ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : कभी ग्राम सराईपाली में शिक्षक थे आज कलेक्टर बन पहुंचें, गांव क बुजूर्गों से मेल-मिलाप कर आत्मीय बातचीत की
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS 

महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ग्राम सराईपाली पहुंचकर अपनी लगभग 35 साल पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने गांव की बुजूर्गों से मेल-मिलाप कर आत्मीय बातचीत की।
No description available.
 
उन्होंने वो स्कूल की भी याद ताजा की जिस स्कूल में उन्हांेंने आज से लगभग 35 वर्ष पहलें सहायक शिक्षक के रूप में गांव के बच्चों को पढ़ाया था। उनके जहन में गांव की एक-एक पगडण्डी और अधकच्चें मकान स्मृति पटल में घूम रहें थे।
 
No description available.
काफी देर तक वे गांव के बुजूर्गों से स्कूल और स्कूल के पास गुरूजी के रहनें के लिए मकान के बारें में पूरी तन्मयता से चर्चा करते रहें। कलेक्टर ने उस काल के मुखिया पटेल को भी याद किया। लोगों ने बताया कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बुजूर्ग गणेश राम पटेल के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना।
No description available.
 
गांव के एक बुजूर्ग उनकी सारी बातें सुनते हुए कहा कि उन्हें भी आज याद है कि एक ऐसा शिक्षक लम्बी कदकाठी का बच्चों को पढ़ाने आया था। लेकिन आज तक उस कदकाठी का कोई भी शिक्षक गांव में दुबारा फिर पढ़ानें नहीं आया, इस पर वे मुस्कुराएं।
No description available.
 
कलेक्टर वो घर भी देखा जहां उन्होंने अपने तीन चार माह अपनें शिक्षक काल के दौरान गुजारें थे। बाद में वे आगे की पढ़ाई के लिए गांव से चले गए थे। गांव में अब दूसरें स्थान पर स्कूल का पक्का निर्माण हो गया हैं। यह देखकर उन्हें काफी खुशी हुई। उन्होंने गांव के बुजूर्ग और महिलाओं के आग्रह पर उनके साथ फोटों खिंचवाएं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook