जिले के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश
जशपुरनगर 30 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिये है। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03 से 06 आयु के सामान्य, मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 125 ग्राम रेडी टू ईट का प्रतिदिन के मान से 750 ग्राम का पैकेट अथवा टेकहोम राशन का अनिवार्य रूप से वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। साथ ही अन्य हितग्राहियों को भी पात्रता के अनुसार रेडी टू ईट का वितरण यथावत जारी रखने के निर्देश दिये है।
Leave A Comment