ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कलेक्टर ने ली नवागढ़ मे सरपंच/सचिवों की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज विकासखण्ड नवागढ़ का दौरा कर जनपद पंचायत कार्यालय मे सरपंच एवं पंचायत सचिवों की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। श्री तायल ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोविड जांच कार्य मे तेजी लायें और कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण हेतु आम नागरिाकों को प्रेरित करें। कलेक्टर ने बैठक मे कहा कि प्रत्येक पंचायत मे पलायन पंजी संधारित किया जाना चाहिए।
 
बाहर से आने प्रवासी श्रमिकों का कोविड टेस्ट अनिवार्य रुप से करायें। इस अवसर पर तहसीलदार रेणुका रात्रे, जनपद पंचायत सीईओ नरपत साहू, बीएमओ नवागढ़ आशीष वर्मा, बीपीएम जितेन्द्र देवांगन सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook