विदेश से आए 12 कोरोना संदिग्धों में हरेक के आसपास 50 परिवारों का हुआ सर्वे
महासमुंद 02 अप्रैल 2020/ शासन स्तर से मिली सूची के अनुसार जिले के बारह ऐसे व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया है, जिनके अद्यतन परिवहन मार्ग के तार कहीं न कहीं देश के बाहर हुई यात्राओं से जुड़े हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित रखने के लिए सभी को संदेहास्पद परिस्थितियों में होम आइसोलेशन पर रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले इन सभी संदिग्ध प्रकरणों की निगरानी सहित इनके आपसपास के रहवासियों की सुध भी ली जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार 02 अपै्रल 2020 को संदिग्ध व्यक्तियों के निवास स्थान के इर्द-गिर्द के पचास-पचास परिवारों से भी पूछताछ की गई। जिसमें खास-तौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी स्वास्थ्य जांच कर पता लगाने के प्रयास किया गया कि विदेश यात्रा कर के लौटे लोगों के संपर्क में आने हैं या नहीं, और यदि आए हैं तो उनमें संक्रमण का फैलव तो नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अब तक इनमें संक्रमण संबंधी लक्षण नहीं मिले हैं। बहरहाल, विभाग को विदेश एवं अन्य राज्यों की यात्रा कर लौटे लोगों की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। जिनके लिए तैनात अमला निगरानी और पूछ-परख के साथ-साथ संक्रमण से बचने के लिए उपाए बतलाकर जागरूकता लाने का प्रयास भी कर रहा है।
Leave A Comment