महासमुन्द : रेडी-टू-ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय हेतु तिथि में वृद्धि, अंतिम तिथि 9 फरवरी
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : महिला एवं बाल विकास विभाग जिले के 34 सेक्टरों में महिला स्व-सहायता समूह से रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री के प्रदाय हेतु 15 जनवरी 2021 तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि अब प्रस्ताव आवेदन करने की तिथि में बढ़ोतरी की गई है। बढ़ाई गई तिथि 09 फरवरी 2021 हो गई है। रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री प्रदाय करने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाएं अपना प्रस्ताव एवं आवेदन 08 फरवरी 2021 तक ले सकते है और 09 फरवरी 2021 तक जमा कर सकते हैं।
Leave A Comment