ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुन्द : कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
महासमुन्द 17 मार्च :  कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहाॅ जिला कार्यालय के सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा की और इनके निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में उन्होनेें लोकसेवा गारंटी, सी.एम. जन चैपाल, पी.जी.एन., कलेक्टर जन चैपाल, पी.एम. पोर्टल सहित अन्य के प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कहा गया है।

समय-सीमा की बैठक में कलेेक्टर श्री जैन ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होनेें आधार एण्ट्री, डिजिटल हस्ताक्षर, सामुदायिक वनपट्टा, भू-भाटक सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए इनमें प्रगति लाने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में श्रम योगी मान-धन योजना के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि वन महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य सहित पंचायत के नरेगा श्रमिकों से आवेदन प्राप्त किये जाए। ये आवेदन जिले में कार्यरत् सी.एस.सी. के माध्यम से लिए जाएंगे। इसके लिए श्रम विभाग, ई. डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस कार्य में समन्वय के साथ कार्य करनें के लिए कहा गया है। बैठक मेे कलेक्टर ने आसन्न गर्मी को देखते हुए नगरीय क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बनाए रखनें के लिए कहा है, वही उन्होनें मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों को टैंकर मुक्त करने तथा इसके लिए की गयी वैकल्पिक व्यवस्थाओं एवं योजनाओं की जानकारी ली। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान मान-धन योजना की समीक्षा की और इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, एस.डी.एम. सरायपाली श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, अनुविभागीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook