इस सर्विस की खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को खुद की कार जैसी सुविधा मिलेगी। यानी कि जरूरत पड़ने पर ग्राहक जब चाहे तब ड्राइवर को बोलकर गाड़ी रुकवा सकेंगे। इस दौरान ड्राइवर कार में ही बैठे रहेगा। यही नहीं ग्राहक ड्राइवर को बोलकर कार को कहीं भी ले जा सकेंगे। यानी कि कार में एक डेस्टिनेशन सेट नहीं होगी बल्कि ग्राहक की मर्जी के मुताबिक ड्राइवर को काम करना होगा।
कंपनी की तरफ से बयान में कहा गया है कि यह सेवा 17 शहरों, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, कोयम्बटूर, लुधियाना, चंडीगढ़, कोच्चि, लखनऊ, गुवाहाटी, कानपुर और भोपाल में उपलब्ध है। मुंबई में फिलहाल इस सर्विस को लॉन्च नहीं किया गया है कंपनी के मुताबिक आने वाले समय में इस शहर में भी ये सर्विस ग्राहकों को मिलने लगेगी। इस रेंटल सर्विस की शुरुआती कीमत 1 घंटे और 10 किलोमीटर की लिए 189 रुपये रखी गई है। -
नई दिल्ली : टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने कोरोना संकट के बीच करोडों मोबाइल यूजर्स को राहत दी है। ग्राहक अब रोजाना 100 से ज्यादा एसएमएस भेज सकेंगे। ट्राई ने एसएमएस की डेली लिमिट को खत्म कर दिया है। टेलिकॉम रेगुलेटर ने उस विशिष्ट प्रावधान को खत्म कर दिया है जिसमें टेलिकॉम कंपनियों को डेली लिमिट के बाद 50 पैसा प्रति एसएमएस मिलता था।
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस फैसले को थोक में एसएमएस भेजने वाले वास्तविक नॉन कमर्शियल उपयोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। ट्राई ने इसके लिए सभी स्टेक होल्डर्स के लिए टेलिकम्युनिकेशन टैरिफ (65वां संशोधन) ऑर्डर 2020′ का ड्राफ्ट जारी कर दिया है।
बता दें कि 2012 में लागू हुए नियम के तहत ही 100 एसएमएस की लिमिट खत्म होने के बाद प्रति एसएमएस चार्ज वसूलने की व्यवस्था लागू हुई थी। ऐसा इसलिए किया गयो ताकि अनचाहे कमर्शियल मैसेज पर रोक लग सके। ट्राई अपने प्रस्ताव में कह चुका है कि अब एसएमएस के लिए रेग्युलेशन चार्ज की जरूरत नहीं रह गई। इसके पीछे एक और तर्क यह भी दिया गया कि 100 एसएमएस की डेली लिमिट के बाद लगने वाले 50 पैसे चार्ज को रखने की अब जरूरत नहीं, ऐसा इसलिए क्योंकि स्पैम एसएमएस का पता लगाने के लिए वर्तमान में कई बेहतर टेक्नॉलजी उपलब्ध है।
ट्राई ने एक बयान में कहा, ‘टेलिकॉम चार्ज्स ऑर्डर 1999 की अनुसूची-13 टेलिकॉम कंपनियों के लिए एक सिम पर दिन में 100 एसएमएस के बाद हर एसएमएस के लिए मिनिमम 50 पैसे की वसूली को अनिवार्य बनाती है। ट्राई इस अनसूची को हटा रहा है और शुल्क नियमन से दूर होने की दिशा में विभाग का यह एक और महत्वपूर्ण कदम है।’ -
नई दिल्ली : पूंजी बाजार नियामक सेबी ने फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड को निर्देश दिया है कि वह उन निवेशकों का पैसा जल्द से जल्द लौटाए, जिन्होंने उसकी बंद होने वाली छह डेट योजनाओं में निवेश किया था. इन योजनाओं में निवेशकों का करीब 30 हजार करोड़ रुपया लगा हुआ है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कहा कि अपनी छह डेट योजनाएं बंद करने के बाद फ्रैंकलिन टेंपलटन निवेशकों को जल्द से जल्द धन लौटाने पर ध्यान दे.
गौरतलब है कि पिछले महीने फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने अपने 6 स्कीम्स को बंद कर दिया है. फ्रैंकलिन टेंपलटन ने कोरोना वायरस महामारी के चलते ये फैसला लिया है. बंद होने वाले छह फंड हैं - फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनेमिक एक्यूरल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉर्चुनिटीज फंड. यह पहला मौका है जब किसी निवेश संस्था ने कोरोना वायरस से संबंधित हालात के कारण अपनी योजनाओं को बंद कर रही है.
-
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और दुनियाभर के शेयर बाजारों में मची तबाही का असर भारतीय करंसी रुपये पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, बीते कारोबारी दिन रुपया पहली बार प्रति डॉलर 75 के पार पहुंचा. यह रुपये का ऑल टाइम लो लेवल है. मतलब ये कि रुपये में इतनी बड़ी गिरावट कभी नहीं देखी गई है. हालांकि, रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 74.26 पर बंद हुआ था. लेकिन रुपये में गिरावट का सिलसिला अब भी जारी है. गुरुवार को भी कारोबार के दौरान रुपया एक बार फिर 75 रुपये प्रति डॉलर के पार पहुंच गया.
-
वॉशिंगटन: प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने उनके इस्तीफे की वजह भी बताई है. सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि गेट्स ने स्वास्थ्य, विकास और शिक्षा जैसे सामाजिक और परोपकारी कार्यों को ज्यादा समय देने के लिए निदेशक मंडल से हटने का फैसला किया है. हालांकि, वह कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)सत्य नडेला और अन्य शीर्ष अधिकारियों के तकनीकी सलाहकार बने रहेंगे.बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को ज्यादा समय देने के लिए बिल गेट्स 10 साल पहले कंपनी के रोजाना परिचालन से अलग हो गए थे. वह फरवरी 2014 तक माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक मंडल के चेयरमैन रहे. बिल गेट्स दुनिया के शीर्ष अमीर लोगों में शुमार हैं. कंपनी की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा, "पिछले सालों में बिल गेट्स के साथ काम करना और उनसे सीखना बहुत ही सम्मान और सौभाग्य की बात है. बिल के नेतृत्व और विजन से कंपनी के निदेशक मंडल को बहुत लाभ हुआ है. माइकोसॉफ्ट अपने उत्पादों और सेवाओं को आगे बढ़ाने के लिए बिल गेट्स के तकनीकी ज्ञान और सलाह का लाभ उठाती रहेगी. हमारे शेयरधारकों और निदेशक मंडल की ओर से, मैं माइक्रोसॉफ्ट में योगदानों के लिए उनकी गहरी प्रशंसा करता हूं."
गेट्स ने पॉल एलन के साथ मिलकर 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी. बिल गेट्स ने साल 2000 में खुद को मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका से अलग कर लिया था ताकि अपने चैरिटेबल फाउंडेशन को ज्यादा समय दे सकें.