ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : स्वास्थ सचूकांक में गिरावट पर अब नहीं चलेगा कोई बहाना

स्वास्थ्य सूचकांक में आई गिरावट को दुरुस्त करने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी ले रहे हैं बैठक

महासमुन्द 17 मार्च : विगत पखवाड़ा भर पूर्व ही कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में स्वास्थ्य सूचकांक को दुरूस्त करने के लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए। श्री जैन ने जिले के गिरते स्तर को देख खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ा रुख अख्तियार कर सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा। इस तारतम्य में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टर श्री जैन की समझाइश पर अमल करते हुए विकासखंड स्तर पर निरीक्षण और प्रशिक्षण सहित आवश्यक बैठकों का दौर तेज कर दिया गया है। 

इसी कड़ी में  विकासखंड सराईपाली में अनुविभागीय अधिकारी (प्रशासन) श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में बहुआयामी चर्चा हुई। उनके साथ पहुंचे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने एसडीएम को वर्तमान वस्तुस्थिति से अवगत कराया। एसडीएम श्री दुदावत ने अब तक अमल में लाई जा रही डाटा अंकन प्रणाली के तरीकों का जायजा लिया और त्रुटि सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसी तरह विगत दो दिन पूर्व ही विकासखंड बसना में भी स्वास्थ सूचकांक को लेकर श्री दुदावत ने स्वास्थ्यकर्मियों को कड़ी नाराजगी जाहिर की थी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

लक्ष्यपूर्ति को अनिवार्य कर्तव्य बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधा उनसे संपर्क किया जा सकता है। डीपीएम श्री ताम्रकार ने बताया कि प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके परदल ने जिले के समस्त विकासखंडों में बैठकें आयोजित कर समस्या समाधान करते हुए स्वास्थ सूचकांक में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें बागबाहरा, बसना, महासमुंद, सरायपाली और पिथौरा विकासखंड में खंड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, बीईटीओ, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखंड डाटा प्रबंधक, सेक्टर सुपरवाइजर, पीएडीए एवं स्वास्थ्यकार्यकर्ता  उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook