ब्रेकिंग न्यूज़

अब तक नहीं मिली संक्रमण की रिपोर्ट, चौकस है कंट्रोल रूम का अमला

 अद्यतन जानकारी के मुताबिक कोरोना कंट्रोल रूम के निगरानी अमले को वायरस संक्रमण के संबंध में 6 हजार ओपीडी मरीजों की सामन्य जांच और बाहर से आए दो सौ से अधिक संदिग्धों की पड़ताल में भी कोविड 19 से पिड़ित होने के लक्षण नहीं मिले

 
महासमुंद 03 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस नियंत्रण व रोकथाम के लिए जहां, प्रशासन, पुलिस व स्वाथ्स्य विभाग के अमले चिकित्सालयों सहित संदिग्ध प्रकरणों की मौका निगरानी में जुटे हैं। वहीं, तत्संबंध में नवीनतम सूचनाएं एवं जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए जिला चिकित्सालय के एकीकृत रोग निगरानी कक्ष में बनाए गए कोरोना कंट्रोल रूम में भी बैक ऑफिस अंकक्षण कार्य निरंतर जारी है। यहां पदस्थ कोरोना वायरस नियंत्रण दल के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के बाहर के प्रांतों से आए संक्रमण फैलाव के संदेहास्पद संभावित प्रकरणों की संख्या अब दो सौ बयान्नवे तक पहुंच चुकी है। जिनमें से इक्कीस व्यक्तियों ने अठ्ठाईस दिनों का होम आइसोलशन का समय पूरा कर लिया है। वहीं, सैंपल कलेक्शन एवं जांच संबंधी दायित्व सम्हाल रहे आईडीएसपी के नोडल अफसर डॉ छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि शेष बचे दो सौ इक्हत्तर व्यक्ति अब भी होम आइसोलेटेड हैं और प्रतिदिन चिरायु दल के सदस्य उनकी निगरानी कर रहे हैं। उधर, जिला चिकित्सालय में अब तक परामर्श ले चुके ओपीडी मरीजों के आंकड़ों के संबंध में चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिमेश राय कहते हैं कि सर्दी एवं खांसी की परेशानी वालों की संख्या 6,320 व बुखार की समस्याग्रस्त मरीजों की संख्या 1,989 रही। लेकिन, इनमें कोविड 19 से पीड़ित होने के संकेत नहीं मिले हैं।
 
इधर, कोरोना कंट्रोल रूम में तैनात अमले के संबंध में डॉ मुकंद राव ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे के निर्देशानुसार समय पर जानकारी प्रस्तुतिकरण के लिए कक्ष में कार्य विभाजन किया गया है। जिसमें उक्त अधिकारियों के साथ आईडीएसपी के डाटा प्रबंधक श्री विजय भान सिंह, सीनियर सैकेट्रियल असिस्टेंट श्री डिगेश्वर प्रसाद साहू एवं श्री कोमल कुमार सहित जिला डाटा सहायक श्री मोहन प्रधान व एमएनडी श्री टेकलाल नायक तकनीकी भार सम्हाले हुए हैं। साथ ही योगा प्रशिक्षक श्री देव कुमार को भी उनके सहयोग का दायित्व सौंपा गया है।
क्रमांक/13/13/एस शुक्ल/हेमनाथ
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook