फूड प्रोसेसिंग पर आधारित मांग और संभावना के लिए एक दिवसीय औद्योगिक संगोष्ठी का होगा आयोजन
बलरामपुर : बलरामपुर जिले में फूड प्रोसेसिंग पर आधारित मांग और संभावना के अंतर्गत एक दिवसीय औद्योगिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
संगोष्ठी पीएमएफएमई प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एवं नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को विभागीय सुविधाएं एवं अनुदान छूट की जानकारी उद्योग संचालनालय रायपुर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी जावेगी। बलरामपुर जिले में मांग और संभावना पर आधारित उद्योग लगाने हेतु संबंधित विभागों तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
क्षेत्र के नवीन उद्यमियों एवं उद्योगपतियों से अनुरोध है कि औद्योगिक संगोष्ठी में शामिल होकर लाभान्वित होने के लिए अपना पंजीयन करवा लें। पंजीयन हेतु श्री पी.आर. खण्डेलवाल प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर के मो नम्बर 8305958805 से सम्पर्क कर सकते है।
Leave A Comment