महासमुन्द : जिले में अब तक 5637 कर्मचारियों को लगा कोविड का टीका
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला अस्पताल सहित 21 स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहें कोविड टीका अभियान के तहत् अब तक 5637 स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास कर्मियों ने कोविड-19 का टीका लगवाया है।
जिला टीकाकरी डाॅ अरविन्द गुप्ता ने बताया कि आज गुरूवार को 1081 ंस्वास्थ्य कर्मियों और आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केाविड-19 टीकाकरण लगवाया है।
कोविड टीकाकरण लगानें की शुरूआत 16 जनवरी से हुई थी। जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा और सरायपाली स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण लगाया जा रहा था।
बीते बुधवार से जिले के 21 स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण हो रहा है। प्रथम चरण में जिले में 8979 स्वास्थ्य कर्मियों, महिला एवं बाल विकास कर्मियों और सफाई कर्मियों को टीकाकरण किया जाना है। जिसमें से अब तक 5637 कर्मियों को टीकाकरण किया जा चुका है।
Leave A Comment