ब्रेकिंग न्यूज़

मनोरा में मुद्रा लोन एवं बैंक क्रेडिट मेला का हुआ आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बैंक लिंकेज के तहत 36 समूहों का 1.35 करोड़ की प्रदान की गई स्वीकृति

जशपुरनगर : मुद्रा लोन एवं बैंक क्रेडिट मेला का आयोजन आज जनपद पंचायत मनोरा के सभाकक्ष में किया गया। इस बैंक मेले में मुद्रा योजना के तहत 23 दीदियों का कुल 21 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। इसके साथ ही बैंक लिंकेज फ्रेश प्रकरण के तहत 20 समूहों को का एक करोड़ 3 लाख 5 हजार रूपए एवं रिनिवल 16 समूहों को 31 लाख 50 हजार रुपए का स्वीकृति बैकों के द्वारा किया गया । बैंक लिंकेज के तहत कुल 36 समूहों का 01 करोड़ 35 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। इस मेले में मनोरा के जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री परमेश्वर भगत, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री हैप्पी कमल कुजूर, जनपद सदस्य श्रीमती शोशण टोप्पो, कांता भगत, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रघुनाथ राम , डीपीएम श्री अमीन खान, श्री अखिल, मनोरा जनपद के समस्त एनआरएलएम की टीम, सीआरजीबी सोनक्यारी के ब्रांच मैनेजर, सीआरजीबी आस्ता एवं मनोरा के बैंक मैनेजर, एसबीआई के सहायक बैंक मैनेजर सहितं समूह के दीदियां उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook