कोरिया : कलेक्टर श्री राठौर ने सोनहत विकासखंड का किया भ्रमण
उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान खरीदी के संबंध में की चर्चा, रामगढ़ स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बिजली की निर्बाध व्यवस्था हेतु सोलर पैनल लगाने के दिए निर्देश
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने गत बुधवार को विकासखंड सोनहत का भ्रमण कर धान खरीदी केन्द्र रजौली, सोनहत एवं रामगढ़ का निरीक्षण किया एवं समिति प्रबंधकों से आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने धान विक्रय करने आये किसानों से बातचीत भी की। किसानों ने बारदाने की उपलब्धता के संबंध में कलेक्टर श्री राठौर से चर्चा की।

धान खरीदी केन्द्र रामगढ़ में कलेक्टर ने किसानों से बात की, जहां किसानों ने उन्हें बताया कि रामगढ़ में धान खरीदी केन्द्र खुल जाने से उन्हें धान बेचने में बहुत सुविधा हो रही है। कलेक्टर श्री राठौर ने अवैध धान आवक पर रोक लगाने के लिए केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने कटगोड़ी घाट के निकट बने वॉच टॉवर एवं आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाने हेतु एसडीएम सोनहत एवं सीईओ जनपद पंचायत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी तरह हसदेव नदी के उद्गम स्थल मेंड्रा में भी सौंदर्यीकरण के कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री राठौर ने ग्राम पंचायत पोड़ी के पंचायत भवन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सचिव से पंचायत स्तर की बैठक एवं कार्यों की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री राठौर ने सोनहत विकासखंड के भ्रमण के दौरान रामगढ़ स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया एवं यहां बिजली की निर्बाध व्यवस्था हेतु सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कैंटीन और शेड बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति, एसडीएम सोनहत एवं सीईओ जनपद पंचायत तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment