बेमेतरा : वैक्सीन लगाने कलेक्टर ने की आम नागरीकों से अपील
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला बेमेतरा में 16 जनवरी से प्रारंभ कोविड-19 टीकाकरण अभियान निरंतर जारी है, जिसमें प्रथम चरण में जिले के सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, ग्रामस्तर से मितानिन दीदी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को शामिल कर टीकाकरण कर रहे है, द्वितीय चरण भी प्रारंभ हो गया है जिसमें जिले के सभी अग्रीम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का टीकाकरण प्रारंभ किया गया, शासन से निर्देश प्राप्त होने पर 01 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकगण अपने नजदीकी शासकीय अस्पताल (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय) में जाकर कोविड-19 का टीकाकरण अवश्यक कराये ,टीकाकरण स्थल में अपने साथ आधारकार्ड, पहचान पत्र मोबाईल नम्बर अवश्य लेकर जावें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई कि आज तक 5098 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम डोज दिया गया एवं 4435 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को द्वितीय डोज काटीकाकरण किया गया है, इसी 2781 अग्रीम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को प्रथम डोज़ एवं 1550 द्वितीय डोज़ का टीकाकरण किया गया है, तथा इसी क्रम मे जिला बेमेतरा मे 31 मार्च 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण के अन्तर्गत प्रथम डोज कुल 8071 व द्वितीय डोज 6557 व आयु 60 वर्ष से अधिक कुल 15031 एवं 45 वर्ष से 56 वर्ष तक के कुल 2406 लोगों का का टीकाकरण किया गया है।
कोविड-19 का टीका सुरक्षित है, और प्रथम डोज प्राप्त करने के बाद निश्चित समय अवधि में द्वितीय डोज का टीकरकण अवश्य करायें तभी आपकों कोविड-19 का टीका लाभकारी होगा।
इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाप्रदाता, अग्रीम पंक्ति के कर्मचरियों जिन्हे प्रथमडोज का टीका नही लगा है, वे नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीकाकरण करावे और जिन्हे प्रथम डोज टीकाकरण हुआ है, वे द्वितीय डोज का टीका अवश्य करावें।
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण में टीकाकरण एक प्रभावी माध्यम है, अतः निर्धारित आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें, साथ ही कोविड-19 संक्रमण के बचाव संबंधित दिशा निर्देशों (मास्क लागना, दोगज की दूरी का पालन करना, हाथों की सफाई करना) का पालन करें।
Leave A Comment