सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता सम्मान वर्ष 2019 के लिए प्रविष्टियाॅ 30 अप्र्रैल 2020 तक
महासमुन्द 24 मार्च 2020/ भारत सरकार द्वारा सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता सम्मान वर्ष 2019 के लिए आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब 30 अप्रैल 2020 तक आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार उपयुक्त नामांकन निर्धारित समयावधि में आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से अंकित करते हुए विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में दिशा-निर्देशों के अनुरूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला खेल अधिकारी से सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता सम्मान के लिए 30 अप्रैल 2020 तक आॅनलाईन के माध्यम से निर्धारित समयावधि में पंजीयन तथा नामांकन प्रेषित कर की गई कार्रवाई से प्रतिवेदन के माध्यम से अवगत कराने का आग्रह किया गया है।
Leave A Comment