ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : आज 434 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया कोविड का टीका

 WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS


महासमुन्द : जिला चिकित्सालय महासमुन्द से 06 अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों में आज सरकारी और निजी संस्थानों के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीकें लगाए जा रहे है।
 
आज महासमुन्द जिला अस्पताल में 57 स्वास्थ्य कर्मियों को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में 80, पिथौरा में 57, बसना में 80, बागबाहरा में 18, महासुन्द शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 82 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकें लगाए गए।

जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अरविन्द गुप्ता ने बताया कि आज कुल 434 स्वास्थ्य कर्मियों का टीका हुआ। टीकाकरण की शुरूआत 16 जनवरी को जिला अस्पताल सहित दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा और सरायपाली से हुई थी।
 
अब तक 1365 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीकाकरण किया जा चुका है। बतादें कि प्रथम चरण में जिले में 8989 स्वास्थ्य कर्मियों, महिला एवं बाल विकास, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नगरीय निकाय के सफाई कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook