बलरामपुर : तहसील राजपुर के असर्वेक्षित ग्राम मंहगई का राजस्व सर्वेक्षण पूर्ण
प्रारंभिक अधिकार अभिलेख का कर सकते हैं अवलोकन
दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी तक
बलरामपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर की अधिसूचना 17 अक्टूबर 2016 द्वारा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व सहिंता के अधीन प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य शासन द्वारा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के तहसील राजपुर में वन ग्राम/असर्वेक्षित ग्राम जिसका संदर्भ एवं चालू शीटें उपलब्ध नहीं होने के कारण राजस्व सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया था। एतद् द्वारा असर्वेक्षित ग्राम मंहगई पटवारी हल्का नम्बर 06 राजस्व निरीक्षक मण्डल झिंगों तहसील राजपुर का कार्यालयीन आदेश 12 अक्टूबर 2019 को प्रारंभिक प्रकाशन किया गया था। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात् 18 नवम्बर 2019 के आदेशानुसार राजस्व निरीक्षक द्वारा राजस्व अभिलेख तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी, जो पूर्ण कर जांच उपरांत ग्राम में मकबूजा कुल खसरा नम्बर 465 एवं रकबा 247.787 हेक्टेयर एवं गैरमकबूजा कुल खसरा नम्बर 509 रकबा 318.898 हेक्टेयर ग्राम का कुल खसरा नम्बर 974 रकबा 566.685 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। ग्राम में 165 कृषकों को भूमि स्वामी हक दिया जाना है। जिसका प्रारंभिक अधिकार अभिलेख अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर के कार्यालय में उपलब्ध है जिसका अवलोकन किया जा सकता है। उक्त सूची में किसी प्रकार का आपत्ति हो तो आपत्ति लिखित में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को 14 जनवरी 2021 तक प्रस्तुत कर सकते है। समय-सीमा के बाद किसी भी प्रकार के दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
Leave A Comment