ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक से 1924 हितग्राही स्वास्थ्य सुविधाओं से हुए लाभान्वित
महासमुंद : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले मंे 12 हाट बाजार क्लिनिक योजना का संचालन किया जा रहा हैं। जिसका प्रतिसाद भी आसपास के मरीजों को मिल रहा हैं।
No description available.
इस क्लिनिक में एनीमिया, बुखार, दस्त, मलेरिया, डायरिया, एच.आई.वी., कुष्ठ, टी.वी., मधुमेह, उच्च रक्त चाप, नेत्र, कोविड-19 जाॅच एवं अन्य उपचार निःशुल्क किया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जाॅच एवं टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
No description available.

महासमुंद विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मानपुर में सोमवार को, ग्राम चैकबेड़ा में गुरूवार को, ग्राम खैरझिटी एवं ग्राम नयापारा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम ओंकारबंद में रविवार को एवं ग्राम खट्टी में मंगलवार को हाट बाजार क्लिनिक लगाए जा रहे है।

पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम खैरखुटा में गुरूवार को, लिमदरहा में सोमवार को एवं ग्राम केसरीपुर में शुक्रवार को तथा बसना विकासखण्ड के ग्राम कुड़ेकेल एवं ग्राम कुरचंुडी में मंगलवार को एवं ग्राम बेलटुकरी में रविवार को हाट बाजार में क्लिनिक आयोजित किया जा रहा है।

इस क्लिनिक योजना में जिला चिकित्सकीय अधिकारी-कर्मचारी समय पर उपस्थित रहकर हितग्राहियों के परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करातें है। इस योजना के तहत् वर्ष 2020-21 में अब तक 1924 हितग्राही लाभान्वित हुए है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook