ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : 220 लीटर मदिरा के साथ आरोपी गिरफ्तार

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुन्द : जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को शुष्क दिवस के दिन आबकारी विभाग द्वारा ओड़िशा राज्य की अवैध मदिरा विक्रय पर बड़ी कार्यवाही की गयी।
 
उन्होंने बताया मुखबीर की सूचना मिलने पर आबकारी दल द्वारा बोडरिदादर बाघमुड़ा मार्ग पर आरोपी प्रमोद सतनामी निवासी-ग्राम कुलियाबांधा थाना बेलटुकरि जिला नयापारा (ओड़िशा) को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

उसके कब्जे से चार जूट की बोरियों में भरी 1100 नग जेब्रा छाप ओड़िशा निर्मित मदिरा प्रत्येक में 200 एम॰एल॰ कुल 220.0 लीटर मदिरा जप्त किया गया। उक्त आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(ं) के तहत्् न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सविता रानी मेश्राम, श्री मधुकर श्याम हरित तथा श्री कौशल किशोर सोनी के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक श्री शिवकुमार साहू, तथा आबकारी आरक्षक श्री लेखराम देशमुख, मो॰ इरफान अली एवं वाहन चालक गांधीराम ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook