राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में भर्ती की दावा आपत्ति तिथी बढ़ी
महासमुंद 02 अप्रैल 2020/ स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिनमें प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी होने के पश्चात पदवार पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए अम्यर्थियों से स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में दिनांक 26 मार्च 2020 तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई थी।
विदित हो कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण फैलाव संबंधी असाधारण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उक्त अंतिम तिथी को आगे बढ़ाते हुए अभ्यर्थियों से दिनांक 07 अप्रैल 2020 तक ई-तेल के माध्यम से दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है। अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार सामान्य पेपर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महासमुंद को संबोधित करते हुए हस्ताक्षरित आवेदन के साथ कार्यालयीन ई-मेल पते [email protected] पर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर देखी जा सकती है। जो अभ्यर्थी पूर्व में दिनांक 26 मार्च 2020 तक स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर चुके हैं, उन्हें पुनः आवेदन प्रस्तुत करने की आवश्यकता नही है।
Leave A Comment