ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : कलेक्टर जन चैपाल में मिले 65 आवेदन
महासमुन्द 17 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर कलेक्टर जन चैपाल में अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान ने जिले के दूर-दराज से आए नागरिकों एवं प्रतिनिधि मंडल से आवेदन प्राप्त कर उनके समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर जन चैपाल में बसना विकासखंड के ग्राम सोनामुंदी के श्री पुनालाल साहू ने अपने खेत में तालाब निर्माण कर मछली पालन करने के लिए ऋण दिलाए जाने के लिए अनुरोध किया। इसी प्रकार महासमुन्द विकासख्ंाड के ग्राम बेमचा के श्री सालिकराम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत राशि दिलाए जाने की मांग की,  शीतला पारा महासमुन्द के दिव्यांग श्री नंदकुमार ने व्यवसाय के लिए ऋण दिलाने, ग्राम साराडीह के श्री बरातू ने अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधरवाने, श्रीमती मालती बाई ने निराश्रित पेंशन राशि दिलाने, भोरिंग के श्री हरखराम साहू ने आर्थिक सहायता राशि एवं इलेक्ट्राॅनिक व्हील चेयर दिलाने, नयापारा महासमुन्द के श्रीमती तनुजा दुबे ने उनके पति की मृत्यु कुएँ में डुबने से होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम कोमाखान के श्री गजानंद ने उनकी पत्नि की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम झालखम्हरिया के श्रीमती गोदावरी निषाद ने अपने पति के मृत्यु साॅप काटने से होने पर अंतिम समीक्षा रिपोर्ट दिलाने, बसना के श्रीमती दुरपति यादव ने उनके पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने तथा ग्राम पासिद एवं मुड़ियाडीह के पंचायत प्रतिनिधियों ने पासिद एवं मुड़ियाडीह में रेत खदान प्रारंभ करने की अनुमति दिलाने का अनुरोध किया। इस प्रकार आज जिले क 65 नागरिक एवं प्रतिनिधि मंडलों ने कलेक्टर जन चैपाल में आवेदन पत्र सौंपा। इस अवसर पर अधीक्षक श्री मुन्ना लाल ताण्डी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook