ब्रेकिंग न्यूज़

 प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए

 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2020 तक

महासमुन्द 24 मार्च 2020/ प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए वर्ष 2020-21 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले के अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शासकीय, अशासकीय शालाएं, नक्सल प्रभावित घोषित जिले अथवा नक्सल प्रभावित जिले के ऐसे भू-भाग जो अनुसूचित क्षेत्र में शामिल नहीं है वहां पर आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय, अशासकीय शालाएं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (कमार, बैगा, बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, अबूझमाड़ियाॅ, पण्डो तथा भुंजिया) के विद्यार्थियों के लिए मान्य होगा। कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2020 तक तथा प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा रविवार 26 अप्रैल 2020 को प्रातः 10.30 बजे, जिला स्तर पर होगी। आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास महासमुन्द कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन के मोबाईल नम्बर 9424133136 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook