ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  कोराना वैक्सीन की 500-500 डोज पांच स्वास्थ्य केन्द्रों में सुरक्षित पहंुची
कल जिला चिकित्सालय सहित दो समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

पिथौरा और सरायपाली में होगा टीकाकरण का शुभारंभ, तैयारियां पूरी 

महासमुंद : पूरी दुनिया को आंतकित करने वाले कोरोना का आखिर अन्त अब करीब आ गया है। पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासंमुद जिले के पांच समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों इनमें तुमगांव, पिथौरा, बसना, सरायपाली और बागबाहरा के लिए कोविड-19 की 500-500 डोज आज शुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे पूरी सुरक्षा के साथ रवाना की गई।
No description available.

मिली जानकारी अनुसार ये सभी डोज अपने-अपने निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों में सुरक्षित पहुंच गई है। डोज रवाना करते समय डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सुश्री पूजा बंसल, डाॅ. मुकुन्द राव घोडे़सवार सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
No description available.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे ने बतया कि कल शनिवार 16 जनवरी को जिला चिकित्सालय महासमुंद सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारायपाली और पिथौरा में कोविड वैक्सीन लगाने का शुभारंभ होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

कोराना वैक्सीन के शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों को पहले टीकाकरण किया जाएगा उनकी सूची तैयार कर ली गई है। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नगर पालिका के सफाई-कर्मचारियों को पहले चरण में टीकाकरण किया जाएगा।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज देर शाम महासमुन्द कोविड वैक्सीन संेटर का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। राजधानी रायपुर के स्वास्थ्य विभाग से आए डाॅ. वाय.के. शर्मा ने जिला चिकित्सालय महासमुन्द सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा, सरायपाली के कोविड वैक्सीन सेंटर का अवलोकन किया। संबंधित टीम को जरूरी निर्देश दिए। कल 16 जनवरी को इन तीनों कोविड वैक्सीन सेंटरों पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।

बतादें कि जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बुधवार 13 जनवरी को रात में पहुंची थी। पहली खेप में 5490 डोज मिले है। वैक्सीन की डोज को जिला स्तरीय कोल्ड स्टोरेज महासंमुद में 2 से 8 डिग्री टेम्प्रेचर में सुरक्षित रखा गया और सील किया गया था।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook