ब्रेकिंग न्यूज़

आयुक्त जनसम्पर्क श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने  जिला एवं पुलिस प्रशासन से मीडिया कर्मियों को  सहयोग करने पत्र लिखा !

 आयुक्त जनसम्पर्क श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने  जिला एवं पुलिस प्रशासन से मीडिया कर्मियों को  सहयोग करने पत्र लिखा !

 रायपुर : छग शासन  जनसंपर्क विभाग के आयुक्त एवं सह सचिव मुख्यमंत्री श्री तारण प्रकाश सिन्हा  ने समस्त जिले के कलेक्टर एव पुलिस अधीक्षक के।नाम आज एक पत्र जारी करते हुए संक्रमण रोग कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के पत्रकारों को समाचार कव्हरेज करने में हो रही कठिनाइयों को दूर करते हुए कहा है कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया की सामाजिक भूमिका चौथे स्तंभ की होती है वे शासन एव समाज मे सेतु का कार्य करते है वर्तमान परिदृश्य में कोरोना संक्रमण से प्रदेश जूझ रहा है ऐसे समय मे नवीन ताज़ा समाचारों के लिए उन्हें अनेक शहरी स्थलों में अवगमन करना पड़ रहा है जिसके।चलते  सकरात्मक तथ्य परक समाचारों के संकलन में बाधा हो रही है  श्री तारण प्रकाश सिन्हा आयुक्त जन संपर्क विभाग ने लिखित पत्र में पत्रकारों के समाचार संकलन में निर्बाध निरंतरता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है तथा यह भी  उल्लेख किया है कि यदि जिले में कोई प्रतिबन्ध लगाए जा रहे हो तो उन्हें अपने सामाजिक नैतिक दायित्व निर्वहन में छूट प्रदान किया जाए इस संदर्भ में उन्होंने इसकी सूचना समस्त विभागों को प्रेषित कर दी है
 
 
 
 
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook