ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुन्द  : जिले के 12 हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत
महासमुन्द 19 मार्च : प्रदेश के खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं संाख्यिकी, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत एव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने जिले के 12 हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया है। इनमें बसना विकासखंड के ग्राम कोलिहादेवरी निवासी श्री तुलाराम, श्रीमती सेतमोती एवं ग्राम गढ़फुलझर निवासी श्री देवाशीष डडसेना पिता श्री देवेन्द्र डडसेना,  सराईपाली विकासखण्ड के ग्राम केसराटाल निवासी श्री बाबलू प्रधान पिता स्व. श्री जुबराज प्रधान एवं ग्राम पतेरापाली निवासी श्रीमती सावित्री साहू पति श्री तेजराम साहू, महासमुन्द विकासखण्ड के वार्ड नम्बर 03 नयापारा निवासी कुमारी दीपशिखा सेन पिता श्री भागवत सेन, ग्राम दुकान चैक तुमगाॅव निवासी श्री नीलमणि निर्मलकर पिता श्री पवन निर्मलकर, ग्राम बम्हनी निवासी श्री दिनेश कुमार गायकवाड़ पिता श्री मन्नू लाल गायकवाड़, ग्राम मामाभांचा निवासी श्री देवप्रकाश साहू पिता श्री दीनदयाल साहू, श्री टिकेश्वर राम साहू पिता श्री मोतीराम साहू एवं श्री गोविन्द राम दीवान, पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम खुटेरी निवासी श्री सुरेश कुमार ध्रुव शामिल है। संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय के पास प्रस्तुत करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook