महासमुन्द : कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की
कलेक्टर ने गौठानों को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करने पर दिया जोर
समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिक्री की उचित व्यवस्था करने कहा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहाँ जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में योजनाओं के तहत चल रहे विभिन्न अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द व्यक्तिगत रुचि लेकर पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अप्रारम्भ कार्यो को भी शुरू करने को कहा। स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिक्री की उचित व्यवस्था करने को कहा ताकि उनकी आमदनी में और तेजी आए।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के गौठानों को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए फेंसिंग पोल, चैन फेंसिंग तार, आटा चक्की, सी.एस.सी. (कॉमन सर्विस सेंटर) की व्यवस्था करने तथा महिला स्व-सहायता समूहों में पुरूषों की सहभागिता बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, जिला पंचायत के परियोजना कृषि विभाग के उप संचालक, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक, कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक जनपद पंचायत जिला पंचायत के सभी अधिकारी एवं जनपद पंचायत के सभी कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने एजेंडो पर चर्चा की। महात्मा गांधी नरेगा के कार्यक्रम अधिकारियों को सभी स्वीकृत कार्यो को प्रारंभ कर श्रमिक बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया एवं सुराजी गांव योजनांतर्गत स्वीकृत गौठानों एवं नरवा अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता से कराए जाने हेतु निर्देशित किए। उन्होंने मजदूरों के लंबित भुगतान, समयबद्ध मजदूरी भुगतान की बात कही। कलेक्टर ने जिले की सभी गौठानों में पर्याप्त मात्रा में पैरादान करने के लिए किसानों को प्रेरित करने पर बल दिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत संचालित कार्यो के समीक्षा के दौरान गौठान निर्माण कार्यो में बोर की व्यवस्था, द्वितीय फेस के गौठानों में डब्ल्यूएटी, सीपीटी के कार्यों को प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा गौठान में पैरादान की व्यवस्था ठीक से किए जाने तथा खाद्य अनाज भण्डार के अपूर्ण तथा अधूरे कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किए।
Leave A Comment