श्रम सचिव सोनमणि बोरा को राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया !
रायपुर : गृह सचिव भारत सरकार ने अपने अर्ध शासकीय पत्र क्र DO 100 34 1 / 27 मार्च 2020 में आदेशित किया है की अनुपालन करते हुए COVID 19 नोबल कोरोना वाई रस लॉक डाउन के संक्रमण के चलते संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के जो की छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से है उनके सभी प्रकार के अवाश्य्कताओ ठहरने की व्यवस्था भोजन पानी और स्वास्थ सर सम्बन्धी सम्पूर्ण वयवस्थाओ के लिए राज्य सर्कार से समन्वय के लिए श्री सोनमणि बोरा नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे !
Leave A Comment