ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द :  कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों की ली बैठक
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS 
 
एसडीएम भू-अर्जन के लम्बित प्रकरणों को त्वरित गति से निपटाएं: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
No description available.

महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले में चल रहें विभिन्न विकास निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बारी-बारी से लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग, जल संसाधन, आदिवासी विकास और नगरीय निकाय विभागों के निर्माण की जानकारी ली। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग एवं सेतु विभाग के भू-अर्जन के प्रकरण लम्बित है। जल संसाधन अधिकारी ने बताया कि विशेषकर बागबाहरा विकासखण्ड में जल संसाधन के काफी संख्या में भू अर्जन के प्रकरण लम्बित है। उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी को दखते हुए पेय जल के लिए अभी से कार्ययोजना बना ली जाए। जहां पेय जल के उपकरण खराब है। उन्हें तत्काल दुरूस्त कर लिया जाए। ताकि गर्मी के मौसम में आम जनता को पेय जल में किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी न हों। खासकर ग्रामीण ईलाकों मंे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
 
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को बागबाहरा को और संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को भी भू-अर्जन के प्रकरण पर तुरंत कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होेंने निर्माण एजेंसियांे को भी कहा कि जिनके जितने भी भू अर्जन के प्रकरण लम्बित है, उन्हें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को स्टाॅफ मुहैया कराकर त्वरित निराकरण कराएं। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें और उनकी सतत् माॅनिटरिंग भी करते रहें। उन्होंने कहा कि निर्माण गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का कोई समझौता न किया जाए।
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook