लोदाम के राहत शिविर में जरूरतमंद श्रमिको, मजदूरों को शासन की तरफ से दी जा रही है सुविधा
राहत शिविर में रहने वाले लोगों ने शासन की पहल की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया
जशपुरनगर 31 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के सार्थक प्रयास से अन्य राज्यों से आए गरीब, जरूरतमंद श्रमिकों, मजदूरों के लिए राहत शिविर की व्यवस्था कराई गई है। जशपुर विकासखंड के लोदाम के शासकीय कन्या छात्रावास में 80 मजदूरों को सुरक्षित रखा गया है। उनके लिए निःशुल्क राशन, भोजन एवं अन्य जरूरी सुविधाएं स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से उपलब्ध कराई जा रही है। राहत केन्द्र में रहने वाले श्रमिकों एवं मजदूरों ने शासन के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधा की सराहना की। उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विपदा के इस घड़ी में प्रशासन ने हमें सहयोग प्रदान किया है।
Leave A Comment